शनिवार, 20 जुलाई 2013

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे

जयंती पर समाजसेवा व विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान
veer durga das
जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ की 375वीं जयंती समारोह पर 23 अगस्त को दिए जाने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कारों के लिए 10 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्रसिंह नगर ने बताया कि समारोह में मारवाड़ के इतिहास एवं शोधपूर्ण कार्य के लिए स्वर्ण पदक व रजत पदक, पत्रकारिता एवं महिला चेतना के क्षेत्र में प्रमोद पुरी गोस्वामी स्मृति पुरस्कार के तहत पांच हजार की राशि व विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार के तहत ढाई हजार की राशि प्रदान की जाएगी।डॉ. नगर ने बताया कि अन्य विशिष्ट पुरस्कार में शिक्षा के क्षेत्र में भटियाणी जेत कंवर सम्मान, संगीत के क्षेत्र में रावत मुकनदास खीची सम्मान, कला के क्षेत्र में चांदावत मोहकम सिंह सम्मान, खेल के क्षेत्र में दयालदास सिंघवी सम्मान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के लिए प्रतापसिंह जैतावत बगड़ी सम्मान, महिला उत्थान के क्षेत्र में लिछमी थानव सम्मान, मानवीय समाज सेवा व चिकित्सा सेवा क्षेत्र में राजगुरु पुरोहित केसरसिंह सम्मान, समाजसेवा के क्षेत्र में मेहकरण दुरगदासोत सम्मान, वृद्धावस्था में शोधपूर्ण लेखन के लिए कचरावत व्यास देवदत्त सम्मान, होम्योपैथी चिकित्सा सेवा के लिए ब्राह्मण मुरलीधर सम्मान, मूक-बधिर जीवों की चिकित्सा सेवा के लिए भंडारी खींवसी सम्मान, जीव-जंतुओं की सेवा के लिए गुर्जर विजेराम सम्मान, चिकित्सा सेवा क्षेत्र में नूर खां सिंधी सम्मान प्रदान किए जाएंगे। डॉ. नगर ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदक दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अनुशंसा करवाकर आवेदन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट स्थित अध्यक्ष वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति कार्यालय में भिजवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें