शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन


छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन

 बाड़मेर कवास  बाटाडू कस्बे में गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए रतेऊ जाने वाली निजी बस में चढ़ते वक्त गिरने से छात्र बस के चक्के के नीचे आ गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। परिजन छात्र को जोधपुर लेकर जा रहे थे इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर शुक्रवार को बस चालक के खिलाफ कार्रवाई न होते देख गुस्साए छात्रों व ग्रामीणों ने दस बजे बाटाडू- कोलू सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाने के साथ दुकानों को बंद कर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पहुंची गिड़ा व नागाणा पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार बाटाडू में गुरूवार को छात्र चैनाराम पुत्र प्रभुराम जाट निवासी खींवसर स्कूल की छुट्टी के बाद बायतु से रतेऊ चलने वाली बस में सवार हो रहा था। इसी दौरान बस चालक ने बस को रवाना कर दिया। छात्र चैनाराम का पैर फिसलने से वह टायर के नीचे आ गया। जोधपुर ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। स्कूल के छात्रों व परिजनों ने बस व चालक को पकडऩे की मांग की।

ञ्चस्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था छात्र ञ्चबस के चक्के के नीचे आने से हुई मौत






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें