शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

मुख्य आरोपी सहित नौ को जेल

मुख्य आरोपी सहित नौ को जेल

मकराना। फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी सहित थाने पर पथराव मामले में गिरफ्तार नौ जनों को न्यायालय ने गुरूवार को जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप मोंगा ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना हिन्दुस्तान के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा उर्फ बबलू को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

जताया विरोध
बुधवार को आक्रोशित युवाओं की ओर से जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने को लेकर दूसरे समुदाय के कुछ दुकानदारों ने गुरूवार को विरोध स्वरूप दुकानें नहीं खोलीं। इस पर पुलिस-प्रशासन एवं भाजपा नेता गिरधर पलोड़ ने समझाइश कर दुकानें खुलवाईं। वहीं शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बीकानेर व जोधपुर एसटीएफ की 2 कम्पनियों के लगभग 200 अधिकारी एवं सिपाहियों सहित 3 दंगा नियंत्रण वाहन, नागौर नगर परिषद से आई दमकल सहित इमाम चौक, सदर बाजार, जय शिव चौक, मेवलिया बड़, बाइपास तिराहा, स्टेशन रोड़ आदि जगहों पर पुलिस एवं आरएसी का जाप्ता तैनात रहा।

जमे रहे अधिकारी
बुधवार से ही पुलिस अधीक्षक नागौर ओमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल, अशोक कुलश्रेष्ठ, अजमेर एडीशनल एसपी राममूर्ति जोशी, जायल सीओ राकेश पुरी, कुचामन विपिन शर्मा, एसएचओ डेगाना जाकिर अख्तर सहित पुलिस जाप्ता शहर में डेरा डाले रहा।

पुलिस पहरे में पेश
आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी सहित थाने पर पथराव के आरोपियों को गुरूवार को कड़े पुलिस पहरे में न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को पेश करने एवं न्यायालय से ले जाने तक न्यायालय परिसर की ओर जाने वाले मार्ग पर आमजन की आवाजाही रोके रखी।

इन आरोपियों को भेजा जेल
न्यायालय ने थाने पर पथराव के आरोपी मदीना मस्जिद निवासी न्याज मोहम्मद पुत्र मुश्ताक अहमद चौहान, लौहारपुरा निवासी मोहम्मद असलम पुत्र हाजी शौकत अली, इस्लाम पुत्र छोटूजी तेली, दो मस्जिद निवासी अब्दुल कयूम पुत्र हाजी इकरामुद्दीन कुरैशी, मेवलिया बड़ निवासी शफीक भाटी पुत्र रफीक भाटी, पोस्ट मालपुरा हाल देशवाली ढाणी निवासी सलीम पुत्र सुबहान चौहान, निपेंसी रोड निवासी रियाज पुत्र इस्लामुद्दीन सिसोदिया, मालियों की ढाणी निवासी शाहिद पुत्र फय्याज अहमद रांदड़ एवं काजी कुआं निवासी नासिर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद गैसावत को जेल भेजने के आदेश दिए। एसपी से मिले विधायक शहर की शांति व्यवस्था को लेकर गुरूवार शाम विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस अधीक्षक शर्मा से थाना परिसर में भेंट की। इस दौरान सभापति अब्दुल सलाम भाटी, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़ आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें