गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

अधिकाधिक मतदान करें ग्रामीण: गुगरवाल



अधिकाधिक मतदान करें ग्रामीण: गुगरवाल

-स्वीप के तहत भाड़खा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिताआें के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। ग्रामीण अधिकाधिक मतदान करें। जिनकी आयु 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की हो गर्इ है वो अपना नाम मतदान सूची में शामिल करवाएं। इसके लिए प्रपत्र-6 में आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीणाें को अधिकाधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह बात स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को सीनियर माध्यमिक विधालय भाड़खा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रति ग्रामीणाें में जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्इ कार्यक्रमाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदाताआें के घर तक फोटोयुक्त मतदान पर्ची पहुंचार्इ जाएगी। ताकि मतदान केन्द्र को लेकर मतदाता भ्रमित नहीं हो। उन्हाेंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदान की प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कम वोटर टर्न आकार वाले मतदान केन्द्राें वाले इलाकाें में मतदाताआें को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पचौरी ने कहा कि अब नए प्रावधान के तहत र्इवीएम मशीन में उम्मीदवाराें की सूची के सबसे अंत में एनओटीए कोर्इ नहीं का विकल्प होगा। जो मतदाता र्इवीएम में उल्लेखित उम्मीदवाराें में से किसी को भी अपना वोट नहीं देना चाहते है वे एनओटीए का बटन दबा सकते है। इस तरह के वोट कोर्इ वोट नहीं के तौर पर गिने जाएंगे और इनमें परिणामाें पर कोर्इ असर नहीं पडे़गा। इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, प्रधानाध्यापक रूपाराम,जन प्रतिनिधि नथाराम, ग्रामसेवक मेहराराम, भुवनेश जोशी, कन्हैयालाल राठौड़, मूलाराम समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।

जागरूकता रैली का आयोजन: भाड़खा में मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गर्इ। जागरूकता रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल विधार्थियों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, वोट डालना बहुत जरूरी,चाहे हो कोर्इ मजबूरी, सरीखे नाराें के जरिए जागरूकता का संदेश दिया।

प्रतियोगिताआें का आयोजन: जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से मतदान की प्रकि्रया एवं जागरूकता का संदेश देने वाली प्रतियोगिताआें का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दस विजेताआें को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें