जयपुर में विद्यार्थी मित्रों पर लाठीचार्ज 
जयपुर। केन्द्र के समान वेतनमान और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गुरूवार से विधानसभा पर पड़ाव डाले बैठे कर्मचारियों और विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार शाम 5 बजे से आधी रात तक सहकार मार्ग जाम रखा। ये सभी नियमित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार से ही राजधानी में पड़ाव डाले हैं। उधर विधानसभा में मेवाराम जैन के सवाल पर सरकार ने साफ किया कि विद्यार्थी मित्रों को स्थायी करने का अभी प्रस्ताव नहीं हैं।
दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन के बैनर तले शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन सहकार भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
बल प्रयोग में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समेत चार प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और जाम लगा दिया, लेकिन रात को सांसद महेश जोशी से वार्ता के बाद कर्मचारी ज्योतिनगर टी-प्वाइंट लौट गए। वहीं दिन में कर्मचारियों के बीच ओम बिड़ला, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, राजपाल शेखावत, अशोक परनामी समेत कई भाजपा विधायक पहुंचे और सरकार की आलोचना की।
जयपुर। केन्द्र के समान वेतनमान और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गुरूवार से विधानसभा पर पड़ाव डाले बैठे कर्मचारियों और विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार शाम 5 बजे से आधी रात तक सहकार मार्ग जाम रखा। ये सभी नियमित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार से ही राजधानी में पड़ाव डाले हैं। उधर विधानसभा में मेवाराम जैन के सवाल पर सरकार ने साफ किया कि विद्यार्थी मित्रों को स्थायी करने का अभी प्रस्ताव नहीं हैं।
दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन के बैनर तले शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन सहकार भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
बल प्रयोग में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समेत चार प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और जाम लगा दिया, लेकिन रात को सांसद महेश जोशी से वार्ता के बाद कर्मचारी ज्योतिनगर टी-प्वाइंट लौट गए। वहीं दिन में कर्मचारियों के बीच ओम बिड़ला, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, राजपाल शेखावत, अशोक परनामी समेत कई भाजपा विधायक पहुंचे और सरकार की आलोचना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें