मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत


मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों मृतक राजनगर इलाके के रहने वाले थे

 पालीरानी थाना क्षेत्र में सोमेसर-नाडोल मेगा हाइवे पर डूठारिया गांव के पास रात के समय मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिए से टकराकर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 10 अक्टूबर रात 1 बजे की है, लेकिन घायलों के होश में आने पर गुरुवार की रात को उनके बयान लेने के बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। घायलों का पाली के बांगड़ अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। दोनों मृतक राजनगर (राजसमंद) के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र में दोवड़ निवासी श्रवणसिंह राजपूत (21) पुत्र शंभूसिंह तथा सैमी निवासी किशनसिंह राजपूत (21) पुत्र वर्दी सिंह मार्बल का व्यापार करते हैं। गत 10 अक्टूबर की रात को ट्रक में मार्बल की सप्लाई लेकर वे पाली की ओर आ रहे थे। डूठारिया गांव के पास मोड़ पर रात 1 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिए से टकरा कर पलट गया। हादसे में श्रवणसिंह व किशनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चित्तौडग़ढ़ के बड़ी सादड़ी निवासी शंकरलाल रावत तथा राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में पहुंचाया, जबकि दोनों शव मोर्चरी में रखवाए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण गुरुवार की देर रात पर्चा बयान होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जबकि दोनों शव दिन में ही परिजनों को सौंप दिए गए।

टिप्पणियाँ