गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

पत्नी ने मारी लात, पति ने काटा गला

पत्नी ने मारी लात, पति ने काटा गला

नांगल (नाथूसर)/ श्रीमाधोपुर। रतनपुरा गांव स्थित बिजारणियों की ढाणी में बुधवार रात को पति-पत्नी के बीच हुई मामूली सी तकरार ने खूनी रूप ले लिया। तैश में आए पति सरदार ने कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ वारकर पत्नी किरण सैनी उर्फ घोटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पत्नी को कमरे में छोड़ बाहर आकर सो गया।

सुबह मां को लहुलुहान हालत में देखकर बेटे ने दादा-दादी को इस घटना के बारे में बताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपति ने हत्या का कारण पत्नी के अवैध संबंध होना बताया। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के 13 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

तैश में आया पति
पुलिस ने बताया कि सरदार की शादी नौ साल पहले किरण सैनी उर्फ घोटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सरदार व घोटी के बीच अनबन रहने लगी। रात को घोटी व सरदार खाना खाने के बाद सोने चले गए। बाद में घोटी व सरदार के बीच किसी बात लेकर जमकर कहासुनी हुई।

कहासुनी के बाद घोटी ने उसे लात मार दी और सो गई। करीब दो बजे सरदार कुल्हाड़ी लेकर आया। उसने घोटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। तैश में आकर वह घोटी पर ताबड़-तोड़ वार करता रहा। जिससे घोटी की मौके पर ही मौत हो गई। सरदार हत्या के बाद कमरे के बाहर चौक में बिछी खाट पर जाकर सो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें