रविवार, 21 जुलाई 2013

प्रेमी ने फेंका तेजाब,महिला की मौत

प्रेमी ने फेंका तेजाब,महिला की मौत

मुरैना। सुप्रीम कोर्ट ने तेजाब हमले रोकने के लिए इसकी बिक्री पर भले ही सख्त कानून बना दिया हो लेकिन फिर भी यह हमले जारी हैं। मुरैना में रविवार सुबह एक सोती हुई महिला पर तेजाब डालने की खबर सामने आई है, जिसमें महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर शनिवार को देवास में एक मकान मालिक ने अपने किराएदार से विवाद के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया।


मुरैना के पोसरा में रविवार सुबह बदमाशों ने सोती हुई महिला के ऊपर तेजाब डाल दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम संबंध का बताया जा रहा है। महिला के ऊपर तेजाब डालने वाले व्यक्ति का नाम देंवेंद्र सिंह तोमर है और वह घटना के बाद से ही फरार है।


पुलिस मामला दर्ज कर देवेंद्र की खोज में लग गई है। पुलिस के मुताबिक महिला उस वक्त सो रही थी जब उस पर तेजाब से हमला किया गया। शोरगुल सुन परिजन सहित आसपास के लोग इकटा हो गए जिसके बाद बदमाश भाग निकले।

देह व्यापार से मनाही पर तेजाब फेका

देवास में उज्ौन रोड पर एक बहुमंजिला मकान की मालकिन और दो अन्य लोगों ने किरायेदार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही दोनों को कमरे में बंद कर दिया। पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

किराएदार शिवनारायण पिता भेरूलाल (35) निवासी शाजापुर अपनी पत्नी सौरमबाई और चार बच्चों के साथ रहता है। मकान मालकिन उसकी पत्नी पर देह व्यापार करने का दबाव डाल रही थी। इसी दौरान शिवनारायण का बुधवार को शराब पीने की बात को लेकर सचिन और गिरीश पिता चतुर्भुज राठौर से विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालकिन और दोनों ने शिवनारायण के चेहरे पर एसिड फेंककर उसे बुरी तरह जला दिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों पति-पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह दोनों बाहर निकलकर थाने पहुंचे। शिवनारायण को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया।

हेमी बनी थार जिले की पहली महिला बस परिचालक

हेमी बनी थार जिले की पहली महिला बस परिचालक 

बाड़मेर। बाड़मेर के तिलक बस स्टैंड पर दोपहर सवा एक बजे रोडवेज बस आकर रुकती है। तभी टिकट खिड़की के पास खड़ी एक महिला आवाज देकर सभी को टिकट लेकर बस में चढऩे को कहने लगी। सभी एकाएक नजरे आवाज की तरफ करते हैं और नजर रुक सी जाती है। हेमी चौधरी ने रविवार से बाड़मेर की पहली महिला बस कंडक्टर के रूप में अपना कार्य शुरू किया। रोडवेज की ओर से आयोजित परिचालक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर हेमी ने सफलता की नई इबारत लिखी। कंडक्टरी जैसा कठिन पेशा अपनाना कभी हेमी ने सोचा भी नहीं था, लेकिन मन में सरकारी नौकरी हासिल करने की ललक ने इसे आसान बना दिया।

दस साल से परीक्षा देती रहीं 

मन में बस एक ही चाह, मुझे सरकारी नौकरी लेनी ही है। पिछले दस साल से नौकरी के लिए होने वाली सभी परीक्षाएं देने वाली हेमी ने आखिरकार सफलता की कहानी लिख ही दी।


बायतु भीमजी की रहने वाली हेमी चौधरी ने दसवीं तक की पढ़ाई नियमित स्कूल में अध्ययन कर पूरी की। इसके बाद बारहवीं व बीए स्वयंपाठी (प्राइवेट) के रूप में पास की। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और उसने शिक्षक बनने की चाह में बीएड भी की।


और बन गई कंडक्टर

हेमी ने सभी परीक्षाओं की तैयारी अपने बलदेव नगर स्थित पीहर में रहकर की। अब शिक्षक बनने का सपना देखने वाली हेमी ने थर्ड ग्रेड, सैकंड ग्रेड, हैड मास्टर सहित विभिन्न भर्तियों में अपना भाग्य आजमाया। पटवारी, एलडीसी, ग्रामसेवक सहित किसी भी भर्ती परीक्षा को नहीं छोड़ा। हमेशा सफलता कुछ कदमों की दूरी पर रह जाती थी। पहली बार रोडवेज की ओर से परिचालक पदों के लिए महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान होने पर हेमी ने इसके लिए आवेदन किया और चयनित हो गई।


महिलाओं के लिए कोई काम कठिन नहीं

आधी दुनिया आज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। बकौल हेमी चौधरी महिला के लिए दुनिया का कोई भी काम कठिन नहीं है। अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर वह असंभव को भी संभव कर सकती है। हेमी ने बताया कि पीएचईडी में कार्यरत अपने पिता मोतीराम, बड़ी बहन रामू चौधरी (ग्रामसेवक) ने सफलता के लिए प्रेरित किया।

चौहटन विधानसभा ख़ास चुनावी रिपोर्ट भीड़ को वोटों बदलना होगा चुनौती भरा काम भाजपा के लिए

चौहटन विधानसभा ख़ास चुनावी रिपोर्ट


भीड़ को वोटों बदलना होगा चुनौती भरा काम भाजपा के लिए


एम् आर गढ़ावीर ,पदमाराम और रूपा राम धनदे कांग्रेस और तरुण काग ,आदुराम भाजपा के संभावित प्रत्यासी 


चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की बाड़मेर जिले की सफलतम रही सुराज यात्रा के दौराम बाड़मेर विधानसभा में गुटबाजी की कारण भीड़ नहीं जुटाने को छोड़कर जिले की समस्त विधान सभा क्षेत्रो में वसुंधरा राजे की सभाओं में भारी भीड़ जुटी ,भीड़ में वसुंधरा राजे को लेकर खासा उत्साह भी देखा गया ऽब जबकि वसुंधरा अपना दौर पूरा कर जा चुकी हें ,स्थानीय भाजपा संघठन और नेताओं के समक्ष भीड़ को वोटों में बदलने की चुनौती सामने हें .चोउहतन विधानसभा क्षेत्र में वसुंधरा की दस हजारी से अधिक भीड़ की सभा ने यह साबित कर दिया की उनको लोग अगले मुख्यमंत्री के रूप में लोग स्वीकार करना चाह रहे हें ंअगर स्थानीय गुटबाजी के कारन वसुंधरा राजे की म्हणत पर पानी फिर जाए तो कोई आश्चर्य नहीं .बद्मेर भाजपा कला जिला संघटन वैसे ही बेहद कमज़ोर हें .

चौहतन में भाजपा के स्थानीय नेता खुले रूप से स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हें .भज्प के पिछला चुनाव हातरे तरुण कागा के प्रति सहानुभूति भी हें और उनके समुदाय के खासे वोट भी उनके साथ हें .ब्लोक संघठन भी तरुण काग के पक्ष में हें .भजप को चुनावी चौसर अदब से सजनी होगी ऽब्यथ चौहटन की राह मुस्किल हें ,आदुराम मेघवाल दुसरे उम्मीदवार हें .उङ्का संघ में दबदबा हें संघ के हस्तक्षेप से अगर टिकट लाने में कामयाब भी हो गए तो भाजपा के सामने मुश्किलें आ कसकती हें .चोङ्ग्रेस्स का मूड वर्तमान विधायक पदमा राम को पुनः मैदान में उतरने की योजना हें मगर एम् आर गढ़वीर और रूपाराम धनदे सशक्त उम्मीदवारी पेश कर रहे हें .इतन तय हें की चौहटन में कांग्रेस टिकट अब्दुल हादी परिवार के कहने से ही देगी ,क्यूंकि हादी परिवार का वर्चस्व अभी भी कायम हें ,उनके बिना कांग्रेस जीत की कल्पना नहीं कर सकती कांग्रेस . 

पश्चिमी राजस्थान की सात विधान सभा सीटो में सरहदी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक पदम राम चार साल के कार्यकाल में अपनी विधायकी हैसियत का अहसास नहीं करा पाए .रब्बर स्टाम्प विधायक बन कर रह गए बाड़मेर से लेकर विधानसभा तक अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाने में पूरी तरह विफल रहे .राज्य सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक होने के बावजूद पदमा राम कोई काम नहीं करा पाए .इस सरहदी क्षेत्र में पेयजल समस्या मुख्य मुद्दा था जिसके समदशन की आस आम जन को विधायक से थी मगर इन चार सालो में पेयजल की कोई नई योजना पर कार्य नहीं हुआ तो नर्मदा नहर का पानी भी चौहटन तक लाने में पदम राम विफल रहे .चौहटन के लोगो की जीविका हस्तशिल्प उत्पाद पर निर्भर हें मगर इस उद्योग के विकास के लिए विधायक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया .चौहटन में हेंडीक्राफ्ट बिक्री केंद्र की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि इस इस घरेलु उद्योग से जुड़े परिवारों को दलालों से मुक्ति मिल सके ,मगर ऐसा नहीं हो पाया .क्षेत्र के बाखासर में नमक उत्पादन के जो प्रयास गत वसुंधरा राजे सरकार ने शुरू किये थे वो इन चार सालो में आगे नहीं बढे ,लोगो को नमक उद्योग स्थापित होने की उम्मीदें थी .मगर बाखासर क्षेत्र में कोई प्रयास ही नहीं हुए ,कांग्रेस विधायक द्वारा चौहटन के किसानो की मूलभूत सुविधाए बिजली ,पानी और रोजगार उपलब्ध करने में भी कोई खास रूचि नहीं दिखाई ,चौहटन में राजनीती हालत जातीय समीकरणों पर निर्भर हें मुस्लिम ,मेघवाल और जातो का ध्रुवीकरण से सीट निकलती हें ,

आगामी विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस पेराशूट उम्मीदवार आज़मा सकती हें ,एम् आर गढ़ावीर गोपाराम मेघवाल और रूपाराम घनदे का नाम प्रमुखता से चल रहा हें ,इतना भी तय हें हादी परिवार की सहमति के बिना किसी को टिकट नहीं मिलेगी ,राज्यमंत्री का दर्ज पाने के बाद अब्दुल गफूर का मजबूत हुए हें वही चौहटन प्रधान सम्मा खान की लोकप्रियता काफी बड़ी हें ,हालाँकि शम्मा खान शिव विधानसभा क्षेत्र कोंग्रेस की सशक्त दावेदार हें ,राजनीती क्षेत्र में सम्मा खान ने कम समय में बड़ी छलांग लगी हें ,भाजपा की तरफ से आदुराम मेघवाल ,तरुण काग , वेदारी में हें ,चौहटन विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति को टिकट पर लोबिंग अभी से शुरू हो गई हें ,वर्तमान विधायक आम जन की उमीदो पर खरे नहीं उतारे .उनकी रिपोर्ट कार्ड बेहद कमज़ोर हें ,आम जन में उनकी छवी और हैसियत विधायक की कम और हादी परिवार के अनुयायी की ज्यादा हें ,

दलित युवती को निर्वस्त्र किया

दलित युवती को निर्वस्त्र किया
दमोह। जिले के पथरिया थाने के इमलिया गांव में 18 वर्षीय एक दलित युवती को निर्वस्त्र करने मामला सामने आया है। लाज बचाने के लिए युवती को अपने खेत से गांव की ओर भागना पड़ा। तब कहीं जाकर उसकी इज्जत बच पाई।

पीडित शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

पीडिता ने आवेदन में लिखा है कि वह 19 जुलाई की दोपहर अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रही थी। उसी दौरान गांव के महेश हरिया, प्रदीप आदिवासी, राजेश आदिवासी, लपड़े पटेल और बिहारी आदिवासी आए।

उन्होंने पहले तो उसके पिता से अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसका उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी चुनरी फेंक दी और कपड़े फाड़ दिए।

युवती का कहना है कि वह निर्वस्त्र हालत में ही गांव की ओर मदद की आस में दौड़ी, पहले तो गांव के लोग मदद के लिए आगे नहीं आए, लेकिन कुछ समय बाद गांव के रामजी रैकवार, गोलू ठाकुर व रामदास रैकवार व कैलाश आए और उन्होंने आरोपियों से बचाया। पीडित के पिता ने बताया कि घटना के बाद वे सीधे पथरिया थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद वे एसपी के पास आए हैं।

इस मामले में एसपी ने तत्काल ही पथरिया टीआई व एसडीओपी से पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश दिए हैं। एसपी एके पांडेय ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है। जांच के बाद की कुछ कहा जा सकता है।

जमीन को लेकर था विवाद
घटना की मुख्य वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पीडिता के पिता ने बताया कि जिस खेत में वह अपनी बेटी के साथ काम कर रहा था, उस खेत पर आरोपियों की नजर है और वे खेत हथियाना चाहते हैं।

घटना वाले दिन भी आरोपी पूरी तैयारी के साथ खेत पर आए थे और काम करने से मना किया था। आरोपी ने कहा था कि इस जमीन को छोड़ दो, जब मैंने इतना कहा कि हम पिछले 30 साल से जमीन पर खेती कर रहे हैं, तब आरोपियों ने पहले मुझसे मारपीट की और जब मेरी बेटी बचाने आई तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसे निर्वस्त्र कर दिया।

9वीं की छात्रा बनी मां, बच्ची को फेंका झाड़ियों में

दांतारामगढ़: क्षेत्र में वीरवार को 9वीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। छात्रा ने बच्ची के जन्म देकर झाड़ियों में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो उसके बाद नाबालिग छात्रा व उसके माता-पिता को ढूंढा गया और बच्ची को वापस सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक खाचरियावास अस्पताल में एक छात्रा अपने माता-पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने आई थी। वह अस्पताल के पीछे गई और बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसे कपड़े में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दिया। जैसे ही छात्रा डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंची उसी दौरान कुछ लोगों ने बच्ची को देख लिया और अस्पताल लेकर आए।

लोगों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया और छात्रा से पूछताछ की। अस्पताल प्रशासन व पुलिस ने बालिका व उसके परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बच्ची को फेंकना कबूल कर लिया। इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

जैतारण के पूर्व डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जैतारण के पूर्व डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

तीन दिन पहले चुरु के सुजानगढ़ में एएसपी पद पर तैनात हुए हैं तत्कालीन डीएसपी, हुनावास गांव में महिला की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप 

पाली कोर्ट के आदेश पर जैतारण के तत्कालीन डीएसपी केसी यादव के खिलाफ जैतारण थाना क्षेत्र के हुनावास गांव में एक महिला की हत्या के मामले में आरोपियों को बचाने के आरोप में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। यादव को तीन दिन पहले ही डीएसपी से पदोन्नति देकर राज्य सरकार ने चुरु जिले के सुजानगढ़ में एएसपी पद पर स्थानांतरित किया है। यादव पर आरोप है कि हत्या के मामले में जांच के बाद उन्होंने एक ही व्यक्ति को मुल्जिम ठहराया, जबकि बाकी के सात आरोपियों को निर्दोष बताते हुए चालान कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने इसी मामले में पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए सभी सात आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया था। 

हुनावास गांव के महेंद्रसिंह पुत्र पांचाराम बावरी की ओर से कोर्ट के जरिए इस्तगासा शनिवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 मई12को उसकी माता सुखी देवी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस में हत्या के आरोप में हुकमाराम सीरवी तथा जयराम के साथ मंगलाराम बगदुड़ी, बुद्धाराम, बंशीलाल, नर्मदा एवं मदनलाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसकी जांच तत्कालीन डीएसपी यादव को सौंपी गई। रिपोर्ट में आरोप है कि जांच अधिकारी ने हत्या के आरोप में हुकमाराम सीरवी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। जांच अधिकारी ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर मृतका की पुत्री तथा घटना की चश्मदीद गवाह रामकन्या के बयान को बदलते हुए मनमर्जी से बयान दर्ज किए। साथ ही जांच अधिकारी ने हत्या के आरोपी जयराम, मंगलाराम, बगदुड़ी बुद्धाराम, बंशीलाल, नर्मदा एवं मदनलाल को बचाने का प्रयास किया। इस मुकदमे की जांच बाली वृत्त के एएसपी श्यामसिंह चौधरी को सौंपी गई है, जिनका कहना है कि केस की फाइल अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है। चौधरी ने 'भास्कर' को बताया कि केस की फाइल आने पर मामले की जांच की जाएगी। इस संबंध में एएसपी केसी यादव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ लिया प्रसंज्ञान

हत्या के इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा कोर्ट में पेश किए चालान के बाद मृतका के पुत्र महेंद्रसिंह ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में परिवाद पेश किया। परिवाद की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में फिर से पुलिस को जांच के निर्देश दिए। परिवादी ने सीआरपीसी की धारा 190 के तहत कोर्ट में फिर से परिवाद पेश कर जांच अधिकारी केसी यादव के खिलाफ लोकसेवक के कर्तव्यों का सही पालन नहीं करने व आरोपियों को बचाने का प्रयास का आरोप लगाया। परिवाद की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 जून 13 को मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को तलब किया।

जनता की चूंदड़ी को कलंकित नहीं होने दूंगी : राजे


जनता की चूंदड़ी को कलंकित नहीं होने दूंगी : राजे

राजे ने कहा कि कांग्रेस के शासन में पेट्रोल, डीजल, गैस और खाद के भाव आसमान छू रहे हैं 


रानीवाड़ा. सुराज यात्रा को लेकर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कस्बे के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल मैदान पर दोपहर बारह बजे आमसभा को संबोधित करेंगी। शनिवार को रात्रि विश्राम सांचौर में करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बारह बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी। इस बीच सांकड व सेवाड़ा में राजे का स्वागत किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष देवल ने बताया कि देवल ने बताया कि सुराज यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन व जनता के प्यार से प्रदेश की गहलोत सरकार बौखला गई है तथा आनन-फानन में कई थोथी घोषणाएं कर वाह-वाही लुटने में लगी है। भाजपाइयों ने निकाली मोटर साइकिल रैली- राजे की कस्बे के खेल मैदान में आयोजित सभा से एक पूर्व शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने करीब 300 से अधिक वाहनों के साथ वाहन रैली निकाल लोगों को आमसभा में आने का न्यौता दिया। रैली को भीनमाल मंडल अध्यक्ष धुखाराम पुरोहित व खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। 

मैं कांग्रेसियों की भांति झूठे आश्वासन नहीं देती

राजस्थान किसान संघर्ष समिति की ओर से रामसीन मार्ग पर स्थित 72 जिनालय के सामने आयोजित शक्ति प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से माही-बजाज व नर्मदा परियोजना की मंजूरी का ठोस आश्वासन मांगने पर राजे ने कहा कि वह कांग्रेसियों की भांति भीड़ के समक्ष झूठे आश्वासन व घोषणा करने की आदि नहीं है, इसलिए उक्त योजनाओं अध्ययन करने के बाद किसानों के हित में अच्छा करने का प्रयास करूंगी। भाजपा ने हमेशा किसानों और पिछड़ों प्रति हमदर्दी से ही कार्य किया है और भविष्य में भी सत्ता में आने पर उनकी मांगों पर प्राथमिकता से अमल करने का प्रयास किया जाएगा। इस पर किसानों ने राजे के समर्थन में नारेबाजी व तालियां बजाकर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी ने किसानों की मांगों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाने और सत्ता में आने पर सकारात्मक प्रयासों का आश्वासन दिया। शक्ति प्रदर्शन को किसान नेता विक्रमसिंह पुनासा, सुरेश व्यास, भलाराम चौधरी, वीरमाराम विश्नोई, रामचंद्र विश्नोई, छैलसिंह लूर और भगवानाराम विश्नोई ने संबोधित करते हुए किसानों की मांग पर अमल करने वाली पार्टी को सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।



सुराज संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सांचौर में किया सभा को संबोधित, कहा गहलोत सरकार हर मोर्चेे पर विफल।

जालोर/सांचौर.भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि मौजूदा सरकार ने इस शासन में आम जनता को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया है, राज्य के हर जिले में भ्रष्टाचार व्याप्त है और गहलोत भ्रष्टाचारियों के मुखिया हैं। वे शनिवार को सुराज संकल्प यात्रा के तहत सांचौर में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के शासन काल की विफलताएं गिनाते हुए आमजन को सुराज के लिए आगामी चुनावों में सोच समझकर नेता चुनने की बात कही। राजे ने गहलोत सरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए आगामी चुनावों में भाजप के लिए समर्थन की मांग की। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने केवल शिलान्यास ही किए विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कर पाई।
राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार धर्म और मजहब के नाम पर लोगों के लड़कर अपना वोट बैंक सुरक्षित करना चाहती है। उन्होंने विकास के लिए सभी को एकजुट होने और विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने और केंद्र में नरेंद्र मोदी समर्थित सरकार की जरूरत जताई। जन सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज.के. पुरोहित ने कहा कि राजस्थान राज्य अन्य राज्यों की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ है सालों बाद भी आज गरीब तबकों को पानी-बिजली ही नहीं, बल्कि रोजगार और संसाधन तक मुहैया नहीं हो पाए हैं। ऐसे में युवा रोजगार के लिए यहां से पलायन करने लगे हैं। उन्होंने सुराज संकल्प यात्रा के उद्देश्य बताते हुए आम जनता को इसमें पूर्ण रूप से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। साथ ही जनता को सुशासन लाने के लिए पूर्ण प्रयास करने का संकल्प दिलाया। जन सभा को पूर्व बिजली मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, फिरोज खां समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राव मोहनसिंह चितलवाना, भाजपा किसान नेता मोतीराम चौधरी, गजेंद्रसिंह, मेघाराम चौधरी, महेंद्र चौधरी भगवतसिंह धवला, मिलाप मेहता, पुरुषोत्तम पुरोहित, हीरालाल सारस्वत, हरचंद राम पुरोहित, हीराराम पुरोहित व महेंद्रसिंह राव समेत जन सभा के दौरान पांडाल समेत आस पास के पूरे इलाके में हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। 

देरी ने बढ़ाई उत्सुकता

सांचौर में आयोजित सुराज संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे की एक झलक पाने के लिए हर कोई काफी उत्सुक नजर आया। जैसे ही राजे पांडाल में पहुंची पांडाल में मौजूद जनता ने एक साथ खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद वे अपने नियत कार्यक्रम के तहत आगे के लिए रवाना हुईं।

देवासी समाज ने जताई नाराजगी

नेशनल हाईवे-15 पर देवासी समाज ने प्रदेशाध्यक्ष राजे के काफिले के सांचौर पहुंचने पर स्थानीय विधायक जीवाराम और सांसद देवजी पटेल के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही आरोप लगाया कि इन प्रतिनिधियों ने श्मशान भूमि पर देवासी समाज के लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया। उन्होंने राजे से आगामी चुनावों में इन दोनों ही जनप्रतिनिधियों को टिकट नहीं देने की मांग की।

भीनमाल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने उन्हें बदनाम करने के लिए कई प्रयास किए, यहां तक कि आयोग का गठन कर जांच भी करवाई, लेकिन उसने जनता की चुंदड़ी को कलंकित होने नहीं दिया। राजे ने भविष्य में भी जनता को चुंदड़ी कलंकित नहीं करने का विश्वास दिलाया। राजे ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व जनता व साधु-संतों के आशीर्वाद से उनकी सरकार ने राजस्थान को बीमारू राज्य से बाहर निकाला था, लेकिन गहलोत राज में साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान पुन: दस वर्ष पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि गत भाजपा राज में राजस्थान को बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाकर 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब किसानों को मात्र 6-7 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत भाजपा राज में भीनमाल सहित जिले भर में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए नर्मदा नहर परियोजना स्वीकृत की थी, योजना के मुताबिक नर्मदा का पानी 2009 तक क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार बदलते ही उक्त योजना ठंडे बस्ते में चली गई, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को फ्लोराइडयुक्त व खारा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। राजे ने कहा कि कांग्रेस के शासन में पेट्रोल, डीजल, गैस और खाद के भाव आसमान छूने लगे है। जनविरोधी नीतियों के चलते गैस व खाद-बीज की कालाबाजारी हो रही है, विद्यालयों व अस्पतालों में पद रिक्त पड़े है, कई विद्यालय शिक्षकों के अभाव में बंद पड़े है, उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को गुजरात जाना पड़ रहा है, किसानों को फसल के वाजिब दाम के लिए ऊंझा (गुजरात) मंडी की चरण में जाना पड़ रहा है तथा नौकरी के अभाव में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। राजे ने कहा कि पैसा, भूमि व सरकार सब जनता की है, इसलिए प्रदेश की खुशहाली और पुन: नया राजस्थान बनाने के लिए मात्र जनता के सहयोग व साधु-संतों के आशीर्वाद की आवश्यकता है। 

केंद्र की योजनाओं का समय पर मिले लोगों को लाभ: चन्द्रेशकुमारी


केंद्र की योजनाओं का समय पर मिले लोगों को लाभ: चन्द्रेशकुमारी 

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा 




जैसलमेर. केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चन्द्रेशकुमारी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा कि वे केन्द्र प्रवृर्तित योजनाओं में विकास कार्यो को समय पर करवा कर लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास में भारत सरकार की योजनाओं की बहुत महत्ती भूमिका है इसलिए अधिकारी इन योजनाओं के प्रति गंभीर रह कर स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा करें।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, कलेक्टर एन.एल.मीना, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा वहीदुल्ला मेहर, सम लक्ष्मीकंवर ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मानाराम पटेल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं में लाएं गति: केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेशकुमारी ने केन्द्र प्रवृर्तित योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास, इंदिरा आवास योजना, सीमा क्ष्ेात्र विकास कार्यक्रम, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, बी.आर.जी.एफ. योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, एनआरएचएम गतिविधियों, राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में धीमी प्रगति है उनमें गति लाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिलें। चंद्रेशकुमारी ने निर्देश दिए कि वे महानरेगा योजना में प्रत्येक गांव में सार्वजनिक कार्य स्वीकृत करें ताकि इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे सभी विद्यालयों को पेयजल से जोडऩे की कार्रवाई करें। केन्द्रीय मंत्री ने सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो सड़कें अधूरी पड़ी हैं उनको प्राथमिकता से लेने पर विशेष जोर दिया ताकि इन योजनाओं से लोगों को आवागमन के लिए सड़कों का पूरा लाभ मिले।

'धरोहर का संरक्षण सावधानी से करना चाहिए'

स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लेने से इसका संरक्षण बेहतर तरीके से हो सकेगा। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुर्ग को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लेने से अब इसका और भी ज्यादा प्रचार प्रसार होगा और पर्यटकों की आवक में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐतिहासिक स्मारक का संरक्षण तेज गति से होगा तो उसमें लेटेस्ट मेटेरियल का उपयोग होगा। मगर उसकी मरम्मत पुरानी स्टाइल में ही करनी पड़ती है और सावधानी से संरक्षण करना पड़ता है। इसलिए सोनार दुर्ग का कंजर्वेशन तेज गति से नहीं हो सकता। चंद्रेश कुमारी ने कहा कि दुर्ग की परिधी में मकानों की रिपेयरिंग के लिए स्वीकृति मिलती है उसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। दिक्कत तो यह है कि लोगों को उसकी जानकारी नहीं है।

यूनेस्को ऑफिस के प्रयास किए जा रहे हैं : चंद्रेश कुमारी ने कहा कि यूनेस्को के अधिकांश ऑफिस पश्चिमी देशों में है। अब हमारा प्रयास है कि यूनेस्को का ऑफिस हमारे देश में भी खुले ताकि अन्य मॉन्यूमेंट भी उसकी विश्व धरोहर सूची में शामिल हो सके और उनका बेहतर संरक्षण हो सके।

शीघ्र ही तैयार होगा केदारनाथ मंदिर : केदारनाथ मंदिर के मामले में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कम्बोडिया में हम मंदिरों का संरक्षण कर रहे हैं। वियतनाम भी एएसआई को हिन्दू मंदिरों के संरक्षण के लिए बुला रहा है। ऐसे में हमारे खुद के मंदिरों का संरक्षण तो हम पहले ही करेंगे। केदारनाथ में हुई त्रासदी के बाद से ही हमारी टीम वहां पहुंच गई थी। पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके तहत शीघ्र ही केदारनाथ मंदिर को भव्य रूप दे दिया जाएगा।

सुरक्षा के लिए 10 हजार गार्ड भर्ती किए जाएंगे: उन्होंने कहा कि देश भर के स्मारको की सुरक्षा के लिए 10 हजार गार्डों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश में कुल 3 हजार 700 मॉन्यूमेंट है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। 10 हजार गार्डो की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति के प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में की जनसुनवाई

केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्री व जोधपुर पोकरण विधानसभा सांसद चंद्रेश कुमारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसुनवाई की। इस के साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन के लिए शुरू की गई लाभकारी येाजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केबिनेट मंत्री चंद्रेश कुमारी ने शनिवार को रतन की बस्सी, चांदनी, महेशों की ढाणी, बडली, मांडा गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के सुना तथा अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने गांवों में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन भी सौंपे तथा कई ग्रामीणों ने मांग भी की। केबिनेट मंत्री ने कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकार दी। उन्होंने ग्रामीणों को इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, आई टी केन्द्रों से होने वाले लाभ सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सरकार की बीआरजीएफ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

जनसुनवाई के दौरान रतन की बस्सी के ग्रामीणों ने मांग की कि गांव को लाठी से डामर सड़क से जोड़ा जाए। ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में स्थित पांचवीं तक की स्कूल को आठवीं तक क्रमोन्नत करने की मांग की। चांदनी गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने मांग की कि चांदनी गांव को सनावड़ा से डामर सड़क से जोड़ा जाए। इस अवसर पर विधायक शाले मोहम्मद, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, ग्राम पंचायत खेतोलाई सरपंच लक्ष्मी विश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता जीवणराम विश्नोई, शिवप्रताप विश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश नागौरा, अमीन खां सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शनिवार, 20 जुलाई 2013

"कांग्रेस ने नहीं दिया युवाओं को रोजगार" वसुन्धरा राजे


"कांग्रेस ने नहीं दिया युवाओं को रोजगार"

भीनमाल/सांचोर/जालोर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने युवाओं के रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन के पीछे प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दोषी करार दिया है। राजे ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को कहा कि रोजगार की तलाश मे हमारे युवा आज दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं,क्योंकि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के नहीं खुद के रोजगार पर ध्यान दिया है।


राजे सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जालोर जिले के भीनमाल और सांचोर कस्बों में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देगी और उनका पलायन रोकेगी।



उन्होंने कांग्रेस पर नर्बदा का पानी नहीं लाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके अपने समय में नर्बदा का पानी ले आई,लेकिन कांग्रेस ने अपने 50 साल के शासन में इसके लिए वहां के मुख्यमंत्रियों से क्यों बात नहीं की? अगर कांग्रेस ये पानी पहले ही ले आती तो इस इलाके में पानी की समस्या कभी की खत्म हो जाती।



राजे का आज करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ। जिसमें खासकर महिला और किसान वर्ग शामिल था। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के 53 साल और भाजपा के 12 साल के शासन की तुलना भी की और कहा कि भाजपा को कांग्रेस जितना समय मिल जाता तो हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से चमन हो जाता।

राजस्थान नया खुलासा: ढाबे पर बन रहा मिड-डे मील

नया खुलासा: ढाबे पर बन रहा मिड-डे मील
जयपुर/आंतेला। बिहार में 23 स्कूली बच्चों की मौत के बाद सरकारी स्कूलों में परोसे जाने वाले पोषाहार में हो रही लापरवाही की परतें एक के बाद एक परतें खुलती जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी के करीब आंतेला क्षेत्र के स्कूलों की पड़ताल में पोषाहार के ढाबे पर बनने का खुलासा हुआ है।


स्थानीय प्रशासन की एक टीम शनिवार को जब जायपाला के सरकारी स्कूल पहुंची तो वहां पोषाहार रजिस्टर में दर्ज संख्या की तुलना में कम स्टूडेंट्स मिले। पोषाहार बनाने वाली महिला की जानकारी मांगी गई तो पता चला पोषाहार ढाबे से बनकर आ रहा है। जबकि पोषाहार पकाने के लिए 1000 रूपए/महीना किसी महिला के नाम से उठाए जा रहे हैं।


कलक्टर के आदेश पर जांच


जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर के आदेश पर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर मिड डे मील की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर विराटनगर बीईईओ हनुमानसहाय गुर्जर ने पोषाहार बनाने वाली महिला की शीघ्र व्यवस्था कर विद्यालय प्रशासन की देखरेख में शाला में ही पोषाहार बनाने के निर्देश दिए गए है।


महिला नहीं मिली तो ढाबे से बनवाया


उधर,स्कूल प्रधान बंशीधर यादव का कहना है कि पोषाहार बनाने वाली महिला की व्यवस्था नहीें होने पर वैकल्पिकव्यस्था के तौर पर बाहर से पोषाहार तैयार कर मंगवाया जा रहा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया जा चुका है।

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे

जयंती पर समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान
veer durga das
जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ की 375वीं जयंती समारोह पर 23 अगस्त को दिए जाने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों के लिए 10 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्रसिंह नगर ने बताया कि समारोह में मारवाड़ के इतिहास एवं शोधपूर्ण कार्य के लिए स्वर्ण पदक व रजत पदक, पत्रकारिता एवं महिला चेतना के क्षेत्र में प्रमोद पुरी गोस्वामी स्मृति पुरस्कार के तहत पांच हजार की राशि व विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार के तहत ढाई हजार की राशि प्रदान की जाएगी।डॉ. नगर ने बताया कि अन्य विशिष्ट पुरस्कार में शिक्षा के क्षेत्र में भटियाणी जेत कंवर सम्मान, संगीत के क्षेत्र में रावत मुकनदास खीची सम्मान, कला के क्षेत्र में चांदावत मोहकम सिंह सम्मान, खेल के क्षेत्र में दयालदास सिंघवी सम्मान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के लिए प्रतापसिंह जैतावत बगड़ी सम्मान, महिला उत्थान के क्षेत्र में लिछमी थानव सम्मान, मानवीय समाज सेवा व चिकित्सा सेवा क्षेत्र में राजगुरु पुरोहित केसरसिंह सम्मान, समाजसेवा के क्षेत्र में मेहकरण दुरगदासोत सम्मान, वृद्धावस्था में शोधपूर्ण लेखन के लिए कचरावत व्यास देवदत्त सम्मान, होम्योपैथी चिकित्सा सेवा के लिए ब्राह्मण मुरलीधर सम्मान, मूक-बधिर जीवों की चिकित्सा सेवा के लिए भंडारी खींवसी सम्मान, जीव-जंतुओं की सेवा के लिए गुर्जर विजेराम सम्मान, चिकित्सा सेवा क्षेत्र में नूर खां सिंधी सम्मान प्रदान किए जाएंगे। डॉ. नगर ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदक दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अनुशंसा करवाकर आवेदन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट स्थित अध्यक्ष वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति कार्यालय में भिजवा सकते हैं।

कौन है दाऊद इब्राहिम का 'सट्टेबाज' मंत्री?



मुंबई।। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची से बैठे-बैठे 'खेल' खेल रहा था, तो भारत में एक केंद्रीय मंत्री भी उसके संपर्क में था। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दाऊद शामिल होने की बात पूरी तरह साबित हो गई है। आईबी और रॉ ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिले वॉयस सैंपल के दाऊद इब्राहिम के होने की पुष्टि कर दी है। दाऊद और बुकी की इस बातचीत में बार-बार एक केंद्रीय मंत्री का जिक्र आता है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि दाऊद का यह मंत्री आखिर है कौन?
dawood ibrahim
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 मार्च को दाऊद की दुबई के बुकी और बिजनेसमैन जावेद चुटानी की बातचीत टैप करने में सफलता हासिल की थी। दाऊद ने रात करीब साढ़े नौ बजे 9233332064XXX नंब से बात की थी। दिल्ली पुलिस ने यह वॉयस सैंपल जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भेजा था।

दोनों एजेंसियों ने पिछले महीने दिल्ली पुलिस को लिखा है कि पाकिस्तानी नंबर 9233332064XXX को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील इस्तेमाल कर रहा था। यह पहली बार है जब दाऊद इब्राहिम की आवाज का नूमना जांच एजेंसियों के हाथ लगा है। दाऊद, बुकी और चुटानी की बातचीत में बार-बार एक केंद्रीय मंत्री का जिक्र आता है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि यह मंत्री कौन था और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उसका क्या रोल था? जांच एजेंसियां भी इस बातचीत से मिले क्लू से मामले की तह तक जाने की कोशिशों में जुटी हैं।





पढ़िए, 26 मार्च को रिकॉर्ड की गई दाऊद और बुकी की बातचीत के अंश

दाऊद 9233332064XXX : सलाम वालेकुम
दूसराः वालेकुम सलाम भाई
दाऊदः (यहां पर दाऊद की आवाज साफ नहीं सुनाई देती)
दूसराः भाई सात मिलियन का ऑफर दे रहा है
दाऊदः आठ से कम नहीं लेना
दूसराः नहीं ना? आठ से बिल्कुल कम नहीं
दाऊदः हां, आठ से कम नहीं
दूसराः ठीक है
दाऊदः आठ बोलकर छोड़ दे
दूसराः एक मिनट। चुटानी से बात करना। सलाम वालेकुम हेलो
दाऊदः वालेकुम सलाम सेठ क्या हाल है?
जावेद चुटानीः सर, दो कार्टन ले लिया है और.. (यहां पर आवाज साफ सुनाई नहीं देती ) ...मैं जाऊंगा तो उधर.. होंगे.. तो एक दो और ले लूंगा।
दाऊदः ठीक है। मेहरबानी यार। बहुत थैंक यू
चुटानीः पक्की बात है
दाऊदः 100 पर्सेंट
चुटानीः ओके सर, अपने मिनिस्टर साहब से पूछ लीजिएगा।
दाऊदः मिनिस्टर के मुंह लगेगा तो... (दाऊद यहां पर अपशब्द इस्तेमाल करता है। कहने का मतलब है कि मिनिस्टर के मुंह लगोगे तो मुश्किल में फंसोगे)
चुटानीः अच्छा, मुंह लगने जैसा नहीं है।
दाऊदः मुंह लगने जैसा नहीं है? रात को बात करा देता हूं।

पूजा भट्ट पर कलक्टर-एसपी में "तकरार"

पूजा भट्ट पर कलक्टर-एसपी में "तकरार"
उदयपुर। भट्ट कैम्प की आगामी फिल्म "बेड" की उदयपुर में चल रही शूटिंग के दौरान शनिवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। जिला कलक्ट्री परिसर में शूटिंग के दौरान फिल्म की यूनिट पुलिस अधीक्षक से उलझ गई। इस दौरान अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट की एसपी से खासी तूतू-मैंमैं हो गई। आपको बता दें कि कलक्ट्री परिसर के एक हिस्से में उदयपुर एसपी का कार्यालय है।


जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता ने जिला कलक्टर विकास भाले से अनुमति ले रखी है। सुबह 11 बजे शूटिंग के दौरान ही एसपी हरिप्रसाद शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और सुधीर जोशी के साथ अपने कार्यालय की ओर आए।


प्रथम तल पर ऑफिस होने से वे सीढियों की ओर बढ़े तो शूटिंग में व्यस्त यूनिट के सदस्यों ने उन्हें रोक लिया। उस दौरान एसपी वर्दी में नहीं थे लेकिन दोनों एडिशनल एसपी वर्दी में थे। उन्होंने यूनिट के सदस्यों से स्पष्ट कहा कि उनकी परमिशन कलक्ट्री परिसर तक की है। एसपी कार्यालय उनके अधीन नहीं आता।


गहमागहमी के दौरान ही फिल्म के सहायक निर्माता और निर्देशक भी मौके पर आ गए। वे भी एसपी से उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि पूजा भट्ट मौके पर आ गई। माहौल गरम होने से पूजा की भी एसपी से कहासुनी हो गई। गुस्से में पूजा एसपी की शिकायत के लिए सीधे जिला कलक्टर विकास भाले के पास चली गई। वहीं मामला बढ़ता देख फिल्म की यूनिट ने परिसर से अपना सैट हटा लिया और शूटिंग बंद हो गई।


चाल्र्स शोभराज की कहानी बेड -

फिल्म में रणदीप हुड्डा काम कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप "बिकनी किलर" के नाम से कुख्यात और शातिर चाल्र्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं। शोभराज वर्ष 1986 में दिल्ली की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। इसी कहानी को फिल्मी परदे पर उतारने का जिम्मा प्रवाल रमन को दिया गया है,जो बेड का निर्देशन कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा भी फिल्म में काम कर रही हैं।

स्विस महिला गैंगरेप केस,6 को उम्रकैद

स्विस महिला गैंगरेप केस,6 को उम्रकैद
भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्विस महिला से हुए गैंगरेप केस में स्पेशल कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 15 मार्च को हुई इस वारदात के महज 4 माह के भीतर ही कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। यह प्रकरण भारत एवं स्विट्जरलैण्ड में चर्चित रहा है।

प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 31 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। इस अपराध की घटना के बाद 11 दिन के अन्दर पुलिस अनुसन्धान पूर्ण हो कर न्यायालय मे चार्ज-शीट दिनांक 26 मार्च को प्रस्तुत हुई थी और पौने चार माह में अभियोजन पक्ष की ओर से अपनी साक्ष्य समाप्त घोषित कर दी थी।


विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय से पुलिस थाना सिविल लाइन्स के अपराध R. 32/2013 धारा 376 (डी), 395, 397 आई.पी.सी. एवं धारा 11/13 एम.पी.डी.के. तथा धारा 25 (1) (1-बी) (ए) 27(ए) आम्र्स एक्ट के अपराध मे निर्णय सुनाते हुए अभियुक्त रामप्रोक (23 वर्ष), बृजेश उर्फ गजा (24), भुता (30 वर्ष) ऋषि उर्फ बाबा (20), विष्णु (25वर्ष) एवं नितिन (22 वर्ष) को धारा 376 (डी) एवं 395 आई.पी.सी. व धारा 13 एम.पी.डी.पी.के. के अपराध में आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 10-10 हजार रूपए का जुर्माना से दण्डित किया गया है।

अतिरिक्त रूप में अभियुक्त रामप्रोक को धारा 397/395 तथा 25/27 आर्मस एक्ट के अपराध में तीन-तीन वर्ष का अतिरिक्त कारावास एवं 500/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। इस जुर्माने की राशि में से 50 हजार रूपए बलात्कार की पीडित विदेशी महिला को भुगतान किए जाने का निर्णय दिया गया है।

घटना वाली रात क्या-क्या हुआ

अभियोजन की कहानी के अनुसार स्विट्जरलैण्ड से इस प्रकरण के पीडित पति-पत्नी दिनांक 15 फ रवरी 2013 को भारत भ्रमण पर आए थे और यह विदेशी जोड़ा साइकिल से भ्रमण कर रहा था। दिनांक 15 मार्च 2013 को सैलानी जोड़ा साइकिल से दतिया होकर इंदरगढ़ रोड की तरफ शाम को लगभग 7 बजे जा रहे थे तो ग्राम झडिया के पास सड़क के निकट भुता जंगल में इन दोनों ने रात व्यतीत करने के लिए एक छोटा सा टेन्ट लगाया था। दोनों रात 9 बजे जब अपने टेन्ट के अंदर थे तो अभियुक्तगण बन्दूक तथा लाठी लिए टेन्ट के पास पहुंचे और पति को बाहर बुलाकर उससे रूपयों की मांग की।

उसी समय झगड़े का माहौल देखकर पत्नी भी टेन्ट के बाहर आ गई थी। अभियुक्तगण ने दोनों की मारपीट करना प्रारम्भ कर दिया। बन्दूक को दिखाते हुए धमकाया। पति को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, उसके दोनों हाथ बांध दिए और पत्नी को पति से अलग हटाकर दूर कर लिया तभी कुछ अभियुक्तों ने पत्नी को घेर लिया और उसके हाथ बांध दिए, मारपीट करने लगे तथा उसके साथ एक-एक करके लगातार बल पूर्वक हिंसात्मक बलात्कार किया था।

इस घटना में पति व पत्नी को अनेकों चोटें आई थीं। अभियुक्तगण उनका लैपटॉप, मोबाइल, बैटरी, ईयरफ ोन और दस हजार रूपए छीनकर जंगल की ओर से भाग गए थे। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने समस्त अभियुक्तगण को दिनांक 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था और उनसे लूटा हुआ समस्त सामान जप्त किया जिसकी शिनाख्तगी पीडित पति से कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष एवं न्यायालय में ट्रायल के दौरान की गई थी।

फिंगरप्रिंट और मेडिकल रिपारेर्ट बनी सबूत

न्यायालय में फिं गरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी यह प्रमाणित किया था कि लैपटॉप आदि पर अभियुक्तगण के अंगुष्ठ चिन्ह पाए गए तथा अभियुक्तगण में से एक ने अपने हिस्से में आए मोबाइल में से विदेशी सैलानी की सिम निकालकर एक दूसरी सिम डाल ली थी और लूटे हुए मोबाइल से डायल भी किया था।

अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अभिभाषक राजेन्द्र तिवारी ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रमाण डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट की ओर न्यायालय में अपना तर्क प्रस्तुत किया था। डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट में पीडित महिला की वेजाइनल स्लाइड में पांच अभियुक्तगण के शुक्राणु मौजूद पाए गए थे।

अभियुक्त ऋ षि उर्फ बाबा की डी.एन.ए. टेस्ट रिपोर्ट पोजीटिव नहीं थी लेकिन इस अभियुक्त से डकैती में लूटी गई बैटरी, ईयरफ ोन, रूपए व लड़की जप्त हुई थी। इस कारण से यह स्पष्ट हुआ कि गैंगरेप एवं डकैती के अपराध में अन्य अभियुक्तगण के साथ ऋ षि उर्फ बाबा भी शामिल था।


घटना के बाद स्विस लौट गए दंपती

इस महत्वपूर्ण प्रकरण में विदेशी स्विस सैलानी जोडा घटना के 10 दिन बाद ही भारत छोड़ कर स्विटजरलैण्ड चले गए थे और घटना के कारण इतने भयभीत थे कि वे दतिया न्यायालय में उपस्थित होकर अपना ब्यान नहीं देना चाहते थे।

अभियोजन पक्ष के समक्ष बड़ी विकट स्थिति यह थी कि गैंगरेप की पीडित महिला और उसके पति का कथन कराए बिना न्याय नहीं मिल सकता था। तब चाणक्यपुरी नई दिल्ली में स्थित स्विटजरलैण्ड दूतावास के माध्यम से पीडित पति-पत्नी से सम्पर्क किया गया था और कथन के लिए उनकी आवश्यकता बताई गई।

लम्बित प्रकरण में स्विटजरलैण्ड से भारत वापिस आने के लिए वे इस शर्त पर तैयार हुए थे कि दतिया न्यायालय में पीडित महिला भय और शॉक के कारण कथन देने हेतु नहीं जाएगी और उन दोनों का कथन चाणक्यपुरी नई दिल्ली में स्थित स्विटजरलैण्ड एम्बेसी के अन्दर कमीशन पर मजिस्ट्रेट के द्वारा रिकॉर्ड किए जाने का उन्होंने प्रस्ताव रखा था।

80 साल की वृद्धा से युवक ने करा रेप

80 साल की वृद्धा से युवक ने करा रेप
हिसार। हरियाणा में हिसार जिला के खरड़ गांव में शनिवार रात 80 वर्षीय महिला के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार जिले के सदर थाना हिसार में दर्ज अभियोग के अनुसार यह महिला गांव के मंदिर में रहती है। शुक्रवार रात वह गली में सो रही थी। रात को लगभग 11.30 बजे बारिश आने पर वह उठकर सोने के लिए मंदिर के कमरे में गई।

कमरे में पहले से ही मौजूद कालू राम (26) ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। पीडित बुजुर्ग महिला हिसार के सिविल अस्पताल मे दाखिल हैऔर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तलाश शुरू कर दी है।

रेवाडी से तीन दुष्कर्मी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने जिला रेवाडी में युवती का अपहण कर दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियाें को गांव ढाकिया और खटावलीके बीच से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीडिता की मेडिकल जांच करवाई जिसमें पीडिता के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई।