सोमवार, 3 दिसंबर 2012

शिक्षक अपना दायित्व निष्ठा से निभाएं : सोनाराम


शिक्षक अपना दायित्व निष्ठा से निभाएं : सोनाराम







बाड़मेर अपेक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रविवार को नवचयनित प्रधानाध्यापकों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा कि नवचयनित प्रधानाध्यापक अपना दायित्व ईमानदारी से निभाएं। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक ने अतिथि का स्वागत किया।

सम्मान समारोह को बीडीओ प्रदीप चौधरी, एईएन सोनाराम बेनीवाल, कैम्ब्रिज नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.नरेंद्र सिंह चौधरी, रामूबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पन्नाराम कड़वासरा, प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका सरोज चौधरी, व्याख्याता देव कुमार पोटलिया, बांकाराम सांजटा, अमरसिंह गोदारा व सतीश कुमार लेगा ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में महेशाराम बाना, सताराम बेनीवाल, दुर्गेश हुडा, भलाराम, नरसिंह कड़वासरा मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य टीकमदास सुखपाल ने आभार जताया तथा संचालन गोरधन राम पूनिया ने किया।

नवचयनित प्रधानाध्यापक संघ की कार्यकारिणी गठित

नवचयनित प्रधानाध्यापक संघ की बैठक अपेक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। संयोजक मगराज कड़वासरा की अध्यक्षता में प्रदेश प्रतिनिधि पद पर नरपत सिंह बाणियावास, अमरसिंह गोदारा को अध्यक्ष, जिलामंत्री पूनम भांभू व उपाध्यक्ष गुलाब सिंह कोटडिय़ा का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में बाड़मेर से दीपाराम, शिव से मोहम्मद इब्राहिम, बायतु से सतीश लेगा, बालोतरा से खेतसिंह राजपुरोहित, धोरीमन्ना से रघुनाथ विश्नोई, सिणधरी से जगराम पोटलिया व चौहटन से रतनलाल को मनोनीत किया गया है।

बाड़मेर. अपेक्स सीनियर सैकेंडरी में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षक व नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का सम्मान करते विधायक कर्नल सोनाराम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें