ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्त
बाड़मेर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़कों पर सरपट दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट व बिना लाइसेंस तथा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ ही पुलिस उन्हें हिदायत भी दे रही हैं। बीते सप्ताह से अहिंसा चौराहा, नेहरु नगर प्रथम फाटक, सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा सहित कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस रोजाना 40-50 चालान काट रही है। वहीं कोतवाली पुलिस के जवान भी शहर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने, बिना लाइसेंस व बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जवान जुटे व्यवस्था सुधारने में: ब्रिज निर्माण के चलते नेहरु नगर प्रथम फाटक पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही जवान दिनभर चालकों को अहिंसा सर्किल से घूमकर कलेक्ट्रेट की ओर जाने का निर्देश देते रहते हैं। वहीं अहिंसा सर्किल से गांधी चौक जाने वाली स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए वन- वे किया गया है। विशेष अभियान न होकर सामान्य कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर किए जा रहे प्रयोग से सुधार भी हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें