गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

मतदान जागरूकता को रवाना हुर्इ लोकतंत्र एक्सप्रेस


मतदान जागरूकता को रवाना हुर्इ लोकतंत्र एक्सप्रेस


-बाड़मेर जिले में मतदान जागरूकता का संदेश देने को जिला कलक्टर ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बाड़मेर,17 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में मतदाताआें तक मतदान जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमाें का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के दूरदराज इलाकाें में लोकतंत्र एक्सप्रेस पहुंचकर मतदान जागरूकता का संदेश देगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित उपसिथत थे। स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि यह लोकतंत्र एक्सप्रेस दूरदराज के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले इलाकाें में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देगी। इसके अलावा जन जागरण के लिए जागरूकता रैलियाें, प्रतियोगिताआें के साथ फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मतदाताआें से संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे।


क्या है लोकतंत्र एक्सप्रेस : मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाली लोकतंत्र एक्सप्रेस में आडियो-वीडियो के जरिए प्रचार-प्रसार के साथ जागरूकता संदेश देने वाली प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी। फिल्म प्रदर्शन, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक के साथ मतदान के प्रति जागरूकता वाले संकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें