शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

शिव विधानसभा में भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी


भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह की उपस्थिति में

शिव विधानसभा में 
भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी

बाड़मेर। सीमावर्ती शिव विधानसभा में शुक्रवार को सैकड़ो कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने वाले अधिकांश कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूरे कार्यकाल के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा ही उनकी उपेक्षा की गयी। उनका आरोप था कि संगठनात्‍मक स्‍तर पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिससे आहत होकर वे कांग्रेस छोड़ रहे है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी और मानवेन्‍द्रसिंह के प्रति अपनी आस्‍था व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होनें कहा कि मानवेन्‍द्रसिंह ने सासंद रहते हुए कभी किसी कि उपेक्षा नहीं की, किसी से भेदभाव नहीं किया।
शुक्रवार को शिव विधानसभा की सेतराउ गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेतराम सरपंच मासिंगाराम, वीरमाराम सियाग, जुगताराम सारण, पूर्व सरपंच मीराराम, चंदनकंवर, वार्ड पंच होदाराम लेगा, सेतराउ यूथ कांग्रेस व सेवादल के पूर्व अध्‍यक्ष जोगाराम सियाग, युवा कांग्रेस उपाध्‍याक्ष शोभाराम भांभू, पन्‍नाराम कड़वासरा, खेताराम सियाग, वार्ड पंच हुकमाराम जाखड़, उदाराम सियाग, गोरखाराम, पोकरराम, हीराराम लेगा, टीकमाराम लेगा, जाट सभा अध्‍यक्ष श्रीराम सियाग, कानाराम सियोल, वीरमाराम धतरवाल, ताजाराम डूडी, खेताराम पन्‍नू वार्ड पंच

सहित अन्‍य कई लोग भाजपा में शामिल हुए।
वहीं शिव विधानसभा के दुसरे गांव चाडार मदरूप में मौजुदा सरपंच डालुराम मेघवाल, पूर्व सरपंच

खेमाराम, किशनाराम सेवंर, उपसरपंच राजूराम सारण, जीएसएस अध्‍यक्ष, मालाराम भंवरलाल महाराज, यूथ कांग्रेस उपाध्‍यक्ष अजयपालसिंह, जीएसएस अध्‍यक्ष अमराराम, ग्रामीण यूथ अध्‍यक्ष कांग्रेस उम्‍मेदाराम,

जीयाराम, पूनमाराम, ताजाराम, चेनाराम, राणाराम, पूनमाराम गोदारा, यूथ कांग्रेस अध्‍यक्ष उम्‍मेदाराम,

गजाराम, रामूराम, पूनमाराम सारण, किशनाराम पूनिया सहित अन्‍य कई लोग भाजपा में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें