पूजा भट्ट पर कलक्टर-एसपी में "तकरार"
उदयपुर। भट्ट कैम्प की आगामी फिल्म "बेड" की उदयपुर में चल रही शूटिंग के दौरान शनिवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। जिला कलक्ट्री परिसर में शूटिंग के दौरान फिल्म की यूनिट पुलिस अधीक्षक से उलझ गई। इस दौरान अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट की एसपी से खासी तूतू-मैंमैं हो गई। आपको बता दें कि कलक्ट्री परिसर के एक हिस्से में उदयपुर एसपी का कार्यालय है।
जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता ने जिला कलक्टर विकास भाले से अनुमति ले रखी है। सुबह 11 बजे शूटिंग के दौरान ही एसपी हरिप्रसाद शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और सुधीर जोशी के साथ अपने कार्यालय की ओर आए।
प्रथम तल पर ऑफिस होने से वे सीढियों की ओर बढ़े तो शूटिंग में व्यस्त यूनिट के सदस्यों ने उन्हें रोक लिया। उस दौरान एसपी वर्दी में नहीं थे लेकिन दोनों एडिशनल एसपी वर्दी में थे। उन्होंने यूनिट के सदस्यों से स्पष्ट कहा कि उनकी परमिशन कलक्ट्री परिसर तक की है। एसपी कार्यालय उनके अधीन नहीं आता।
गहमागहमी के दौरान ही फिल्म के सहायक निर्माता और निर्देशक भी मौके पर आ गए। वे भी एसपी से उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि पूजा भट्ट मौके पर आ गई। माहौल गरम होने से पूजा की भी एसपी से कहासुनी हो गई। गुस्से में पूजा एसपी की शिकायत के लिए सीधे जिला कलक्टर विकास भाले के पास चली गई। वहीं मामला बढ़ता देख फिल्म की यूनिट ने परिसर से अपना सैट हटा लिया और शूटिंग बंद हो गई।
चाल्र्स शोभराज की कहानी बेड -
फिल्म में रणदीप हुड्डा काम कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप "बिकनी किलर" के नाम से कुख्यात और शातिर चाल्र्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं। शोभराज वर्ष 1986 में दिल्ली की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। इसी कहानी को फिल्मी परदे पर उतारने का जिम्मा प्रवाल रमन को दिया गया है,जो बेड का निर्देशन कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा भी फिल्म में काम कर रही हैं।
उदयपुर। भट्ट कैम्प की आगामी फिल्म "बेड" की उदयपुर में चल रही शूटिंग के दौरान शनिवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। जिला कलक्ट्री परिसर में शूटिंग के दौरान फिल्म की यूनिट पुलिस अधीक्षक से उलझ गई। इस दौरान अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट की एसपी से खासी तूतू-मैंमैं हो गई। आपको बता दें कि कलक्ट्री परिसर के एक हिस्से में उदयपुर एसपी का कार्यालय है।
जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता ने जिला कलक्टर विकास भाले से अनुमति ले रखी है। सुबह 11 बजे शूटिंग के दौरान ही एसपी हरिप्रसाद शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और सुधीर जोशी के साथ अपने कार्यालय की ओर आए।
प्रथम तल पर ऑफिस होने से वे सीढियों की ओर बढ़े तो शूटिंग में व्यस्त यूनिट के सदस्यों ने उन्हें रोक लिया। उस दौरान एसपी वर्दी में नहीं थे लेकिन दोनों एडिशनल एसपी वर्दी में थे। उन्होंने यूनिट के सदस्यों से स्पष्ट कहा कि उनकी परमिशन कलक्ट्री परिसर तक की है। एसपी कार्यालय उनके अधीन नहीं आता।
गहमागहमी के दौरान ही फिल्म के सहायक निर्माता और निर्देशक भी मौके पर आ गए। वे भी एसपी से उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि पूजा भट्ट मौके पर आ गई। माहौल गरम होने से पूजा की भी एसपी से कहासुनी हो गई। गुस्से में पूजा एसपी की शिकायत के लिए सीधे जिला कलक्टर विकास भाले के पास चली गई। वहीं मामला बढ़ता देख फिल्म की यूनिट ने परिसर से अपना सैट हटा लिया और शूटिंग बंद हो गई।
चाल्र्स शोभराज की कहानी बेड -
फिल्म में रणदीप हुड्डा काम कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप "बिकनी किलर" के नाम से कुख्यात और शातिर चाल्र्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं। शोभराज वर्ष 1986 में दिल्ली की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। इसी कहानी को फिल्मी परदे पर उतारने का जिम्मा प्रवाल रमन को दिया गया है,जो बेड का निर्देशन कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा भी फिल्म में काम कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें