जयपुर।। राजस्थान में बिना टिकट यात्रा कर रहे 350 विदेशी टूरिस्ट्स पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने फाइन लगाया है। ट्रेन एजेंट्स और दलालों ने इन्हें वेटिंग लिस्ट वाले टिकट थमा दिए थे। इन टूरिस्ट्स को पिछले 6 महीनों के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया।
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जून से लेकर 15 नवंबर तक रेलवे ऑफिशल्स ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ एक कैंपेन चलाया था। इस दौरान टीसी, टीटीई और फ्लाइंग स्क्वॉड्स को इस तरह के मामलों से गंभीरता से निपटने के आदेश दिए गए थे।
नॉर्थ वेस्ट रेलवेज़ के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, 'हालांकि सटीक आंकड़े देना मुश्किल है, लेकिन कम से कम 350 विदेशी पर्यटकों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया है। इनमें नीदरलैंड्स, यूके, बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों के टूरिस्ट्स शामिल थे।हमने 'टीटीई और फ्लाइंग स्क्वॉड के ऑफिसर्स से बात करके पता लगया कि ज्यादातर टूरिस्ट्स ठगी के शिकार हुए थे। NWR के जयपुर डिविज़न के एक ऑफिसर ने बताया, 'ज्यादातर टूरिस्ट्स ट्रैवल और रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट्स की ठगी के शिकार हुए थे। हमने उन्हें वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के साथ पकड़ा गया। कुछ के पास बिना टिकट यात्रा करने के अलावा और कोई ऑप्शन ही नहीं था, क्योंकि अक्तूबर से नवंबर तक फेस्टिवल सीजन की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ थी।'
कुछ लोगों को तो अपनी गलती का पता ट्रेन पर चढ़ने के बाद ही पता चला। अलवर में तैनात टीटीई अशोक अवस्थी ने कहा, 'इनमें से कुछ को हमने मानवता के आधार पर बिना पेनल्टी लगाए छोड़ दिया, क्योंकि उनके पास फाइन भरने के लिए कैश नहीं था।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें