शनिवार, 13 अक्तूबर 2012

बाड़मेर फ्रैक्चर, बड़ा हादसा टला


बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को समय रहते रोक लेने से शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। चालक व सहचालक ने ट्रैक पर दौड़ रहे एक व्यक्ति के इशारे को भांप कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रेन रुक गई, अन्यथा पटरी पर फ्रैक्चर कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती। बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन 54814 शुक्रवार सुबह जब अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 697/7 के निकट पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति दलपत सिंह पुत्र देवीसिंह साफा लहराते हुए ट्रेन के सामने दौड़ता नजर आया। चालक लक्ष्मीनारायण व सहचालक धीरेंद्र प्रकाश ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कुछ पहले ही रोक लिया। चालक ने नीचे उतरकर देखा तो ट्रैक पर चार इंच का फ्रैक्चर था। दलपत सिंह शुक्रवार को वहां से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर पटरी के फ्रैक्चर पर पड़ी। उसी समय बाड़मेर से पैसेंजर ट्रेन के आने का वक्त भी हो गया था। ऐसे में दलपत सिंह ने बिना वक्त गंवाए अपना साफा उतारा और उसे लहराते हुए ट्रेन की दिशा में दौडऩे लगा। ट्रैक ठीक होने तक लगभग आधा घंटा रेल मार्ग बाधित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें