गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

'वाई-फाई' के मुकाबले चीन का 'लाई-फाई



पेइचिंग।। चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज की है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में एक क्रांतिकारी साबित हो सकती है। एक ऐसा तरीका खोज निकाला गया है जिससे इंटरनेट यूज करने के लिए सिग्नल रेडियो वेव्स के जरिए नहीं, बल्कि लाइट बल्ब्स के जरिए भेजे जाएंगे। इस तरह से ऑनलाइन कनेक्टिविटी का तरीका ही बदल जाएगा। Light
शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी में आईटी प्रोफेसर शी नान ने बताया, 'रेडियो फ्रिक्वेंसी के बजाए अगर लाइट को कैरियर बनाया जाए तो एक वॉट के एलईडी बल्ब से 4 कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं।' यह खोज करने वाली टीम की हेड शी कहती हैं कि माइक्रोचिप्स से लेस एलईडी बल्ब 150 मेगाबिट्स प्रति सेकंड तक का डेटा रेट पैदा कर सकता है, जो कि ऐवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड से ज्यादा है।

यूके की यूनिवर्सिटी और एडिनबर्ग के हैराल्ड हास ने इस टेक्नॉलजी को लाइ-फाइ (Li-Fi) का नाम दिया है। लाइट कम्यूनिकेशन होने की वजह से वाई-फाई (Wi-Fi) की तर्ज पर यह नाम दिया गया है।

लाइ-फाइ न सिर्फ तेज है, बल्कि सस्ता भी है। 5 नवंबर को शंघाई में होने वाले चाइना इंटरनैशनल इंडस्ट्री फेयर में लाइ-फाइ के 10 सैंपल पेश किए जाएंगे। फिर भी कमर्शली लॉन्च होने से पहले अभी इसमें कई तरह के सुधार होने हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर लाइट में कहीं से कोई रुकावट आती है, तो सिग्नल टूट जाता है।

मध्‍य प्रदेश रैली में राहुल गांधी ने 'भ्रष्‍टाचार-बलात्‍कार' को मिक्‍स कर डाला

/ग्‍वालियर/दतिया. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्‍य प्रदेश के शहडोल, ग्‍वालियर और दतिया का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने एमपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। हमेशा की तरह भाषण में वह अपनी 'मां' का जिक्र करना भी नहीं भूले। राहुल गांधी भाषण के दौरान बेहद आक्रामक दिखे, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी उनसे गड़बड़ हो ही गई।
मध्‍य प्रदेश रैली में राहुल गांधी ने 'भ्रष्‍टाचार-बलात्‍कार' को मिक्‍स कर डाला
राहुल ने भाषण के दौरान कहा, 'प्रदेश में जो 10 साल से सरकार है, उसने आदिवासियों की इज्‍जत की है क्‍या। आप बताइए। आपको क्‍या लगता है। महिलाओं को क्‍या लगता है। इज्‍जत की आपकी.........भ्रष्‍टाचार किया......... बलात्‍कार..सॉरी.........बलात्‍कार'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ माने जाने वाले शहडोल में भूख और गरीबी के मुद्दे उठाते हुए राहुल गांधी ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया। राहुल ने राज्य में मौजूद भुखमरी को अफ्रीका जैसी बताते हुए इस बात के लिए बीजेपी को भी दोषी ठहराया कि देश के प्रत्येक नागरिक को खाद्य सुरक्षा गारंटी देने वाले इस बिल के लागू होने में इतना समय लगा।

राहुल गांधी ने कहा उनकी सरकार खाद्य सुरक्षा कानून बहुत पहले लेकर आना चाहती थी, लेकिन बीजेपी जैसी पार्टियां उसका विरोध कर रही थीं। खाद्य सुरक्षा कानून पर राहुल ने जज्बाती होकर कहा, 'खाद्य सुरक्षा बिल के पास होने के समय मां (सोनिया गांधी) की तबीयत खराब थी, लेकिन उसके बावजूद वह सदन में मौजूद रहीं, जबकि मैंने उन्हें मना किया। दरअसल, वह बिल पर वोट करना चाहती थीं। उनका कहना था कि इस बिल के लिए उन्होंने सालों लड़ाई लड़ी है। अस्पताल जाते समय मां की आंखों में आंसू थे। मां को वोट नहीं डाल पाने का अफसोस था।'

वहीं, ग्‍वालियर रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हमने 10 साल में विकास का मतलब बदला है। उन्‍होंने भू‍-अधिग्रहण कानून, फूड सिक्‍योरिटी बिल का जिक्र करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह गरीब के बारे में नहीं सोचती है। उन्‍होंने कहा कि विकास से भी जरूरी इज्‍जत है और शिवराज सरकार गरीबों की इज्‍जत नहीं करती है। राहुल ने ग्‍वालियर रैली की शुरुआत से पहले दतिया भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखा। गवालियर के बाद राहुल गांधी दतिया पहुंचे, जहां पर उन्‍होंने मंदिर में हुई भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

गूंगी-बहरी लड़की को बना रखा था सेक्‍स स्‍लेव, नौ साल में किया 49 बार रेप

लंदन. ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में रहने वाले पाकिस्‍तानी मूल के पति-पत्‍नी को गूंगी-बहरी लड़की को नौ साल तक 'सेक्‍स स्‍लेव' बनाकर रखने और मानव तस्‍करी के जुर्म में दोषी करार दिया गया है। ब्रिटेन के कानूनी जानकारों का दावा है कि उनके देश की ज्‍यूडीशियल हिस्‍ट्री में यह पहला ऐसा केस है, जिसमें पीडि़ता के साथ 49 बार रेप किया गया हो। 84 साल के इलियास अशर पर यौनशोषण और आर्थिक शोषण के 13 आरोप साबित हुए हैं, जबकि उसकी 67 वर्षीय पत्‍नी तलत पर मानव तस्‍करी समेत दो आरोप साबित हुए हैं। इन दोनों को जेल भेज दिया गया है। अशर और तलत पर छह महीने से कोर्ट में केस चल रहा था। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया।

पाकिस्‍तानी बिजनेसमैन इलियास अशर और उनकी पत्‍नी तलत वर्ष 2000 में लड़की को ब्रिटेन लेकर आए थे, तब उसकी उम्र 10 साल थी। वह अब 20 साल की हो चुकी है, उसके पांच भाई हैं, जो कि पाकिस्‍तान में रहते हैं।

अशर और उसकी पत्नी ने लड़की को ब्रिटेन लाकर तहखाने में कैद कर दिया और नौ साल तक न केवल उसका का शोषण किया बल्कि उसके नाम पर कई सरकारी लाभ भी उठाए। उन्‍होंने लड़की से घर की सफाई और खाना पकाना से लेकर कपड़े धोने तक हर काम कराया। उससे दिनभर जानवरों की तरह काम कराया जाता और रात को अशर लड़की के साथ दुष्‍कर्म करता था। इतना ही नहीं, लड़की को अशर के दोस्‍तों के घर भी काम करने के लिए भेजा जाता था। उसे तहखाने में सोने के लिए मजबूर किया जाता।

लड़की घंटों तक अकेले बैठकर रोती रहती। लड़की को प्रताडि़त किए जाने के बारे में पहली बार तब पता चला जब 2009 में पुलिस अशर के घर गई थी। तब पुलिस को नहीं पता था कि अशर और उसकी पत्‍नी ने घर में लड़की को 'सेक्‍स स्‍लेव' बनाकर रखा हुआ है। मैनचेस्‍टर पुलिस एक अन्‍य मामले में अशर के घर गई थी, तभी उसने लड़की को तहखाने में देखा।
गूंगी-बहरी लड़की को बना रखा था सेक्‍स स्‍लेव, नौ साल में किया 49 बार रेप
गरीब परिवार की यह लड़की नौ साल की थी, जब साल 2000 में पाकिस्तानी दंपति लड़की को उसके पासपोर्ट पर 19 साल का बताकर ब्रिटेन में ले आए थे। अशर और उसकी पत्नी ने उसे मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था की। शुरुआत में लड़की को फुटबॉल टी-शर्ट पैक करने, मोबाइल फोन कवर करने जैसे काम में लालच में लाया गया था, लेकिन दंपति ने लड़की को अपने मैनचेस्टर स्थित में घर में घरेलू नौकरानी के रूप में रख लिया।


तहखाने में फर्श पर सोती थी लड़की

नौ साल तक लड़की को घर के बेसमेंट में कॉन्क्रीट के फर्श पर सोने और लगातार काम करने के लिए दबाव बनाया जाता था। इसके साथ उसे गालियां भी दी जाती थीं। अदालत में लड़की ने वीडियो लिंक के जरिये बयान दर्ज कराया। मैनचेस्टर स्थित म्‍युनशिल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट में पीड़िता ने बताया, 'मैं लगातार काम करते हुए थक जाती थी। मुझे पूरे घर की सफाई करने के बाद खाना बनाना होता था। मेरे तहखाने की रोशनी जलती और बुझती थी।'







अशर के बारे में लड़की ने क्‍या कहा?

अपने बयान में लड़की ने अशर की तस्वीर देखते हुए कहा कि वह बहुत बुरा आदमी है। उसने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। अभियोजन पक्ष के वकील पीटर काडवॉलडर ने बताया कि लड़की को अशर के रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में भी काम करना पड़ता था। वह दूसरों के घर में शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होती थी।

लड़की के नाम पर उठाए लाभ
अशर ने लड़की के नाम का इस्तेमाल आवासीय लाभ और आमदनी के लिए किया। एक अलग मामले की जांच करने के लिए पुलिस अशर के घर गई थी, जहां बेसमेंट में यह लड़की मिली। और धीरे-धीरे इस मामले से पर्दा उठ गया।

बाड़मेर सरहद के सेकड़ो अल्पसंख्यक भाजपा में हुए शामिल ,मानवेन्द्र की बड़ी सभा आयोजित



अल्पसंख्यकों को भाजपा से डराने की जरुरत नहीं। मानवेन्द्र सिंह


सरहद के सेकड़ो अल्पसंख्यक भाजपा में हुए शामिल ,मानवेन्द्र की बड़ी सभा आयोजित

बाड़मेर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की अब कांग्रेस मुसलमानों को भाजपा से डराना छोड़ दे। भाजपा से डरने की जरुरत नहीं ,भाजपा आपकी हमराही हें जो आपके सपनो को साकार करेगी। मानवेन्द्र सिंह शिव विधानसभा क्षेत्र के मापुरी गाँव में उनके सम्मान में आयोजित दावत ए खास के बाद सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की अभी दो दिन पहले मुस्लिम धर्म गुरु द्वारा कांग्रेस को स्पष्ट कहा गया की भाजपा का डर अब न बताये। उन्होंने कहा अब समय आ गया हें सरहद के रखवाले अल्पसंख्यक भाजपा की मुख्यधारा से जुड़े और विकास की राह पर चले। उन्होंने कहा की भाजपा का में सांसद रहा। अल्पसंख्यकों को कोई परेशानी किसी प्रकार की नहीं हुई ,उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस नहीं हें। हम कथनी करनी में फर्क नहीं रखते।अल्पसंख्यक बाहुल्य गाँवों का विकास भाजपा के समय ही हुआ। उन्होंने कहा की समय बदल रहा हें बदलते समय की नब्ज पहचानना जरुरी हें यह वक्त निकल गया तो अल्पसंख्यक वर्ग फिर पचास साल पिछड़ जाएगा। मानवेन्द्र सिंह का अल्पसंख्यक वर्ग के सेकड़ो लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ने कहा की कांग्रेस ने अल्पसंख्यको को हमेशा वोट बेंक के रूप में इस्तेमाल किया। सरहद के गाँव आज भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित हें। उन्होंने कहा की सरहद के गाँवो में रोड हें उस पर डामर नहीं ,स्कूल हे अध्यापक नहीं ,अस्पताल हे डॉक्टर नहीं ,बिजलीघर हें लाइनमैन नहीं। कैसे विकास होता। उन्होंने कहा की सरहद दो बूंद पानी के लिए आज भी तरस रहा हें। इदिरा गाँधी नहर गडरा तक लाने की योजना भाजपा राज में लाये थे कांग्रेस सांप की तरह उस पर कुंडली मार के बैठी हें। डी ऍन पी का मुद्दा गौण हो गया। इस अवसर पर मुराद अली मेहर ने कहा की में बदलाव आ रहा हें अल्पसंख्यक भाजपा के साथ जुड़ रहे हें। हमें मानवेन्द्र सिंह पर भरोसा हें। उन्होंने कहा की इस बार कमर कास लो आज आप लोगो को इतनी बड़ी तादाद में यहाँ देख ख़ुशी हो रही हें। इस अवसर पर भाजपा शिव ब्लोक अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया ,जालम सिंह रावलोत ,पूर्ण सिंह राजपुरोहित ,जब्बल खान खानियानी ,मापुरी सरपंच अमिन खान ,सफी खान शम्मा ,इशक खान उतरबा ,पवन खान ,सरादीन अजबनी ,उम्मीद खान रानासर ,गाणी खान मठरानी ,आलम खान ,हुसैन खान ,हुकमाराम ,विरमाराम ,काजी खान बादल खान ,हाजी सर्दीन ,हलिम खान ,मलार खान वकील ,नूर मोहम्मद ,सलीम खान ,इमाम खान ,रहमतुल्लाह ,शाकर खान लादूराम ,धेलु खान ,अमिन हामिद ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे। आज मापुरी में पांच सौ एक मुस्लिमो ने मानवेन्द्र सिंह में विशवास जताते हुए भाजपा में शामिल हुए .इससे पूर्व मापुरी सरपंच अमिन खान ने अपने समर्थको के साथ भाजपा में शामिल शामिल हुए। मानवेन्द्र सिंह और हरी सिंह सोढ़ा ने उन्हें मालाये पहना भाजपा में स्वागत किया।

अधिकाधिक मतदान करें ग्रामीण: गुगरवाल



अधिकाधिक मतदान करें ग्रामीण: गुगरवाल

-स्वीप के तहत भाड़खा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिताआें के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। ग्रामीण अधिकाधिक मतदान करें। जिनकी आयु 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की हो गर्इ है वो अपना नाम मतदान सूची में शामिल करवाएं। इसके लिए प्रपत्र-6 में आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीणाें को अधिकाधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह बात स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को सीनियर माध्यमिक विधालय भाड़खा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रति ग्रामीणाें में जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्इ कार्यक्रमाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदाताआें के घर तक फोटोयुक्त मतदान पर्ची पहुंचार्इ जाएगी। ताकि मतदान केन्द्र को लेकर मतदाता भ्रमित नहीं हो। उन्हाेंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदान की प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कम वोटर टर्न आकार वाले मतदान केन्द्राें वाले इलाकाें में मतदाताआें को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पचौरी ने कहा कि अब नए प्रावधान के तहत र्इवीएम मशीन में उम्मीदवाराें की सूची के सबसे अंत में एनओटीए कोर्इ नहीं का विकल्प होगा। जो मतदाता र्इवीएम में उल्लेखित उम्मीदवाराें में से किसी को भी अपना वोट नहीं देना चाहते है वे एनओटीए का बटन दबा सकते है। इस तरह के वोट कोर्इ वोट नहीं के तौर पर गिने जाएंगे और इनमें परिणामाें पर कोर्इ असर नहीं पडे़गा। इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, प्रधानाध्यापक रूपाराम,जन प्रतिनिधि नथाराम, ग्रामसेवक मेहराराम, भुवनेश जोशी, कन्हैयालाल राठौड़, मूलाराम समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।

जागरूकता रैली का आयोजन: भाड़खा में मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गर्इ। जागरूकता रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल विधार्थियों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, वोट डालना बहुत जरूरी,चाहे हो कोर्इ मजबूरी, सरीखे नाराें के जरिए जागरूकता का संदेश दिया।

प्रतियोगिताआें का आयोजन: जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से मतदान की प्रकि्रया एवं जागरूकता का संदेश देने वाली प्रतियोगिताआें का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दस विजेताआें को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मतदान जागरूकता को रवाना हुर्इ लोकतंत्र एक्सप्रेस


मतदान जागरूकता को रवाना हुर्इ लोकतंत्र एक्सप्रेस


-बाड़मेर जिले में मतदान जागरूकता का संदेश देने को जिला कलक्टर ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बाड़मेर,17 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में मतदाताआें तक मतदान जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमाें का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के दूरदराज इलाकाें में लोकतंत्र एक्सप्रेस पहुंचकर मतदान जागरूकता का संदेश देगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित उपसिथत थे। स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि यह लोकतंत्र एक्सप्रेस दूरदराज के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले इलाकाें में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देगी। इसके अलावा जन जागरण के लिए जागरूकता रैलियाें, प्रतियोगिताआें के साथ फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मतदाताआें से संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे।


क्या है लोकतंत्र एक्सप्रेस : मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाली लोकतंत्र एक्सप्रेस में आडियो-वीडियो के जरिए प्रचार-प्रसार के साथ जागरूकता संदेश देने वाली प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी। फिल्म प्रदर्शन, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक के साथ मतदान के प्रति जागरूकता वाले संकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे।

बुजुर्गो ने लिफ्ट देकर किया महिला से गैंगरेप

उटावड़। देश में गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं के बीच कभी-कभी ऎसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं कि सिर शर्म से झुक जाता है। ऎसी ही एक घटना हाल ही में सामने आई जब एक महिला के परिचित चार बुजुर्गो ने उसे कार में लिफ्ट दी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।बुजुर्गो ने लिफ्ट देकर किया महिला से गैंगरेप
पुलिस सूत्रों के अनुसार उटावड़ की रहने वाली पीडिता रविवार को अपने पति के साथ हथीन बाजार से खरीददारी कर मोटरसाइकिल पर गांव वापस जा रही थी। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई, उसी दौरान उसके पति के परिचित वहां पर कार से पहुंचे और उन्होंने महिला को गांव में छोड़ने का विश्वास दिलाकर लिफ्ट दी। पीडित महिला ने बताया कि इसके बाद कार सवार उसे रूपडाका और उटावड़ गांव के मध्य खेतों में ले गये और वहां जाकर बारी-बारी उससे जबरन बलात्कार किया।

सभी आरोपी है बुजुर्ग

मामले की गंभीरता इससे बढ़ जाती है कि सभी आरोपी बुजुर्ग है और उनमें से एक आरोपी अयूब गांव का पूर्व सरपंच भी रह चुका है। पुलिस ने इस मामले में घुड़ावली निवासी अयूब पूर्व सरपंच, शाकिर, जाकिर व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को है संदेह

पुलिस इस घटना की सभी दृष्टिकोणों से जांच कर रही है, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शिकायतकर्ता महिला तथा आरोपियों के बीच पहले से कोई आपसी विवाद या झगड़ा तो नहीं था।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आरोपियों के खिलाफ आगे की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
-फूल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हथीन

पहली को तलाक, दूसरी को छोड़ा, तीसरी का देह शोषण

जबलपुर। एक युवक ने एक पत्नी को तलाक दिया और दूसरी को छोड़ दिया। इसके बाद उसने एक युवती से विवाह किया और उसका दैहिक शोष्ाण किया। मामले की शिकायत पीडिता ने रायपुर के सिविल लाइन्स थाना में की। जहां पुलिस ने आरोपी पति पर दुराचार व उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर केस डायरी ओमती थाने भेज दी। बुधवार को ओमती पुलिस ने मामले में असल कायमी की।पहली को तलाक, दूसरी को छोड़ा, तीसरी का देह शोषण
ओमती पुलिस ने बताया कि मैसूर के सिद्धार्थ नगर निवासी तापस मजूमदार ने वष्ाü 2011 में विवाह के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के माध्यम से उसकी मुलाकात रायपुर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से हुई। दोनों ने 20 अक्टूबर 2011 को ओमती स्थित आर्य मंदिर में विवाह किया। जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान तापस ने उससे शारिरिक संबंध बनाए।

कुछ समय पूर्व महिला को पता चला कि तापस ने पूर्व में दो शादियां की है। पहली पत्नी को जहां उसने तलाक दे दिया, वहीं दूसरी से उसे दो बच्चे है। महिला ने विरोध किया, तो तापस उसे धमकाने लगा। इतना ही नही विवाह के वक्त मौजूद तापस के रिश्तेदार आशीष्ा मजूमदार व अर्पणा ने भी महिला को तापस के दोनों विवाहों की बात नहीं बताई थी। ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाकाम आशिक ने माशूका को जिंदा जलाया

जबलपुर। प्रेम में असफल नाकाम आशिक ने अपनी ही माशूका को जिंदा जला दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। जानकारी के अनुसार कई दिनों से किशोरी को परेशान कर उस पर विवाह का दबाव बना रहे एक शोहदे ने उस पर केरोसिन उडेलकर जिंदा जला दिया। गंभीर अवस्था में किशोरी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चरगवां पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।नाकाम आशिक ने माशूका को जिंदा जलाया
चरगवां थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि बंबाबारी में रहने वाली 17 वष्ाीüय किशोरी को गांव का ही गोविंद मेहरा (19) पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। गोविंद ने कई बार किशोरी पर विवाह करने का दबाव भी बनाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। रोजाना की तरह किशोरी के परिजन काम पर चले गए। वह घर पर अकेली थी। दोपहर लगभग 2 बजे गोविंद उसके घर पहुंचा। किशोरी कुछ समझ पाती, इसके पूर्व गोविंद ने उस पर केरोसिन उडेला और आग लगा दी। चंद पलों में किशोरी आग की लपटों की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उसके कपड़ों में लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया। तब तक आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने किशोरी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। वह 40 प्रतिशत आग में झुलसी है। किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया।

जीजा से शादी की तो नहीं बन पाई जज

बेंगलूरू। अगर कोई उस व्यक्ति से शादी करता है जिसकी पहले से पत्नी है तो उसका जज बनने का सपना अधूरा रह जाएगा। कर्नाटक में एक महिला इसलिए जज नहीं बन पाई क्योंकि उसने अपने जीजा से शादी कर ली थी।

राधारानी ने एग्जाम में हासिल की 41 वीं रैंक
जीजा से शादी की तो नहीं बन पाई जज
सिविल जज के लिए 232 उम्मीदवार चयनित हुए। इसमें 33 साल की राधारानी माधव कोलांबे ने 41 वीं रैंक हासिल की लेकिन उसे इसलिए अयोग्य करार दे दिया गया क्योंकि उसने अपने जीजा से शादी कर ली जिनकी पहले से पत्नी थी। राधारानी को बताया गया कि उन्होंने कर्नाटक सिविल सर्विस(सामान्य रिक्रटमेंट)के नियम 5(2) का उल्लंघन किया है। नियम कहता है कि अगर कोई उस पुरूष से शादी करता है जिसकी पहले से पत्नी है तो वह अयोग्य करार दिया जाएगा।

न्यायाधीश एन.वेणुगोपाल गौड़ा ने अपने फैसले में कहा कि राधारानी ने अपनी शादी की तारीख के वक्त और शादी के लंबे समय बाद तक इस बात से इनकार किया कि उसे अपने पति के पहली और दूसरी शादी की जानकारी नहीं थी। उसने इस बात से इनकार नहीं किया कि उसकी बहन की शादी उसी व्यक्ति से हुई और वह अभी भी उसके साथ रह रही है। ऎसे में सरकार को उसके सिविल जज के दावे को खारिज करने का पूरा अधिकार है।
जीजा से शादी की तो नहीं बन पाई जज
जीजा ने पहले भी की थी शादी

राधारानी की गोपाला बी पाटिल से 2003 में शादी हुई थी। दोनों के एक लड़का भी है। पाटिल ने पहले शोभा बी लगाडे से शादी की थी,जिससे तीन बच्चे भी हुए। कुछ वक्त बाद पाटिल और शोभा का तलाक हो गया। इसके बाद पाटिल ने मथुरा से शादी की जो राधारानी की बड़ी बहन है। मथुरा और पाटिल के तीन बच्चे हैं। मथुरा अभी भी पाटिल के साथ रह रही है।

दोनों टेस्ट में पास हुई थी राधारानी

2006 में सरकार ने सिविल जज की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे और इसके लिए अधिसूचना जारी की। पोस्ट के लिए पे स्केल 9 हजार से 14 हजार 500 रूपए थी। राधारानी दोनों एग्जाम(लिखित और वाइवा वोके टेस्ट) में सफल हुई। जब 232 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई तो उसमें राधारानी की 41 वीं रैंक थी।

कोई फरिश्ता भेज दे या मौत दे दे...!

बाड़मेर।मोहनगिरी के परिवार ने कभी समृद्धि नहीं देखी, लेकिन सुकून जरूर था। रहने के लिए पक्का घर भले ही नहीं था, लेकिन घास-फूस की छत हमेशा रही। मौसम बेमौसम होने वाली बीमारी का इलाज करवाने के लिए निजी चिकित्सालय की दहलीज तक जाने का दम तो कभी नहीं रहा, पर बिना उपचार के तड़फने की नौबत कभी न थी। घर में भोजन के भण्डार भरे हुए न रहे हो, पर भूखे पेट सोने की मजबूरी नहीं रही। लेकिन अब ऎसा नहीं है। अब मोहनगिरी के घर में न सुकून है, न छत है, न इलाज के लिए रूपए है। पूरे परिवार के लिए भूख से मरने की नौबत आ गई है।
कोई फरिश्ता भेज दे या मौत दे दे...!
आज से करीब तीन वर्ष पहले महाबार निवासी मोहनगिरी का एक पैर सूना पड़ गया। स्वयं मोहन व परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे हल्के में लिया। समय बीतने पर मामला गंभीर हो गया और घुटने तक पैर सूख गया। स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर उसको अहमदाबाद ले जाया गया।


वहां पर चिकित्सकीय जांच में पता चला कि उसके घुटने में कैंसर है। उपचार के दौरान उसका पैर काटना पड़ा। मोहनगिरी विकलांग हो गया। निम्नवर्गीय परिवार ने जमीन बेचकर उपचार करवाया और सोचा कि चलो जिन्दगी तो बच गई, लेकिन मुसीबत टली नहीं बल्कि पूरे वेग के साथ ढाई वर्ष बाद फिर आ गई। आज से करीब छह माह पहले मोहनगिरी के पैर में पुन: दर्द शुरू हुआ। फिर से अहमदाबाद जाकर उपचार करवाने लायक रूपए नहीं होने के कारण उसने दर्द को सहन करने में ही अपनी बची हुई ऊर्जा नष्ट कर दी।

पांव में पड़ गए कीड़े

दर्द सहन करने का नतीजा यह हुआ कि मोहनगिरी के पांव में कीड़े पड़ गए। हालत बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों से उपचार लेना शुरू किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई। पिछले चार माह से यह स्थिति है कि पांच सदस्यीय परिवार भरपेट रोटी नहीं खाकर मोहन को प्रतिमाह आठ-दस हजार रूपए की दवाएं खिला रहा है, लेकिन उसकी देह को बीमारी से मुक्ति नहीं मिल रही है। दवा के रूपयों का जुगाड़ अब तक गांव वालों, पड़ौसिंयों, रिश्तेदारों व घर में बचे हुए गहनों से होता रहा, लेकिन अब सभी स्त्रोत जवाब दे चुके हैं।

बरसात ने छीन ली छांव

पचास वर्षीय मोहनगिरी के परिवार में तीन नाबालिग पुत्र व एक पुत्री है। हाल ही में हुईबरसात ने इस परिवार की घास फूस की छांव भी छीन ली। घर में दो कच्चे झोंपे थे, दोनों ही गिर गए। आसमान रूपी छत के नीचे चारपाई पर लेटा दर्द से कराहता मोहन ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहा है कि कोई फरिश्ता भेज दे अथवा मौत दे दे।

भगवान ही मालिक है

मोहनगिरी के परिवार का अब कोई मददगार नहीं है। पूरे परिवार का भगवान ही मालिक है। यह बी पी एल भी नहीं है। इसलिए राशन का सस्ता गेहूं भी नसीब नहीं हो रहा है। मदद नहीं मिली तो पूरा परिवार तबाह हो जाएगा।
-हरिसिंह भाटी, पड़ौसी

बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत

लॉस एंजिल्स। झिलमिलाती ग्लैमरस सपनों की दुनिया के अपने शाप है जो हर सेलिब्रिटी को भुगतने होते हैं। ऎसा ही एक वाक्या हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनी रिवेरा के साथ हुआ जब एक मामूली गलतफहमी ने जेनी की ना केवल नींद उड़ा दी बल्कि उसका परिवार भी बर्बाद कर दिया।बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत
जाने-माने टेब्लॉयड में छपी एक न्यूज जिसमें लिखा था कि जेनी की युवा बेटी चिकिस अपने ही सौतेले पिता इस्टबेन लोइजा से डेटिंग कर रही थी, ने एक सुखी संसार उजाड़ दिया। खबर के अनुसार पत्रकारों ने चिकिस को लोइजा के साथ अंतरंग पल बिताते देखा था हालांकि इसके लिए कोई फोटोग्राफिक सबूत पेश नहीं किया गया, लेकिन यह बात जेनी के दिल और दिमाग में इस कदर बैठ गई कि उसने अपनी युवा होती बेटी पर भी भरोसा करना ठीक नहीं समझा।
बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत
एक गॉसिप के रूप में शुरू हुई बात अफवाह बनते-बनते एक काल्पनिक सत्य बन गई और जेनी, लोइजा तथा उनकी बेटी चिकिस की दुनिया को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। इस घटना के दो महीने बाद ही जेनी की एक एयरप्लेन क्रेश दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

जेनी ने अपने जीते-जी कभी इस बारे में बात नहीं की और न ही कभी किसी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया। इस तरह जेनी जाते जाते भी अपनी बेटी चिकिस के दिल पर आत्मग्लानि का बोझ हमेशा के लिए छोड़ गई।

एक पत्नी पर दावा जताकर दो पति झगड़े, पहुंच गए हवालात


एक पत्नी पर दावा जताकर दो पति झगड़े, पहुंच गए हवालात 
रोडवेज बस स्टैंड पर ड्रामा, पत्नी बोली दोनों है मेरे पति, 

बाड़मेर. बुधवार को तिलक बस स्टैंड पर अजीब ड्रामा हुआ। एक महिला को अपनी पत्नी बताते हुए दो जने आपस में झगड़ा करते रहे। महिला दोनों में से किसी के भी साथ जाने को तैयार थी। इस ड्रामे को देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी पहुंच गई और आखिरकार तीनों को पकड़कर थाने ले गई। बाड़मेर से जैसलमेर जाने वाली बस में यह ड्रामा काफी देर चला। लोगों को कुछ देर तक लोगों को मामला समझ में ही नहीं आया। जब पता चला तो पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को पकड़कर थाने ले गई। तिलक बस स्टैंड पर जैसलमेर जाने वाली रोडवेज बस में सांय पांच बजे एक महिला एक व्यक्ति के साथ सवार हुई। कुछ ही देर में सोमाणियों की ढाणी निवासी डूंगराराम भील पहुंच गया। पहले तो उसने महिला के साथ बैठे फौजी से कुछ देर तक बातचीत की। जब मामले ने तूल पकड़ा तो बस यात्रियों की मौजूदगी में दोनों जने महिला अणसी देवी को अपनी पत्नी बताते हुए झगड़े पर उतारु हुए। यह माजरा देखकर आसपास लोग एकत्रित हो गए। डूंगरा ने कहा कि मेरी पत्नी है उसे फौजी जबरदस्ती लेकर जा रहा है। जबकि फौजी ने आरोप लगाया कि यह उसकी पत्नी है। इस बीच माहौल गरमा गया। कुछ देर बाद डूंगरा ने अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी। इसके बाद एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। उसने दोनों पतियों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन दोनों के बीच विवाद शांत नहीं हो रहा था। इस पर कोतवाली को सूचना दी गई। जहां से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनों को पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ करने पर फौजी ने कहा कि उसने सत्तर हजार रुपए देकर अणसी से शादी रचाई है। जबकि डूंगरा ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी। दो माह तक अणसी उसके साथ रही। इसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया। दोनों पतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

बस स्टैंड पर लगा मजमा

रोडवेज बस में एक पत्नी के लिए दो पतियों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर आसपास की दुकानों के व्यापारी, बस यात्री व अन्य लोग भी माजरा देखने पहुंचे। हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर मामला क्या है। करीब एक घंटे तक लोगों की भीड़ जमा रही। जब पुलिस पकड़कर ले गए। इसके बाद लोग रवाना हुए।

मंदिर गए दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

मंदिर गए दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत 



कल्याणपुर (बालोतरा)
कल्याणपुर के दो सगे भाइयों की नाथूरा तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कल्याणपुर निवासी विक्रमदास के दो पुत्र श्रवणदास (16) व खेतुदास (12) दोनों मंगलवार शाम को घर से नागाणा मंदिर के दर्शन के लिए कहकर निकले थे। पूरी रात घर नहीं लौटे। बुधवार सवेरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि दो लड़कों के शव कस्बे के नाथूर के तालाब में तैर रहे हैं। सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी भैरूसिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। इतने में विक्रमदास भी अपने पुत्रों की तलाश करता हुआ ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंच गया। दोनों शवों की शिनाख्त विक्रमदास ने अपने पुत्र के रूप में की। 

घर में मचा कोहराम, गांव के घर-घर में पसरा सन्नाटा

घर के दोनों चिरागों के बुझने की खबर जैसे घर में परिवारजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतकों के मां-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, घटना के बाद गांव में भी सन्नाटा पसर गया, घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीणों ने बताया कि विक्रमदास के दो पुत्र व एक पुत्री थे। हर कोई परिजनों को ढाढ़स बंधाने का प्रयास कर रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे हर ग्रामीण की आंखें नम नजर आई।
गांव में मातम की लहर 
घटना के बाद गांव में मातम की लहर फैल गई। ग्रामीण परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए उनके घर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच दौलाराम कुआं, बीसीएमओ डॉ. आरआर सुथार सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। 

॥दोनों भाई मंगलवार शाम को घर से नागाणा मंदिर के दर्शन का कहकर निकले थे। बुधवार को दोनों का शव कस्बे के नाथूरा तालाब में तैरते मिले। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए 
भैरूसिंह, थानाधिकारी, कल्याणपुर 

जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया... नमक जितना प्रेम करता हूँ




जय श्री कृष्ण , मित्रों !!! एक बार श्री राधिका रानी ने बड़े प्यार से श्री कृष्ण से पूछा - कि प्रभु! ,मै आपसे कितना स्नेह, कितना प्रेम करती हूँ ... इस से तो आप भली भांति परिचित है | पर आज मै आपसे पूछती हूँ कि आप मुझे कितना प्रेम करते हैं ? " राधे रानी की यह बात सुनकर प्रभु मुस्काए और बड़े प्यार से बोले , " प्रिये मै आपसे नमक जितना प्रेम करता हूँ |" यह बात सुनकर राधा रानी को बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि मै प्रभु को इतना प्रेम करती हूँ कि अपना समस्त जीवन उन पर न्योंछावर कर दिया है और प्रभु मुझे केवल नमक जितना ही चाहते है ? भरे गले से उन्होंने यह बात प्रभु से कही | प्रभु ने सोचा राधा रानी के मन में चल रहे प्रश्न का निराकरण करना ही होगा | उन्होंने राधा रानी से कहा कि - प्रिये! अपनी राजधानी में सभी को आज निमंत्रण दो और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर उन्हें खिलाओ | पर एक बात ध्यान रहे कि आप किसी भी व्यंजन में नमक मत डालना | भोली भाली राधा रानी ने ऐसा ही किया. निर्धारित समय पर सभी एकत्रित हुए | राधा रानी ने बड़े ही आदर सत्कार से सभी का स्वागत किया , और भोजन करने को कहा | सारी प्रजा राधा रानी के आँगन में भोजन करने हेतु बैठ गयी | भोजन परोसा गया | प्रभु कि आज्ञा पाकर सभी ने भोजन करना आरम्भ किया | कोई एक निवाला खाता | कोई दो निवाला खाता | सभी एक दुसरे को निहारते | प्रभु कहते.... "खाइए-खाइए, प्रेम से खाइए | " प्रभु की बात सुनकर एक बुज़ुर्ग ने कहा -कि प्रभु! ५६ प्रकार के भोजन आपने बनवाये है | जिन्हें देखने मात्र से मुंह में पानी आ रहा है | परन्तु इनमे से किसी भी व्यंजन में नमक नहीं है | इसलिए यह सभी फीके लग रहे है | कृपा करके राधा रानी से कहे की इनमे नमक डाले | ताकि यह भोजन खाने योग्य हो| प्रभु बोले- " प्रिये! अब सभी व्यंजन में नमक डाल दो |" प्रभु आज्ञा पाकर राधा रानी ने सभी व्यंजनों में नमक डाल दिया | और प्रजा को दोबारा भोजन करने को कहा | सारी प्रजा ने सभी व्यंजन को भरपूर आनंद के साथ ग्रहण किया | यह देख प्रभु मुस्कुरा कर राधा रानी की ओर देखा | राधा रानी को अपने भीतर चल रहे प्रश्न का उत्तर मिल गया था और वो समझ गयीं की प्रभु उन्हें कितना प्रेम करते है | _/\_ हरे कृष्णा !!!