गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

एक पत्नी पर दावा जताकर दो पति झगड़े, पहुंच गए हवालात


एक पत्नी पर दावा जताकर दो पति झगड़े, पहुंच गए हवालात 
रोडवेज बस स्टैंड पर ड्रामा, पत्नी बोली दोनों है मेरे पति, 

बाड़मेर. बुधवार को तिलक बस स्टैंड पर अजीब ड्रामा हुआ। एक महिला को अपनी पत्नी बताते हुए दो जने आपस में झगड़ा करते रहे। महिला दोनों में से किसी के भी साथ जाने को तैयार थी। इस ड्रामे को देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी पहुंच गई और आखिरकार तीनों को पकड़कर थाने ले गई। बाड़मेर से जैसलमेर जाने वाली बस में यह ड्रामा काफी देर चला। लोगों को कुछ देर तक लोगों को मामला समझ में ही नहीं आया। जब पता चला तो पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को पकड़कर थाने ले गई। तिलक बस स्टैंड पर जैसलमेर जाने वाली रोडवेज बस में सांय पांच बजे एक महिला एक व्यक्ति के साथ सवार हुई। कुछ ही देर में सोमाणियों की ढाणी निवासी डूंगराराम भील पहुंच गया। पहले तो उसने महिला के साथ बैठे फौजी से कुछ देर तक बातचीत की। जब मामले ने तूल पकड़ा तो बस यात्रियों की मौजूदगी में दोनों जने महिला अणसी देवी को अपनी पत्नी बताते हुए झगड़े पर उतारु हुए। यह माजरा देखकर आसपास लोग एकत्रित हो गए। डूंगरा ने कहा कि मेरी पत्नी है उसे फौजी जबरदस्ती लेकर जा रहा है। जबकि फौजी ने आरोप लगाया कि यह उसकी पत्नी है। इस बीच माहौल गरमा गया। कुछ देर बाद डूंगरा ने अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी को सूचना दी। इसके बाद एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। उसने दोनों पतियों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन दोनों के बीच विवाद शांत नहीं हो रहा था। इस पर कोतवाली को सूचना दी गई। जहां से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनों को पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ करने पर फौजी ने कहा कि उसने सत्तर हजार रुपए देकर अणसी से शादी रचाई है। जबकि डूंगरा ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी। दो माह तक अणसी उसके साथ रही। इसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया। दोनों पतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

बस स्टैंड पर लगा मजमा

रोडवेज बस में एक पत्नी के लिए दो पतियों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर आसपास की दुकानों के व्यापारी, बस यात्री व अन्य लोग भी माजरा देखने पहुंचे। हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर मामला क्या है। करीब एक घंटे तक लोगों की भीड़ जमा रही। जब पुलिस पकड़कर ले गए। इसके बाद लोग रवाना हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें