रविवार, 2 दिसंबर 2012

चौहटन प्रधान ने आवासीय बालिका मदरसे का किया दौरा

चौहटन प्रधान ने आवासीय बालिका मदरसे का किया दौरा 


बाड़मेर 2 दिसम्बर। तिलक नगर स्थित जिले े एकमात्र आवासीय बालिका मदरसे में रविवार को चौहटन प्रधान शमा बानो ने दौरा कर मदरसे का अवलोकन किया और मदरसे में तालीमयता बिच्चयो और स्टाफ से रूबरू हुई। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए रिटायर्ड बैंक अधिकारी इब्राहीम खान ने कहा कि मुस्लिम समाज और खास तौर पर बाड़मेर जिले े मुस्लिम समाज े नव निर्माण का समय अब आ गया है आज स्थिति यह है कि बाड़मेर े मुस्लिम लोग अपनी बिच्चयो को शिक्षा अर्जन करने े लिये अपने घरो से दूर आवासीय मदरसा में दाखिल करवा रहे है। राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर प्राचार्य डॉ एम गढवीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै स्वयं अरबी उर्दू भाषा का जानकार हूं और भाषाऐं संस्कृतियों क संगम का सेतु है, इसलिए हमे इस बात की खुशी है कि मदरसे में दीन की तालिम े साथ साथ दुनियादी तालिम भी दी जा रही है। मुख्य अतिथि उद्बोधन में चौहटन प्रधान शमा बानो ने मदरसा े नाजिम मौलाना पीर मोहम्मद की तारीफ करते हुए कहा कि आपका यह प्रयास मुस्लिम बिच्चयो े लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इस आवासीय मदरसा में पूरे जिले से 90 बिच्चया यही पर रहकर तालिम ले रही है। यह देख कर मुझे लगता है कि बालिका शिक्षा े लिए अब बाड़मेर जिले का मुस्तकाबिल बहुत अच्छा है। हमारी तरह से इस मदरसे े उन्नयन े लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। उन्होने मेलियान समाज े हाजी फरीद मोहम्मद खिलजी परिवार की ओर से मदरसा भूमि मदरसा े नाम करने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौलाना पीर मोहम्मद ने कहा कि हमने अपने स्तर पर मुस्लिम समाज े लोगो े सहयोग से ये एक छोटी सी पहल की है इसे लिए समस्त मुस्लिम समाज का तहे दिल से आभार है। कार्यक्रम में मुस्लिम इंतजामिया कमेटी े सचिव रफीक मोहम्मद, शिक्षक संघ े जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, मदरसे की शिक्षिकाऐ, राफिया, मुमजात, राबिया, सरदार अहमद, सलीम खिलजी आदि उपिस्थत थे। 







--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें