आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क


आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क
कुचामन सिटी श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से मनाए जाने वाले आयुवानसिंह जयंती समारोह के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नागौर जिले की सभी तहसीलों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर राजपूत समाज के लोगों से 17 अक्टूबर को कुचामन में मनाए जाने वाले जयंती समारोह व संघ कार्यालय आयुवान निकेतन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार को संघ के स्वयं सेवक व पर्यवेक्षक शंकर सिंह दीपपुरा के नेतृत्व में अजीत सिंह भाटी नागौर, भंवर सिंह मकोड़ी, भगवंतसिंह सिंघाना, विक्रमसिंह टापरवाड़ा, विनय नाथावत, शक्ति सिंह चावण्डिया, विजय सिंह पलाड़ा, दिलीप सिंह पांचवा, भगवान सिंह रसाल, ओम सिंह लिचाना, प्रतापसिंह, सार्दुल सिंह, जगदीश सिंह, राजेन्द्र सिंह रोहिणा, दिलीप सिंह बच्छवारी, भंवरसिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने दौरा किया।

सांजू त्न कुचामनसिटी में राजपूत समाज द्वारा 17 अक्टूबर को मनाई जाने वाली आयुवानसिंह जयंती को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है। राजपूत समाज के राजू सिंह रोहिणा ने बताया कि जयंती को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सांजू उप तहसील के ग्राम चुई, चुआ, राजापुरा, जाखेड़ा में समाज के लोगों ने जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की। दिलीप सिंह बच्छवारी, दलीप सिंह पांचवा, पन्ने सिंह ईन्दा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह रेवंत, गंगासिंह चुई, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा आदि ने जनसंपर्क किया।

डेगाना त्न कुचामन सिटी में 17 अक्टूबर को होने वाले जयंती समारोह को लेकर डेगाना के राजपूत समाज के लोगों ने गांवों में जनसंपर्क कर कुचामन पहुंचने का आह्वान किया। लक्ष्मण सिंह गोरेडी ने बताया की शंभू सिंह राठौड़, दिलीप सिंह बछवारी, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा और भंवर सिंह रेवंत आदि समाज के पदाधिकारियों ने लगौड़, झगड़वास, कितलसर, कीरड़, जावा, डेगाना, चादारूण, कंवाल, किरोदा, जाखेड़ा का दौरा कर कुचामन चलने का आह्वान किया।






टिप्पणियाँ