गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत

लॉस एंजिल्स। झिलमिलाती ग्लैमरस सपनों की दुनिया के अपने शाप है जो हर सेलिब्रिटी को भुगतने होते हैं। ऎसा ही एक वाक्या हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनी रिवेरा के साथ हुआ जब एक मामूली गलतफहमी ने जेनी की ना केवल नींद उड़ा दी बल्कि उसका परिवार भी बर्बाद कर दिया।बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत
जाने-माने टेब्लॉयड में छपी एक न्यूज जिसमें लिखा था कि जेनी की युवा बेटी चिकिस अपने ही सौतेले पिता इस्टबेन लोइजा से डेटिंग कर रही थी, ने एक सुखी संसार उजाड़ दिया। खबर के अनुसार पत्रकारों ने चिकिस को लोइजा के साथ अंतरंग पल बिताते देखा था हालांकि इसके लिए कोई फोटोग्राफिक सबूत पेश नहीं किया गया, लेकिन यह बात जेनी के दिल और दिमाग में इस कदर बैठ गई कि उसने अपनी युवा होती बेटी पर भी भरोसा करना ठीक नहीं समझा।
बेटी को हुआ सौतेले बाप से प्यार, सेलिब्रिटी मां की मौत
एक गॉसिप के रूप में शुरू हुई बात अफवाह बनते-बनते एक काल्पनिक सत्य बन गई और जेनी, लोइजा तथा उनकी बेटी चिकिस की दुनिया को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। इस घटना के दो महीने बाद ही जेनी की एक एयरप्लेन क्रेश दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

जेनी ने अपने जीते-जी कभी इस बारे में बात नहीं की और न ही कभी किसी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया। इस तरह जेनी जाते जाते भी अपनी बेटी चिकिस के दिल पर आत्मग्लानि का बोझ हमेशा के लिए छोड़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें