स्वीप अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर जिले मंे आमजन तक मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष पहुंचाने के लिए स्वीप अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियांे की समीक्षा की गई।
बाड़मेर,18 अक्टूबर।
विधानसभा आम चुनाव 2013 के प्रचार-प्रसार स्वीप की प्रभावी कार्य योजना की क्रियान्विति एवं गतिविधियांे की समीक्षा के लिए कोर कमेटी की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप अध्यक्ष एल.आर.गुगरवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान कोर कमेटी को विभिन्न गतिविधियांे के जरिए निरंतर मतदाता जागरूक अभियान चलाने के निर्देष दिए गए।
बैठक मंे साक्षरता समिति के पुखराज गौड़ ने बताया कि पे्ररकांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप अभियान के तहत 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाआंे के नाम मतदान सूची मंे जुड़वाए जा रहे है। सर्व षिक्षा अभियान के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि षिक्षकांे के प्रषिक्षण षिविरांे मंे ग्रामीणांे को मतदान के प्रति जागरूक करने के बारे मंे बताया जा रहा है। गुगरवाल ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को मतदाता जागरूकता के लिए कच्ची बस्तियांे मंे जागरूकता कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए भी अभियान चलाने के निर्देष दिए। एनसीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि कैडेटांे को घर-घर भेजकर मतदान के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डा.खुषवंत खत्री को स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे के जरिए आमजन मंे मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं चिकित्सालयांे मंे जागरूकता पोस्टर लगवाने के निर्देष दिए गए। इस दौरान खत्री ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली सेक्टर स्तरीय बैठकांे मंे संबंधित चिकित्साधिकारियांे को इस बारे मंे निर्देषित किया जाएगा। बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे सभी अधिकारियांे को लोकतंत्र एक्सप्रेस के जरिए प्रचार-प्रसार मंे संबंधित कार्मिकांे को पूर्ण सहयोग करने के निर्देष दिए गए।
मिठाई के डिब्बां पर लगंगे स्टीकरः
मिठाई के डिब्बांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी के माध्यम से मिठाई विक्रेताआंे को मिठाई के डिब्बांे पर जागरूकता स्टीकर लगाने के लिए निर्देषित किया जाएगा।
वाहनांे पर लगेंगे स्टीकरः
बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी को वाहनांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर चस्पा करने के निर्देष दिए गए। यह स्टीकर टेंपो, टेक्सियांे के साथ अन्य वाहनांे पर चस्पा किए जाएंगे।
कच्ची बस्तियांे को लेंगे गोदः
राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदान जागरूकता के लिए बाड़मेर षहर की कच्ची बस्तियांे को गोद लिया जाएगा। योजना के प्रभारी अधिकारी संतोष गढ़वीर ने बताया कि कच्ची बस्तियांे मंे स्वयंसेवक घर-घर जाकर मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे तीन कच्ची बस्तियांे आंबेडकर कालोनी,बाड़मेर आगोर एवं भील बस्ती को गोद ले रखा है। अन्य कच्ची बस्तियांे मंेे मतदान जागरूकता का संदेष दिया जाएगा।
बैठक मंे साक्षरता समिति के पुखराज गौड़ ने बताया कि पे्ररकांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप अभियान के तहत 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाआंे के नाम मतदान सूची मंे जुड़वाए जा रहे है। सर्व षिक्षा अभियान के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि षिक्षकांे के प्रषिक्षण षिविरांे मंे ग्रामीणांे को मतदान के प्रति जागरूक करने के बारे मंे बताया जा रहा है। गुगरवाल ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को मतदाता जागरूकता के लिए कच्ची बस्तियांे मंे जागरूकता कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए भी अभियान चलाने के निर्देष दिए। एनसीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि कैडेटांे को घर-घर भेजकर मतदान के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डा.खुषवंत खत्री को स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे के जरिए आमजन मंे मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं चिकित्सालयांे मंे जागरूकता पोस्टर लगवाने के निर्देष दिए गए। इस दौरान खत्री ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली सेक्टर स्तरीय बैठकांे मंे संबंधित चिकित्साधिकारियांे को इस बारे मंे निर्देषित किया जाएगा। बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे सभी अधिकारियांे को लोकतंत्र एक्सप्रेस के जरिए प्रचार-प्रसार मंे संबंधित कार्मिकांे को पूर्ण सहयोग करने के निर्देष दिए गए।
मिठाई के डिब्बां पर लगंगे स्टीकरः
मिठाई के डिब्बांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी के माध्यम से मिठाई विक्रेताआंे को मिठाई के डिब्बांे पर जागरूकता स्टीकर लगाने के लिए निर्देषित किया जाएगा।
वाहनांे पर लगेंगे स्टीकरः
बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी को वाहनांे पर मतदान जागरूकता वाले स्टीकर चस्पा करने के निर्देष दिए गए। यह स्टीकर टेंपो, टेक्सियांे के साथ अन्य वाहनांे पर चस्पा किए जाएंगे।
कच्ची बस्तियांे को लेंगे गोदः
राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदान जागरूकता के लिए बाड़मेर षहर की कच्ची बस्तियांे को गोद लिया जाएगा। योजना के प्रभारी अधिकारी संतोष गढ़वीर ने बताया कि कच्ची बस्तियांे मंे स्वयंसेवक घर-घर जाकर मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे तीन कच्ची बस्तियांे आंबेडकर कालोनी,बाड़मेर आगोर एवं भील बस्ती को गोद ले रखा है। अन्य कच्ची बस्तियांे मंेे मतदान जागरूकता का संदेष दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें