छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड

छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई के एक नेता ने पोलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से छेड़खानी की। उसने कॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर छात्रा के कपड़े फाड़े और जबरन शराब पिलाई। घटना 9 अक्टूबर की है।

कॉलेज के छात्र परिषद के महासचिव शंभू मण्डल ने स्टूडेंट यूनियन के रूम में घटना को अंजाम दिया। शंभू का साथ देने वाले तीनों छात्र थर्ड ईयर के छात्र हैं। निखिलेश ओझा,अभि घोष और भालू ने न्यूड छात्रा की मोबाइल से तस्वीरें उतारी। शाम 6 बजे छात्रा को उसके घर के पास स्थित जंगल में फेंक कर फरार हो गए।

पीडिता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता के पिता ने चितरंजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद आसनसोल के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष छात्रा का बयान दर्ज करवाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कॉलेज में सुरक्षा गार्ड है। मुख्य आरोपी शंभू मण्डल और उसके तीनों दोस्त फरार हैं।

टिप्पणियाँ