शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा

मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा
जोधपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। आरोपियों से लूट के तेरह मोबाइल भी बरामद हुए।

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) राष्ट्रदीप के अनुसार प्रतापनगर सेक्टर-जी गली-2 निवासी शाहरूख खान पुत्र मोहम्मद फारूख और मोहम्मद जहूर पुत्र मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार तथा क्षेत्र के तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों ने गत तीन माह में प्रतापनगर, कमला नेहरू नगर व चौहाबो क्षेत्र में मोबाइल लूट की बीस वारदातें करना स्वीकारा है।

साथ ही दो महीने पहले चौहाबो के प्रथम पुलिया व सालासर हैण्डलूम के बीच महिला के गले से सोने की चेन भी लूटी थी। थाना प्रभारी देरावरसिंह व चौहाबो अमित सिहाग के नेतृत्व में कांस्टेबल स्वरूपाराम, मनोज, ओमप्रकाश, महेन्द्र, खंगारराम, नरसिंह ने पूछताछ के बाद तेरह मोबाइल बरामद किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें