सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

जयपुर में देह व्यापार करते 23 गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के निकट एक गांव में चल रहे वेश्यावृति के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। वेश्यावृति अड्डे से 12 युवतियों और 11 युवकों को दबोचा गया। इसके अलावा तीन महिलाओं को दलाली के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। देह व्यापार का ये गोरख धंधा जयपुर के टीलावाला गांव में चल रहा था। जयपुर में देह व्यापार करते 23 गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) डॉ. कर्नल बहादुर सिंह कपूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीलावाला में नट जाति की महिलाओं के वेश्यावृति के अड्डे पर रविवार शाम दबिश दी। दबिश में 12 लड़कियों और 11 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया किगिरफ्तार युवतियों की उम्र 19 से 26 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मौके से तीन महिला दलालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीलावाला गांव में वेश्यावृति का बड़ा अड्डा चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें