शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

जन्म देने वाली मां ने छोड़ा, दूध पिलाने वाली मां भी नसीब नहीं




जन्म देने वाली मां ने छोड़ा, दूध पिलाने वाली मां भी नसीब नहीं



समाज कल्याण विभाग व पुलिस कार्य प्रणाली की ढिलाई आई सामने, 12 दिन से स्वस्थ होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती है लावारिस मिली बच्ची



 नागौर



24 मार्च को सीएम अशोक गहलोत के बासनी आगमन से ठीक पहले दूकोसी मार्ग पर सड़क किनारे मिली लावारिस बच्ची पिछले 12 दिनों से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। जन्म देने वाली मां ने तो उसे छोड़ दिया लेकिन 12 दिनों से उसे दूध पिलाने वाली मां भी नसीब नहीं हो पा रही है। जिम्मेदारों का कार्य करने का तरीका कितना बेहतर है, स्वस्थ लावारिस बच्ची द्वारा अस्पताल में बिताए 12 दिनों से यह साफ जाहिर होता है। इधर चिकित्सालय के नर्सिंगकर्मी उसकी देखभाल करने में लगे है। बच्ची को पाउडर का दूध पिलाया जा रहा है। 24 मार्च को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने जांच करते ही बच्ची को स्वस्थ बताया था।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी व एक कांस्टेबल को अस्पताल में बच्ची की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगा दिया।अस्पताल के चौकी प्रभारी को बच्ची की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी।लेकिन 12 दिनों में यह कोई तय नहीं कर पाया कि बच्ची को गोद देने की प्रकिया जल्द पूरी की जाए या फिर उसे जोधपुर शिशु गृह भेजा जाए। पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती तो समाज कल्याण विभाग व बाल कल्याण समिति के सदस्य एक बार अस्पताल आकर ही अपना काम पूरा समझने लगे। जिम्मेदारों से पूछा तो कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से अवकाश चल रहा था, अभी जांच चल रही है।

बैठक में लेंगे निर्णय

॥ पीएमओ टीआर चौधरी की चिट्टी हमें मिली थी। हमने जवाब भी भेज दिया है। कागजात तैयार किए जा रहे हैं। शुक्रवार को बाल कल्याण समिति की बैठक है। उसमें इसको लेकर निर्णय लेंगे।  अशोक जांगिड़, समाज कल्याण अधिकारी, नागौर

एक आवेदन आया है, प्रकिया पूरी करने में लगे है

॥ बच्ची को गोद लेने के लिए जयपुर निवासी एक महिला ने आवेदन किया है, जिसका पीहर नागौर में है। उससे आवेदन मांगा है। कागजात की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस विभाग को भी जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। बच्ची को जोधपुर शिशु गृह भेजा जाएगा या गोद दियाल जाएगा।ञ्जञ्ज शकुंतला चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष

पीएमओ ने लिखी चिट्टी तो मिला सुरक्षा का जवाब

अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों ने पीएमओ को इस बारे में बताया तो उन्होंने 1 अप्रैल को समाज कल्याण विभाग को इस संबंध में चिट्टी लिखी। चिट्टी मिलने पर समाज कल्याण व बाल कल्याण समिति ने लिखा कि कागजात तैयार हो रहे है, हम जल्द बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लेंगे। वर्तमान में अस्पताल से सुरक्षित जगह बच्ची के लिए नागौर में और नहीं है।

हो सकता है इन्फेक्शन

शिशु वार्ड के नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। वार्ड में अन्य बच्चों के संपर्क में आने से स्वस्थ बच्ची को इन्फेक्शन का खतरा रहता है। ऐसे में उसके स्वास्थ्य की विशेष देखभाल करनी पड़ रही है। स्वस्थ बच्ची को इन्फेक्शन होने से उसके स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ सकता है।

12 दिनों से स्टॉफ कर रहा है देखभाल

शिशु वार्ड में इस बच्ची की देखभाल अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी कर रहे है। उन्हें दिन रात इस बच्ची के स्वास्थ्य की चिंता रहती है। समय पर स्वास्थ्य की जांच करना, कहीं इन्फेक्शन नहीं हो जाए। समय पर दूध पिलाना, सब कुछ नर्सिंगकर्मियों के ही जिम्मे है। नौकरी ज्वाइन करते समय ली शपथ बखूबी निभा रहे हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा लगाया गया स्टॉफ व अस्पताल चौकी स्टॉफ भी इस पर नजर रखता है कि कहीं कोई बच्ची को उठा नहीं ले जाए।

मुख्य आरोपी सहित नौ को जेल

मुख्य आरोपी सहित नौ को जेल

मकराना। फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी सहित थाने पर पथराव मामले में गिरफ्तार नौ जनों को न्यायालय ने गुरूवार को जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप मोंगा ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना हिन्दुस्तान के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा उर्फ बबलू को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

जताया विरोध
बुधवार को आक्रोशित युवाओं की ओर से जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने को लेकर दूसरे समुदाय के कुछ दुकानदारों ने गुरूवार को विरोध स्वरूप दुकानें नहीं खोलीं। इस पर पुलिस-प्रशासन एवं भाजपा नेता गिरधर पलोड़ ने समझाइश कर दुकानें खुलवाईं। वहीं शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बीकानेर व जोधपुर एसटीएफ की 2 कम्पनियों के लगभग 200 अधिकारी एवं सिपाहियों सहित 3 दंगा नियंत्रण वाहन, नागौर नगर परिषद से आई दमकल सहित इमाम चौक, सदर बाजार, जय शिव चौक, मेवलिया बड़, बाइपास तिराहा, स्टेशन रोड़ आदि जगहों पर पुलिस एवं आरएसी का जाप्ता तैनात रहा।

जमे रहे अधिकारी
बुधवार से ही पुलिस अधीक्षक नागौर ओमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल, अशोक कुलश्रेष्ठ, अजमेर एडीशनल एसपी राममूर्ति जोशी, जायल सीओ राकेश पुरी, कुचामन विपिन शर्मा, एसएचओ डेगाना जाकिर अख्तर सहित पुलिस जाप्ता शहर में डेरा डाले रहा।

पुलिस पहरे में पेश
आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी सहित थाने पर पथराव के आरोपियों को गुरूवार को कड़े पुलिस पहरे में न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को पेश करने एवं न्यायालय से ले जाने तक न्यायालय परिसर की ओर जाने वाले मार्ग पर आमजन की आवाजाही रोके रखी।

इन आरोपियों को भेजा जेल
न्यायालय ने थाने पर पथराव के आरोपी मदीना मस्जिद निवासी न्याज मोहम्मद पुत्र मुश्ताक अहमद चौहान, लौहारपुरा निवासी मोहम्मद असलम पुत्र हाजी शौकत अली, इस्लाम पुत्र छोटूजी तेली, दो मस्जिद निवासी अब्दुल कयूम पुत्र हाजी इकरामुद्दीन कुरैशी, मेवलिया बड़ निवासी शफीक भाटी पुत्र रफीक भाटी, पोस्ट मालपुरा हाल देशवाली ढाणी निवासी सलीम पुत्र सुबहान चौहान, निपेंसी रोड निवासी रियाज पुत्र इस्लामुद्दीन सिसोदिया, मालियों की ढाणी निवासी शाहिद पुत्र फय्याज अहमद रांदड़ एवं काजी कुआं निवासी नासिर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद गैसावत को जेल भेजने के आदेश दिए। एसपी से मिले विधायक शहर की शांति व्यवस्था को लेकर गुरूवार शाम विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस अधीक्षक शर्मा से थाना परिसर में भेंट की। इस दौरान सभापति अब्दुल सलाम भाटी, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़ आदि मौजूद थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने कहा-ऐसे तो हम भी डूबेंगे और आप भी डूबेंगे

कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने कहा-ऐसे तो हम भी डूबेंगे और आप भी डूबेंगे 



वासनिक की मौजूदगी में सरकार पर गरजे कांग्रेस के जिला और ब्लॉक अध्यक्ष



 जयपुर  कांग्रेस संदेश यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से ठीक पहले गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई साझा बैठक में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों ने सरकार की कार्यशैली और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के मुद्दे पर जमकर गुस्से का इजहार किया। प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक व सहप्रभारी अरुण यादव की मौजूदगी में 33 वक्ताओं ने एक सुर में सरकार की कार्यशैली, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, ब्यूरोक्रेसी के हावी होने, मंत्रियों के मनमाने रवैये की खूब आलोचना की।

स्थानीय नेताओं ने सरकार की कार्यशैली की शिकायत करते हुए कहा कि फील्ड में कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए बिना आप कितनी ही यात्राएं निकाल लीजिए, कोई फायदा नहीं होने वाला है। हालात यही रहे तो हम तो डूबेंगे आप भी डूब जाएंगे। ऐसे लक्षणों से तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है।

कोई सुनता नहीं है, क्यों ऐसे पद दे रखे हैं : पाली के एक नेता ने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री को अपना दुखड़ा रो चुके हैं। आप कितनी ही अच्छी योजनाएं बना लो कोई फायदा नहीं होगा।

जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष की पटवारी, ग्राम सेवक, थानेदार तक सुनता नहीं है। फिर इस पद का फायदा क्या है? हमें क्यों ये पद दे रखे हैं, ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की जरूरत ही क्या है?

हम तो आखिरी बार कह रहे हैं, सुधार लो नहीं तो यह जहाज डूबेगा : नेताओं ने कहा मनमुटाव दूर करके कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतिए। मंत्री जिलों में जाते है तो सूचना तक नहीं देते। अफसर मंत्रियों की नहीं सुनते और मंत्री हमारी नहीं सुनते। ऐसे हालात में कार्यकर्ता कहां जाए? हम तो सरकार और संगठन को जमीनी स्थिति ठीक करने का कह कह कर थक गए हैं। हम तो आखिरी बार कह रहे हैं, सुधार कर सको तो कर लो, वरना इस जहाज को डूबने से कोई नहीं बचा पाएगा।

वासनिक ने कहा, कार्यशैली में बदलाव लाना होगा, नाराजगी दूर करनी होगी : स्थानीय नेताओं ने जिस अंदाज में सरकार और संगठन के उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया, उसमें कई बातों पर प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने भी सहमति जताई।

वासनिक ने कहा कि कार्यशैली में बदलाव लाना होगा और जो नाराजगी है उसे दूर करना होगा। प्रदेशाध्यक्ष को चाहिए कि वे ब्लॉक अध्यक्षों का महत्व कायम करें। ब्लॉक की कार्यकारिणी बनाने का अधिकार तो ब्लॉक अध्यक्ष को देना होगा। पंचायत और ब्लॉक की कार्यकारिणी ही अगर पीसीसी के स्तर पर बनेगी तो फिर ब्लॉक को कौन पूछेगा? वासनिक ने कहा कि पंचायत और ब्लॉक की कार्यकारिणी स्थानीय स्तर पर बने।

सरकार ने रावण पाल रखे हैं

मेवाड़ क्षेत्र के एक नेता ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों में सरकार ने ऐसे लोगों को पद दिए जिनका न पार्टी में कोई योगदान है, न उनका पार्टी को कोई फायदा होने वाला है। जिस तरह शिवजी ने राम और रावण को साथ साथ आशीर्वाद दिया, उसी तरह सरकार के मुखिया ने बिना पार्टी हित की परवाह किए रावण पाल लिए। ये रावण अभी तो कोई काम नहीं कर रहे और चुनावों में पार्टी का नुकसान करेंगे।






बलात्कार के प्रयास के आरोपित को पांच साल का कारावास

बलात्कार के प्रयास के आरोपित को पांच साल का कारावास

जैतारण। जैतारण अपर सेशन कोर्ट के न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा ने जैतारण थाना क्षेत्र के ग्राम आगेवा में करीब एक वर्ष पहले युवक द्वारा शराब के नशे में करीब छह वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने के मामले में पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने बैरा सोलंकीयान निवासी बाबूलाल पुत्र भगाराम सीरवी को बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में पांच वर्ष का क ठोर कारावास एवं 10000 रूपए का जुर्माना व बालिका को क्षतिपूर्ति के लिए आठ हजार रूपए देने का निर्णय दिया है। सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक वचनाराम पन्नू ने की।

क्या था मामला
आगेवा की सरहद में 24 फरवरी 2012 को छह वर्षीय बालिका को आगेवा के ही बैरा सोलंकीयान निवासी बाबूलाल सीरवी (39) पुत्र भगाराम सीरवी शराब के नशे में उठाकार एक सूनसान इलाके में ले गया था। वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उनके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद बालिका को अभियुक्त घायल अवस्था में पटक कर भाग गया।

बालिका के दादा की रिपोर्ट पर भादसं की धारा 363,376,323 व 325 में मामला दर्ज कर चालान पेश किया गया। अपर लोक अभियोजक वचनाराम पन्नू ने बताया कि न्यायालय ने बुधवार को अभियुक्त बाबूलाल सीरवी को भादसं की धारा 376/511 के तहत बलात्कार के प्रयास का आरोपित मानते हुए पांच वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार के जुर्माना से दण्डित किया। जुर्माने की अदम अदायगी के लिए तीन माह के अतिरिक्त कारावास तथा भादसं 323 में एक वर्ष का कठोर कारावास व एक हजार के जुर्माने से दण्डित किया। जुर्माना की अदम अदायगी के लिए एक माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया।

धार्मिक स्थान पर डाला हिरण का कटा सिर, ग्रामीणों में रोष




ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया




 चितलवाना (जालोर) 

रणोदर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने हिरण का कटा सिर बुधवार रात एक धार्मिक स्थल पर डाल दिया। साथ ही बदमाशों ने मृत हिरण की हड्डियां वहां बने पानी के टांके में डाल दी। मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं हैं। इधर, गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।

बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर चितलवाना थाना प्रभारी बाघसिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इस दौरान ग्रामीणों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि धार्मिक स्थल पर इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस पर थानाधिकारी ने मामले की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ताला तोडऩे का प्रयास भी किया

ग्रामीणों के अनुसार धार्मिक स्थल पर हिरण का सिर तथा पानी के टांके में हड्डियां डालने के अलावा शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर लगा ताला तोडऩे का प्रयास भी किया, मगर सफल नहीं हुए। इसके अलावा उन्होंने बिजली कनेक्शन की केबल भी तोड़ दी। सवेरे ग्रामीण जब वहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। इस बीच जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा इस घटना को लेकर विरोध जताने लगे। इधर, सूचना मिलने पर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मौका मुआयना करने के बाद थानाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जो निदंनीय है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में फिर कभी इस प्रकार की घटना नहीं हो। - गंगाराम पूनिया, संरक्षक, पर्यावरण वन्य जीव सेवा समिति, जालोर

नामजद मामला दर्ज किया है

घटना के बाद रणोदर निवासी भवराराम पुत्र भूराराम रावणा राजपूत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पांच अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। - बाघसिंह चौहान, थानाधिकारी, चितलवाना

ग्रामीणों की मांग पर हिरण के सिर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम के बाद हिरण को दफनाया जाएगा। - नाहरसिंह, रेंजर, वन विभाग, रानीवाड़ा

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप

धार्मिक स्थल पर इस प्रकार के कृत्य का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि यह कार्य धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। इसलिए शरारती तत्वों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होनी चाहिए। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने रणोदर निवासी भवराराम पुत्र भूराराम रावणा राजपूत समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हमीरा मे बही लोक संगीत की सरिता

हमीरा मे बही लोक संगीत की सरिता

जैसलमेर। जैसलमेर से 25 किलोमीटर दूर हमीरा गांव गुरूवार को राजस्थानी संगीत की सरिताओ का त्रिवेणी संगम बना। यहां संगीत के मर्मज्ञ कलाकारों ने लोकसंगीत की स्वरलहरियां बिखेरकर फिजां में लोकसंगीत की मिठास बिखेर दी, वहीं खड़ताल, कमायचा, सारंगी सरीखे वाद्ययंत्रो ने वातावरण मे अपनी मिठास घोलकर अनूठा माहौल तैयार किया। मांगणियार लोकसंगीत संस्थान, हमीरा व विरासत फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित मांगणियार लोक संगीत उत्सव मे इस बार अनवर खां को कोमल कोठारी सम्मान-2013 से नवाजा गया। उन्हे स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपए का चेक दिया गया।

कोमल दा ने दिलाई कला को ख्याति
जब कलाकारो ने लोक संगीत की धुने बिखेरी तो उपस्थित जन समूह भी सुर से सुर मिलाने से खुद को नहीं रोक पाए, वहीं दूसरी ओर "कोमल दा" को याद कर कई आंखे भी नम थी। वक्ताओ ने कहा कि कोमल दा ने लोक संगीत की गहराइयो मे जाकर ही संगीत की बारीकियां जानीं थी। उन्होने कलाकारो की कला के उत्थान व ख्याति दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासो की जानकारी दी।

कार्यक्रम मे मौजूद विरासत फाउंडेशन के ट्रस्टी जोनसिंह, विनोद जोशी, दिव्या भाटिया ने कहा कि कोमल दा की सोच कलाकार बेहतर ढंग से समझते हंै। उन्होने कहा कि कोमल दा के काम करने का तरीका अनूठा था। वे पारिवारिक माहौल मे ही मांगणियारो के गीत, साज व अंदाज मे सुधारात्मक बदलाव करते थे। उन्होने मांगणियारो की कला के अतीत के गौरवमय दिनों के बारे मे बताया।

हुनर से विदेशो मे धाक
समारोह मे मौजूद पkश्री साकर खां, नग्गा खां, हासन खां, बरकत खां, हिंदाल खां, चांदन खां, पेपे खां, सावण खां, खेते खां, सलीम खां व अनवर खां ने कहा कि यह गौरवपूर्ण है कि इन कलाकारो ने अपने हुनर से विदेशो मे भी धाक जमा ली है और मारवाड़ की साख बढ़ाई है। इस दौरान गांव के कई मौजीज लोग व कलाकार मौजूद थे। लोक कलाकारो ने घुड़लियो स्वागत गीत पेश कर सभी का अभिनंदन किया, वहीं बधावा गीत पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोक कलाकारो ने अलगोजा वादन पेश कर राग सोरठ की ऎसी तान छेड़ी, कि वहां मौजूद लोग झनकृत हो उठे। शहनाई वादन, बुजुर्ग गायान, मोरचंग मेकिंग वकशॉप, वाद्य यंत्रो की जुगलबंदी, मलूध व सूफी गायन, भजन, सूफी स्वरलहरियो से सभी को खूब रिझाया। कार्यक्रम का संचालन खेते खां ने किया।

ठाणे में 7 मंजिला इमारत ढही,28 की मौत

ठाणे में 7 मंजिला इमारत ढही,28 की मौत

मुंबई। मुंबई के ठाणे में गुरूवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 65 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक गर्भवती महिला शामिल है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। करीब 44 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। ऎसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। नागरिक डिजास्टर कंट्रोल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक गुरूवार शाम 5 बजे शील फाटा इलाके में सात मंजिला इमारत गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाडियां और 24 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। सिविक कमिश्नर आर.ए.राजीव और जिला कलेक्टर पी.वेलारासु की देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ।


इमारत के मलबे से 13 पुरूषों और एक गर्भवती महिला का शव निकाला गया। महिला की पहचान शकीला इमरान सिदि्दकी के रूप में हुई है। उसे सीएमएस अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त उसके पेट से भ्रूण बाहर लटक रहा था। अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।


सिविक ऑफिशियल के मुताबिक शील धाईगर इलाके में सात मंजिला इमारत अवैध रूप से बनी थी। यह वन विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। चार मंजिलों में लोग रह रहे थे। घटना के वक्त बिल्डिंग में 28 परिवार थे।


सूत्रों के मुताबिक इमारत का निर्माण मुंब्रा निवासी नसीफ कुरैशी और जमीन कुरैशी ने करवाया था। उन्होंने घटिया निर्माण सामग्री काम में ली थी,इसलिए वह ढह गई। नसीफ और जमीन घटना के बाद से फरार हैं। मजदूरों का आरोप है कि बिल्डरों ने कई मजदूर परिवारों को इमारत में इसलिए रहने दिया था ताकि यह लगे कि यह अवैध रूप से नहीं बनी है और इसे नहीं गिराया जाएगा।


सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त आठ से दस मजदूर आठवें माले पर काम कर रहे थे। ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंध सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि तीन से चार महीने में ही सात मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई। घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने के कारण इमारत गिर गई। 

गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

जहरीली गेस से एक की मौत चार बेहोश

जहरीली गेस से एक की मौत चार बेहोश

बाड़मेरसरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा उप खंड मुख्यालय के ओद्योगिक क्षेत्र की एक फेक्ट्री में केमिकल टेंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से एक सफाई मजदुर की मौत व् चार अन्य बेहोश हो गए !बेहोश मजदूरो को गंभीर हालत में बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया जहा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को जोधपुर रेफर कर दिया गया !ओद्योगिक क्षेत्र स्थित एक महा रूप टेक्स टाईल में केमिकल के टेंक की सफाई करते चार मजदुर जहरीली गैस के कारन बेहोश हो गए घटना की सुचना मिलने पर 108 एम्बुलेस द्वारा अस्पताल लाया गया जहा एक मजदुर की मौत हो गई !सुचना मिलने पर अस्पताल में परिजनों सहित भीड़ जमा हो गई जिसे पुलिस ने मशक्कत कर हटाया ! --

लड़की को अगवा कर पहुंचा दिया मंत्री जी की कोठी पर

फर्रुखाबाद. एक अप्रैल को अपहृत छात्रा को मंगलवार की देर रात फर्रुखाबाद पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से आईआईटी चौराहे के पास बरामद किया। लेकिन लड़की ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उसका अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता उसको सपा के मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के कोठी रखे हुए थे। पुलिस मंगलवार की रात उसको वहां से लेकर थाने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के परमनगर गांव की रहने वाली रचना (बदला हुआ नाम) ने कोर्ट परिसर में जो बयान दिया उससे सनसनी फ़ैल गयी। उसके अनुसार उसका अपहरण एक अप्रैल को उस वक़्त हुआ जब वह सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।

रास्ते में उसी गांव के रहने वाले अवनीश उसके चाचा सुशील और इनके साथ तीन अन्य साथी ने अपहरण किया था। जबरन उसके आंखों पर पट्टी बांध कर उसे गाडी में बैठाया गया और सपा सरकार में मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के कोठी पर ले गए थे। फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह का कहना है कि पिछले एक अप्रैल को अवनीश और रचना गांव से अचानक गायब हो गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से नवाबगंज थाने में अपहरण किये जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार की देर रात पुलिस ने लड़की को आईआईटी चौराहे से बरामद किया है। यहां से अवनीश को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। लड़की का आरोप बेबुनियाद है। यूपी सरकार में मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि यह सब एक साजिश है। इसके तहत उनको और उनके बेटे को बदनाम किये जाने की कोशिश की जा रही है।पीड़िता के पिता का कहना है कि जिन लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण किया उनके परिवार से इन लोगों का काफी दिनों से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते अवनीश का उनके लडके के साथ होली के दिन झगडा हुआ था। इसके बाद अवनीश ने इनके बेटे को देख लेने की धमकी भी दी थी। लड़की के पिता ने यह भी कहा कि अवनीश के चाचा सुशील, नरेंद्र सिंह यादव के बेटे सचिन के दोस्त हैं। इस दोस्ती का धौस उन लोगों को वो हमेशा देते रहते थे। पीड़िता को नारी निकेतन इटावा भेज दिया गया है।बताते चलें कि नरेन्द्र सिंह यादव समाज वादी पार्टी में होमगार्ड, पी आर डी और व्यावसायिक शिक्षा के मंत्री है। उनके बेटे सचिन सिंह यादव को इस बार समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद से लोक सभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। नरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि यह सब एक साजिश है। इसके तहत उनको और उनके बेटे को बदनाम किये जाने की कोशिश की जा रही है।


बनेगी बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा

बनेगी बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा

मास्को। रूस के तुवा क्षेत्र के लिए तिब्बत के मूर्तिकार गौतम बुद्ध की प्रतिमा बनाएंगे जो देश की सबसे ऊंची बुद्ध प्रतिमा होगी। तुवा बुद्धिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बुआन बस्काई ने बताया कि इस प्रतिमा में बुद्ध को सिंहासन पर बैठे हुए दिखाया जाएगा।


इसे बौद्ध गणराज्य की राजधानी काइजिल में डोगी माउंटेन पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 से ही छह मीटर ऊंचे सिंहासन का निर्माण कार्य चल रहा है और स्मारक के बनने के बाद इसकी ऊंचाई करीब 15 मीटर तक होने की उम्मीद है।


इस प्रतिमा के निर्माण में करीब 383000 लाख डॉलर से 415000 लाख डॉलर के बीच लागत आएगी। दान में मिली राशि से ही इस प्रतिमा को बनाया जा रहा है। इस समय रूस के दक्षिण पश्चिमी प्रांत काल्माइकी में स्थित इलिस्टा में सबसे बड़ी बुद्ध की प्रतिमा मौजूद है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 10 मीटर है।


यह प्रतिमा यूरोप में स्थित बुद्ध की प्रतिमाओं में से सबसे ऊंची है। दुनिया का सबसे ऊंचा बुद्ध स्मारक चीन के हेनान प्रांत स्थित स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा में लगा हुआ है। इसकी कुल ऊंचाई 153 मीटर है।

गहलोत को उखाड फेंके: राजनाथ

गहलोत को उखाड फेंके: राजनाथ

 
राजसमन्द। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने केंद्र के साथ राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केंद्र सरकार को आजाद भारत की सबसे कलंकित सरकार को उन्होंने आजाद भारत की सबसे कलंक्ति सरकार करार दिया है। तो दूसरी ओर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को उन्होंने जनता के हितों पर कुठाराघात करने वाला करार दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने राज्य कि जनता से गहलोत सरकार के साथ केंद्र की मनमोहन सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया है।


शौर्य के प्रतिक माने जाने वाले महाराणा प्रताप की धरती से कांग्रेस के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह बात अब दुनिया ने भी मान लिया है कि भारत में विकास का कार्य सिर्फ भाजपा की सरकारें कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब -जब देश में कांग्रेस की सरकार आती है महंगाई बढती है। राजनाथ ने कहा कि यह करप्सन कांग्रेस को मारेगा।


राजसमंद के चारभुजा मंदिर से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चलने वाली सुराज संदेश यात्रा का श्रीगणेश करते हुए उन्होंने पोखरण परमाणु विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा कहा कि विश्वपटल पर भारत को इसी घटना ने पहचान दी जोकि राजस्थान में घटी।


राजनाथ ने वसुंधरा राजे को पार्टी की ओर से सीएम प्रत्याशी घोषित करने के फैसले को सार्वजनिक करते हुए कहा कि राजे ने अपने पांच वर्षो के मु?यमंत्रीत्व काल में यह दिखा दिया की वे कुशल प्रशासक हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वसुंधरा राज में प्रदेश में 25 हजार किलोमीटर सडकों निर्माण हुआ था तो उसके उल्ट गहलोत अपने साढे चार साल के शासन में महज 5 हजार किलोमीटर सडक ही बना पाये हैं। भाजपा अध्यक्ष ने उ?मीद जताई है कि राजस्थान में अगली सरकार वसुंधरा के नेतृत्व में पार्टी की बनेगी।

जैसलमेर न्यूज़ ब्प्क्स ...आज की प्रशासनिक खबरें





आरसेटी द्वारा प्रशिक्षकों का पैनल तैयार करने आवेदन आमंत्रित
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ एसबीबीजे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर (आरसेटी जैसलमेर) द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार के अंर्तगत प्रदान करने के लिए योग्य प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
       आरसेटी के निदेशक ओ.पी. सांवल ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी ट्रेड जिसमें वे’’प्रशिक्षक’’ का अनुभव एवं योग्यता रखते हो तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर सकते होके लिए पेनल वर्ष 2013-14 में अपना नाम दस अपे्रल 2013 तक कार्यलय समय में पंजियन करा सकते हैं। चयन समिति की आगामी बैठक अप्रेल माह की 16 तारीख को प्रस्तावित है जिसमे साक्षात्कार लेकर पेनल में नाम शामिल किया जावेगा।
       उन्होंने आरेसेटी के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण दे कर उन्हें इस काबिल बनाना कि वे अपने क्षेत्र में स्वयं का धन्धा या उद्योग स्थापित कर अपने पैराें पर खड़े हो सकें,इसके लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाऎ जा रहे हैं। आर सेटी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे महिला ड्रेस सिलाईमोबाइल रिपेयरब्यूटीपार्लर कम्प्युटर बैसिकहार्डवेयर एवं टेलीहेन्डीक्राफ्टकशीदाकारीसोफ्ट टॅायजइलेट्रीशियन कोर्सबेकरीसुरक्षा प्रहरी,प्लम्बर पत्थर कटाई आदि अन्य स्वरोजगार उन्मुखी कार्यक्रमों के लिए इच्छुक काबिल प्रशिक्षकों का पेनल वर्ष 2013-14 हेतु बनाना प्रस्तावित है।
       उन्होंने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा अप्रेल व मई माह में निम्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारम्भ किये जाने प्रस्तावित है। इनमें कम्प्युटर बेसिक / कम्प्युटर सोफ्टवेयर /कम्प्युटर टेलीमहिलाआं के लिए ब्युटी पार्लर कोर्सकशीदाकारी,  महिला ड्रेस सिलाई/सिलाई कटाई प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं।
       आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण के उपरान्त स्वरोजगार हेतु बैंकाें से प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव ऋण भी उपलब्ध करवाने के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाकर बैंकाें को अगर््रेषित किये जाते हैं। विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र आरसेटी कायरलय मरु सास्कृतिक केन्द्र प्रथम तल गड़ीसर चौराहा से कायरलय समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।
---000---
जैसलमेर में शनिवार को तथा पोकरण में रविवार को होगी डीलरों की बैठक
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/जैसलमेर व फतेहगढ़  के  समस्त उचित मूल्य दुकानदाराें की बैठक दिनांक06.04.2013 को प्रातः 12 बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि0 जैसलमेर  में एवं तहसील पोकरण के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक दिनांक 07.04.2013 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालयपोकरण तहसील में रखी गई है।
       जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों ताकि उन्हें कार्य एवं दायित्व के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। अतः सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह युनिट रजिस्टर मय एपीएल,बीपीएलस्टेट बीपीएलअन्त्योदयअन्नपूर्णा योजना से संबंधित राशनकार्डो एवं माह में राशन सामग्री प्राप्त एवं वितरण का मासिक मानचित्र सहित उक्त बैठक में आवश्यक रूप से साथ में लाएं। उक्त सूचना जिन उचित मूल्य दुकानदारों के द्वारा प्रस्तुत नहीं की जाएगी तथा बैठक से गैर हाजिर रहेंगे उनका प्राधिकार-पत्र निलम्बन करने की कार्यवाही की जाएगी।
---000---
अमरशहीद सागरमल गोपा की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ अमर शहीद श्री सागरमल गोपा के 68 वें बलिदान दिवस पर गडीसर प्रोल स्थित गोपाजी की प्रतिमा-स्थल पर श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विद्यायक गोवर्धन कल्ला ने स्वतन्त्रता आंदोलन में गोपाजी के योगदान को विस्तार से बताया। यू.आई.टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने वर्तमान जीवन में गोपाजी के अनुशासन को अपनाने की जरूरत बताई। नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक तंवर ने गोपाजी की एक आदमकद प्रतिमा को गोपा चौक में स्थापित करवाने के प्रयास का आश्वासन दिया। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीजाने-माने साहित्य चिंतक एवं मनीषी दीनदयाल ओझा एवं समाज सेवी हरिशंकर व्यास (दल्ला भा) ने अपने विचार व्यक्त किये।
       श्रृद्धाजंलि सभा में नगर परिषद् पार्षद आनन्द केवलियाअशोक केवलियाचन्द्रशेखर पुरोहितमहेन्द्र व्यासराणजी चौधरीमानसिंह देवडागिरधर लाल गोपारामरतन बिस्साराजन व्यासभवरलाल बल्लाणी,रमेश जोशीलीलाधर केलाबृज गोपालक्ष्मण गोपारामलाल गोपाहरिवल्लभ गोपागिरधर बरसा,भंवरलाल आचार्यकमल व्यासप्रकाश व्यास सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
       इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर गोपाजी की जय जयकार के नारे लगाये। शहीद सागरमल गोपा के भतीजेे बालकृष्ण गोपा एवं मनोहर लाल गोपा ने सभी आगन्तुओं का आभार प्रकट किया। आनंद जगाणी ने सभा का संचालन किया।
---000---
शहादत स्थल पर सागरमल गोपा को पुष्पांजलि अर्पित
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 दुर्ग में शहीद सागरमल गोपा की 68वीं पुण्य तिथि उनके शहादत स्थल पर मनायी गयी जिसमें उनके परिवार जन एवं शाला परिवार ने भाग लिया जिसमें श्रीमती सन्तोष पुरोहित प्रधानाध्यापकओम प्रकाश व्यास संस्था प्रधान एवं  मदन लाल गज्जा,प्रेम जीसंगीता तंवरनरपतराम गर्ग व राजेन्द्र सिंह स्मृति ट्रस्ट के पो. पी मिश्राराय सिंहपार्षद आनन्द केवलियारजनीश केवलियनवीन गोपाप्रवीण गोपाललित गोपामहेश गोपा आदि ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। बालकृष्ण गोपा ने सभी का आभार प्रकट किया।
---000---
सुपरवाईजरों को जनगणना 2011 संबंधित समस्त रिकॉर्ड पूर्ण कर शीघ्र जमा कराने के निर्देश
      जैसलमेर, 4 अप्रैल/ सामाजिकआर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के लिए वी-फाईल जनरेट के उपरान्त पुनः सत्यापन के कार्य करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित आवश्यक प्रशिक्षण के संबंध में संबंधित चार्ज अधिकारियोंमास्टर ट्रेनर एवं सुपरवाईजरों को आवश्यक निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
       जनगणना अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि सामाजिकआर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 (एसईसीसी-2011) के तहत हाथ से मैला ढोनेवालेआदिम जनजातिविमुक्त बंधुआ मजदूर,जाति एवं धर्म तथा शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय संबंधी आकडों का सत्यापन संबंधित सुपरवाईजरों द्वारा घर-घर जाकर पुनः सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बारे में सभी संबंधितों को निर्देश दिए है कि उक्त रिकॉर्ड सुपरवाईजर द्वारा शीघ्र ही संबंधित चार्ज अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं ताकि जिले की समेकित सूचना तैयार कर संबंधित विभाग को भिजवाई जा सके।
       अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा ने संबंधित चार्ज अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे इस राष्ट्रीय कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरते। उन्होंने इस कार्य को पुर्ण जिम्मेदारी के साथ समय रहते सम्पन्न करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि इस संबंध में ढिलाई बरतने वाले चार्ज अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

भ्रष्टाचार की जद में चिकित्सा विभाग ,दो साल में छह चिकित्सा अधिकारी धरे गए


भ्रष्टाचार की जद में चिकित्सा विभाग ,दो साल में छह चिकित्सा अधिकारी धरे गए 

3.30 लाख रुपए रिश्वत सीएमएचओ के गिरफ्तार और राजस्थान में चिकित्सा
महकमे में हडकंप

जैसलमेर राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में भष्टाचार दिन बीदिन बढ़ता जा रहा है आए दिन स्वास्थ्य महकमे में होने वाले 
एन आर एच एम् स्कीमसप्लाई , लाखो ,करोडो ठेके देने, दवाओं की खरीद के कमीशन और नर्सिंगस्टाफ के तब्दालो के एवज में हजार और लाखो रूपए की घुस लेकर सरकार और आमआदमी को चुना लगा रहे है पिछले करीब दो सालो में रिश्वत लेते हुए करीबआधा दर्जन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोने रंगेहाथे पकड़ा है अब जैसलमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ीकार्यवाही हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनंद गोपाल पुरोहितको तीन लाख तीस हज़ार की अवैध राशी के साथ दबोचा ,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित को 3.30 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। यह पैसा दवाओं की खरीदके कमीशन और रिश्वत का हो सकता है। हालांकि सीएमएचओ ने यह पैसा अधीनस्थकर्मचारियों से उधार लाना बताया था, मगर जब ब्यूरो अधिकारियों ने उन
कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। ब्यूरो टीमने यह रकम जब्त कर ली। सीएमएचओ के जोधपुर व जैसलमेर स्थित मकानों कीतलाशी जा रही है। जिस वक़्त दबोचा उस वक़्त पुरोहित अपनी धर्मपत्नी के साथअपनी गाडी में जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नेउप अधीक्षक कुमेर दान चारण के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए उन्हेंरास्ते में रोका तथा उन्हें कार्यालय लाया गया जहाँ उनकी गाडी की जांचकरने पर उसमे से तीन लाख तीस हज़ार की अवैध राशी बरामद की जिसके बारे में
आनद गोपाल पुरोहित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिससे A.C.B को यह राशिरिश्वत राशि होने की आशंका हुई, अभी वो भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय मेंही है और उनसे पूछताछ जारी है। उप अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालयजैसलमेर कुमेर् दान चारण ने बताया की एक सूचना के आधार पर हमें येजानकारी मिली थी की पुरोहित एक बड़ी राशि के साथ जोधपुर जा रहे हैं जो कीअवैध है एवं रिश्वत की हो सकती है , इस आधार पर जब इसकी तहकीकात की गयीतो शिकायत सही पायी गयी एवं जोधपुर रोड पर आनंद गोपाल अपनी पत्नी के साथजा रहे थे तब उन्हें रोक कर तलाशी ली गयी जिसमे से ये रकम बरामद हुईजिसका पुरोहित कोई संतोह्जनक जवाब नहीं दे पाए, हम उनसे पूछताछ कर रहेहैं

एक साथ तीन लाख तीस हजार के रिश्वत के साथ मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी के पकडे जाने के बाद पुरे राजस्थान के चिकत्सामहकमे हडकम्प मच गया है और खास तोर राजस्थान के कई मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय में अफसर से लेकर बाबुबो के हाथ पैर फुल गएक्योकि केंद्र सरकारएन आर एच एम् स्कीम पर करोडो रूपए खर्च करती है जिसकाबजट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास आता है और इस स्कीममें कई बार राजस्थान में लाखो और करोडो रूपए के घोटाले उजागर हो चुके हैराजस्थान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का रिश्वत लेतेपकड़ा जाने का यह पहला मोका नहीं है इससे पहले भी बीकानेर सीकर सहित कई औरमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैअब देखने वाली बात यह होगी कि जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित के पास और क्या क्या बरामद होता है
--

"चुल्लू भर पानी में डूब मरे सरकार"

"चुल्लू भर पानी में डूब मरे सरकार"
चारभुजा/जयपुर। भाजपा के चुनाव अभियान का बिगुल कही जा रही सुराज संकल्प यात्रा में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के पांच साल के शासन को कुशासन बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।


गुरूवार को राजसमंद जिले के चारभुजा से यात्रा की शुरूआत के मौके पर राजे ने कहा कि इस सरकार ने जनता को मसल कर रख दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर राजे की इस यात्रा का आगाज किया।


इस अवसर पर राजे ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं का जीना दूभर हो गया है। बçच्चयों तक के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। ऎसे में सरकार कैसे कुर्सी पर जमी हुई है। मां-बहन की रक्षा नहीं कर सके,ऎसी सरकार को तो चुल्लू भर पानी मेे डूब मरना चाहिए।


उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाह योजना शुरू की थी,लेकिन इस सरकार ने योजना को बंद कर दिया। प्रदेश की महिलाएं,व्यापारी,युवा सभी परेशान हैं। जिन लोगों ने राज्य के विकास के पहिए को रोका,उनसे पिछले पांच साल का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस अफवाहें उडाएंगी,लुभाने की कोशिश करेगी। लेकिन जनता ने हौसला बनाए रखा तो नया राजस्थान बनाने से कोई नहीं रोक सकता।


राजे ने यहां कांग्रेस की संदेश यात्रा पर कहा कि वो अब कह रहे हैं कि नया राजस्थान बनाएंगे। व्यंग्य भरे लहजे में पूर्व मुख्यमंत्री बोली कि पिछले साढे चार साल में जब कुछ नहीं कर पाए तो तो अब पता नहीं क्या संदेश देंगें? छह माह में क्या कर लेंगे? महिला सुरक्षा,महंगाई,बिजली के क्षेत्रों में सरकार को विफल बताते हुए राजे ने कहा कि राज्य और केन्द्र दोनों जगहों पर कांग्रेस की सरकार है,फिर क्यों कांग्रेस प्रदेश के लिए विशेष पैकेज नहीं ले पाई। प्रवासी भारतीयों को बुलाया लेकिन उन्होंने भी राज्य के हालात देख कर निवेश नहीं किया। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली देने के प्रयास किए,लेकिन इस सरकार ने बिजली भी नहीं दी और दाम भी बढ़ाए।


मैं कहां थी,जनता देगी जबाव


वसुंधरा ने यहां उस सवाल का भी जिक्र किया,जिसमें कांग्रेस बार-बार पूछती है कि पिछले चार साल में वसुंधरा कहां थीं? राजे ने कहा कि वह यहीं थीं। जनता के बीच काम कर रही थीं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ षडयंत्र रचे,लांछन लगाए लेकिन जनता ने जो चुनरी मुझे ओढ़ाई थी,मैंने उसका मान रखा। प्रदेश की जनता को अपना परिवार बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए यदि मर मिटने की जरूरत भी पड़ी तो वे करेंगी।


हम करेंगे महिला को मजबूत


राजे ने यहां अपने भविष्य के इरादे बताते हुए कहा कि यदि भाजपा शासन में आई तो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम किया जाएगा। हालांकि बाद में उन्होंने महिलाओं के साथ युवा,व्यापारी और विद्यार्थियों का भी नाम लेते हुए कहा कि इस सरकार में सभी दुखी है। कोई खुश है तो वह सिर्फ सरकार है।



मोदी के नारे, लेकिन नेता चुप


कार्यक्रम के दौरान बार-बार पांडाल से गुजरात के मुयमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लगते रहे,लेकिन नेताओं के भाषण में कहीं मोदी का नाम तक नहीं लिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के माइक संभालते ही जनता ने जमकर नरेन्द्र मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस पर राजनाथ पहले तो लोगों से शांत रहने की अपील करने लगे, लेकिन भाषण के बीच बार-बार नारे लगने पर एकबारगी राजनाथ झल्ला गए। राजनाथ ने अपने भाषण में यह तो कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सर्वे में भी भाजपा शासित राज्यों में बेहतर शासन की बात मानी गई है,लेकिन इसमें उन्होंने गुजरात और मोदी दोनों का ही नाम नहीं लिया।

वसुंधरा ने फूंका चुनावी बिगुल, सुराज संकल्प यात्रा का आगाज



उदयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का आगाज हो गया है। गुरुवार को चारभुजा जी से यात्रा शुरू हुई। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे दोपहर करीब पौने बारह बजे चारभुजा जी पहुंचे। हैलीपैड पर मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से दोनों नेताओं का स्वागत किया।

भव्य स्वागत के बाद राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक ही गाड़ी में सवार होकर चारभुजा जी के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर दर्शन के बाद राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सभा स्थल पर पहुंचे। राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे के सभा स्थल पर आते ही पांडाल नारों से गुंज उठा।

इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी, प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, यात्रा के संयोजक भूपेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर, महेश शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, सुरेंद्र सिंह, भवानी सिंह राजावत सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

राजनाथ व वसुंधरा के आने से पहले गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा नेता

राजनाथ सिंह और वसुंधरा के आने से पहले भाजपा नेताओं ने मंच संभाला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि अब कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि चार साल में विकास की दृष्टि से राजस्थान काफी पिछड़ गया। सरकार ने बजट में जो घोषणाएं कि उनमें से कई घोषणाएं अब भी पूरी नहीं हुई है।