गुरुवार, 17 अक्तूबर 2013

खजाने ने मचाई खलबली, "डौडियाखेड़ा" बना पीपली लाइव



डौडियाखेड़ा/उन्नाव/जयपुर। बाबा शोभन सरकार का सपना सच है या या झूठ इसका पता चलेगा खुदाई के बाद, लेकिन यूपी के उन्नाव जिले के "डौडिया खेड़ा" गांव का माहौल बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव में तब्दील हो चुका है। न्यूज चैनलों की ओबी वैन का हुजूम उमड़ पड़ा है, पत्रकार लाइव कवरेज के जरिए पल-पल की खबर दे रहे हैं। भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम किले की खुदाई में जुटी हुई है, और अपनी बदनसीबी पर रोने वाले किले में लोगों की उमड़ती भीड़ और खान-पान की दुकानों ने मेले जैसा माहौल कर दिया है। बाबा शोभन की इज्जत फिल्म के किरदार "नत्था" की तरह दांव पर लगी हुई है, बाबा ने कहा कि अगर इस जगह पर सोना नहीं निकलता है, तो मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।



सरकार का सपना होगा पूरा ?




डौडियाखेड़ा में दिवंगत राजा रामबक्श के बदहाल पड़े किले में 1000 टन सोने होने का दावा करने वाले बाबा शोभन सरकार का कहना है कि मुझे तीन महीने एक सपना दिखा, जिसमें 1857 में अंग्रेजों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए राजा रामबक्श के किले में मुझे सोने के भंडार दिखे, इस बात से मैंने प्रशासन, यूपी सरकार, और केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया था। बाबा ने बताया कि केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चरण दास महंत ने सितंबर में मेरे साथ किले का दौरा भी किया था।




शुक्रवार से शुरू होगी खुदाई,कड़ी सुरक्षा




भारतीय पुरातत्व विभाग(एएसआई) की टीम ने किले का सर्वे करने के बाद बताया कि लगभग 20-25 फीट नीचे सोना निकलने की संभावना है। सारी तैयारियां पूरी करने के बाद 18 अक्टूबर से खुदाई का काम शुरू होगा।




इतने बड़े खजाने की बात से सुरि्खयों में आए डोडीखेड़ा गांव में कड़ी सुरक्षा कर दी गई, उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानंद सिंह ने बताया कि पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें