शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत



हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत


बीकानेर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में स्कूल संचालक, व्यवसायी, नहरकर्मी व ट्रक चालक की मौत हो गई। नाल रोड पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने स्कूल संचालक चन्द्रशेखर पुरोहित पुत्र द्वारका प्रसाद को कुचल दिया। इनके साथ मोटरसाइकिल सवार अनुराग श्रीमाली घायल हो गया। चन्द्रशेखर का एसडीपी स्कूल है।श्रीमाली को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया जबकि उसका चालक फरार हो गया।




एएसआई श्रवणराम ने बताया कि एडवोकेट कुन्दन व्यास ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें व्यास ने कहा कि वह, चन्द्रशेखर, अनुराग व जयप्रकाश दो बाइकों पर नाल जा रहे थे। चन्द्रशेखर व अनुराग उनसे कुछ आगे चल रहे थे। यह ट्रक चूंगी चौकी की तरफ से तेजी से आया और साइड में चलते बाइक को टक्कर मारी जिससे चन्द्रशेखर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को बताया गया कि चन्द्रशेखर का पुत्र बेंगलूर में पढ़ रहा है इसलिए उसके आने पर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




व्यवसायी ट्रेन की चपेट में

नागणेचेजी क्षेत्र में रानी बाजार फाटक पर संदिग्ध परिस्थिति में रेल की चपेट में आने से व्यवसायी योगेश राजपुरोहित की मौत हो गई। योगेश का गंगाशहर में जनरल स्टोर है। इससे पहले उसने पंचशती सर्किल पर एक डिपार्टमेन्टल स्टोर खोला था। जानकारी के अनुसार हिसार से बीकानेर आ रही यात्री गाड़ी के आगे आ जाने से भीनासर निवासी राजपुरोहित का एक हाथ व एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसका दम टूट गया। जीआरपी के हवलदार मदनसिंह मौके पर पहुंचे तो वहां मृतक का मोबाइल मिला। इसी मोबाइल से एक नम्बर मृतक के भाई बजरंगसिंह के लगा जो गुजरात में रहता है।




बजरंग की सूचना पर उसके चाचा पटेलनगर निवासी देवीसिंह ने जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस को इस बारे में सूचना दी । देवीसिंह ने रिपोर्ट में कहा कि योगेश गुरूवार शाम साढे पांच बजे खाना खाकर घर से निकला था और रात को नहीं लौटा। योगेश के पिता गुजरात में रहते हैं। बीकानेर में योगेश अकेला पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की बाइक नागणेचीजी मंदिर के पास मिली है। रेलवे के गार्ड ने एक जने के गाड़ी के आगे कूदने की बात जीआरपी को बताई थी। उसके शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




रेल से गिरा नहर कर्मी

लूणकरनसर में जम्मूतवी गाड़ी से उतरते वक्त पैर फिसल जाने से एक जने की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी के अनुसार मृतक नहर कर्मी डूंगरसिंह (47 ) है । वह गुरूवार देर रात बीकानेर से इसी गाड़ी में चढा था और शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे लूणकरनसर में उतर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। इससे गिरकर गंभीर रूप से घायल होगया। उसे एम्बूलेंस में बीकानेर रवाना किया गया लेकिन उसका रास्ते में ही दम तोड़ टूट गया। सुभाषपुरा निवासी अनारसिंह पुत्र बन्नेसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई डूंगरसिंह रोजाना अप डाऊन करता था।




ट्रक चालक की मौत

जयपुर-जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार तड़के दो ट्रकों की भिडंत में एक के चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर एकबारगी आवाजाही बाधित हो गई। जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रकों को साइड में कराया। मृतक का नाम बलराजसिंह (32) पुत्र गुरनामसिंह जाट निवासी कोटकपूरा -पंजाब है। पुलिस ने दोनों ट्रकों की निगरानी शुरू कर दी है। एएसआई ज्ञानप्रकाश ने बताया कि बलराजसिंह अहमदाबाद से कपड़े की गांठें लाद कर अमृतसर जा रहा था जबकि सामने से बीकानेर का खाली ट्रक सिरसा से आ रहा था।




आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हुए थे । इनमें से बलराज की हालत गंभीर थी जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से जयपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसका दम टूट गया। खाली ट्रक का चालक सीताराम निवासी चिमरानी -नागौर व खलासी रामकुमार है। बलराज के साथ खलासी कर्मजीत था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम से छुट्टी दे दी गई। कपड़े की गांठ वाले ट्रक का मालिक पंजाब निवासी मुख्त्यार सिंह है जो बीकानेर आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें