"कांग्रेस ने नहीं दिया युवाओं को रोजगार"
भीनमाल/सांचोर/जालोर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने युवाओं के रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन के पीछे प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दोषी करार दिया है। राजे ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को कहा कि रोजगार की तलाश मे हमारे युवा आज दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं,क्योंकि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के नहीं खुद के रोजगार पर ध्यान दिया है।
राजे सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जालोर जिले के भीनमाल और सांचोर कस्बों में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रही थी। राजे ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देगी और उनका पलायन रोकेगी।
उन्होंने कांग्रेस पर नर्बदा का पानी नहीं लाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके अपने समय में नर्बदा का पानी ले आई,लेकिन कांग्रेस ने अपने 50 साल के शासन में इसके लिए वहां के मुख्यमंत्रियों से क्यों बात नहीं की? अगर कांग्रेस ये पानी पहले ही ले आती तो इस इलाके में पानी की समस्या कभी की खत्म हो जाती।
राजे का आज करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ। जिसमें खासकर महिला और किसान वर्ग शामिल था। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के 53 साल और भाजपा के 12 साल के शासन की तुलना भी की और कहा कि भाजपा को कांग्रेस जितना समय मिल जाता तो हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से चमन हो जाता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें