गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

जैसलमेर न्यूज़ ब्प्क्स ...आज की प्रशासनिक खबरें





आरसेटी द्वारा प्रशिक्षकों का पैनल तैयार करने आवेदन आमंत्रित
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ एसबीबीजे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर (आरसेटी जैसलमेर) द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार के अंर्तगत प्रदान करने के लिए योग्य प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
       आरसेटी के निदेशक ओ.पी. सांवल ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी ट्रेड जिसमें वे’’प्रशिक्षक’’ का अनुभव एवं योग्यता रखते हो तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर सकते होके लिए पेनल वर्ष 2013-14 में अपना नाम दस अपे्रल 2013 तक कार्यलय समय में पंजियन करा सकते हैं। चयन समिति की आगामी बैठक अप्रेल माह की 16 तारीख को प्रस्तावित है जिसमे साक्षात्कार लेकर पेनल में नाम शामिल किया जावेगा।
       उन्होंने आरेसेटी के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण दे कर उन्हें इस काबिल बनाना कि वे अपने क्षेत्र में स्वयं का धन्धा या उद्योग स्थापित कर अपने पैराें पर खड़े हो सकें,इसके लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाऎ जा रहे हैं। आर सेटी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे महिला ड्रेस सिलाईमोबाइल रिपेयरब्यूटीपार्लर कम्प्युटर बैसिकहार्डवेयर एवं टेलीहेन्डीक्राफ्टकशीदाकारीसोफ्ट टॅायजइलेट्रीशियन कोर्सबेकरीसुरक्षा प्रहरी,प्लम्बर पत्थर कटाई आदि अन्य स्वरोजगार उन्मुखी कार्यक्रमों के लिए इच्छुक काबिल प्रशिक्षकों का पेनल वर्ष 2013-14 हेतु बनाना प्रस्तावित है।
       उन्होंने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा अप्रेल व मई माह में निम्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारम्भ किये जाने प्रस्तावित है। इनमें कम्प्युटर बेसिक / कम्प्युटर सोफ्टवेयर /कम्प्युटर टेलीमहिलाआं के लिए ब्युटी पार्लर कोर्सकशीदाकारी,  महिला ड्रेस सिलाई/सिलाई कटाई प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं।
       आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण के उपरान्त स्वरोजगार हेतु बैंकाें से प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव ऋण भी उपलब्ध करवाने के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाकर बैंकाें को अगर््रेषित किये जाते हैं। विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र आरसेटी कायरलय मरु सास्कृतिक केन्द्र प्रथम तल गड़ीसर चौराहा से कायरलय समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।
---000---
जैसलमेर में शनिवार को तथा पोकरण में रविवार को होगी डीलरों की बैठक
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/जैसलमेर व फतेहगढ़  के  समस्त उचित मूल्य दुकानदाराें की बैठक दिनांक06.04.2013 को प्रातः 12 बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि0 जैसलमेर  में एवं तहसील पोकरण के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक दिनांक 07.04.2013 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालयपोकरण तहसील में रखी गई है।
       जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों ताकि उन्हें कार्य एवं दायित्व के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। अतः सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह युनिट रजिस्टर मय एपीएल,बीपीएलस्टेट बीपीएलअन्त्योदयअन्नपूर्णा योजना से संबंधित राशनकार्डो एवं माह में राशन सामग्री प्राप्त एवं वितरण का मासिक मानचित्र सहित उक्त बैठक में आवश्यक रूप से साथ में लाएं। उक्त सूचना जिन उचित मूल्य दुकानदारों के द्वारा प्रस्तुत नहीं की जाएगी तथा बैठक से गैर हाजिर रहेंगे उनका प्राधिकार-पत्र निलम्बन करने की कार्यवाही की जाएगी।
---000---
अमरशहीद सागरमल गोपा की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ अमर शहीद श्री सागरमल गोपा के 68 वें बलिदान दिवस पर गडीसर प्रोल स्थित गोपाजी की प्रतिमा-स्थल पर श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विद्यायक गोवर्धन कल्ला ने स्वतन्त्रता आंदोलन में गोपाजी के योगदान को विस्तार से बताया। यू.आई.टी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने वर्तमान जीवन में गोपाजी के अनुशासन को अपनाने की जरूरत बताई। नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक तंवर ने गोपाजी की एक आदमकद प्रतिमा को गोपा चौक में स्थापित करवाने के प्रयास का आश्वासन दिया। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीजाने-माने साहित्य चिंतक एवं मनीषी दीनदयाल ओझा एवं समाज सेवी हरिशंकर व्यास (दल्ला भा) ने अपने विचार व्यक्त किये।
       श्रृद्धाजंलि सभा में नगर परिषद् पार्षद आनन्द केवलियाअशोक केवलियाचन्द्रशेखर पुरोहितमहेन्द्र व्यासराणजी चौधरीमानसिंह देवडागिरधर लाल गोपारामरतन बिस्साराजन व्यासभवरलाल बल्लाणी,रमेश जोशीलीलाधर केलाबृज गोपालक्ष्मण गोपारामलाल गोपाहरिवल्लभ गोपागिरधर बरसा,भंवरलाल आचार्यकमल व्यासप्रकाश व्यास सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
       इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर गोपाजी की जय जयकार के नारे लगाये। शहीद सागरमल गोपा के भतीजेे बालकृष्ण गोपा एवं मनोहर लाल गोपा ने सभी आगन्तुओं का आभार प्रकट किया। आनंद जगाणी ने सभा का संचालन किया।
---000---
शहादत स्थल पर सागरमल गोपा को पुष्पांजलि अर्पित
       जैसलमेर, 4 अप्रैल/ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 दुर्ग में शहीद सागरमल गोपा की 68वीं पुण्य तिथि उनके शहादत स्थल पर मनायी गयी जिसमें उनके परिवार जन एवं शाला परिवार ने भाग लिया जिसमें श्रीमती सन्तोष पुरोहित प्रधानाध्यापकओम प्रकाश व्यास संस्था प्रधान एवं  मदन लाल गज्जा,प्रेम जीसंगीता तंवरनरपतराम गर्ग व राजेन्द्र सिंह स्मृति ट्रस्ट के पो. पी मिश्राराय सिंहपार्षद आनन्द केवलियारजनीश केवलियनवीन गोपाप्रवीण गोपाललित गोपामहेश गोपा आदि ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। बालकृष्ण गोपा ने सभी का आभार प्रकट किया।
---000---
सुपरवाईजरों को जनगणना 2011 संबंधित समस्त रिकॉर्ड पूर्ण कर शीघ्र जमा कराने के निर्देश
      जैसलमेर, 4 अप्रैल/ सामाजिकआर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के लिए वी-फाईल जनरेट के उपरान्त पुनः सत्यापन के कार्य करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित आवश्यक प्रशिक्षण के संबंध में संबंधित चार्ज अधिकारियोंमास्टर ट्रेनर एवं सुपरवाईजरों को आवश्यक निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
       जनगणना अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि सामाजिकआर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 (एसईसीसी-2011) के तहत हाथ से मैला ढोनेवालेआदिम जनजातिविमुक्त बंधुआ मजदूर,जाति एवं धर्म तथा शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय संबंधी आकडों का सत्यापन संबंधित सुपरवाईजरों द्वारा घर-घर जाकर पुनः सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बारे में सभी संबंधितों को निर्देश दिए है कि उक्त रिकॉर्ड सुपरवाईजर द्वारा शीघ्र ही संबंधित चार्ज अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं ताकि जिले की समेकित सूचना तैयार कर संबंधित विभाग को भिजवाई जा सके।
       अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा ने संबंधित चार्ज अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे इस राष्ट्रीय कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरते। उन्होंने इस कार्य को पुर्ण जिम्मेदारी के साथ समय रहते सम्पन्न करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि इस संबंध में ढिलाई बरतने वाले चार्ज अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें