शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

5वीं शादी करने जा रहे पिता की हत्या

5वीं शादी करने जा रहे पिता की हत्या
ठाणे। मुम्बई के ठाणे जिले में पांचवी बार शादी करने जा रहे 60 वर्षीय पिता की उसके ही नाबालिग बेटे ने हत्या कर दी। अपराधी को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सतपती पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एजे सिंदकर नेबताया कि मोरेश्वर एस घारत जिले के पश्चिमी इलाके के पालघर हरनबाडी लेंदरपाडा में अकेले रहता था। मोरेश्वर पिछले कुछ समय से पांचवी बार शादी करने की तैयारी कर रहा था। उसके पुत्र ने इसका विरोध किया।

इसके अलावा भी मोरेश्वर ने पालघर में अपनी कुछ जमीन बेच दी थी और पैसा अपने बेटे को छोड़कर अन्य सभी को दिया था। यह बात लड़के को खाये जा रही थी। पुलिस ने बताया कि इसी गुस्से में लड़के ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे रिमांड होम में भेज दिया है।

पाकिस्तान से 15 किमी दूर एक भारतीय गांव जहां कुछ यूं लगता है स्कूल

/गडरारोड.पाकिस्तान से महज 15 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित केरकोरी गांव को आजादी के 65 साल बाद स्कूल खुला है। स्कूल तो मिल गया लेकिन भवन नहीं होने से बच्चे सर्द मौसम में ठंडी रेत पर ही बैठ कर पढ़ रहे हैं।
पाकिस्तान से 15 किमी दूर एक भारतीय गांव जहां कुछ यूं लगता है स्कूल
अल्पसंख्यक जाति बहुल यह गांव अब तक शिक्षा के अंधकार का दंश झेल रहा था। कुल 120 घरों की 400 लोगों वाली बस्ती के 80 प्रतिशत लोग तो इसीलिए निरक्षर हैं क्यों कि अब तक वहां कोई स्कूल नहीं था।पढ़ने की इच्छा रखने वालों को गांव ही छोड़ना पड़ता है। इस गांव पर सरकार की नजर पड़ी तो भी इतने सालों बाद।पिछले दिसंबर में यहां प्राथमिक स्कूल मंजूर हुई और जनवरी में एक शिक्षक लगा दिया। कोई सरकारी इमारत उपलब्ध नहीं होने के कारण गांव वालों की अनुमति से रेत पर ही शिक्षा का यज्ञ 17 जनवरी से शुरू कर दिया गया। इस स्कूल में 29 बच्चे फिलहाल पढ़ने लगे हैं जिनमें 11 कन्याएं भी हैं। अब नीचे ठंडी रेत और ऊपर चमकती धूप के बीच बच्चों का भविष्य आकार ले रहा है। स्कूल के प्रथम शिक्षक अनवर अली बताते हैं कि गांव में सीटीएस सर्वे के मुताबिक करीब 56 बालक, बालिकाएं शिक्षा से वंचित हैं। इन्हें अब शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।


'केरकोरी गांव में स्कूल भवन के लिए बजट अभी स्वीकृत नहीं हो पाया है। सर्व शिक्षा से बजट जारी करने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है। बजट मंजूर होने पर भवन निर्माण व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।'

- पृथ्वीराज दवे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बाड़मेर

चुंधि गणेशजी की एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना.



चमत्कारी और आस्था का प्रतिक हें चुंधि गणेशजी का मंदिर
चुंधि गणेशजी की एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना.

चन्दन सिंह भाटी 

जैसलमेर संस्कृति और परम्पराव के निर्वहन को लेकर अपनी खास पहचान रखने वाले जैसलमेर जिले में अदभूत गणेशजी की बड़ी मान्यता ,हें जैसलमेर के लोगो की इस गणेश के प्रति आस्था देखते बनती हें ,जिला से बारह किलोमीटर दूर चुंधि स्थान पर गणेश जी मंदिर हें ,कोई एक सड़ी से अधिक इस पुराने मंदिर के प्रति लोगो को अगाध श्रधा हें ,चुंधि गणेश के नाम से मशहूर यह स्थान रमणीक स्थान हें ,बुधवार को पूरा शहर दर्शनार्थ आता हें चुंधि गणेश को ना केवल चमत्कारी माना जाता हें अपितु इस गणेश की आराधना करने वालो की मनोकामनाए भी शीघ्र पूर्ण होती हें ,गणेश मंदीर स्थानीय नदी के बहाव क्षेत्र में ,स्थित हें बरसात के दिनों में यह मंदिर पानी से डूब जाता हें ,इस मंदिर के आस पास नदी क्षेत्र के पत्थर हें .गणेशजी का छोटा सा मंदिर हें जहां गणेश की मूर्ति विद्यमान हें .मूर्ति के सामने मूषक की मूर्ति हें ,बेहद आकर्षक चुंधि गणेश की मूर्ति अनायास ही अपनी और आकर्षित , हें श्रदलुओ का लगा रहता हें ,प्रतिदिन सेकड़ो की में लोग आते हें ,यहाँ दर्शन करने वाला हर शख्स मंदिर के आस पास बिखरे पत्थरो से अपना मकान घर बनता हें इस कमाना के साथ की उसका स्वयं का मकान  जल्द बने .गणेशजी माकन बनामने वालो की कामना जल्द पूर्ण करते हें ,मंदिर नदी के बहाव क्षेत्र में हें ,मंदीर के दोनों और दो कुँए बने हे बारे में मान्यता हें की इन कुओं में गंगा हरिद्वार का पानी आता हें ,किदंवती हें की एक शरादालू के रिश्तेदार हरिद्वार में गंगा स्नान कर रहे थे खुद चुंधि के इस कुए के पास तपस्या कर रहा ,था उसकी रिश्तेदार के हाथ का कंगन गंगा में बह ,गया यह कंगन श्रदालु को तपस्या के दौरान चुंधि में . मान्यता हें की साल में एक बार इन कुओं में गंगा का पानी आता हें . एक छोटे से पत्थर से आपको मिल सकता है अपना मकान. एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना. जैसलमेर में गणपति का परम धाम है जहां आप अगर पत्थर से छोटा सा मकान बना दें तो आपको अपना मकान मिलते देर नहीं लगेगी.


रामदरबार ....चुंधि में रामदरबार का बेहद सुन्दर मंदिर ,स्थापित हें , इस मंदिर में ठीक सामने राम दरबार का मंदीर हें जिसमे राम ,,लक्षमण सीता और हनुमान विराज रहे हें ,इस मंदिर के बाईं और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित हें तो और बाल कान्हा की लाडू गोपाल अवस्था की बेहद आकर्षक मूर्ति हें पालने में विराजमान लाडू गोपाल को आने वाला हर श्रद्धालु झूला देता हें ,इस मंदिर में ठीक सामने शिव लिंग स्थापित हें ,कांच से निर्मित यह मंदिर सिर्फ , देखने से मतलब रखता हें ,चुंधि गणेशजी के प्रति अगाध श्रद्धा इस मंदिर को ख़ास बनाता हें .शहरवासी पारिवारिक गोठ सामूहिक भोजन अक्सर चुंधि में करते हें .

गोडावण की गणना रविवार को, जैसलमेर में हुई कार्यशाला में बताए तकनीकि गुर


गोडावण की गणना रविवार कोजैसलमेर में हुई कार्यशाला में बताए तकनीकि गुर



जैसलमेर, 8 फरवरी/राज्य स्तरीय शीतकालीन गोडावण गणना रविवार 10 फरवरी को की जा रही है। इस गणना कार्य के लिए मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर गोविन्द सागर भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राज्य स्तरीय गोडावण गणना 2013 के संबंध में शुक्रवार को होटल ढोला मारू में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छह वन मण्डलों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सेना के जवानों ने भाग लिया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उप वन संरक्षक एम.एल. सोनल ने वन्य जीव गणना के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड राजस्थान जयपुर के सदस्य राजपाल सिंह ने अपने पॉवर पोइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से वन्य जीवों को पहचानने की बारीकियों से अवगत करवाया।

स्वयंसेवी संस्था (तनुज मेमोरियल ट्रस्ट) के सदस्य तेजवीर सिंह पूर्व मुख्य वन संरक्षक, एम.एस. यादव ने भी वन्य जीवों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

वन मण्डल वन्य जीव जैसलमेर के उप वन संरक्षक करणसिंह ने बताया कि इस बार वन्य जीव जैसलमेर में ट्रांजेक्ट लाइनों की बढ़ोतरी करते हुए डी.एन.पी क्षेत्रों के बाहर पांच नये ट्रेक भी सृजित किए हैं। गणना के दौरान वन्य जीव कार्यालय में वायरलेस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। गणना कार्य के लिए गठित दलों को आधुनिक वायरलेस सेट, हैंड सेट, जीपीएस, वायनोक्यूलर आदि उपलब्ध करवाए गए है।

कार्यशाला में उप वन संरक्षक डी.डी.पी. जी.के. वर्मा, क्षेत्राीय वन अधिकारी पंकज गुप्ता, सहायक वन संरक्षक रेंवतसिंह गोदारा एवं क्षेत्राीय वन अधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वन संरक्षक (वन्य जीव) वी.के. बिस्सा ने किया।

बिजली जाए तो मांग लो हर्जाना

बिजली जाए तो मांग लो हर्जाना
भोपाल।अब आपको बिजली सुधार या अन्य कारणों से घंटों की कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। बिजली कंपनियों की मनमानी के खिलाफ मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली फीडर लाइन पर बिजली इंटरप्शन की संख्या व समय तय किया है। यानि सुधार या गड़बडियों के लिए महीने में केवल पांच घंटे ही बिजली बंद की जा सकेगी। इससे अधिक होने पर आप हर्जाना मांग सकेंगे।


आयोग ने वितरण अनुपालन के नए मापदंड जारी कर दिए हैं। इसका सबसे अधिक लाभ राजधानी को ही मिलेगा। यहां बिजली लाइन रखरखाव के नाम पर रोजाना करीब दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में आठ घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। कुछ क्षेत्रों में तो माह में 50 से 60 घंटे तक बिजली बंद की जाती है। बीते एक माह की ही बात करें तो रोहित नगर, अशोका कॉलोनी, खनूजा इनक्लेव, मिसरोद, महावीर नगर, महिंद्रा सिटी, अशोका गार्डन, सलैया गांव, गुलियादाई का मोहल्ला, जुमेराती, शारदा नगर में जनवरी में आठ से दस बार रखरखाव के नाम बिजली बंद की गई।

तीस दिन में करें क्षतिपूर्ति का दावा


अब अगर अधिक बार बिजली बंद की जाती है तो आप कंपनी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। आपको क्षतिपूर्ति व कंपनी को सजा मिलेगी। अवरोध के तीस दिन के भीतर उपभोक्ता आयोग क्षतिपूर्ति दावा कर सकता है। सामान्य फ्यूज ऑफ कॉल कार्य दिवस के चार व अकार्यदिवस के पांच घंटे में सुधार जरूरी है। इसमें देरी होती है तो आप सौ रूपए प्रतिदिन के अनुसार क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे। लाइन टूटना, खंभा उखड़ने जैसी दिक्कत 12 घंटे में दूर करना जरूरी है। आयोग अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी नियमों के अनुसार उपभोक्ताओं को यह क्षतिपूर्ति बिल में रिबेट के तौर पर मिलेगी।

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि सबको एक परिवार के साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी लोगों के सहयोग के बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में यह बात कही। इस दौरान पार्टी के सांसद, विधायक और अनेक नेता उपस्थित थे।

उन्होंने "एकजुट भाजपा,कांग्रेस लापता" का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया किउन्हें इस एक जुटता एवं जोश के साथ बदहाल प्रदेश को खुशहाल बनाना हैं। राजे कहा कि वर्ष 2003 में हम भारी बहुमत से विजयी रहे ।

इस दौरान सरकार को आते और जाते देखा और अब पुन: आते हुए देख रही हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमरकस कर तैयार रहने और आगामी चुनाव में कांगे्रस के कुशासन से जनता को मुक्त कराने का आह्वान किया। इससे पूर्व सुबह राजे अपने निवास से भारती भवन गई और वहां उन्होंने संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की। करीब 10.40 पर वे पार्टी मुख्यालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया।

लक्ष्य सामने,संघर्ष की दरकार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाला समय संघर्ष का है। लक्ष्य हमारे सामने हैं,नवंबर में विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा और अगले साल लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सदन में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी,प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी,गुलाब चंद कटारिया,राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव,भवानी सिंह राजावत,किरण माहेश्वरी,कालीचरण सराफ,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

स्वरोजगार से जोड़ने का कठपुतली प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास .....अशोक तंवर

स्वरोजगार से जोड़ने का कठपुतली प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास .....अशोक तंवर

सभापति ने प्रशिक्षनार्थियो के हुनर को परखा

जैसलमेर नगर परिषद् के सभापति अशोक सिंह तंवर ने कहा की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वर्ण शहरी रोजगार योजना के तहत दिया जा रहा कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण अच्छा प्रयास , प्रशिक्षण प्राप्त महिलाए अपना रोजगार घर से ही चलाने में सक्षम हो , तंवर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी योजना के तहत कृष्णा संस्था द्वारा संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल , थे उन्होंने कहा की महिलाओ को ऐसा प्रशिक्षण देना चाहिए जिससे अपना रोजगार घर से चलने में सुविधा हो ,उन्होंने कहा की एक माह के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षनार्थियो ने काफी हुनर सीखा हे .उन्होंने कहा की संस्था का अच्छा प्रयास हें , प्रशिक्षण से महिलाओ को कठपुतली निर्माण में दक्षता हासिल होगी .उन्होंने कहा की कच्ची बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा फायदा चाहिए ,उन्होंने पालनहार ,स्वयं सहायता ,समूह घुमंतू योजना सहित कई योजनाओ की जानकारी प्रशिक्षनार्थियो को दी ..इस अवसर पर आर यु डी पी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा तंवर ने कहा की सामान्यतः संस्थाए सिलाई प्रशिक्षण के नाम ,करते हें मगर संस्था द्वारा नवाचार कर कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण चला कर अनूठा प्रयास किया गया हें ,मन्हीलाए पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण लेकर कठपुतली कला सीख रही हें ,इस प्रशिक्षण के बाद महिलाए आत्मनिर्भर होगी .उन्होंने कहा की सामाजिक योजनाओ का लाभ कच्ची बस्ती की महिलाओ को मिले ऐसा प्रयास होना जरुरी हें .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने अब तक प्रशिक्षनार्थियो को सिखाए कार्य के बारे में जानकारी दी ,वही कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला .इस अवसर पर संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया .सभापति अशोक सिंह तंवर ने कठपुतली निर्माण को बारीकी से .उन्होंने शिविर में निर्मित कठपुतलियो का भी अवलोकन किया .इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे

यह पाकिस्तानी चुटकियों में करता बॉर्डर पार, टीलों में छुपता और...





बाड़मेर क्षेत्र उसके लिए भारत आने का आसान रास्ता है। सीमा पर वह रेत की टीलों में छिपा रहता और फौज का मूवमेंट कम होते ही कई किलोमीटर पैदल चलकर राजस्थान के सड़क मार्ग तक पहुंच जाता। वहां से बसों में सफर करते हुए मंदसौर आ जाता। यहां आकर वह आपराधिक गतिविधियों से जुड़ जाता। बॉर्डर पार करना उसके लिए मानो खेल सा हो गया था। उसे परमिशन मिले अथवा ना मिले वह जब मन हो भारतीय सीमा में होता था। पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की है। रिमांड पूरी होने पर उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी को अधिकतम पांच साल की सजा हो सकती है। सजा पूरी होने पर उसे पुन: पाकिस्तान भेजने की कार्रवाई की जाएगी।


यह कहानी हैं 80 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक यासीन पिता गुलाब खां की। उसे पुलिस ने मदारपुरा क्षेत्र से पकड़ा। 2005 में वह 90 दिनों का वीजा लेकर यहां आया था। समय सीमा समाप्त होने पर उसने पाकिस्तान जाने के लिए कागज भी तैयार कराए थे, लेकिन किसी भी सीमा से अधिकृत तौर पर पाकिस्तान में प्रवेश नहीं किया। सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ताल की, लेकिन यासीन नहीं मिला, उसने आठ साल मंदसौर में निकाल दिए।पुलिस के हत्थे चढऩे पर यासीन की कई कहानियां सामने आई। वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। वह अमृतसर में मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ पकड़ाया था। इसके बाद उसे पाकिस्तान छोड़ दिया गया, लेकिन वह फिर भी भारत आता रहा। भले उसे सरकार परमिशन दे या न दें। परमिशन मिलने के बाद वह लौटने को तैयार नहीं होता।


बिगड़े हालात से एजेंसियों ने खड़े किए हाथ : हाल ही में हेमराज सहित दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन को पाकिस्तान भेजने के लिए हाथ खड़े कर दिए। अनधिकृत तौर पर अधिकारियों ने बताया यासीन के पकडऩे के बाद सभी एजेंसियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने प्रकरण दर्ज करने की बात कही।जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। ऐसे में हर साल 10 से 12 लोग मंदसौर आते हैं। वीजा खत्म होने पर चले जाते हैं। कुछ सालों में ऐसे वाकये हुए हैं, जिनमें वीजा खत्म होने के बाद वे नहीं लौटे। इस पर पुलिस ने पकड़कर उन्हें पाकिस्तान भिजवाया। इनमें यासिन का नाम प्रमुख है तो वलीराम व केवलसिंह सिंधी को 1998 में पाकिस्तान भेजा।उसी साल नीमच के मुजफ्फर अली को भी पाकिस्तान भेजा गया तब नीमच-मंदसौर जिले में ही शामिल था। नीमच की ही एक लड़की रामपुरा के एक बोहरा के साथ पाकिस्तान से यहां आ गई थी, उसे कागजी कार्रवाई कर पाकिस्तान भेजा गया।


जांच में स्पष्ट होगी अन्य चीजें : यासीन आठ साल से यहीं अवैध तरीके से रह रहा था। उसे पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है। तस्करी व मारपीट जैसे मामलों में उसका नाम सामने आया है। इसके दस्तावेज निकलवा रहे हैं। वर्तमान में ऐसे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कोई पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से जिले में रहा हो।- सुनील मेहता, एएसपी, मंदसौर

मोदी की अनदेखी संभव नहीं: ईयू

मोदी की अनदेखी संभव नहीं: ईयू
नई दिल्ली। ठीक एक माह पहले जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर के चाणक्यपुरी आवास में एक सफेद रंग की एंबसेडर पहुंची। इस कार में थे नरेंद्र मोदी जो 15 दिन पहले ही गुजरात के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बने थे।


मोदी ने दो घंटे स्टेनर व अन्य मेहमानों के साथ बिताए। इन मेहमानों में थे यूरोपीय संघ के सभी देशों के राजदूत। लंच में मोदी को गुजरात में हुए 2002 के दंगों पर सख्त सवालों का सामना करना पड़ा। मोदी ने सहजता से सभी सवालों का जवाब दिया। मोदी ने इन राजनयिकों को अपने सुशासन के मॉडल तथा भारत को लेकर अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया।


गुजरात दंगों के 11 साल बाद यह इस तरह की पहली बैठक थी। इससे तीन माह पहले गांधीनगर में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने मोदी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात संकेत था कि यूरोपीय संघ ने मोदी का बॉयकाट खत्म कर दिया है।


एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र के अनुसार - यह अनौपचारिक मुलाकात थी। हम मोदी के साथ संबंध बनाना चाहते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि ब्रिटिश व डैनिश राजनयिकों की तरह यूरोपीय राजदूत मोदी से अहमदाबाद में जाकर नहीं मिले। इसके वितरीत वे हमसे आकर मिले।


एक अन्य राजनियक सूत्र ने कहा,हमने तीन कारणों से मोदी को लंच पर बुलाने का निर्णय किया - वे तीसरी बार चुनाव जीते,वे खरे राजनीतिज्ञ हैं तथा उन्होंने अपनी आकांक्षा जाहिर कर दी है कि वे राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते हैं। अब हम मोदी को और अदेखा नहीं कर सकते।

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज
राणावास/मारवाड़ जंक्शन। सिरियारी थानान्तर्गत गादाणा-चिरपटिया गांव कच्चे मार्ग पर मिले महिला के शव की गुरूवार को शिनाख्त हुई। महिला का नाम लता था और वह देसूरी गांव की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार महिला की कहीं और हत्या कर शव उस मार्ग पर डाला गया था। महिला की चार जनवरी को देसूरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है।

सिरियारी थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मृतका की पहचान लता (36) पत्नी मदनलाल खत्री के रूप में हुई। गुरूवार को महिला के परिजन मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लता पीहर राजनगर से ससुराल देसूरी के लिए निकली थी। दो जनवरी को वह अपने पुत्र को देसूरी बस स्टैण्ड पर उतार पाली के लिए रवाना हुई। उसने पुत्र को शाम तक घर लौट आने का कहा। लेकिन वह नहीं लौटी। इसके बाद महिला के पति ने देसूरी थाने में चार जनवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को महिला के शव की खबर मिलने पर परिजन हरकत में आए और मारवाड़ जंक्शन पहुंच शव की शिनाख्त की।

हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी छगनलाल मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हत्या किसी अन्य जगह की गई और सबूत नष्ट करने की नीयत से शव को गादाणा के पास डाला गया।

दो-तीन दिन पहले हुई मौत
सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई ने बताया कि घटना स्थल पर हत्या करने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऎसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या कर शव गादाणा-चिरपटिया मार्ग पर डाला गया है। विश्नोई ने बताया कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन और अंतिम बार मोबाइल से की गई बात के आधार पर हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

नागौर डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास

डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास
डेगाना। नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के ग्राम जालसू खुर्द में बुधवार रात उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाने एवं केरोसीन से जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास व राजकार्य में बाधा पहंुचाने के आरोप का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार जालसू खुर्द निवासी आरोपी रामस्वरूप जाट उर्फ पप्पू ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में जबरन घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रामस्वरूप का विरोध किया तो उसने पीडिता को केरोसीन की चिमनी से जलाने का प्रयास किया। पीडिता के शोर मचाने पर पड़ोसी रामनिवास मदद के लिए पहुंचा। उसने आरोपी से केरोसीन से भरी चिमनी छीनी। चिमनी फूटने से रामनिवास जख्मी हो गया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहंुच गए। भीड़ को देख आरोपी को पास ही में रहने वाला प्रकाश जाट साथ ले गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

नर्सेज एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष भंवरी चौधरी, रणवीर सिंह, डॉ. संदीप सरावगी, कमला, शिम्भुराम, लता पुष्पम, अंजू, ललिता चौधरी, किरण शर्मा, शैलेन्द्र पालीवाल, भागीरथ डोबर, कविता चौधरी सहित बड़ी संख्या में नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उपाधीक्षक रामावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाही की मांग की। ज्ञापन में 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी भी दी। उपाधीक्षक रामावत ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीसीएमओ को शिकायत
सरपंच प्रतिनिधि भैंरूराम जुजांडिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेगाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीसीएमओ डॉ. मेहराम महिया को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद ग्रामीण व नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी विरोध जताते हुए थाने पहंुचे। वहीं पीडिता ने सीआई जाकिर अख्तर के समक्ष पेश होकर मामले की शिकायत की।

इनका कहना है...
जालसू खुर्द उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला के साथ ग्राम के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
- जाकिर अख्तर,सीआई डेगाना थाना

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप
बाड़मेर। एक महिला के सहयोग से दो जनों ने मिलकर एक नाबालिग के अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक युवक नाबालिग से जबरन विवाह करने पर उतारू है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज किया।

सिवाना निवासी एक व्यक्ति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना के समक्ष परिवाद पेश कर बताया कि करीब बीस दिन पहले उसकी रिश्तेदार महिला व उसकी पुत्री को पकूदेवी उर्फ पाकड़ीदेवी पत्नी बलदेवपुरी अपने साथ झाडोली जिला सिरोही ले गई।

उसने आरोप लगाया कि वहां पर पाकड़ीदेवी व उसके भानजे देवपुरी पुत्र हीरापुरी निवासी ऎराणा जिला सिरोही ने मिलकर उसकी रिश्तेदार व नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और देवपुरी के साथ उनके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद आपत्तिजनक फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर देवपुरी के साथ नाबालिग का विवाह करने का दवाब बनाया गया। शादी से इनकार करने पर 28 जनवरी की रात देवपुरी व उसके साथी नाबालिग का अपहरण करने की नीयत से उसके घर में घुसे, लेकिन जाग होने पर भाग गए।

पुुलिस पहुंची मौके पर
पीडित परिवार ने परिवाद में बताया कि मामले की सूचना सिवाना पुलिस थाने में दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देवपुरी व उसके साथियों द्वारा मौके पर छोड़ी गई गाड़ी बरामद की और उसे थाने ले गए। साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पीडित पक्ष ने आरोप लगाया कि बाद में पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला दर्ज किया है
न्यायालय से परिवाद मिल गया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सुमेरसिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना, सिवाना

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

राष्ट्रपति महोदय की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा 22 फरवरी को




जैसलमेर । माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 22 फरवरी, शुक्रवार को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में उनके सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें एयरफोर्स, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माननीय राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा के संबंध में एयरफोर्स द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं साथ ही यात्रा के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा क्या क्या व्यवस्थाएं की जायेगी उसके बारे में भी विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर त्यागी ने बैठक में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं को निर्बाध बनाए रखने के लिए क्या क्या कार्य किये जायेगे उसके बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व उनको सौपे गए है उन्हें 15 फरवरी तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर ले एवं कार्यो को इस प्रकार इंजाम दे की यात्रा के संबंध में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही रहे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की वे चांधन मु य सडक से रेल्वे क्रांसिग तक सडक की मर मत शीघ्र ही करा दे। इसके साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे इस सडक के चारों तरफ पूर्ण साफ सफाई करवा दे एवं जहां भी बबूल हो उसकी भी कटाई करा दे। उन्होंन अधीक्षण अभियन्ता जलदाय एवं विद्युत को भी निर्देश दिए कि वे इस प्रस्तावित यात्रा को- ध्यान में रखते हुए विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखे विशेष रूप से 19 से 22 फरवरी तक भोजका एवं लाठी पेयजल स्कीम पर पानी की आपूर्ति सुचारू हो इसके लिए पु ता इंजाम कर ले। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर शहर को साफ सुथरा बना दे एवं एफरफोर्स गेट से मु य सडक की पूरी मर त करवाकर उसे अच्छी सडक का रूप प्रदान कर दे, इस कार्य को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने फायर बिग्रेड की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिक्ष अधीक्षक को निर्देश दिए की वे राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पु ता इंजाम करे एवं इसके लिए पुलिस के जाप्ते की व्यवस्था की तैयारी अभी से प्रार भ कर दे। उन्होंने वीआईपी यात्रा से संबंधित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एयरफोर्स अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं े बारे में विस्तार से कार्य योजना तैयार कर ले। जिला कलक्टर ने आरसीएचओ को निर्देश दिए कि वे यात्रा के लिए मेडिकल टीम पू ता व्यवस्था कर दे। अतिरिक्त मु य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने भी माननीय राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए क्या- क्या व्यवस्थाए की जानी है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। एयरफोर्स के अधिकारियों ने भी व्यवस्था से संबंधित विविध पहलूओं पर प्रकाश डाला एवं जिला व पुलिस प्रशासन से क्या सहयोग चाहिए उसके बारे में भी अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, पुलिस उपअधीक्षक सायर सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च से 5 मार्च को



थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च से 5  मार्च को

उत्कृश्ट एवं रोचक कार्यक्रम शामिल  


बाडमेर, 7 फरवरी। जिले की कला, संस्कृति एवं हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास को बावा देने के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च को महाबार में किया जाएगा।

बुधवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में उत्कृश्ट एवं रोचक कार्यक्रमों को भामिल करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि थार महोत्सव में अधिकाधिक दोी विदोी पर्यटकों को आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए। इस संबंध में उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त छाया, पानी एव भोजन आदि की व्यवस्था के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समुचित बैठक की व्यवस्था सुनिचत करने को कहा।

उन्होने बताया कि थार महोत्सव का भाुभारम्भ 3 मार्च को प्रातः 9 बजे महाबार में किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न हस्तिल्प वस्तुओं की स्टॉल व ग्रामीण हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। उन्होने इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को आवयक व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि इस दौरान विभिन्न रोचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान ऊंठ दौड व घुड दौड प्रतियोगिताओं के अलावा सायं 7 से 10 बजे तक महाबार के रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक संध्या एवं आतिबाजी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी जितेन्द्र ओझा, पर्यटन अधिकारी जैसलमेर चिम्माराम प्रजापत, जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोाी, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड, पर्यटन व्यवसायी पुरूशोतम खत्री सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

पति के सामने थाने में गैंगरेप !

पति के सामने थाने में गैंगरेप !
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस थाने के थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों पर एक दलित महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप पीडिता के पति ने लगाया है। आरोपों के अनुसार सोनबरसा थाने में यह घटना है तो दो फरवरी है,लेकिन थानाधिकारी और स्थानीय गुंडों के दबाव में पीडित दंपति अभी तक चुप्पी साधे रहा।

सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरा गांव के इस दलित युवक ने घटना के तीन दिन बाद जेल प्रशासन के माध्यम से सीजेएम की अदालत में एक आवेदन भेजकर पुलिसवालों की इस हरकत की जानकारी दी है।


पति ने आवेदन में पत्र में आरोप लगाया है कि बीती दो फरवरी की शाम थानाध्यक्ष विनय भूषण राय उसके घर आए और उसकी पत्नी को जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे। पति के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और अपने साथ ले गए। थाने में ले जाकर दोनों को हवालात में बंद कर दिया।


रात में करीब एक बजे थानाध्यक्ष,चौकीदार अरविंद लाल श्रीवास्तव और दूसरे पुलिसकर्मी हवालात में आए और उसकी पत्नी को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले गये। बाहर उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती की जाने लगी। राजेश और उसके चिल्लाने पर अन्य पुलिसकर्मी दोनों को पीटने लगे। इसके बाद पीडिता को पुलिसवाले दूसरे कमरे में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती की। पति का कहना है कि सुबह उसकी पत्नी रोती हुई उसके पास आई और कहा,अब वह मर जाएगी।