शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

युवती ने एमएमएस बनाकर लाखों रूपए ऎंठे!

युवती ने एमएमएस बनाकर लाखों रूपए ऎंठे!

कोटा। एक युवती के साथ अश्लील फोटो व वीडियो क्लिप्स बनाकर एक अधिकारी से लाखों रूपए ऎंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक गोपनीय गुमनाम परिवाद के बाद उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस रैकेट से जुड़े कुछ लोगों के मोबाइल नम्बर भी पुलिस को मिले हैं, जिनकी कॉल डिटेल्स ली जा रही है।

गत दिनों एरोड्राम स्थित एक बैंक कार्मिक ने एसपी को गुमनाम परिवाद भेजा। इसमें बताया कि उसके बैंक में जेके कॉलोनी निवासी एक अधिकारी का खाता है। वे कुछ दिनों पहले एक लड़की के साथ आए और आठ लाख रूपए की निकासी की।

शक होने पर उसने बाहर आकर देखा तो अधिकारी यह पैसा लड़की व उसके साथ आए चार पुरूषों को बांट रहे थे। दाल में काला लगा तो उसने पीछा किया। बैंक कार्मिक ने यह भी बताया कि जेके कॉलोनी के एक मोबाइल शॉप संचालक ने उसे अहम जानकारी दी।

बताया कि इंदिरा गांधी नगर का एक युवक सैक्स रैकेट चलाता है। उसने साजीदेहड़ा निवासी इस युवती के साथ मिलकर उक्त अधिकारी को लूटने के लिए जबरदस्ती आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए और इन्हीं के दम पर दस लाख रूपए से ज्यादा की वसूली कर चुका। अधिकारी लोक-लाज के डर से चुप है, लेकिन उसकी जान को खतरा है।

परिवाद में बताया कि उक्त अधिकारी कुछ दिनों बाद ही दोबारा 5 लाख रूपए निकलवाने आए थे। बैंक प्रबंधक को शक होने पर उन्होंने कैश नहीं होने का बहाना बना दिया। परिवादी ने यह भी कहा कि वह एक जागरूक नागरिक की हैसियत से बड़ा अपराध घटित होने के प्रति आशंकित होकर यह सूचना दे रहा है। पुलिस को चाहिए कि इसमें कार्रवाई करे।

"इस तरह का परिवाद प्राप्त हुआ है। हम इसकी तह तक जाकर जांच करेंगे। परिवादी और पीडित पक्ष दोनों ही गुमनाम है, इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है।"
- पुष्पेन्द्र सिंह आड़ा, थानाधिकारी, उद्योग नगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें