गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

खास रिपोर्ट। । फूंक फूंक के टिकट देंगे भाजपा कांग्रेस दावेदारों की नींद उडी। । एक भी निश्चिन्त नहीं


खास रिपोर्ट। । फूंक फूंक के टिकट देंगे भाजपा कांग्रेस

दावेदारों की नींद उडी। । एक भी निश्चिन्त नहीं 



बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को चौदहवीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनावो में बाड़मेर जिले की राजनीती के भंवर में भाजपा और कांग्रेस उलझ गयी ,जीती आसन टिकट वितरण दोनों दलों को लग रहा था दोनों के लिए टिकट वितरण मुशीबत से कम नहीं। राजनीती उठा पटक दोनों दलों में सामान रूप से चल रही हें। दोनों दलों की गुत्बज़ियाँ सामने आई। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टिकट पक्की मान कर चुनाव कार्य शुरू करने वाले वर्तमान विधायक मेवाराम जैन को हेमाराम चौधरी की बाड़मेर से दावेदारी की खबरों ने नींद उड़ा दी वाही उनका रक्त चाप भी बढ़ा दिया ,मेवाराम जैन अशोक गहलोत से आश्वासन मिलाने के बाद अपने कम में जुट गए थे मगर हेमाराम चौधरी के बाड़मेर से लड़ने की खबरों ने उनको रानीवास में पहुंचा दिया ,इसी तरह भाजपा में बाड़मेर विधानसभा सीट पर दावेदार घमासान कर रहे हें जबकि टिकट डॉ प्रियंका चौधरी के खाते में जायेगी यह निश्चिन्त हें ,छोटे मोटे दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में तरुण कागा की दावेदारी सबसे उपरी पायदान पर हें वही पूर्व भाजपा अध्यक्ष मेघवाल के नाम की चर्चा तक ना होने से उनके समर्थक निराश हें ,पूरा राम मेघवाल जैसे नए नेताओ ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। कांग्रेस में वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल को एम् आर गढ़वीर कड़ी टक्कर दे रहे हें ,बदलाव के इस दौर में गढ़वीर को उम्मीदवारी मिल जाये तो कोई आश्चर्य नहीं। शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज अमिन खान कागजों में भरी पद रहे हें मगर राहुल गांधी के फोर्मुले में अनफिट हें ,उनकी प्रतिद्वंदी दावेदार चौहटन प्रधान जहा राहुल गांधी फोर्मुले में फिट हें वही उनका महिला होना ,अल्पसंख्यक उच्च शिक्षित होना उनके पक्ष में जाता हें ,भाजपा में एक ही नाम पर चर्चा हुई उसी को अंतिम रूप दिया ,बायतु विधानसभा सीट जिसकी चर्चा कोई न कर रहा था ,बायतु में कर्नल सोनाराम चौधरी और बाला राम मुंढ की उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी ,अब कांग्रेस हेमाराम चौधरी ,हरीश चौधरी में से किसी को आज़मा दे तो कोई आश्चर्य नहीं ,भाजपा के पास कैलाश चौधरी का नाम पहले से था मगर अब नया नाम नाथाराम चौधरी का जुड़ गया दावेदारी में। पचपदरा में भाजपा के पास तुरुप का पत्ता अमर राम चौधरी हें वाही कांग्रेस मदन ,प्रजापत हरीश चौधरी ,निर्मलदास ,भंवर सिंह राजपुरोहित जैसे नामो में जीत की संभावनाए तलास रही हें। सिवान में पल पल टिकट के दावेदार बदल रहे हें ,महेंद्र टाइगर का पलड़ा भरी हें ,निर्मलदास ,गोपाराम ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,गनपत सिंह जैसे नामो पर चर्चा केन्द्रित हें ,भाप के पादस दो नाम वर्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी ,और हमीर सिंह हायल का हें। भायल के सितारे चमक सकते हें। गुड़ा मालानी में भाजपा फिर लादूराम विश्नोई को आजमाएगी मगर कांग्रेस हेमाराम चौधरी के बाड़मेर बायतु से लड़ने की अटकलों के बाद किसे उतारेगी समय के गर्भ में हें मगर सांचोर के प्रधान रहे सुखराम विश्नोई ,सिनधरी प्रधान सोहन लाल भाम्भू की चर्चे आम हें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें