गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

पहली को तलाक, दूसरी को छोड़ा, तीसरी का देह शोषण

जबलपुर। एक युवक ने एक पत्नी को तलाक दिया और दूसरी को छोड़ दिया। इसके बाद उसने एक युवती से विवाह किया और उसका दैहिक शोष्ाण किया। मामले की शिकायत पीडिता ने रायपुर के सिविल लाइन्स थाना में की। जहां पुलिस ने आरोपी पति पर दुराचार व उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर केस डायरी ओमती थाने भेज दी। बुधवार को ओमती पुलिस ने मामले में असल कायमी की।पहली को तलाक, दूसरी को छोड़ा, तीसरी का देह शोषण
ओमती पुलिस ने बताया कि मैसूर के सिद्धार्थ नगर निवासी तापस मजूमदार ने वष्ाü 2011 में विवाह के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के माध्यम से उसकी मुलाकात रायपुर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से हुई। दोनों ने 20 अक्टूबर 2011 को ओमती स्थित आर्य मंदिर में विवाह किया। जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान तापस ने उससे शारिरिक संबंध बनाए।

कुछ समय पूर्व महिला को पता चला कि तापस ने पूर्व में दो शादियां की है। पहली पत्नी को जहां उसने तलाक दे दिया, वहीं दूसरी से उसे दो बच्चे है। महिला ने विरोध किया, तो तापस उसे धमकाने लगा। इतना ही नही विवाह के वक्त मौजूद तापस के रिश्तेदार आशीष्ा मजूमदार व अर्पणा ने भी महिला को तापस के दोनों विवाहों की बात नहीं बताई थी। ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें