गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

कांस्टेबल को पीटा, छीना मोबाइल

कांस्टेबल को पीटा, छीना मोबाइल

जयपुर। शहर में आजकल तस्करों और बदमाश का इतना आतंक है कि आम आदमी तो क्या पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में शास्त्री नगर में एक शराब तस्कर और उसके दो भाइयों ने एक कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। इन बदमाशों ने जमकर कांस्टेबल को पीटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया ताकि थाने में वह सूचना नहीं दे सके।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मनोज मीणा नौ दुकान के पीछे स्थित यादव नगर निवासी है। वह शराब के अवैध भण्डारण में लिप्त रहा है और पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके दोनों भाइयों को पकड़ लिया है और मनोज को ढूंढ़ रही है।

गौरतलब है कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने पर शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। घायल कांस्टेबल अविनाश भी ऎसी ही टीम में शामिल हैं। वे मंगलवार रात सादे कपड़े में कांस्टेबल यूनिस खां के साथ तस्करों की जानकारी जुटाते हुए रावण का चौराहा पहुंचे। इसी दौरान अविनाश ने शराब तस्कर मनोज मीणा को देखा।

मनोज ने भी उन्हें पहचान लिया और पकड़े जाने के डर से अपने भाइयों कमल व नीरज को बुला लिया। तीनों ने अविनाश को जमकर पीटा और मोबाइल छीन लिया। इतने में वहां पहुंचे यूनिस खां ने शोर मचाया तो तीनों भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें