सोमवार, 3 दिसंबर 2012

बीवी को ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते पकड़ा

बीवी को ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते पकड़ा
नई दिल्ली। पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने अपनी बीवी को हॉलीवुड स्टार ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते हुए पकड़ा था। द सन समाचार पत्र ने टायसन के हवाले से यह खबर दी है। समाचार पत्र के मुताबिक टायसन ने 1980 में अपनी पत्नी रॉबिन गिवंस को ब्रैड पीट के साथ बिस्तर में प्यार करते हुए देखा था। उस वक्त टायसन अपनी पत्नी को तलाक देने वाले थे।

हालांकि वह अभी भी उससे सेक्स कर रहे हैं। जब ब्रैड पीट ने टायसन को देख लिया तो उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गई। टायसन ने कहा कि जब पीट ने मुझे देखा तो उसका चेहरा देखने लायक था। मुझे लगा कि मैं नर्क में हूं। गौरतलब है कि ब्रैड पीट एंजेलिना जोली से सगाई रचा चुके हैं। दोनों की जल्द ही शादी होने वाली है। पीट का कहना है कि उनके बच्चों का शादी के लिए भारी दबाव है। पीट ने एंजेलिना जोली के लिए हाल ही में 25 हजार डॉलर में एक घड़ी खरीदी थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव की सड़के हादसे में मौत

अतिरिक्त मुख्य सचिव की सड़के हादसे में मौत

जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन व पर्यावरण) वीएस सिंह की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 1978 बैच के सिंह ने जयपुर कलेक्टर सहित कई अहम पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी। प्रभावी प्रशासक और अधिकारों के लिए उनकी दंबग छवि सदैव याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री बीना काक ने सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां, पर्यटन मंत्री बीना काक , पूर्व चिकित्सा मंत्री नरपत सिंह राजवी, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता, जयपुर कलक्टर टी रविकांत,श्रीमत पाण्डे, डीजीपी हरीशचंद मीणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण गुप्ता, पवन अरोड़ा, राजेश्वर सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में सिंह के साथ वॉक करने वाले तिलकनगर निवासी वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं। वे लंबे समय से उनके साथ मॉर्निग वॉक पर जाते रहे हैं।

बेकाबू कार ने ली जान

सूत्रों के मुताबिक सिंह सुबह मार्निग वॉक पर निकले थे और लौटते समय नारायण सिंह सर्किल के नजदीक एक बेकाबू ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। सुबह 6 बजे इस हादासे के बाद सिंह को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में बुरी तरह घायल सिंह की इलाज के दौरान 10.35 बजे मौत हो गई।


डेढ़ घंटे तक थमी रही सांसे

सिंह को एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. आरएस मित्तल, वरिष्ठ चिकित्सक अशोक पानगडिया सहित कई चिकित्सक सिंह के इलाज में जुटे। सिंह की पहले दो बार बायपास सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए कार्डियक सर्जरी के चिकित्सक भी उपस्थिति थे। चिकित्सकों ने उनका पेस मेकर के जरिए भी इलाज किया। करीब एक से डेढ़ घंटे इलाज के बाद चिकित्सकों ने 10:35 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार जब्त, चालक गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक महारानी फार्म गायत्री नगर निवासी दीनदयाल पुत्र राधेश्याम से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।


कई महत्वपूर्ण पदों पर दी सेवाएं

राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईएएस ऑफिसर सिंह का जन्म 25 जुलाई 1955 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वाराणसी से सांइस पोस्ट ग्रेजुएट सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था का अध्ययन करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री ली और अलवर एसडीओ के रूप में सेवाएं प्रारम्भ की। वे कई जिलों के कलक्टर, सचिव व प्रमुख शासन सचिव रहे सिंह 1990 से 1993 तक जयपुर जिला कलक्टर, 1994 में दो माह के लिए जयपुर के संभागीय आयुक्त भी रहे। पूर्व सरकार में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव के पद पर काम किया था। वर्तमान में वह वन एवं पर्यावरण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात थे।

गुर्जर आंदोलन में प्रभावी भूमिका

प्रदेश में पहले गुर्जर आंदोलन के दौरान वीएस सिंह गृह विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस हिंसक आंदोलन के दौरान सिंह ने गृह विभाग और पुलिस के बीच बेहतरीन तालमेल बनाया और आंदोलन को समाप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह 2015 में रिटायर्ड होने थे। वे प्रदेश के तेज-तर्रार प्रशासकों में से एक माने जाते थे।

फिल्म निर्माता की पोती की हत्या?

फिल्म निर्माता की पोती की हत्या?

कोलकाता। बंगाल के फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक की पोती अदिति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वह शुक्रवार रात सोनापुर की एक नहर से बेहोशी की हालत में मिली थी। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

अदिति शहर के एक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसे शुक्रवार रात दक्षिण कोलकाता में अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो अन्य स्टूडेंट के साथ एक कार में आखिरी बार देखा गया था। शुक्रवार की रात उसके दोस्तों ने अदिति को बेहोशी की हालत में नहर के किनारे पड़े हुए देखा था। वह आधी भीगी हुई थी। वे उसे अस्पताल लेकर आए थे। सोनारपुर पुलिस ने मामला तिजारा पुलिस को सौंप दिया। तिजारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिजाला पुलिस स्टेशन के सूत्रों का कहना है कि शायद अदिति की कार का एक्सीडेंट हुआ था। इसमें दो छात्राएं घायल हुई थी। इनमें से एक अदिति की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पुलिस से जल्द से जल्द अदिति के शव का पोस्ट मार्टम कराने और परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर विस्तृत जांच करने को कहा है।

जोधपुर सीबीआई तक पहुंचा जमीन घोटाला!

सीबीआई तक पहुंचा जमीन घोटाला!

जोधपुर। एयरफोर्स स्टेशन के अधिग्रहित भूमि व उससे सटी जमीन को भू-माफिया द्वारा हथियाने के मामले की जांच सीबीआई तक पहुंच गई है। सीबीआई की ओर से मामले की जांच करवाई जा रही है। इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। हालांकि सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने ऎसी किसी भी जांच से इनकार किया है।

दो भागों में बेची जमीन
सन 2005 में खातेदार कृष्ण काक के कथित आम मुख्तयार ने खसरे की 86 बीघा 10 बिस्वा जमीन दो टुकड़ों में एक व्यवसायी के नाम कर दी। 9 जनवरी 2004 को 66 बीघा 10 बिस्वा भूमि बेच दी गई। 4 अप्रेल 2005 को आम मुख्तयार ने शेष बीस बीघा जमीन भी उसी व्यवसायी को बेची। जिसमें वायुसेना की अधिग्रहित भूमि भी शामिल थी।

सैन्य अधिकारियों ने सीबीआई से ली जानकारी
इस प्रकरण में जेडीए व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऎसी संभावना है कि सेना ने आंतरिक स्तर पर मामले की जांच की। कथित तौर पर जांच से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे गए। अब इस आधार पर सीबीआई ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच शुरू की है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने भी ऎसी किसी जांच से इनकार किया है, लेकिन अधिकृत सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले सेना के अधिकारियों ने सीबीआई अधिकारी से प्रकरण के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन पर सम्पर्क किया था।

यह है मामला
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जिला प्रशासन ने भींचड़ली गांव स्थित खसरा 4/36/1 की 6 बीघा 5 बिस्वा जमीन का अधिग्रहण वायुसेना के लिए किया था। 13 मई 1985 को राज्य सरकार ने राजपत्र में इसे अधिसूचित किया। जमीन का फर्द कब्जा 17 अप्रेल 1986 को रक्षा सम्पदा अधिकारी को सौंप दिया गया। वष्ाü 1987 में खातेदार कृष्ण काक के आम मुख्तयार सुमन परिहार को मुआवजा भी दे दिया गया। 1987 से 2011 तक रक्षा विभाग ने जमीन नामान्तरण रक्षा मंत्रालय के नाम करने के लिए प्रशासन को दर्जनों चिçटयां लिखीं, लेकिन नाम नहीं हो पाई। मामले के दस्तावेज से प्रशासनिक अफसरों की भूमिका संदिग्ध नजर आई।

फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम

फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम

भरतपुर/कुम्हेर। थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास रविवार शाम दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान फायरिंग में दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल को गए।

घटना से गुस्साए लोगो ने कुम्हेर अस्पताल के सामने मृतकों के शव रखकर कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों का पुलिस जाब्ता व कोबरा टीम को तैनात किया है। जाम रात साढ़े दस बजे तक जारी था। बाद में मौके पर एसपी व डीएम पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया के अनुसार गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास शाम करीब पांच बजे सिकरोरी गंाव के कुछ लोग अपने खेत में पानी दे रहे थे। इन लोगों की पास में ही चारपाई व साइकिल खड़ी हुई थी। जिसमें गांव पिचूमर निवासी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बाद में बाइक सवार गांव लौट गया। कुछ देर बाद मौके पर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और पथराव शुरू हो गया। इस बीच, हुई फायरिंग में गांव सिकरोरी निवासी गोविंदराम (35) पुत्र भजनलाल, लच्छीराम (40) पुत्र हरिमोहन व श्यामसंुदर (45) पुत्र हुकमचंद के गोली लग गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर पथराव व फायरिंग कर रहे लोग भाग निकले।

पुलिस ने मौके से घायलों को कुम्हेर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गोविंदराम व लच्छी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर, जगमोहन (50) पुत्र सरमन, चेतराम (45) पुत्र खुन्नी व ईश्वदयाल (40) पुत्र हरिराम निवासी सिकरोरी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया। घायलों को अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया है। उधर, घटना में घायल भजनलाल (55) पुत्र श्रीचंद निवासी सिकरोरी को रात करीब आठ बजे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया। वह घटना के बाद गांव सिकरोरी चला गया था।

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
घटना में दो लोगों की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्थानीय अस्पताल पहुंच गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने मृतकों के शव यहां अस्पताल के सामने रख दिए और टायर जलाकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी राजेश यादव, सीओ (ग्रामीण) मानवेन्द्र सिंह व पुलिस बल अस्पताल पहुंच गए और समझाइश की लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तार पर अड़ गए। इस बीच विधायक डा.दिगम्बर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश की।

पाली आज की ताज़ा खबरे ..सोमवार


सड़क हादसे में एक की मौत, दो जने घायल

loading... 

सोजत  क्षेत्र के अटबड़ा ग्राम से जैती रोड मार्ग पर रविवार दोपहर दो बाइक की आपसी टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरी और सरदारपुरा ग्राम के निकट अज्ञात पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो जने घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जेतीवास निवासी दीपाराम पुत्र बोहराराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह तथा उसका चचेरा भाई बाबूलाल पुत्र शंकरलाल अटबड़ा से जैती जा रहे थे। सामने से बाइक पर तेजी से आ रहे श्रवण पुत्र मन्नाराम सीरवी निवासी जैलवा ने टक्कर मार दी। हादसे में बाबूलाल की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी और रविवार देर सायं सरदारपुरा ग्राम के निकट एक अज्ञात पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो जने घायल हो गए।  



युवती की मौत के मामले में चिकित्साकर्मियों पर मुकदमा


उपचार के दौरान हुई थी युवती की मौत, एक डॉक्टर समेत दो के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप


 तखतगढ़  सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में शनिवार को उपचार के दौरान एक युवती की मौत होने के मामले में युवती के भाई ने रविवार को तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर एक डॉक्टर समेत दो जनों के खिलाफ उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार गत दिनों पीचावा निवासी ज्योति पुत्री दूलाराम मीणा की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में रेफर कर दिया था। शनिवार को इस युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई भी कर दी थी। रविवार को मृतका के भाई रामपुरा ढाणी निवासी शैतानराम पुत्र दूलाराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन ज्योति की तबीयत बिगडऩे पर पीचावा गांव के सरकारी अस्पताल में मेलनर्स ने दवाई दी थी। इसके बाद कोसेलाव ले गए जहां डॉ. परमेश्वर ने विवाहिता को इंजेक्शन लगाकर सुमेरपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

॥पेंशेंट को लेकर परिजन कोसेलाव आए और उसे उल्टी-दस्त होने की बात कही। मैंने जब चेकअप किया, उस दौरान उसके मुंह से झाग निकल रहे थे और पॉइजन जैसे लक्षण दिख रहे थे। फिर भी परिजनों के आग्रह पर मरीज को एलर्जी का इंजेक्शन लगाया और उपचार के लिए सुमेरपुर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। - डॉ. परमेश्वर, कोसेलाव।

स्वाइन फ्लू से मरी महिला के दाहसंस्कार से भी पीछे हटे परिजन


स्वाइन फ्लू से मरी महिला के दाहसंस्कार से भी पीछे हटे परिजन



परिजनों ने शव को हाथ लगाने से किया इनकार, तहसीलदार ने समझाइश की, शव वाहन से श्मशान पहुंचाया गया शव, स्वाइन फ्लू की दस्तक से सहमे हैं इंदिरा कॉलोनी के लोग

बाड़मेर  इस साल स्वाइन फ्लू से शहर में पहली मौत के बाद सनसनी फैली हुई है। इस बीमारी से हुई मौत की खबर फैलने से दूसरे इलाकों में भी लोग सचेत हो गए हैं। इधर, स्वाइन फ्लू के भय के कारण महिला के परिजनों ने भी शव को हाथ लगाने से इंकार कर दिया। परिजनों को कहना था कि नगर परिषद व प्रशासन ही महिला का अंतिम संस्कार करवाए, वे शव को हाथ नहीं लगाएंगे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों से समझाइश की। फिर भी परिजन शव को हाथ लगाने के लिए राजी नहीं हुए। दूसरे दिन नगर परिषद के कर्मचारियों ने शव को वाहन से श्मशानघाट पहुंचाया। वहां पर महिला का अंतिम संस्कार हो सका। इस दौरान उनके परिजन भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इंद्रा नगर निवासी सरिता पत्नी पवन भंसाली की मौत शनिवार को जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण हो गई थी। महिला गर्भवती थी। परिजन अस्पताल से महिला को लेकर बाड़मेर आए। यहां पर आकर मामला बिगड़ा और परिजनों ने शव को हाथ लगाने से इनकार कर दिया। मामला प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचा। समझाइश करने के लिए मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे। समझाइश करते-करते शाम हो गई। महिला का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। अलसुबह नगर परिषद के कर्मचारियों ने महिला के शव को शव वाहन में रखा। वाहन से शव को श्मशानघाट पहुंचाया गया। जहां पर जैन धर्म के अनुसार महिला का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान महिला के परिजन भी उपस्थित रहे।

कॉलोनी में भय का माहौल: स्वाइन फ्लू से हुई महिला की मौत की खबर आग की तरह मोहल्ले में फैली। इससे लोगों में डर बना हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कर महिला के संपर्क में आए 17 लोगों को टेमीफ्लू दवा दे दी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग घबराए नहीं। थोड़ी सी सावधानी बरतें।

शिक्षक अपना दायित्व निष्ठा से निभाएं : सोनाराम


शिक्षक अपना दायित्व निष्ठा से निभाएं : सोनाराम







बाड़मेर अपेक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रविवार को नवचयनित प्रधानाध्यापकों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा कि नवचयनित प्रधानाध्यापक अपना दायित्व ईमानदारी से निभाएं। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक ने अतिथि का स्वागत किया।

सम्मान समारोह को बीडीओ प्रदीप चौधरी, एईएन सोनाराम बेनीवाल, कैम्ब्रिज नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.नरेंद्र सिंह चौधरी, रामूबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पन्नाराम कड़वासरा, प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका सरोज चौधरी, व्याख्याता देव कुमार पोटलिया, बांकाराम सांजटा, अमरसिंह गोदारा व सतीश कुमार लेगा ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में महेशाराम बाना, सताराम बेनीवाल, दुर्गेश हुडा, भलाराम, नरसिंह कड़वासरा मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य टीकमदास सुखपाल ने आभार जताया तथा संचालन गोरधन राम पूनिया ने किया।

नवचयनित प्रधानाध्यापक संघ की कार्यकारिणी गठित

नवचयनित प्रधानाध्यापक संघ की बैठक अपेक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। संयोजक मगराज कड़वासरा की अध्यक्षता में प्रदेश प्रतिनिधि पद पर नरपत सिंह बाणियावास, अमरसिंह गोदारा को अध्यक्ष, जिलामंत्री पूनम भांभू व उपाध्यक्ष गुलाब सिंह कोटडिय़ा का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में बाड़मेर से दीपाराम, शिव से मोहम्मद इब्राहिम, बायतु से सतीश लेगा, बालोतरा से खेतसिंह राजपुरोहित, धोरीमन्ना से रघुनाथ विश्नोई, सिणधरी से जगराम पोटलिया व चौहटन से रतनलाल को मनोनीत किया गया है।

बाड़मेर. अपेक्स सीनियर सैकेंडरी में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षक व नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का सम्मान करते विधायक कर्नल सोनाराम।

थार एक्सप्रेस से आए नकली नोट तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार



थार एक्सप्रेस से आए नकली नोट तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार


थार एक्सप्रेस से आए नकली नोट तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार

मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सघन जांच में तीन भारतीय नागरिकों के कब्जे से सौ सौ के नकली नोट बरामद
कस्टम ने रात्रि 11 बजे तक हिरासत में रखने के बाद आरोपियों को किया रिहा

बाड़मेर भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से नकली नोट लेकर आए तीन भारतीय नागरिकों को कस्टम ने गिरफ्तार किया। जिन्हें ग्यारह घंटे तक बंद कमरे में रखने के बाद रिहा कर दिया। इनके कब्जे से सौ सौ के नकली नोट बरामद किए गए। बैंक की ओर से जांच में ये नोट नकली पाए गए। इधर, नकली नोट के मामले की सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगने दी।

अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर शनिवार को थार एक्सप्रेस पहुंची। जहां पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से यात्रियों की जांच की गई। इस दौरान कस्टम टीम की ओर से एक महिला समेत तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सौ सौ के नकली नोट पकड़े गए। जानकारी के अनुसार सकीना पत्नी गुलाम हुसैन निवासी भंवार, खंडू खां निवासी बामरला डेर, बराम खां पुत्र खाना खां, निवासी सालारिया तहसील चौहटन को गिरफ्तार किया गया। नोटों की बैंक से जांच करवाने पर नकली पाए गए। आरोपियों को कस्टम ने रात्रि ग्यारह बजे तक हिरासत में रखा। इसके बाद रिहा कर दिया। इधर, सुरक्षा एंजेसियों को नकली नोट बरामद करने के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई।

एटीएस टीम ने किया निरीक्षण: एटीएस टीम जयपुर ने शनिवार को रेलवे स्टेशन मुनाबाव का निरीक्षण किया। डीएसपी महेश कुकु के नेतृत्व में आई टीम ने थार एक्सप्रेस से जुड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में फीड बेक लिया। साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा की। इस दौरान एटीएस टीम को कस्टम ऑफिस में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद टीम जोधपुर के लिए रवाना हो गई।

रविवार, 2 दिसंबर 2012

सर क्रीक सीमा पर पानी में बाड़ लगाएगा भारत





भारत जल्द ही पाकिस्तान के साथ लगे विवादित सर क्रीक सीमा क्षेत्र में पानी के भीतर बाड़ लगाएगा जो पानी में ही डूबे तारों के सहारे टिकी होगी। कच्छ के रण के दलदली क्षेत्र में 96 किलोमीटर की पट्टी अवैध रूप से सीमापार की गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील है और बीएसएफ के समुद्री कमांडो हर समय यहां हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखते हैं।

परियोजना से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनेक विकल्पों पर विचार करने के बाद क्षेत्र में हर मौसम के लिए जालनुमा तारों के बॉक्स (गैबियन बॉक्स) लगाने का काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) को सौंपा है। सूत्रों के अनुसार करीब 75 किलोमीटर जलीय क्षेत्र में एनबीसीसी बाड़ लगाएगा और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने शेष इलाके में काम शुरू कर दिया है। ‘गैबियन बॉक्स’ में बड़े पत्थरों को भरकर जलीय क्षेत्र में तली में लगाया जाएगा।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि गैबियन बॉक्सों पर बाड़ लगाई जाएगी जिसमें आमतौर पर सभी मौसम में लगने वाले घुमावदार तार और खंभे होंगे। द सर क्रीक क्षेत्र में दलदली जलीय क्षेत्र है और गैबिनय बॉक्स इस भूभाग की कठिनाई के मद्देनजर बेहतर तरीके से काम करेंगे।

‘गैबियन बॉक्स’ बाढ़ के पानी के नियंत्रण के लिए इस्तेमाल होने वाली सामान्य तकनीक है। समुद्र के खारे पानी के प्रभाव से तटीय क्षेत्रों में चट्टानों को टूटने से रोकने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। भारत और पाकिस्तान इस क्षेत्र में समुद्री सीमा विवाद के संबंध में लगातार संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार बातचीत जारी होने के बावजूद भारत के सुरक्षा हितों के लिहाज से बाड़ लगाई जाएगी।

पाक में आगामी आम चुनाव लड़ेंगी फातिमा भुट्टो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की भतीजी और लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता फातिमा भुट्टो आगामी आम चुनाव में खड़ी होंगी। फातिमा पंजाब प्रांत से चुनाव लड़ेंगी। उनकी माता ने यह जानकारी दी है। पाक में आगामी आम चुनाव लड़ेंगी फातिमा भुट्टो
बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की लड़की फातिमा (30) हालांकि, लम्बे समय से कहती आई हैं कि उनकी राजनीति में उतरने की कोई इच्छा नहीं है।

मीडिया की रपटों में फातिमा की सौतेली मां घिनवा भुट्टो के हवाले से कहा गया है कि फातिमा रहीम यार खान जिले के लिकायतपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी-शहीद भुट्टो (पीपीपी-एसबी) की प्रमुख घिनवा ने शनिवार को पंजाब के बहावलपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की। हालांकि, फातिमा की ओर से अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि फातिमा ने अपनी पिता की हत्या पर विवादास्पद पुस्तक ‘सांग्स आफ ब्लड एवं स्वर्ड’ लिखी है। यही नहीं, फातिमा सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और भुट्टो-जरदारी परिवार की वंशवादी राजनीति की कटु आलोचक हैं।

गरीबों का मुफ्त इलाज करेगा राजस्थान का पहला PPP हॉस्पिटल

जयपुर।। पीपीपी के तहत बने राजस्थान के पहले मल्टि-स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की पेशकश की है। अधिकारियों ने बताया कि इस हॉस्पिटल में एक आधुनिक लैब, 8 मॉडर्न ऑपरेशन रूम और आईसीयू बनाए जाएंगे।
सोमवार से यह हॉस्पिटल औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। ग्रुप के एक ऑफिसर ने बताया कि यह हॉस्पिल गरीबों को सस्ती दरों पर इलाज मुहैया कराएगा। मेट्रो ग्रुप का यह 14वां हॉस्पिटल है।

मानसरोवर का मेट्रो मास हार्ट केयर हॉस्पिटल राजस्थान सरकार और मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का एक जॉइंट वेंचर है, जिसमें 220 बिस्तरों की क्षमता है।

अतुल्य भारत! टिकट लेकर भी 'बेटिकट' 350 विदेशी टूरिस्ट

Jaipur

जयपुर।। राजस्थान में बिना टिकट यात्रा कर रहे 350 विदेशी टूरिस्ट्स पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने फाइन लगाया है। ट्रेन एजेंट्स और दलालों ने इन्हें वेटिंग लिस्ट वाले टिकट थमा दिए थे। इन टूरिस्ट्स को पिछले 6 महीनों के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया।

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जून से लेकर 15 नवंबर तक रेलवे ऑफिशल्स ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ एक कैंपेन चलाया था। इस दौरान टीसी, टीटीई और फ्लाइंग स्क्वॉड्स को इस तरह के मामलों से गंभीरता से निपटने के आदेश दिए गए थे।

नॉर्थ वेस्ट रेलवेज़ के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, 'हालांकि सटीक आंकड़े देना मुश्किल है, लेकिन कम से कम 350 विदेशी पर्यटकों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया है। इनमें नीदरलैंड्स, यूके, बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों के टूरिस्ट्स शामिल थे।हमने 'टीटीई और फ्लाइंग स्क्वॉड के ऑफिसर्स से बात करके पता लगया कि ज्यादातर टूरिस्ट्स ठगी के शिकार हुए थे। NWR के जयपुर डिविज़न के एक ऑफिसर ने बताया, 'ज्यादातर टूरिस्ट्स ट्रैवल और रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट्स की ठगी के शिकार हुए थे। हमने उन्हें वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के साथ पकड़ा गया। कुछ के पास बिना टिकट यात्रा करने के अलावा और कोई ऑप्शन ही नहीं था, क्योंकि अक्तूबर से नवंबर तक फेस्टिवल सीजन की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ थी।'
कुछ लोगों को तो अपनी गलती का पता ट्रेन पर चढ़ने के बाद ही पता चला। अलवर में तैनात टीटीई अशोक अवस्थी ने कहा, 'इनमें से कुछ को हमने मानवता के आधार पर बिना पेनल्टी लगाए छोड़ दिया, क्योंकि उनके पास फाइन भरने के लिए कैश नहीं था।'

चौहटन प्रधान ने आवासीय बालिका मदरसे का किया दौरा

चौहटन प्रधान ने आवासीय बालिका मदरसे का किया दौरा 


बाड़मेर 2 दिसम्बर। तिलक नगर स्थित जिले े एकमात्र आवासीय बालिका मदरसे में रविवार को चौहटन प्रधान शमा बानो ने दौरा कर मदरसे का अवलोकन किया और मदरसे में तालीमयता बिच्चयो और स्टाफ से रूबरू हुई। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए रिटायर्ड बैंक अधिकारी इब्राहीम खान ने कहा कि मुस्लिम समाज और खास तौर पर बाड़मेर जिले े मुस्लिम समाज े नव निर्माण का समय अब आ गया है आज स्थिति यह है कि बाड़मेर े मुस्लिम लोग अपनी बिच्चयो को शिक्षा अर्जन करने े लिये अपने घरो से दूर आवासीय मदरसा में दाखिल करवा रहे है। राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर प्राचार्य डॉ एम गढवीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै स्वयं अरबी उर्दू भाषा का जानकार हूं और भाषाऐं संस्कृतियों क संगम का सेतु है, इसलिए हमे इस बात की खुशी है कि मदरसे में दीन की तालिम े साथ साथ दुनियादी तालिम भी दी जा रही है। मुख्य अतिथि उद्बोधन में चौहटन प्रधान शमा बानो ने मदरसा े नाजिम मौलाना पीर मोहम्मद की तारीफ करते हुए कहा कि आपका यह प्रयास मुस्लिम बिच्चयो े लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इस आवासीय मदरसा में पूरे जिले से 90 बिच्चया यही पर रहकर तालिम ले रही है। यह देख कर मुझे लगता है कि बालिका शिक्षा े लिए अब बाड़मेर जिले का मुस्तकाबिल बहुत अच्छा है। हमारी तरह से इस मदरसे े उन्नयन े लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। उन्होने मेलियान समाज े हाजी फरीद मोहम्मद खिलजी परिवार की ओर से मदरसा भूमि मदरसा े नाम करने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौलाना पीर मोहम्मद ने कहा कि हमने अपने स्तर पर मुस्लिम समाज े लोगो े सहयोग से ये एक छोटी सी पहल की है इसे लिए समस्त मुस्लिम समाज का तहे दिल से आभार है। कार्यक्रम में मुस्लिम इंतजामिया कमेटी े सचिव रफीक मोहम्मद, शिक्षक संघ े जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, मदरसे की शिक्षिकाऐ, राफिया, मुमजात, राबिया, सरदार अहमद, सलीम खिलजी आदि उपिस्थत थे। 







--

मिनी ट्रक से कुचलकर दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, तीसरा घायल


 


जयपुर. टोंक रोड पर नारायण सिंह तिराहे के समीप रविवार तड़के बाइक सवार दो इंजीनियरिंग छात्रों की मिनी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक मिनी ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला।

दुर्घटना थाना पूर्व ने केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है। रविवार शाम को शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान छात्रों के सहपाठी छात्र काफी संख्या में मोर्चरी पर उपस्थिति रहे।


पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दम तोडऩे वाले दिग्विजय सिंह (20) व रविरंजन कौशिक (20) थे। वे दोनों बिहार के रहने वाले थे। वे दोनों रोहिणी नगर, रेनवाल रोड पर एक निजी कॉलेज में बी.टेक. द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

पिछले कुछ माह से थड़ी मार्केट, मानसरोवर में किराए से रह रहे थे। इसके अलावा दुर्घटना में गंभीर घायल जयप्रकाश भी बी.टेक. का छात्र है। वह दिग्विजय व रविरंजन का सहपाठी है। उनके साथ थड़ी मार्केट में किराए से रहता है।


रविवार तड़के करीब 3:30 बजे तीनों युवक मोटरसाइकिल पर डीजीपी बंगले की ओर से नारायण सिंह तिराहे की तरफ आ रहे थे। वे तिराहे पर ट्रेफिक गुमटी के पास पहुंचे। तभी रामबाग सर्किल की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दिग्विजय, रविरंजन व जयप्रकाश उछलकर सिर के बल गिर पड़े। उनके गंभीर चोटें आई।


दुर्घटना को देखकर बसस्टैंड पर मौजूद राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। तब तक मिनी ट्रक का चालक भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना थाना पूर्व में निरीक्षक रामप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने गंभीर घायल तीनों युवकों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दिग्विजय व रविरंजन को मृत घोषित कर दिया। साथ ही जयप्रकाश को भर्ती कराया।