सोमवार, 3 दिसंबर 2012

फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम

फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम

भरतपुर/कुम्हेर। थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास रविवार शाम दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान फायरिंग में दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल को गए।

घटना से गुस्साए लोगो ने कुम्हेर अस्पताल के सामने मृतकों के शव रखकर कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों का पुलिस जाब्ता व कोबरा टीम को तैनात किया है। जाम रात साढ़े दस बजे तक जारी था। बाद में मौके पर एसपी व डीएम पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया के अनुसार गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास शाम करीब पांच बजे सिकरोरी गंाव के कुछ लोग अपने खेत में पानी दे रहे थे। इन लोगों की पास में ही चारपाई व साइकिल खड़ी हुई थी। जिसमें गांव पिचूमर निवासी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बाद में बाइक सवार गांव लौट गया। कुछ देर बाद मौके पर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और पथराव शुरू हो गया। इस बीच, हुई फायरिंग में गांव सिकरोरी निवासी गोविंदराम (35) पुत्र भजनलाल, लच्छीराम (40) पुत्र हरिमोहन व श्यामसंुदर (45) पुत्र हुकमचंद के गोली लग गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर पथराव व फायरिंग कर रहे लोग भाग निकले।

पुलिस ने मौके से घायलों को कुम्हेर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गोविंदराम व लच्छी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर, जगमोहन (50) पुत्र सरमन, चेतराम (45) पुत्र खुन्नी व ईश्वदयाल (40) पुत्र हरिराम निवासी सिकरोरी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया। घायलों को अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया है। उधर, घटना में घायल भजनलाल (55) पुत्र श्रीचंद निवासी सिकरोरी को रात करीब आठ बजे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया। वह घटना के बाद गांव सिकरोरी चला गया था।

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
घटना में दो लोगों की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्थानीय अस्पताल पहुंच गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने मृतकों के शव यहां अस्पताल के सामने रख दिए और टायर जलाकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी राजेश यादव, सीओ (ग्रामीण) मानवेन्द्र सिंह व पुलिस बल अस्पताल पहुंच गए और समझाइश की लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तार पर अड़ गए। इस बीच विधायक डा.दिगम्बर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें