"चुल्लू भर पानी में डूब मरे सरकार"
चारभुजा/जयपुर। भाजपा के चुनाव अभियान का बिगुल कही जा रही सुराज संकल्प यात्रा में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के पांच साल के शासन को कुशासन बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
गुरूवार को राजसमंद जिले के चारभुजा से यात्रा की शुरूआत के मौके पर राजे ने कहा कि इस सरकार ने जनता को मसल कर रख दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर राजे की इस यात्रा का आगाज किया।
इस अवसर पर राजे ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं का जीना दूभर हो गया है। बçच्चयों तक के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। ऎसे में सरकार कैसे कुर्सी पर जमी हुई है। मां-बहन की रक्षा नहीं कर सके,ऎसी सरकार को तो चुल्लू भर पानी मेे डूब मरना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाह योजना शुरू की थी,लेकिन इस सरकार ने योजना को बंद कर दिया। प्रदेश की महिलाएं,व्यापारी,युवा सभी परेशान हैं। जिन लोगों ने राज्य के विकास के पहिए को रोका,उनसे पिछले पांच साल का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस अफवाहें उडाएंगी,लुभाने की कोशिश करेगी। लेकिन जनता ने हौसला बनाए रखा तो नया राजस्थान बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
राजे ने यहां कांग्रेस की संदेश यात्रा पर कहा कि वो अब कह रहे हैं कि नया राजस्थान बनाएंगे। व्यंग्य भरे लहजे में पूर्व मुख्यमंत्री बोली कि पिछले साढे चार साल में जब कुछ नहीं कर पाए तो तो अब पता नहीं क्या संदेश देंगें? छह माह में क्या कर लेंगे? महिला सुरक्षा,महंगाई,बिजली के क्षेत्रों में सरकार को विफल बताते हुए राजे ने कहा कि राज्य और केन्द्र दोनों जगहों पर कांग्रेस की सरकार है,फिर क्यों कांग्रेस प्रदेश के लिए विशेष पैकेज नहीं ले पाई। प्रवासी भारतीयों को बुलाया लेकिन उन्होंने भी राज्य के हालात देख कर निवेश नहीं किया। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली देने के प्रयास किए,लेकिन इस सरकार ने बिजली भी नहीं दी और दाम भी बढ़ाए।
मैं कहां थी,जनता देगी जबाव
वसुंधरा ने यहां उस सवाल का भी जिक्र किया,जिसमें कांग्रेस बार-बार पूछती है कि पिछले चार साल में वसुंधरा कहां थीं? राजे ने कहा कि वह यहीं थीं। जनता के बीच काम कर रही थीं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ षडयंत्र रचे,लांछन लगाए लेकिन जनता ने जो चुनरी मुझे ओढ़ाई थी,मैंने उसका मान रखा। प्रदेश की जनता को अपना परिवार बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए यदि मर मिटने की जरूरत भी पड़ी तो वे करेंगी।
हम करेंगे महिला को मजबूत
राजे ने यहां अपने भविष्य के इरादे बताते हुए कहा कि यदि भाजपा शासन में आई तो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम किया जाएगा। हालांकि बाद में उन्होंने महिलाओं के साथ युवा,व्यापारी और विद्यार्थियों का भी नाम लेते हुए कहा कि इस सरकार में सभी दुखी है। कोई खुश है तो वह सिर्फ सरकार है।
मोदी के नारे, लेकिन नेता चुप
कार्यक्रम के दौरान बार-बार पांडाल से गुजरात के मुयमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लगते रहे,लेकिन नेताओं के भाषण में कहीं मोदी का नाम तक नहीं लिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के माइक संभालते ही जनता ने जमकर नरेन्द्र मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस पर राजनाथ पहले तो लोगों से शांत रहने की अपील करने लगे, लेकिन भाषण के बीच बार-बार नारे लगने पर एकबारगी राजनाथ झल्ला गए। राजनाथ ने अपने भाषण में यह तो कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सर्वे में भी भाजपा शासित राज्यों में बेहतर शासन की बात मानी गई है,लेकिन इसमें उन्होंने गुजरात और मोदी दोनों का ही नाम नहीं लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें