गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

बुजुर्गो ने लिफ्ट देकर किया महिला से गैंगरेप

उटावड़। देश में गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं के बीच कभी-कभी ऎसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं कि सिर शर्म से झुक जाता है। ऎसी ही एक घटना हाल ही में सामने आई जब एक महिला के परिचित चार बुजुर्गो ने उसे कार में लिफ्ट दी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।बुजुर्गो ने लिफ्ट देकर किया महिला से गैंगरेप
पुलिस सूत्रों के अनुसार उटावड़ की रहने वाली पीडिता रविवार को अपने पति के साथ हथीन बाजार से खरीददारी कर मोटरसाइकिल पर गांव वापस जा रही थी। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई, उसी दौरान उसके पति के परिचित वहां पर कार से पहुंचे और उन्होंने महिला को गांव में छोड़ने का विश्वास दिलाकर लिफ्ट दी। पीडित महिला ने बताया कि इसके बाद कार सवार उसे रूपडाका और उटावड़ गांव के मध्य खेतों में ले गये और वहां जाकर बारी-बारी उससे जबरन बलात्कार किया।

सभी आरोपी है बुजुर्ग

मामले की गंभीरता इससे बढ़ जाती है कि सभी आरोपी बुजुर्ग है और उनमें से एक आरोपी अयूब गांव का पूर्व सरपंच भी रह चुका है। पुलिस ने इस मामले में घुड़ावली निवासी अयूब पूर्व सरपंच, शाकिर, जाकिर व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को है संदेह

पुलिस इस घटना की सभी दृष्टिकोणों से जांच कर रही है, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शिकायतकर्ता महिला तथा आरोपियों के बीच पहले से कोई आपसी विवाद या झगड़ा तो नहीं था।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आरोपियों के खिलाफ आगे की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
-फूल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हथीन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें