बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को समय रहते रोक लेने से शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। चालक व सहचालक ने ट्रैक पर दौड़ रहे एक व्यक्ति के इशारे को भांप कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रेन रुक गई, अन्यथा पटरी पर फ्रैक्चर कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती। बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन 54814 शुक्रवार सुबह जब अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 697/7 के निकट पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति दलपत सिंह पुत्र देवीसिंह साफा लहराते हुए ट्रेन के सामने दौड़ता नजर आया। चालक लक्ष्मीनारायण व सहचालक धीरेंद्र प्रकाश ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कुछ पहले ही रोक लिया। चालक ने नीचे उतरकर देखा तो ट्रैक पर चार इंच का फ्रैक्चर था। दलपत सिंह शुक्रवार को वहां से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर पटरी के फ्रैक्चर पर पड़ी। उसी समय बाड़मेर से पैसेंजर ट्रेन के आने का वक्त भी हो गया था। ऐसे में दलपत सिंह ने बिना वक्त गंवाए अपना साफा उतारा और उसे लहराते हुए ट्रेन की दिशा में दौडऩे लगा। ट्रैक ठीक होने तक लगभग आधा घंटा रेल मार्ग बाधित रहा।
शनिवार, 13 अक्टूबर 2012
मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा
मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा
जोधपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। आरोपियों से लूट के तेरह मोबाइल भी बरामद हुए।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) राष्ट्रदीप के अनुसार प्रतापनगर सेक्टर-जी गली-2 निवासी शाहरूख खान पुत्र मोहम्मद फारूख और मोहम्मद जहूर पुत्र मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार तथा क्षेत्र के तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों ने गत तीन माह में प्रतापनगर, कमला नेहरू नगर व चौहाबो क्षेत्र में मोबाइल लूट की बीस वारदातें करना स्वीकारा है।
साथ ही दो महीने पहले चौहाबो के प्रथम पुलिया व सालासर हैण्डलूम के बीच महिला के गले से सोने की चेन भी लूटी थी। थाना प्रभारी देरावरसिंह व चौहाबो अमित सिहाग के नेतृत्व में कांस्टेबल स्वरूपाराम, मनोज, ओमप्रकाश, महेन्द्र, खंगारराम, नरसिंह ने पूछताछ के बाद तेरह मोबाइल बरामद किए।
जोधपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। आरोपियों से लूट के तेरह मोबाइल भी बरामद हुए।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) राष्ट्रदीप के अनुसार प्रतापनगर सेक्टर-जी गली-2 निवासी शाहरूख खान पुत्र मोहम्मद फारूख और मोहम्मद जहूर पुत्र मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार तथा क्षेत्र के तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों ने गत तीन माह में प्रतापनगर, कमला नेहरू नगर व चौहाबो क्षेत्र में मोबाइल लूट की बीस वारदातें करना स्वीकारा है।
साथ ही दो महीने पहले चौहाबो के प्रथम पुलिया व सालासर हैण्डलूम के बीच महिला के गले से सोने की चेन भी लूटी थी। थाना प्रभारी देरावरसिंह व चौहाबो अमित सिहाग के नेतृत्व में कांस्टेबल स्वरूपाराम, मनोज, ओमप्रकाश, महेन्द्र, खंगारराम, नरसिंह ने पूछताछ के बाद तेरह मोबाइल बरामद किए।
हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत
हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत
बीकानेर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में स्कूल संचालक, व्यवसायी, नहरकर्मी व ट्रक चालक की मौत हो गई। नाल रोड पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने स्कूल संचालक चन्द्रशेखर पुरोहित पुत्र द्वारका प्रसाद को कुचल दिया। इनके साथ मोटरसाइकिल सवार अनुराग श्रीमाली घायल हो गया। चन्द्रशेखर का एसडीपी स्कूल है।श्रीमाली को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया जबकि उसका चालक फरार हो गया।
एएसआई श्रवणराम ने बताया कि एडवोकेट कुन्दन व्यास ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें व्यास ने कहा कि वह, चन्द्रशेखर, अनुराग व जयप्रकाश दो बाइकों पर नाल जा रहे थे। चन्द्रशेखर व अनुराग उनसे कुछ आगे चल रहे थे। यह ट्रक चूंगी चौकी की तरफ से तेजी से आया और साइड में चलते बाइक को टक्कर मारी जिससे चन्द्रशेखर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को बताया गया कि चन्द्रशेखर का पुत्र बेंगलूर में पढ़ रहा है इसलिए उसके आने पर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
व्यवसायी ट्रेन की चपेट में
नागणेचेजी क्षेत्र में रानी बाजार फाटक पर संदिग्ध परिस्थिति में रेल की चपेट में आने से व्यवसायी योगेश राजपुरोहित की मौत हो गई। योगेश का गंगाशहर में जनरल स्टोर है। इससे पहले उसने पंचशती सर्किल पर एक डिपार्टमेन्टल स्टोर खोला था। जानकारी के अनुसार हिसार से बीकानेर आ रही यात्री गाड़ी के आगे आ जाने से भीनासर निवासी राजपुरोहित का एक हाथ व एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसका दम टूट गया। जीआरपी के हवलदार मदनसिंह मौके पर पहुंचे तो वहां मृतक का मोबाइल मिला। इसी मोबाइल से एक नम्बर मृतक के भाई बजरंगसिंह के लगा जो गुजरात में रहता है।
बजरंग की सूचना पर उसके चाचा पटेलनगर निवासी देवीसिंह ने जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस को इस बारे में सूचना दी । देवीसिंह ने रिपोर्ट में कहा कि योगेश गुरूवार शाम साढे पांच बजे खाना खाकर घर से निकला था और रात को नहीं लौटा। योगेश के पिता गुजरात में रहते हैं। बीकानेर में योगेश अकेला पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की बाइक नागणेचीजी मंदिर के पास मिली है। रेलवे के गार्ड ने एक जने के गाड़ी के आगे कूदने की बात जीआरपी को बताई थी। उसके शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
रेल से गिरा नहर कर्मी
लूणकरनसर में जम्मूतवी गाड़ी से उतरते वक्त पैर फिसल जाने से एक जने की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी के अनुसार मृतक नहर कर्मी डूंगरसिंह (47 ) है । वह गुरूवार देर रात बीकानेर से इसी गाड़ी में चढा था और शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे लूणकरनसर में उतर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। इससे गिरकर गंभीर रूप से घायल होगया। उसे एम्बूलेंस में बीकानेर रवाना किया गया लेकिन उसका रास्ते में ही दम तोड़ टूट गया। सुभाषपुरा निवासी अनारसिंह पुत्र बन्नेसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई डूंगरसिंह रोजाना अप डाऊन करता था।
ट्रक चालक की मौत
जयपुर-जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार तड़के दो ट्रकों की भिडंत में एक के चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर एकबारगी आवाजाही बाधित हो गई। जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रकों को साइड में कराया। मृतक का नाम बलराजसिंह (32) पुत्र गुरनामसिंह जाट निवासी कोटकपूरा -पंजाब है। पुलिस ने दोनों ट्रकों की निगरानी शुरू कर दी है। एएसआई ज्ञानप्रकाश ने बताया कि बलराजसिंह अहमदाबाद से कपड़े की गांठें लाद कर अमृतसर जा रहा था जबकि सामने से बीकानेर का खाली ट्रक सिरसा से आ रहा था।
आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हुए थे । इनमें से बलराज की हालत गंभीर थी जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से जयपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसका दम टूट गया। खाली ट्रक का चालक सीताराम निवासी चिमरानी -नागौर व खलासी रामकुमार है। बलराज के साथ खलासी कर्मजीत था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम से छुट्टी दे दी गई। कपड़े की गांठ वाले ट्रक का मालिक पंजाब निवासी मुख्त्यार सिंह है जो बीकानेर आ गया है।
आगरा में 10 लोग जिंदा जले
आगरा में 10 लोग जिंदा जले
आगरा। आगरा के सदन थाना के अंतर्गत आने वाले सेवला जाट क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से शनिवार सुबह एक ही परिवार के 10 लोग जल कर मर गए। मरने वालों में दो दम्पति और छह बच्चे शामिल थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है। हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।
यह परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था तथा निचली मंजिल पर इनका करोबार था। घर में ब्रज किशोर अग्रवाल के चार बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते थे। बीती रात दो से तीन बजे के आसपास पूरा परिवार सो रहा था और उसी समय आग लग गई। उसी आग में 10 लोग जल कर राख हो गया।
हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो भाईयों के परिवार को सुरक्षित बचा लिया है। आगरा के डीएम सीटी के अनुसार मकान की दीवार तोड पांच डेड बॉडी निकाल ली गई हैं। वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि घर में दस लोगों के होने की सम्भावना है।
अभी रेस्क्यू का काम जारी है वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
आगरा। आगरा के सदन थाना के अंतर्गत आने वाले सेवला जाट क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से शनिवार सुबह एक ही परिवार के 10 लोग जल कर मर गए। मरने वालों में दो दम्पति और छह बच्चे शामिल थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है। हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।
यह परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था तथा निचली मंजिल पर इनका करोबार था। घर में ब्रज किशोर अग्रवाल के चार बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते थे। बीती रात दो से तीन बजे के आसपास पूरा परिवार सो रहा था और उसी समय आग लग गई। उसी आग में 10 लोग जल कर राख हो गया।
हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो भाईयों के परिवार को सुरक्षित बचा लिया है। आगरा के डीएम सीटी के अनुसार मकान की दीवार तोड पांच डेड बॉडी निकाल ली गई हैं। वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि घर में दस लोगों के होने की सम्भावना है।
अभी रेस्क्यू का काम जारी है वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क
आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क
कुचामन सिटी श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से मनाए जाने वाले आयुवानसिंह जयंती समारोह के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नागौर जिले की सभी तहसीलों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर राजपूत समाज के लोगों से 17 अक्टूबर को कुचामन में मनाए जाने वाले जयंती समारोह व संघ कार्यालय आयुवान निकेतन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार को संघ के स्वयं सेवक व पर्यवेक्षक शंकर सिंह दीपपुरा के नेतृत्व में अजीत सिंह भाटी नागौर, भंवर सिंह मकोड़ी, भगवंतसिंह सिंघाना, विक्रमसिंह टापरवाड़ा, विनय नाथावत, शक्ति सिंह चावण्डिया, विजय सिंह पलाड़ा, दिलीप सिंह पांचवा, भगवान सिंह रसाल, ओम सिंह लिचाना, प्रतापसिंह, सार्दुल सिंह, जगदीश सिंह, राजेन्द्र सिंह रोहिणा, दिलीप सिंह बच्छवारी, भंवरसिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने दौरा किया।
सांजू त्न कुचामनसिटी में राजपूत समाज द्वारा 17 अक्टूबर को मनाई जाने वाली आयुवानसिंह जयंती को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है। राजपूत समाज के राजू सिंह रोहिणा ने बताया कि जयंती को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सांजू उप तहसील के ग्राम चुई, चुआ, राजापुरा, जाखेड़ा में समाज के लोगों ने जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की। दिलीप सिंह बच्छवारी, दलीप सिंह पांचवा, पन्ने सिंह ईन्दा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह रेवंत, गंगासिंह चुई, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा आदि ने जनसंपर्क किया।
डेगाना त्न कुचामन सिटी में 17 अक्टूबर को होने वाले जयंती समारोह को लेकर डेगाना के राजपूत समाज के लोगों ने गांवों में जनसंपर्क कर कुचामन पहुंचने का आह्वान किया। लक्ष्मण सिंह गोरेडी ने बताया की शंभू सिंह राठौड़, दिलीप सिंह बछवारी, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा और भंवर सिंह रेवंत आदि समाज के पदाधिकारियों ने लगौड़, झगड़वास, कितलसर, कीरड़, जावा, डेगाना, चादारूण, कंवाल, किरोदा, जाखेड़ा का दौरा कर कुचामन चलने का आह्वान किया।
अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है रामकिशोर
अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है रामकिशोर
नागौर नाम रामकिशोर...उम्र 38 साल...कद 52 अंगुल...शिक्षा 8 वीं पास...काम खेतीबाड़ी। नागौर शहर के पास स्थित कसनाऊ गांव के रामकिशोर देखने पर ही भले ही वह किसी को अजीब सा लगे लेकिन व अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है। कुदरत के कहर ने उसे लंबा नहीं होने दिया, जन्म के साथ ही अपंगता का अभिशाप भी मिल गया लेकिन जोश व उत्साह से लबरेज रामकिशोर ने किसी से मदद लेने की बजाय अपने पैरों पर खड़े होने की सोची। यही वजह रही कि नागौर में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में वह किसी नौकरी की तलाश में नहीं, बल्कि ऋण लेने आया था ताकि अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सके।
शारीरिक विकास न होने से रामकिशोर की लंबाई तो न बढ़ सकी लेकिन उसका जज्बा कोई कम नहीं कर पाया। इसलिए उसने जीवन में कुछ अलग करने की ठान ली। यही सोच उसे नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर लगे रोजगार मेले में खींच लाई। यहां उसने 8वीं पास बेरोजगारों के लिए निर्धारित स्कीम में लोन के लिए एप्लाई किया। उसने एक लाख रुपए का ऋण चाहा है। आगे बढऩे की उम्मीद लेकर आए रामकिशोर को मेले में हर कोई अचंभे से देख रहा था।
कुदरत के कहर को दिया जवाब
अविवाहित रामकिशोर को देखकर एक बारगी लगता है कि वह कैसे कोई मेहनत का काम कर पाएगा। लेकिन पैरों से अपाहिज रामकिशोर खेती बाड़ी में अपने बड़े भाई के साथ हाथ बंटाता है। खेत में ट्यूबवैल आदि के काम करते समय रामकिशोर को थकान महसूस नहीं होती। उसके भाई रामरतन बताते हैं कि रामकिशोर ने शारीरिक कमी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जोश व जज्बे ने उसे हर समय कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। अपनी आजीविका के लिए रामकिशोर लोन लेकर गांव में ही दुकान खोलना चाहता है। गांव व घर में सभी लोग उसे बहुत प्यार करते हैं।
सरकार से नहीं मिली मदद
रामकिशोर को पैरों से विकलांग होने के बावजूद सरकार से कोई सहायता नहीं मिली। पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले रामकिशोर ने विषम परिस्थितियों के बावजूद 8वीं तक पढ़ाई की। आज रामकिशोर खेतीबाड़ी में हाथ बंटा कर अपने परिवार का अहम हिस्सा बन गया है।
होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
नकली इंजेक्शन मामला
होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
जोधपुर सहकारिता विभाग ने जोधपुर होलसेल भंडार के काउंटर पर नकली इंजेक्शन मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन की बिक्री मामले में भंडार महाप्रबंधक भवानीसिंह कविया को निलंबित किया है। साथ ही 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए जांच प्रस्तावित की है। विभाग के उपशासन सचिव महेशचंद्र द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत करवाई गई जांच व परिणाम के निर्देश (5 अक्टूबर) के अनुसार कविया की ओर से अनियमितता पाई गई है। इसके आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि नकली मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन इंजेक्शन बिकने के मामले को लेकर सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार व जयपुर द्वारा करवाई जांच के आधार पर बुधवार को ही भंडार के सात फार्मासिस्टों को निलंबित किया गया था। जांच में प्रबंधन की अनियमितताएं सामने आई थीं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आरपी ओझा को सौंपा गया है। कविया का मुख्यालय जयपुर किया गया है।
होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
जोधपुर सहकारिता विभाग ने जोधपुर होलसेल भंडार के काउंटर पर नकली इंजेक्शन मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन की बिक्री मामले में भंडार महाप्रबंधक भवानीसिंह कविया को निलंबित किया है। साथ ही 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए जांच प्रस्तावित की है। विभाग के उपशासन सचिव महेशचंद्र द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत करवाई गई जांच व परिणाम के निर्देश (5 अक्टूबर) के अनुसार कविया की ओर से अनियमितता पाई गई है। इसके आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि नकली मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन इंजेक्शन बिकने के मामले को लेकर सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार व जयपुर द्वारा करवाई जांच के आधार पर बुधवार को ही भंडार के सात फार्मासिस्टों को निलंबित किया गया था। जांच में प्रबंधन की अनियमितताएं सामने आई थीं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आरपी ओझा को सौंपा गया है। कविया का मुख्यालय जयपुर किया गया है।
सौहार्दपूर्ण माहौल में हों धार्मिक पर्वों का आयोजन
सौहार्दपूर्ण माहौल में हों धार्मिक पर्वों का आयोजन
गरबा में नहीं बजेंगे आइटम सांग 10 बजे तक ही होंगे गरबा
निर्देश कलेक्टर ने फिल्मी पैरोडियों व गानों को भी माना धार्मिक भावनाओं के विपरीत
आयोजनों की स्वीकृति देते समय रखी जाएगी शर्त
:पालना नहीं होने पर संबंधित अधिकारी करेंगे कार्रवाई
पाली नवरात्रा के दौरान शहर सहित जिलेभर में होने वाले गरबा महोत्सव में इस बार आइटम सांग, आइटम डांस, फिल्मी पैरोडियों व गानों पर पाबंदी रहेगी। इसकी पालना कराने के लिए कलेक्टर अंबरीष कुमार ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि गरबा आयोजक मंडलों द्वारा आयोजन स्थल पर पारंपरिक गरबा गीतों के साथ आइटम सांग एवं डांस के आयोजन किए जाते हैं, जो कि अनुचित है। कलेक्टर ने गरबा आयोजनों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अवांछित गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने गरबा के नाम पर होने वाली अश्लीलता को बंद कराने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा था तथा विभिन्न संगठनों ने इसे भारतीय परंपराओं एवं धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया था। इसे लेकर कलेक्टर ने पहली ही बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को गरबा स्थलों पर होने वाले अश्लीलता को बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि गरबा आयोजन की समय सीमा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही हों एवं माइक की आवाज निर्धारित डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी लेने के लिए आयोजन स्थलों का भ्रमण करें तथा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अवधि में नियमित रूप से मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें।
कलेक्टर ने आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक पर्वों, त्योहारों यथा नवरात्र स्थापना, गरबा कार्यक्रम, दुर्गाष्टमी एवं विजयादशमी आदि पर्व मनाए जाएंगे, जिनका संचालन सौहार्दपूर्ण एवं कानून व्यवस्था के दायरे में सुनिश्चित कराने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम को दिए।उन्होंने शुक्रवार को सभी एसडीएम की बैठक ली तथा कहा कि ऐसे आयोजनों के दौरान सभी अधिकारी सजगता बरतें। उन्होंने कहा कि आयोजन की अनुमति देने से पूर्व यह भी ज्ञात कर लिया जाए कि आयोजन स्थल पर वाहन पार्किंग के इंतजाम हैं या नहीं। वाहन पार्किग प्रबंध नहीं होने पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए।
मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत
मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों मृतक राजनगर इलाके के रहने वाले थे
पालीरानी थाना क्षेत्र में सोमेसर-नाडोल मेगा हाइवे पर डूठारिया गांव के पास रात के समय मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिए से टकराकर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 10 अक्टूबर रात 1 बजे की है, लेकिन घायलों के होश में आने पर गुरुवार की रात को उनके बयान लेने के बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। घायलों का पाली के बांगड़ अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। दोनों मृतक राजनगर (राजसमंद) के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र में दोवड़ निवासी श्रवणसिंह राजपूत (21) पुत्र शंभूसिंह तथा सैमी निवासी किशनसिंह राजपूत (21) पुत्र वर्दी सिंह मार्बल का व्यापार करते हैं। गत 10 अक्टूबर की रात को ट्रक में मार्बल की सप्लाई लेकर वे पाली की ओर आ रहे थे। डूठारिया गांव के पास मोड़ पर रात 1 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिए से टकरा कर पलट गया। हादसे में श्रवणसिंह व किशनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चित्तौडग़ढ़ के बड़ी सादड़ी निवासी शंकरलाल रावत तथा राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में पहुंचाया, जबकि दोनों शव मोर्चरी में रखवाए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण गुरुवार की देर रात पर्चा बयान होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जबकि दोनों शव दिन में ही परिजनों को सौंप दिए गए।
इस बार नवरात्रा ९ की बजाय ८ दिन
इस बार नवरात्रा ९ की बजाय ८ दिन 16 नवंबर को घट स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू, पंडितों के अनुसार तिथि क्षय होना शुभ नहीं |
शारदीय नवरात्रा का प्रारंभ इस बार घट स्थापना के साथ 16 अक्टूबर को होगा। इस बार एक तिथि टूटने के कारण नवरात्रा 8 दिन के ही होंगे और महानवमी 23 अक्टूबर को होगी। नवरात्रा के दौरान 18 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का क्षय हो रहा है।
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का टूटना या क्षय होना शुभ नहीं माना जाता है। यह सभी के लिए अनिष्टकारी होता है। वहीं 23 अक्टूबर को शुक्र कन्या राशि यानी अपनी नीच की राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र भौतिकता और विलासिता का ग्रह होने के कारण यह विलासिता की चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी करवाएगा। ज्योतिषी पंडित दिनेश दिनकर के अनुसार नवरात्रा के दिन घटना अशुभ संकेत है जिसका लोगों पर ही नहीं बल्कि देश पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे देश में उठा पटक का माहौल बना रहता है।
पंडितों के अनुसार नवरात्रा में किसी तिथि का क्षय होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। चूंकि वृषभ और तुला राशि दोनों का स्वामी शुक्र है अत: इसके प्रभाव से इन दोनों ही राशि के लोग प्रताडि़त रहेंगे और आर्थिक पक्ष भी कमजोर रहेगा। लेकिन दूसरी ओर नवरात्रि का मंगलवार से शुरू होना और उसी दिन समापन दोनों ही श्रेष्ठ है। मंगलवार मां दुर्गा का प्रिय दिन है इसलिए नवरात्रा में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने वालों के सभी रोग दूर हो जाएंगे। नवरात्रा की साधना करना हर दृष्टि से शुभ होता है। साधना फलदायी होती है।
घट स्थापना का मुहूर्त
प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे के मध्य लाभ अमृत बेला में घटस्थापना करना शुभ है। इसके अलावा प्रात: 8.02 से 11.19 बजे तक वृश्चिक लग्न के अंतर्गत देवी का पूजन किया जा सकता है।
शुक्र छोड़ेगा घर, कन्या राशि में करेगा प्रवेश
: मेष - उन्नति का कारक होगा जिससे धन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।
: वृषभ - वाहन से दुर्घटना की संभावना है सचेत रहें।
: मिथुन - शुभ फलदायी होने के साथ ही सभी अड़चनें और बाधाएं दूर होंगी।
: कर्क - मिश्रित फलदायी रहेगा, अच्छे और बुरे परिणाम दोनों मिल सकते हैं।
: सिंह - विश्वास न करें, धोखा होगा।
: कन्या - आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहेगी।
: तुला - परिवार में तनाव रहेगा। अनजान पर भरोसा न करें।
: वृश्चिक - शुभ फलदायी है, व्यापार और व्यवसाय में नए स्रोत प्राप्त होंगे।
: धनु - पुराने संपर्क से लाभ हो सकता है।
: मकर - मित्रों द्वारा लाभ प्राप्त होगा। नई वस्तु की खरीदारी भी करेंगे।
: कुंभ - परिवार में अधिक व्यस्त रहेंगे। नया काम भी शुरू कर सकते हैं।
: मीन - शोध की प्रवृत्ति हावी रहेगी। समय मिश्रित फलदायी रहेगा।
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का टूटना या क्षय होना शुभ नहीं माना जाता है। यह सभी के लिए अनिष्टकारी होता है। वहीं 23 अक्टूबर को शुक्र कन्या राशि यानी अपनी नीच की राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र भौतिकता और विलासिता का ग्रह होने के कारण यह विलासिता की चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी करवाएगा। ज्योतिषी पंडित दिनेश दिनकर के अनुसार नवरात्रा के दिन घटना अशुभ संकेत है जिसका लोगों पर ही नहीं बल्कि देश पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे देश में उठा पटक का माहौल बना रहता है।
पंडितों के अनुसार नवरात्रा में किसी तिथि का क्षय होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। चूंकि वृषभ और तुला राशि दोनों का स्वामी शुक्र है अत: इसके प्रभाव से इन दोनों ही राशि के लोग प्रताडि़त रहेंगे और आर्थिक पक्ष भी कमजोर रहेगा। लेकिन दूसरी ओर नवरात्रि का मंगलवार से शुरू होना और उसी दिन समापन दोनों ही श्रेष्ठ है। मंगलवार मां दुर्गा का प्रिय दिन है इसलिए नवरात्रा में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने वालों के सभी रोग दूर हो जाएंगे। नवरात्रा की साधना करना हर दृष्टि से शुभ होता है। साधना फलदायी होती है।
घट स्थापना का मुहूर्त
प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे के मध्य लाभ अमृत बेला में घटस्थापना करना शुभ है। इसके अलावा प्रात: 8.02 से 11.19 बजे तक वृश्चिक लग्न के अंतर्गत देवी का पूजन किया जा सकता है।
शुक्र छोड़ेगा घर, कन्या राशि में करेगा प्रवेश
: मेष - उन्नति का कारक होगा जिससे धन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।
: वृषभ - वाहन से दुर्घटना की संभावना है सचेत रहें।
: मिथुन - शुभ फलदायी होने के साथ ही सभी अड़चनें और बाधाएं दूर होंगी।
: कर्क - मिश्रित फलदायी रहेगा, अच्छे और बुरे परिणाम दोनों मिल सकते हैं।
: सिंह - विश्वास न करें, धोखा होगा।
: कन्या - आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहेगी।
: तुला - परिवार में तनाव रहेगा। अनजान पर भरोसा न करें।
: वृश्चिक - शुभ फलदायी है, व्यापार और व्यवसाय में नए स्रोत प्राप्त होंगे।
: धनु - पुराने संपर्क से लाभ हो सकता है।
: मकर - मित्रों द्वारा लाभ प्राप्त होगा। नई वस्तु की खरीदारी भी करेंगे।
: कुंभ - परिवार में अधिक व्यस्त रहेंगे। नया काम भी शुरू कर सकते हैं।
: मीन - शोध की प्रवृत्ति हावी रहेगी। समय मिश्रित फलदायी रहेगा।
छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड
छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई के एक नेता ने पोलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से छेड़खानी की। उसने कॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर छात्रा के कपड़े फाड़े और जबरन शराब पिलाई। घटना 9 अक्टूबर की है।
कॉलेज के छात्र परिषद के महासचिव शंभू मण्डल ने स्टूडेंट यूनियन के रूम में घटना को अंजाम दिया। शंभू का साथ देने वाले तीनों छात्र थर्ड ईयर के छात्र हैं। निखिलेश ओझा,अभि घोष और भालू ने न्यूड छात्रा की मोबाइल से तस्वीरें उतारी। शाम 6 बजे छात्रा को उसके घर के पास स्थित जंगल में फेंक कर फरार हो गए।
पीडिता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता के पिता ने चितरंजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद आसनसोल के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष छात्रा का बयान दर्ज करवाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कॉलेज में सुरक्षा गार्ड है। मुख्य आरोपी शंभू मण्डल और उसके तीनों दोस्त फरार हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई के एक नेता ने पोलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से छेड़खानी की। उसने कॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर छात्रा के कपड़े फाड़े और जबरन शराब पिलाई। घटना 9 अक्टूबर की है।
कॉलेज के छात्र परिषद के महासचिव शंभू मण्डल ने स्टूडेंट यूनियन के रूम में घटना को अंजाम दिया। शंभू का साथ देने वाले तीनों छात्र थर्ड ईयर के छात्र हैं। निखिलेश ओझा,अभि घोष और भालू ने न्यूड छात्रा की मोबाइल से तस्वीरें उतारी। शाम 6 बजे छात्रा को उसके घर के पास स्थित जंगल में फेंक कर फरार हो गए।
पीडिता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता के पिता ने चितरंजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद आसनसोल के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष छात्रा का बयान दर्ज करवाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कॉलेज में सुरक्षा गार्ड है। मुख्य आरोपी शंभू मण्डल और उसके तीनों दोस्त फरार हैं।
नाडी में दे दी खनन लीज!
नाडी में दे दी खनन लीज!
बाड़मेर। खान विभाग बाड़मेर ने सीमेण्टेड नाडी क्षेत्र में माइनिंग लीज (खनन पट्टा) जारी करने का कारनामा कर दिखाया है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थल यथा मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब, बांध, जलग्रहण, वन क्षेत्र में माइनिंग लीज दिया जाना प्रतिबंधित है।
खान विभाग बाड़मेर ने गुड़ामालानी तहसील के मांगता गांव में खनन पट्टा संख्या 264/07 जारी किया। ग्रेनाइट खनिज के लिए तीन हेक्टेयर में जारी यह पट्टा सज्जनराज पुत्र शायरचंद के नाम से स्वीकृत हुआ। सीमा ज्ञान मे एक पिलर पहाड़ी की ढलान पर, दूसरा, तीसरा व चौथा पिलर रेतीली भूमि पर बताया गया है। सीमा ज्ञान के दौरान सीमांकन करने वाले खनन विभाग के अधिकारी ने एक व्यक्ति का निजी टांका दर्शाया है, लेकिन यहां स्थित नाडी को नजरअंदाज कर दिया है। गुगल अर्थ मेप में स्पष्ट दर्शाया गया है कि जिस तीन हेक्टेयर में खनन लीज जारी की गई है, उस क्षेत्र के भीतर नाडी मौजूद है।
यह नाडी सरकारी योजना के अंतर्गत सीमेण्टेड करवाई गई है। नाडी का केचमेण्ट एरिया भी माइनिंग लीज में ही है। लीज के सीमाज्ञान के दौरान नाडी व कैचमेण्ट एरिया को नजर अंदाज करने का कारनामा किए गए बिना लीज दिया जाना संभव नहीं हो पाता। लिहाजा सीमाज्ञान के दौरान नाडी को हजम कर लिया गया है। खान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र यथा जलग्रहण एरिया इत्यादि के पैंतालीस मीटर के दायरे में लीज नहीं दी जा सकती। जबकि इस मामले में नाडी व कैचमेण्ट एरिया माइनिंग लीज में ही आ गए हैं।
रिपोर्ट में बताया-कोई आपत्ति नहीं
खान विभाग की सीमा ज्ञान संबंधी रिपोर्ट में बताया कि उपरोक्त सीमांकित क्षेत्र में एवं आस पास कोई सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब बांध इत्यादि नहीं है। उक्त क्षेत्र जलग्रहण व वन क्षेत्र में नहीं पड़ता है। इस क्षेत्र में खान आवंटन में कोई आपत्ति नहीं है। सीमाज्ञान संबंधी रिपोर्ट में खान विभाग के अधिकारी का नाम लिखा गया है, लेकिन उसके हस्ताक्षर नहीं है। हल्का पटवारी व लीज प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर है।
मामले की जांच करवाएंगे
ऎसा कोई मामला जानकारी में नहीं है। यदि इस संबंध में कोई शिकायत आएगी तो जांच करवाएंगे और नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
-पूर्णमल सिंघाडिया,सहायक खनि अभियंता, खान विभाग बाड़मेर
बाड़मेर। खान विभाग बाड़मेर ने सीमेण्टेड नाडी क्षेत्र में माइनिंग लीज (खनन पट्टा) जारी करने का कारनामा कर दिखाया है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थल यथा मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब, बांध, जलग्रहण, वन क्षेत्र में माइनिंग लीज दिया जाना प्रतिबंधित है।
खान विभाग बाड़मेर ने गुड़ामालानी तहसील के मांगता गांव में खनन पट्टा संख्या 264/07 जारी किया। ग्रेनाइट खनिज के लिए तीन हेक्टेयर में जारी यह पट्टा सज्जनराज पुत्र शायरचंद के नाम से स्वीकृत हुआ। सीमा ज्ञान मे एक पिलर पहाड़ी की ढलान पर, दूसरा, तीसरा व चौथा पिलर रेतीली भूमि पर बताया गया है। सीमा ज्ञान के दौरान सीमांकन करने वाले खनन विभाग के अधिकारी ने एक व्यक्ति का निजी टांका दर्शाया है, लेकिन यहां स्थित नाडी को नजरअंदाज कर दिया है। गुगल अर्थ मेप में स्पष्ट दर्शाया गया है कि जिस तीन हेक्टेयर में खनन लीज जारी की गई है, उस क्षेत्र के भीतर नाडी मौजूद है।
यह नाडी सरकारी योजना के अंतर्गत सीमेण्टेड करवाई गई है। नाडी का केचमेण्ट एरिया भी माइनिंग लीज में ही है। लीज के सीमाज्ञान के दौरान नाडी व कैचमेण्ट एरिया को नजर अंदाज करने का कारनामा किए गए बिना लीज दिया जाना संभव नहीं हो पाता। लिहाजा सीमाज्ञान के दौरान नाडी को हजम कर लिया गया है। खान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र यथा जलग्रहण एरिया इत्यादि के पैंतालीस मीटर के दायरे में लीज नहीं दी जा सकती। जबकि इस मामले में नाडी व कैचमेण्ट एरिया माइनिंग लीज में ही आ गए हैं।
रिपोर्ट में बताया-कोई आपत्ति नहीं
खान विभाग की सीमा ज्ञान संबंधी रिपोर्ट में बताया कि उपरोक्त सीमांकित क्षेत्र में एवं आस पास कोई सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब बांध इत्यादि नहीं है। उक्त क्षेत्र जलग्रहण व वन क्षेत्र में नहीं पड़ता है। इस क्षेत्र में खान आवंटन में कोई आपत्ति नहीं है। सीमाज्ञान संबंधी रिपोर्ट में खान विभाग के अधिकारी का नाम लिखा गया है, लेकिन उसके हस्ताक्षर नहीं है। हल्का पटवारी व लीज प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर है।
मामले की जांच करवाएंगे
ऎसा कोई मामला जानकारी में नहीं है। यदि इस संबंध में कोई शिकायत आएगी तो जांच करवाएंगे और नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
-पूर्णमल सिंघाडिया,सहायक खनि अभियंता, खान विभाग बाड़मेर
जयपुर में विद्यार्थी मित्रों पर लाठीचार्ज
जयपुर में विद्यार्थी मित्रों पर लाठीचार्ज
जयपुर। केन्द्र के समान वेतनमान और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गुरूवार से विधानसभा पर पड़ाव डाले बैठे कर्मचारियों और विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार शाम 5 बजे से आधी रात तक सहकार मार्ग जाम रखा। ये सभी नियमित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार से ही राजधानी में पड़ाव डाले हैं। उधर विधानसभा में मेवाराम जैन के सवाल पर सरकार ने साफ किया कि विद्यार्थी मित्रों को स्थायी करने का अभी प्रस्ताव नहीं हैं।
दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन के बैनर तले शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन सहकार भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
बल प्रयोग में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समेत चार प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और जाम लगा दिया, लेकिन रात को सांसद महेश जोशी से वार्ता के बाद कर्मचारी ज्योतिनगर टी-प्वाइंट लौट गए। वहीं दिन में कर्मचारियों के बीच ओम बिड़ला, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, राजपाल शेखावत, अशोक परनामी समेत कई भाजपा विधायक पहुंचे और सरकार की आलोचना की।
जयपुर। केन्द्र के समान वेतनमान और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गुरूवार से विधानसभा पर पड़ाव डाले बैठे कर्मचारियों और विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार शाम 5 बजे से आधी रात तक सहकार मार्ग जाम रखा। ये सभी नियमित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार से ही राजधानी में पड़ाव डाले हैं। उधर विधानसभा में मेवाराम जैन के सवाल पर सरकार ने साफ किया कि विद्यार्थी मित्रों को स्थायी करने का अभी प्रस्ताव नहीं हैं।
दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन के बैनर तले शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन सहकार भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
बल प्रयोग में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समेत चार प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और जाम लगा दिया, लेकिन रात को सांसद महेश जोशी से वार्ता के बाद कर्मचारी ज्योतिनगर टी-प्वाइंट लौट गए। वहीं दिन में कर्मचारियों के बीच ओम बिड़ला, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, राजपाल शेखावत, अशोक परनामी समेत कई भाजपा विधायक पहुंचे और सरकार की आलोचना की।
ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्त
ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्त
बाड़मेर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़कों पर सरपट दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट व बिना लाइसेंस तथा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ ही पुलिस उन्हें हिदायत भी दे रही हैं। बीते सप्ताह से अहिंसा चौराहा, नेहरु नगर प्रथम फाटक, सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा सहित कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस रोजाना 40-50 चालान काट रही है। वहीं कोतवाली पुलिस के जवान भी शहर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने, बिना लाइसेंस व बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जवान जुटे व्यवस्था सुधारने में: ब्रिज निर्माण के चलते नेहरु नगर प्रथम फाटक पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही जवान दिनभर चालकों को अहिंसा सर्किल से घूमकर कलेक्ट्रेट की ओर जाने का निर्देश देते रहते हैं। वहीं अहिंसा सर्किल से गांधी चौक जाने वाली स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए वन- वे किया गया है। विशेष अभियान न होकर सामान्य कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर किए जा रहे प्रयोग से सुधार भी हो रहा है।
छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन
छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन
बाड़मेर कवास बाटाडू कस्बे में गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए रतेऊ जाने वाली निजी बस में चढ़ते वक्त गिरने से छात्र बस के चक्के के नीचे आ गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। परिजन छात्र को जोधपुर लेकर जा रहे थे इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर शुक्रवार को बस चालक के खिलाफ कार्रवाई न होते देख गुस्साए छात्रों व ग्रामीणों ने दस बजे बाटाडू- कोलू सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाने के साथ दुकानों को बंद कर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पहुंची गिड़ा व नागाणा पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार बाटाडू में गुरूवार को छात्र चैनाराम पुत्र प्रभुराम जाट निवासी खींवसर स्कूल की छुट्टी के बाद बायतु से रतेऊ चलने वाली बस में सवार हो रहा था। इसी दौरान बस चालक ने बस को रवाना कर दिया। छात्र चैनाराम का पैर फिसलने से वह टायर के नीचे आ गया। जोधपुर ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। स्कूल के छात्रों व परिजनों ने बस व चालक को पकडऩे की मांग की।
ञ्चस्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था छात्र ञ्चबस के चक्के के नीचे आने से हुई मौत
सदस्यता लें
संदेश (Atom)