गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

उदयपुर। एसीबी की विशेष यूनिट ने गुरूवार को ऋषभदेव में सहायक खनिज अभियंता धूलेश्वर व लिपिक मोतीलाल को एक लाख रूपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह राशि खदान लीज के हस्तांतरण को प्रोसेस में लाने की एवज में ली गई थी। ब्यूरो टीम दोनों के निवास पर तलाशी में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि धर्मचंद माली की खदान लीज हस्तान्तरण की फाइल ऋषभदेव स्थित सहायक खनि अभियंता धूलेश्वर मीणा के कार्यालय में चल रही थी। इसे प्रोसेस में लाने के तमाम प्रयासों के बाद धर्मचंद ने लिपिक मोतीलाल मीणा से सम्पर्क साधा।

एएमई धूलेश्वर ने इसके पेटे लिपिक के जरिए डेढ़ लाख रूपए की मांग रखी। अंतत: एक लाख 15 हजार रूपए में सौदा तय हुआ। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो निरीक्षक हनुवंतसिंह के नेतृत्व में टीम गुरूवार सुबह ऋषभदेव पहुंची।

दोपहर में फरियादी ने जैसे ही दफ्तर में लिपिक मोतीलाल को एक लाख रूपए की नकदी थमाई, टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के आधार पर मौके से एएमई धूलेश्वर को भी दबोच लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें