बाड़मेर। किशोर न्याय अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना का अवलोकन करने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर आई निदेशालय बाल अधिकारिता, जयपुर की समन्वयक अधिकारी सुश्री हुस्नआरा द्वारा ने बाड़मेर में बाल कल्याण समिति के सदस्यो एवं चाइल्ड लाइन सदस्यों से चर्चा कर बाल सरंक्षण की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाने की बात कही। हुस्नआरा ने कहा कि सरकार ने बाल सरंक्षण के लिए महत्वपूर्ण योजनाए लागू करने के साथ ही बाल अपराधों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें रोकने के लिए कई नए कानूनों को लागू किया है। हुस्नआरा ने कहा कि अब बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन जैसी संस्थाओं को जमीनी स्तर पर उन योजनाओं को लागू करवानें और कानूनों की मदद से बाल अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्ती भूमिका अदा करनी होगी।
इस दौरान समन्वयक अधिकारी सुश्री हुस्नआरा ने जिले में बाल संरक्षण हेतु संचालित बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस इकाई, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं बाल गृह एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यो एवं संचालित गतिविधियों की प्रगति का आंकलन भी किया। इस दौरान जिलें में बच्चो के संरक्षण हेतु प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणवत्ता एवं संबंधित समस्त विभाग से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को सुझाव दिए गए। हुस्नआरा ने कहा कि जिले में प्राप्त एवं गुमशुदा बच्चों का ऑन लाइन डाटा संधारण किया जाए। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत जोशी, वैद्य वल्लभ शस्त्री, अम्बालाल जोशी, ममता राठी, एवं चाइल्ड लाईन के महेश पनपालिया उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें