शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013
धार्मिक स्थान पर डाला हिरण का कटा सिर, ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया
चितलवाना (जालोर)
रणोदर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने हिरण का कटा सिर बुधवार रात एक धार्मिक स्थल पर डाल दिया। साथ ही बदमाशों ने मृत हिरण की हड्डियां वहां बने पानी के टांके में डाल दी। मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं हैं। इधर, गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर चितलवाना थाना प्रभारी बाघसिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इस दौरान ग्रामीणों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि धार्मिक स्थल पर इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस पर थानाधिकारी ने मामले की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ताला तोडऩे का प्रयास भी किया
ग्रामीणों के अनुसार धार्मिक स्थल पर हिरण का सिर तथा पानी के टांके में हड्डियां डालने के अलावा शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर लगा ताला तोडऩे का प्रयास भी किया, मगर सफल नहीं हुए। इसके अलावा उन्होंने बिजली कनेक्शन की केबल भी तोड़ दी। सवेरे ग्रामीण जब वहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। इस बीच जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा इस घटना को लेकर विरोध जताने लगे। इधर, सूचना मिलने पर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मौका मुआयना करने के बाद थानाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जो निदंनीय है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में फिर कभी इस प्रकार की घटना नहीं हो। - गंगाराम पूनिया, संरक्षक, पर्यावरण वन्य जीव सेवा समिति, जालोर
नामजद मामला दर्ज किया है
घटना के बाद रणोदर निवासी भवराराम पुत्र भूराराम रावणा राजपूत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पांच अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। - बाघसिंह चौहान, थानाधिकारी, चितलवाना
ग्रामीणों की मांग पर हिरण के सिर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम के बाद हिरण को दफनाया जाएगा। - नाहरसिंह, रेंजर, वन विभाग, रानीवाड़ा
धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप
धार्मिक स्थल पर इस प्रकार के कृत्य का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि यह कार्य धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। इसलिए शरारती तत्वों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होनी चाहिए। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने रणोदर निवासी भवराराम पुत्र भूराराम रावणा राजपूत समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें