शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2013

आरसीएचओ ने किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को दी जाएगी रिपोर्ट

आरसीएचओ ने किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को दी जाएगी रिपोर्ट


बाड़मेर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देष्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई के निर्देषन पर आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने विगत दिनों की भांति शुक्रवार को भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्मिक व चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने शुक्रवार को चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मेल नर्स अहमद खान, एलडीसी चैनाराम, एसटीएस लालचंद, एएनएम सोभना बहन, सरोज चैधरी, वार्ड मेट नारायणी देवी, लीलादेवी, एकाउंटेंट नेमीचंद, आषा सुपरवाईजर लक्ष्मण, जीएनएम कैलाष, शंकरलाल, एलटी सूरज, कंम्यूटर आॅपरेटर विरमाराम व हेमाराम अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी रातासर में डाॅ. विवेक झाझरिया एक अक्टूबर से अनुपस्थित मिले। इसी तरह पीएचसी भींडे का पार में मेल नर्स रमेष नाथ व वार्ड वाॅय खुदा बख्श और पीएचसी गागरिया में स्वीपर राकेष कुमार अनुपस्थित मिले। आरसीएचओ डाॅ. खत्री ने इस दौरान जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जा रही राषी के संबंध में जानकारी ली और सभी प्रसूताओं को समय पर चेक देने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया। उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी ली और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें