शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

फोन की दिवानगी में किया बेटी का सौदा

फोन की दिवानगी में किया बेटी का सौदा
बीजिंग। अपनी सुविधा और ऎश के लिए कोई इंसान कितना कठोर दिल हो सकता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एक मां-बाप ने "आईफोन" खरीदने के लिए अपनी बच्ची को बेच दिया।

चीन में एक युवा चाइनीज जोड़े पर आरोप लगा है कि उसने अपनी बेटी को "बेचकर" मिली रकम से आईफोन खरीदा। यह जानकारी वहां के लोकल मीडिया से मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने अपने तीसरे बच्चे को गोद देने के लिए इंटरनेट पर एक पोस्ट डाली। यही नहीं, कपल ने इसके बदले में पैसे भी लिए। इसके बाद शंघाई के प्रॉसिक्यूटर्स ने कपल के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दायर किया है।

इंवेस्टिगेशन में पता चला है कि बच्ची की मां ने मिले रकम से आईफोन लिया है। इसके अलावा स्पोट्र्स शू और बाकी कई प्रॉडक्ट्स भी ऑनलाइन खरीदे गए हैं।

कपल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीसरे बच्चे की अच्छी परवरिश नहीं कर पाने की वजह से ही उन्होंने उसे गोद देने का फैसला किया। पैरंट्स के मुताबिक बच्चे को खुद से दूर करना किसी फायदे के लिए नहीं किया गया था।

वहां की मीडिया में आई खबरों के अनुसार, उस जोड़े ने लड़की के गोद देने के लिए तीन से पांच लाख रूपए लिए हैं। ऎसा उनकी ऑनलाइन पोस्‍ट को देखकर अनुमान लगाया गया है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब चीन में आईफोन खरीदने के लिए ऎसा किया गया है। पिछले साल खबर आई थी जिसमें एक बच्चे ने आईपैड खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी।

युवती ने एमएमएस बनाकर लाखों रूपए ऎंठे!

युवती ने एमएमएस बनाकर लाखों रूपए ऎंठे!

कोटा। एक युवती के साथ अश्लील फोटो व वीडियो क्लिप्स बनाकर एक अधिकारी से लाखों रूपए ऎंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक गोपनीय गुमनाम परिवाद के बाद उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस रैकेट से जुड़े कुछ लोगों के मोबाइल नम्बर भी पुलिस को मिले हैं, जिनकी कॉल डिटेल्स ली जा रही है।

गत दिनों एरोड्राम स्थित एक बैंक कार्मिक ने एसपी को गुमनाम परिवाद भेजा। इसमें बताया कि उसके बैंक में जेके कॉलोनी निवासी एक अधिकारी का खाता है। वे कुछ दिनों पहले एक लड़की के साथ आए और आठ लाख रूपए की निकासी की।

शक होने पर उसने बाहर आकर देखा तो अधिकारी यह पैसा लड़की व उसके साथ आए चार पुरूषों को बांट रहे थे। दाल में काला लगा तो उसने पीछा किया। बैंक कार्मिक ने यह भी बताया कि जेके कॉलोनी के एक मोबाइल शॉप संचालक ने उसे अहम जानकारी दी।

बताया कि इंदिरा गांधी नगर का एक युवक सैक्स रैकेट चलाता है। उसने साजीदेहड़ा निवासी इस युवती के साथ मिलकर उक्त अधिकारी को लूटने के लिए जबरदस्ती आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए और इन्हीं के दम पर दस लाख रूपए से ज्यादा की वसूली कर चुका। अधिकारी लोक-लाज के डर से चुप है, लेकिन उसकी जान को खतरा है।

परिवाद में बताया कि उक्त अधिकारी कुछ दिनों बाद ही दोबारा 5 लाख रूपए निकलवाने आए थे। बैंक प्रबंधक को शक होने पर उन्होंने कैश नहीं होने का बहाना बना दिया। परिवादी ने यह भी कहा कि वह एक जागरूक नागरिक की हैसियत से बड़ा अपराध घटित होने के प्रति आशंकित होकर यह सूचना दे रहा है। पुलिस को चाहिए कि इसमें कार्रवाई करे।

"इस तरह का परिवाद प्राप्त हुआ है। हम इसकी तह तक जाकर जांच करेंगे। परिवादी और पीडित पक्ष दोनों ही गुमनाम है, इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है।"
- पुष्पेन्द्र सिंह आड़ा, थानाधिकारी, उद्योग नगर

थार की चुनावी धार। …. बाड़मेर की राजनीती में वंशवाद कई नेताओ की राजनितिक विरासत संभालने वाला नहीं

थार की चुनावी धार। …. बाड़मेर की राजनीती में वंशवाद


कई नेताओ की राजनितिक विरासत संभालने वाला नहीं 



बाड़मेर । थार में पिछली सदी में वंशवाद की राजनीति नहीं रही लेकिन अब बुजुर्ग हो रहे नेता अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में आगे करने लगे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में यह स्थितियां बलवती हो रही हैं।


ये हैं दावेदार

गंगाराम की पोती : दल बदलकर जीतने, गठजोड़ की राजनीति के लिए जाने जाते रहे बाड़मेर से तीन, गुड़ामालानी से चार एवं चौहटन से एक बार चुने गए गंगाराम चौधरी आठ बार विधायक रहे। उनकी पोती प्रियंका चौधरी बाड़मेर से भाजपा की सीट से दावेदारी कर रही है।


हादी के बेटे-बहू : चौहटन से ही छह बार विधायक रहे अब्दुल हादी के बेटे गफूर खां और बहू शम्मा खान राजनीति में सक्रिय हैं। गफूर राज्यमंत्री और उप जिला प्रमुख रहे हंै और शम्मा चौहटन प्रधान हैं। इस बार शिव से दोनों ने कांग्रेस की टिकट की दावेदारी भी की है।


अमीन के बेटे भी लाइन में : शिव के विधायक एवं वक्फ मंत्री अमीन खां के बेटे शेर मोहम्मद ने भी इस बार दावेदारी की है। हालांकि शेर मोहम्मद कांगे्रस से सदस्य नहीं है।


कर्नल का बेटा : बायतु विधायक एवं तीन बार सांसद रह चुके कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र रमन चौधरी भी सक्रिय हैं। बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहे रमन ने भी विधानसभा चुनावों में बायतु से दोवदारी की है।


जसवंतसिंह का परिवार : पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह के पुत्र मानवेन्द्रसिंह पूर्व में सांसद रह चुके हैं। इस बार शिव से मानवेन्द्रसिंह के साथ उनकी पत्नी चित्रासिंह के नाम की भी चर्चा है, हालांकि दोनों ने दावेदारी नहीं की है। कार्यकत्ताüओं ने जरूर नाम प्रदेश स्तर तक भेजे हैं।


विधायक में एक ही उदाहरण

पिता-पुत्र दोनों के विधायक रहने का उदाहरण जिले मे रामदान चौधरी व गंगाराम चौधरी का है। रामदान चौधरी 1957 से1962 तक गुड़ामालानी से विधायक रहे। उनके पुत्र गंगाराम चौधरी गुड़ामालानी, बाड़मेर और चौहटन से आठ बार विधायक रहे।


पिता पुत्र दोनों सांसद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह और उनके पुत्र मानवेन्द्रसिंह दोनों सांसद रहे हैं। हालांकि जसवंतसिंह बाड़मेर से सांसद नहीं रहे है। 1989 में जनता दल से सांसद रहे कल्याण सिंह कालवी के पुत्र लोकेन्द्र सिंह कालवी ने 1998 में चुनाव लड़ा, लेकिन वे जीत नहीं पाए।


परिवार को रखा दूर

बाड़मेर विधानसभा से चार बार विधायक और एक बार सांसद रहकर लंबी राजनीति करने वाले वृद्धिचंद जैन के परिवार से कोई राजनीति में नहीं है। गुड़ामालानी से पांच बार विधायक रहे हेमाराम चौधरी के परिवार से भी कोई राजनीति में नहीं है। पचपदरा से तीन व गुड़ामालानी से एक बार विधायक रह चुकी मदनकौर के परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं है। पचपदरा से ही लंबी राजनीति कर चार बार विधायक रहे अमरराराम चौधरी का परिवार भी राजनीति से दूर है
। 

स्वयंपाठी विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

स्वयंपाठी विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी



बाड़मेर। विज्ञान वर्ग के स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में स्नातक स्तर पर अध्ययन करने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों ने कल छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय, बाड़मेर के प्राचार्य एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के आनलाईन आवेदन में बी.एससी. का विकल्प नहीं होने से सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य गहरी खाई में है।
राजपुरोहित ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को नियमित प्रवेश नहीं मिला उन्होनें स्वयंपाठी के रूप में बी.एससी. करने का विकल्प चुना, विश्वविद्यालय ने इस विकल्प को भी तोड़ दिया।
बी.एससी. प्रथम वर्ष जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से स्वयंपाठी के रूप में उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष के आॅनलाईन आवेदन-पत्र में परीक्षा करने वाले आशार्थियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये।
छात्र नेता लोकेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि हमने पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य घनश्याम मेहला को ज्ञापन सौंपा तथा प्राचार्य ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन फैक्स किया तथा फोन पर बात भी की। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का आॅनलाईन आवेदन-पत्र में जल्द ही विकल्प आ जायेगा और इस सम्बन्ध में आगे भी बात की जायेगी।
स्वयंपाठी छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बी.एससी. को स्वयंपाठी के तौर पर हटा दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की होगी।
इस दौरान ललित, धनराज, रमेश शर्मा, जयेश, महिपाल, जुंझारसिंह, सुरेश, कर्णवीरसिंह, हरखसिंह सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

सुराज डाक्यूमेंटरी फिल्म का गांवों में प्रदर्शन

सुराज डाक्यूमेंटरी फिल्म का गांवों में प्रदर्शन
बाड़मेर  भाजपा सुराज संकल्प डाॅक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन आज कवास, चवा, उतरलाई गांवों में रोड़ शो के रूप में भाजपा युवा नेता रमेशसिंह इन्दा के नेतृत्व में किया गया। इसमें कांग्रेस सरकार की विफलताओं तथा भाजपा के सफल शासन की उपलब्धियों का प्रदर्शन बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में विभिन्न गांवों में किया गया।
फिल्म में भाजपा की स्थापना की राष्ट्रवादी विचारधारा तथा भविष्य की योजनाओं से आम जन को रूबरू कराया गया। इस दौरान रमेशसिंह इन्दा के अतिरिक्त हठेसिंह रामदेरिया, रेखाराम डऊकिया, जुंझाराम पोटलिया, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, रमेश हरसाणी, जितेन्द्र फुलवारिया, दिग्विजयसिंह चूली, हीराराम पूर्व सरपंच, किशोर गोदारा पंचायत समिति सदस्य, शारदा चैधरी, बंसराज पुरोहित, मगराज डऊकिया, रूगाराम खोथ, नखताराम दर्जी, टीकमाराम गहलोत, ओमप्रकाश लोहार, भंवरलाल धतरवाल, प्रदीप गोलिया, दुर्गाराम मूंढ आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आरसीएचओ ने किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को दी जाएगी रिपोर्ट

आरसीएचओ ने किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को दी जाएगी रिपोर्ट


बाड़मेर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देष्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई के निर्देषन पर आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने विगत दिनों की भांति शुक्रवार को भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्मिक व चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने शुक्रवार को चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मेल नर्स अहमद खान, एलडीसी चैनाराम, एसटीएस लालचंद, एएनएम सोभना बहन, सरोज चैधरी, वार्ड मेट नारायणी देवी, लीलादेवी, एकाउंटेंट नेमीचंद, आषा सुपरवाईजर लक्ष्मण, जीएनएम कैलाष, शंकरलाल, एलटी सूरज, कंम्यूटर आॅपरेटर विरमाराम व हेमाराम अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी रातासर में डाॅ. विवेक झाझरिया एक अक्टूबर से अनुपस्थित मिले। इसी तरह पीएचसी भींडे का पार में मेल नर्स रमेष नाथ व वार्ड वाॅय खुदा बख्श और पीएचसी गागरिया में स्वीपर राकेष कुमार अनुपस्थित मिले। आरसीएचओ डाॅ. खत्री ने इस दौरान जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जा रही राषी के संबंध में जानकारी ली और सभी प्रसूताओं को समय पर चेक देने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया। उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी ली और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।

स्वीप अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित


स्वीप अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर जिले मंे आमजन तक मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष पहुंचाने के लिए स्वीप अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियांे की समीक्षा की गई।

बाड़मेर,18 अक्टूबर।
विधानसभा आम चुनाव 2013 के प्रचार-प्रसार स्वीप की प्रभावी कार्य योजना की क्रियान्विति एवं गतिविधियांे की समीक्षा के लिए कोर कमेटी की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप अध्यक्ष एल.आर.गुगरवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान कोर कमेटी को विभिन्न गतिविधियांे के जरिए निरंतर मतदाता जागरूक अभियान चलाने के निर्देष दिए गए।
बैठक मंे साक्षरता समिति के पुखराज गौड़ ने बताया कि पे्ररकांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप अभियान के तहत 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाआंे के नाम मतदान सूची मंे जुड़वाए जा रहे है। सर्व षिक्षा अभियान के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि षिक्षकांे के प्रषिक्षण षिविरांे मंे ग्रामीणांे को मतदान के प्रति जागरूक करने के बारे मंे बताया जा रहा है। गुगरवाल ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को मतदाता जागरूकता के लिए कच्ची बस्तियांे मंे जागरूकता कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए भी अभियान चलाने के निर्देष दिए। एनसीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि कैडेटांे को घर-घर भेजकर मतदान के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डा.खुषवंत खत्री को स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे के जरिए आमजन मंे मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं चिकित्सालयांे मंे जागरूकता पोस्टर लगवाने के निर्देष दिए गए। इस दौरान खत्री ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली सेक्टर स्तरीय बैठकांे मंे संबंधित चिकित्साधिकारियांे को इस बारे मंे निर्देषित किया जाएगा। बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे सभी अधिकारियांे को लोकतंत्र एक्सप्रेस के जरिए प्रचार-प्रसार मंे संबंधित कार्मिकांे को पूर्ण सहयोग करने के निर्देष दिए गए।
मिठाई के डिब्बां पर लगंगे स्टीकरः
मिठाई के डिब्बांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी के माध्यम से मिठाई विक्रेताआंे को मिठाई के डिब्बांे पर जागरूकता स्टीकर लगाने के लिए निर्देषित किया जाएगा।
वाहनांे पर लगेंगे स्टीकरः
बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी को वाहनांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर चस्पा करने के निर्देष दिए गए। यह स्टीकर टेंपो, टेक्सियांे के साथ अन्य वाहनांे पर चस्पा किए जाएंगे।
कच्ची बस्तियांे को लेंगे गोदः
राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदान जागरूकता के लिए बाड़मेर षहर की कच्ची बस्तियांे को गोद लिया जाएगा। योजना के प्रभारी अधिकारी संतोष गढ़वीर ने बताया कि कच्ची बस्तियांे मंे स्वयंसेवक घर-घर जाकर मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे तीन कच्ची बस्तियांे आंबेडकर कालोनी,बाड़मेर आगोर एवं भील बस्ती को गोद ले रखा है। अन्य कच्ची बस्तियांे मंेे मतदान जागरूकता का संदेष दिया जाएगा।

बाल सरंक्षण के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे : हुस्न आरा


बाल सरंक्षण के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे : हुस्न आरा




बाड़मेर। किशोर न्याय अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना का अवलोकन करने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर आई निदेशालय बाल अधिकारिता, जयपुर की समन्वयक अधिकारी सुश्री हुस्नआरा द्वारा ने बाड़मेर में बाल कल्याण समिति के सदस्‍यो एवं चाइल्‍ड लाइन सदस्‍यों से चर्चा कर बाल सरंक्षण की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाने की बात कही। हुस्‍नआरा ने कहा कि सरकार ने बाल सरंक्षण के लिए महत्‍वपूर्ण योजनाए लागू करने के साथ ही बाल अपराधों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए उन्‍हें रोकने के लिए कई नए कानूनों को लागू किया है। हुस्‍नआरा ने कहा कि अब बाल कल्याण समिति और चाइल्‍ड लाइन जैसी संस्‍थाओं को जमीनी स्‍तर पर उन योजनाओं को लागू करवानें और कानूनों की मदद से बाल अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्‍ती भूमिका अदा करनी होगी।
इस दौरान समन्वयक अधिकारी सुश्री हुस्नआरा ने जिले में बाल संरक्षण हेतु संचालित बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस इकाई, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं बाल गृह एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यो एवं संचालित गतिविधियों की प्रगति का आंकलन भी किया। इस दौरान जिलें में बच्चो के संरक्षण हेतु प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणवत्ता एवं संबंधित समस्त विभाग से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को सुझाव दिए गए। हुस्नआरा ने कहा कि जिले में प्राप्त एवं गुमशुदा बच्चों का ऑन लाइन डाटा संधारण किया जाए। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत जोशी, वैद्य वल्लभ शस्त्री, अम्बालाल जोशी, ममता राठी, एवं चाइल्ड लाईन के महेश पनपालिया उपस्थित रहे।

शिव विधानसभा में भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी


भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह की उपस्थिति में

शिव विधानसभा में 
भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी

बाड़मेर। सीमावर्ती शिव विधानसभा में शुक्रवार को सैकड़ो कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने वाले अधिकांश कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूरे कार्यकाल के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा ही उनकी उपेक्षा की गयी। उनका आरोप था कि संगठनात्‍मक स्‍तर पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिससे आहत होकर वे कांग्रेस छोड़ रहे है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी और मानवेन्‍द्रसिंह के प्रति अपनी आस्‍था व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होनें कहा कि मानवेन्‍द्रसिंह ने सासंद रहते हुए कभी किसी कि उपेक्षा नहीं की, किसी से भेदभाव नहीं किया।
शुक्रवार को शिव विधानसभा की सेतराउ गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेतराम सरपंच मासिंगाराम, वीरमाराम सियाग, जुगताराम सारण, पूर्व सरपंच मीराराम, चंदनकंवर, वार्ड पंच होदाराम लेगा, सेतराउ यूथ कांग्रेस व सेवादल के पूर्व अध्‍यक्ष जोगाराम सियाग, युवा कांग्रेस उपाध्‍याक्ष शोभाराम भांभू, पन्‍नाराम कड़वासरा, खेताराम सियाग, वार्ड पंच हुकमाराम जाखड़, उदाराम सियाग, गोरखाराम, पोकरराम, हीराराम लेगा, टीकमाराम लेगा, जाट सभा अध्‍यक्ष श्रीराम सियाग, कानाराम सियोल, वीरमाराम धतरवाल, ताजाराम डूडी, खेताराम पन्‍नू वार्ड पंच

सहित अन्‍य कई लोग भाजपा में शामिल हुए।
वहीं शिव विधानसभा के दुसरे गांव चाडार मदरूप में मौजुदा सरपंच डालुराम मेघवाल, पूर्व सरपंच

खेमाराम, किशनाराम सेवंर, उपसरपंच राजूराम सारण, जीएसएस अध्‍यक्ष, मालाराम भंवरलाल महाराज, यूथ कांग्रेस उपाध्‍यक्ष अजयपालसिंह, जीएसएस अध्‍यक्ष अमराराम, ग्रामीण यूथ अध्‍यक्ष कांग्रेस उम्‍मेदाराम,

जीयाराम, पूनमाराम, ताजाराम, चेनाराम, राणाराम, पूनमाराम गोदारा, यूथ कांग्रेस अध्‍यक्ष उम्‍मेदाराम,

गजाराम, रामूराम, पूनमाराम सारण, किशनाराम पूनिया सहित अन्‍य कई लोग भाजपा में शामिल हुए।

दर्शन। … मूल द्वारका रणछोड़ जी मंदिर





दर्शन। … मूल द्वारका रणछोड़ जी मंदिर


कहा जाता है कृष्ण के भवन के स्थान पर ही रणछोड़ जी का मूल मंदिर है। यह परकोटे के अंदर घिरा हुआ है और सात-मंज़िला है। इसके उच्चशिखर पर संभवत: संसार की सबसे विशाल ध्वजा लहराती है। यह ध्वजा पूरे एक थान कपड़े से बनती है। द्वारकापुरी महाभारत के समय तक तीर्थों में परिगणित नहीं थी।

जैन सूत्र अंतकृतदशांग में द्वारवती के 12 योजन लंबे, 9 योजन चौड़े विस्तार का उल्लेख है तथा इसे कुबेर द्वारा निर्मित बताया गया है और इसके वैभव और सौंदर्य के कारण इसकी तुलना अलका से की गई है। रैवतक पर्वत को नगर के उत्तरपूर्व में स्थित बताया गया है। पर्वत के शिखर पर नंदन-बन का उल्लेख है।
श्रीमद् भागवत में भी द्वारका का महाभारत से मिलता जुलता वर्णन है। इसमें भी द्वारका को 12 योजन के परिमाण का कहा गया है तथा इसे यंत्रों द्वारा सुरक्षित तथा उद्यानों, विस्तीर्ण मार्गों एवं ऊंची अट्टालिकाओं से विभूषित बताया गया है
माघ के शिशुपाल वध के तृतीय सर्ग में भी द्वारका का रमणीक वर्णन है। वर्तमान बेट द्वारका श्रीकृष्ण की विहार-स्थली यही कही जाती है।
यहाँ का द्वारिकाधीश मंदिर, रणछोड़ जी मंदिर व त्रैलोक्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है ।
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों में से एक शारदा पीठ यहीं है ।
द्वारिका हमारे देश के पश्चिम में समुन्द्र के किनारे पर बसी है । आज से हज़ारों साल पहले भगवान कॄष्ण ने इसे बसाया था । कृष्ण मथुरा में पैदा हुए, गोकुल में पले, पर राज उन्होंने द्वारका में ही किया । यहीं बैठकर उन्होंने सारे देश की बागडोर अपने हाथ में संभाली । पांडवों को सहारा दिया । धर्म की जीत कराई और, शिशुपाल और दुर्योधन जैसे अधर्मी राजाओं को मिटाया । द्वारका उस जमाने में राजधानी बन गई थीं । बड़े-बड़े राजा यहाँ आते थे और बहुत-से मामले में भगवान कृष्ण की सलाह लेते थे ।

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

पत्नी ने मारी लात, पति ने काटा गला

पत्नी ने मारी लात, पति ने काटा गला

नांगल (नाथूसर)/ श्रीमाधोपुर। रतनपुरा गांव स्थित बिजारणियों की ढाणी में बुधवार रात को पति-पत्नी के बीच हुई मामूली सी तकरार ने खूनी रूप ले लिया। तैश में आए पति सरदार ने कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ वारकर पत्नी किरण सैनी उर्फ घोटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पत्नी को कमरे में छोड़ बाहर आकर सो गया।

सुबह मां को लहुलुहान हालत में देखकर बेटे ने दादा-दादी को इस घटना के बारे में बताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपति ने हत्या का कारण पत्नी के अवैध संबंध होना बताया। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के 13 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

तैश में आया पति
पुलिस ने बताया कि सरदार की शादी नौ साल पहले किरण सैनी उर्फ घोटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सरदार व घोटी के बीच अनबन रहने लगी। रात को घोटी व सरदार खाना खाने के बाद सोने चले गए। बाद में घोटी व सरदार के बीच किसी बात लेकर जमकर कहासुनी हुई।

कहासुनी के बाद घोटी ने उसे लात मार दी और सो गई। करीब दो बजे सरदार कुल्हाड़ी लेकर आया। उसने घोटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। तैश में आकर वह घोटी पर ताबड़-तोड़ वार करता रहा। जिससे घोटी की मौके पर ही मौत हो गई। सरदार हत्या के बाद कमरे के बाहर चौक में बिछी खाट पर जाकर सो गया।

कांस्टेबल को पीटा, छीना मोबाइल

कांस्टेबल को पीटा, छीना मोबाइल

जयपुर। शहर में आजकल तस्करों और बदमाश का इतना आतंक है कि आम आदमी तो क्या पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में शास्त्री नगर में एक शराब तस्कर और उसके दो भाइयों ने एक कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। इन बदमाशों ने जमकर कांस्टेबल को पीटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया ताकि थाने में वह सूचना नहीं दे सके।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मनोज मीणा नौ दुकान के पीछे स्थित यादव नगर निवासी है। वह शराब के अवैध भण्डारण में लिप्त रहा है और पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके दोनों भाइयों को पकड़ लिया है और मनोज को ढूंढ़ रही है।

गौरतलब है कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने पर शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। घायल कांस्टेबल अविनाश भी ऎसी ही टीम में शामिल हैं। वे मंगलवार रात सादे कपड़े में कांस्टेबल यूनिस खां के साथ तस्करों की जानकारी जुटाते हुए रावण का चौराहा पहुंचे। इसी दौरान अविनाश ने शराब तस्कर मनोज मीणा को देखा।

मनोज ने भी उन्हें पहचान लिया और पकड़े जाने के डर से अपने भाइयों कमल व नीरज को बुला लिया। तीनों ने अविनाश को जमकर पीटा और मोबाइल छीन लिया। इतने में वहां पहुंचे यूनिस खां ने शोर मचाया तो तीनों भाग गए।

एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

उदयपुर। एसीबी की विशेष यूनिट ने गुरूवार को ऋषभदेव में सहायक खनिज अभियंता धूलेश्वर व लिपिक मोतीलाल को एक लाख रूपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह राशि खदान लीज के हस्तांतरण को प्रोसेस में लाने की एवज में ली गई थी। ब्यूरो टीम दोनों के निवास पर तलाशी में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि धर्मचंद माली की खदान लीज हस्तान्तरण की फाइल ऋषभदेव स्थित सहायक खनि अभियंता धूलेश्वर मीणा के कार्यालय में चल रही थी। इसे प्रोसेस में लाने के तमाम प्रयासों के बाद धर्मचंद ने लिपिक मोतीलाल मीणा से सम्पर्क साधा।

एएमई धूलेश्वर ने इसके पेटे लिपिक के जरिए डेढ़ लाख रूपए की मांग रखी। अंतत: एक लाख 15 हजार रूपए में सौदा तय हुआ। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो निरीक्षक हनुवंतसिंह के नेतृत्व में टीम गुरूवार सुबह ऋषभदेव पहुंची।

दोपहर में फरियादी ने जैसे ही दफ्तर में लिपिक मोतीलाल को एक लाख रूपए की नकदी थमाई, टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के आधार पर मौके से एएमई धूलेश्वर को भी दबोच लिया।

खजाने ने मचाई खलबली, "डौडियाखेड़ा" बना पीपली लाइव



डौडियाखेड़ा/उन्नाव/जयपुर। बाबा शोभन सरकार का सपना सच है या या झूठ इसका पता चलेगा खुदाई के बाद, लेकिन यूपी के उन्नाव जिले के "डौडिया खेड़ा" गांव का माहौल बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव में तब्दील हो चुका है। न्यूज चैनलों की ओबी वैन का हुजूम उमड़ पड़ा है, पत्रकार लाइव कवरेज के जरिए पल-पल की खबर दे रहे हैं। भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम किले की खुदाई में जुटी हुई है, और अपनी बदनसीबी पर रोने वाले किले में लोगों की उमड़ती भीड़ और खान-पान की दुकानों ने मेले जैसा माहौल कर दिया है। बाबा शोभन की इज्जत फिल्म के किरदार "नत्था" की तरह दांव पर लगी हुई है, बाबा ने कहा कि अगर इस जगह पर सोना नहीं निकलता है, तो मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।



सरकार का सपना होगा पूरा ?




डौडियाखेड़ा में दिवंगत राजा रामबक्श के बदहाल पड़े किले में 1000 टन सोने होने का दावा करने वाले बाबा शोभन सरकार का कहना है कि मुझे तीन महीने एक सपना दिखा, जिसमें 1857 में अंग्रेजों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए राजा रामबक्श के किले में मुझे सोने के भंडार दिखे, इस बात से मैंने प्रशासन, यूपी सरकार, और केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया था। बाबा ने बताया कि केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चरण दास महंत ने सितंबर में मेरे साथ किले का दौरा भी किया था।




शुक्रवार से शुरू होगी खुदाई,कड़ी सुरक्षा




भारतीय पुरातत्व विभाग(एएसआई) की टीम ने किले का सर्वे करने के बाद बताया कि लगभग 20-25 फीट नीचे सोना निकलने की संभावना है। सारी तैयारियां पूरी करने के बाद 18 अक्टूबर से खुदाई का काम शुरू होगा।




इतने बड़े खजाने की बात से सुरि्खयों में आए डोडीखेड़ा गांव में कड़ी सुरक्षा कर दी गई, उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानंद सिंह ने बताया कि पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

खास रिपोर्ट। । फूंक फूंक के टिकट देंगे भाजपा कांग्रेस दावेदारों की नींद उडी। । एक भी निश्चिन्त नहीं


खास रिपोर्ट। । फूंक फूंक के टिकट देंगे भाजपा कांग्रेस

दावेदारों की नींद उडी। । एक भी निश्चिन्त नहीं 



बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को चौदहवीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनावो में बाड़मेर जिले की राजनीती के भंवर में भाजपा और कांग्रेस उलझ गयी ,जीती आसन टिकट वितरण दोनों दलों को लग रहा था दोनों के लिए टिकट वितरण मुशीबत से कम नहीं। राजनीती उठा पटक दोनों दलों में सामान रूप से चल रही हें। दोनों दलों की गुत्बज़ियाँ सामने आई। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टिकट पक्की मान कर चुनाव कार्य शुरू करने वाले वर्तमान विधायक मेवाराम जैन को हेमाराम चौधरी की बाड़मेर से दावेदारी की खबरों ने नींद उड़ा दी वाही उनका रक्त चाप भी बढ़ा दिया ,मेवाराम जैन अशोक गहलोत से आश्वासन मिलाने के बाद अपने कम में जुट गए थे मगर हेमाराम चौधरी के बाड़मेर से लड़ने की खबरों ने उनको रानीवास में पहुंचा दिया ,इसी तरह भाजपा में बाड़मेर विधानसभा सीट पर दावेदार घमासान कर रहे हें जबकि टिकट डॉ प्रियंका चौधरी के खाते में जायेगी यह निश्चिन्त हें ,छोटे मोटे दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में तरुण कागा की दावेदारी सबसे उपरी पायदान पर हें वही पूर्व भाजपा अध्यक्ष मेघवाल के नाम की चर्चा तक ना होने से उनके समर्थक निराश हें ,पूरा राम मेघवाल जैसे नए नेताओ ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। कांग्रेस में वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल को एम् आर गढ़वीर कड़ी टक्कर दे रहे हें ,बदलाव के इस दौर में गढ़वीर को उम्मीदवारी मिल जाये तो कोई आश्चर्य नहीं। शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज अमिन खान कागजों में भरी पद रहे हें मगर राहुल गांधी के फोर्मुले में अनफिट हें ,उनकी प्रतिद्वंदी दावेदार चौहटन प्रधान जहा राहुल गांधी फोर्मुले में फिट हें वही उनका महिला होना ,अल्पसंख्यक उच्च शिक्षित होना उनके पक्ष में जाता हें ,भाजपा में एक ही नाम पर चर्चा हुई उसी को अंतिम रूप दिया ,बायतु विधानसभा सीट जिसकी चर्चा कोई न कर रहा था ,बायतु में कर्नल सोनाराम चौधरी और बाला राम मुंढ की उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी ,अब कांग्रेस हेमाराम चौधरी ,हरीश चौधरी में से किसी को आज़मा दे तो कोई आश्चर्य नहीं ,भाजपा के पास कैलाश चौधरी का नाम पहले से था मगर अब नया नाम नाथाराम चौधरी का जुड़ गया दावेदारी में। पचपदरा में भाजपा के पास तुरुप का पत्ता अमर राम चौधरी हें वाही कांग्रेस मदन ,प्रजापत हरीश चौधरी ,निर्मलदास ,भंवर सिंह राजपुरोहित जैसे नामो में जीत की संभावनाए तलास रही हें। सिवान में पल पल टिकट के दावेदार बदल रहे हें ,महेंद्र टाइगर का पलड़ा भरी हें ,निर्मलदास ,गोपाराम ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,गनपत सिंह जैसे नामो पर चर्चा केन्द्रित हें ,भाप के पादस दो नाम वर्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी ,और हमीर सिंह हायल का हें। भायल के सितारे चमक सकते हें। गुड़ा मालानी में भाजपा फिर लादूराम विश्नोई को आजमाएगी मगर कांग्रेस हेमाराम चौधरी के बाड़मेर बायतु से लड़ने की अटकलों के बाद किसे उतारेगी समय के गर्भ में हें मगर सांचोर के प्रधान रहे सुखराम विश्नोई ,सिनधरी प्रधान सोहन लाल भाम्भू की चर्चे आम हें।