गुरुवार, 17 अक्तूबर 2013

मंदिर गए दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

मंदिर गए दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत 



कल्याणपुर (बालोतरा)
कल्याणपुर के दो सगे भाइयों की नाथूरा तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कल्याणपुर निवासी विक्रमदास के दो पुत्र श्रवणदास (16) व खेतुदास (12) दोनों मंगलवार शाम को घर से नागाणा मंदिर के दर्शन के लिए कहकर निकले थे। पूरी रात घर नहीं लौटे। बुधवार सवेरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि दो लड़कों के शव कस्बे के नाथूर के तालाब में तैर रहे हैं। सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी भैरूसिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। इतने में विक्रमदास भी अपने पुत्रों की तलाश करता हुआ ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंच गया। दोनों शवों की शिनाख्त विक्रमदास ने अपने पुत्र के रूप में की। 

घर में मचा कोहराम, गांव के घर-घर में पसरा सन्नाटा

घर के दोनों चिरागों के बुझने की खबर जैसे घर में परिवारजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतकों के मां-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, घटना के बाद गांव में भी सन्नाटा पसर गया, घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीणों ने बताया कि विक्रमदास के दो पुत्र व एक पुत्री थे। हर कोई परिजनों को ढाढ़स बंधाने का प्रयास कर रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे हर ग्रामीण की आंखें नम नजर आई।
गांव में मातम की लहर 
घटना के बाद गांव में मातम की लहर फैल गई। ग्रामीण परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए उनके घर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच दौलाराम कुआं, बीसीएमओ डॉ. आरआर सुथार सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। 

॥दोनों भाई मंगलवार शाम को घर से नागाणा मंदिर के दर्शन का कहकर निकले थे। बुधवार को दोनों का शव कस्बे के नाथूरा तालाब में तैरते मिले। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए 
भैरूसिंह, थानाधिकारी, कल्याणपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें