रविवार, 2 सितंबर 2012

आजादी के वक्त तय नहीं हुआ था राष्ट्रगान

आजादी के वक्त तय नहीं हुआ था राष्ट्रगान

मुम्बई। देश की आजादी के वक्त राष्ट्रगान को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। यह बात यहां शनिवार को सार्वजनिक एक पुराने पत्र से उजागर हुई। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रविंद्र नाथ ठाकुर की रचना और हमारे मौजूदा राष्ट्रगान "जन गन मन", को यह दर्जा काफी दिनों बाद संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को दिया।

आजादी से कुछ दिन पहले भूतपूर्व बॉम्बे राज्य (अब महाराष्ट्र और गुजरात राज्य) के कई जिला कलेक्टरों ने तत्कालीन मुख्य सचिव को इस बारे में एक पत्र लिखा था। वे यह जानना चाहते थे कि देश की आजादी की बेला में अंगे्रजों के राष्ट्रगान "गॉड सेव द किंग" को भारत के राष्ट्रगान के रूप में गाने की अनुमति दी जाए या नहीं।

मुख्य सचिव ने 11 अगस्त 1947 को पत्र का जवाब एक "एक्सप्रेस पत्र" से दिया। और गॉड सेव द किंग के गाने पर रोक लगाई। पत्र में हालांकि लिखा गया था कि यदि कोई "वंदे मातरम" गाना चाहे, तो उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

पत्र पर गवर्नमेंट ऑफ बॉम्बे, पॉलिटिकल एंड सर्विसेज डिपार्टमेंट के सचिव के रूप में जे. चेव्स का हस्ताक्षर है। इसमें लिखा गया कि नए राष्ट्रगान के बारे में आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा। 15 अगस्त 1947, 1948 और 1949 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रगान के रूप में क्या हो, इस पर आमराय नहीं थी।

राज्यपाल के. शंकरनारायणन की कोशिश से नवनिर्मित राजभवन अभिलेखागार में ये पत्र और इनसे सम्बंधित अन्य विवरण उपलब्ध हैं। इसे शनिवार से आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया गया है। राजभवन अधिकारियों के मुताबिक अब तक 5000 फाइलों और एक लाख दस्तावेजों को वर्गीकृत किया गया है। ये सभी 1929 से 1991 के बीच के हैं।

शनिवार, 1 सितंबर 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी .....आज की अपराध की खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी .....आज की अपराध की खबरे

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मारपीट .चोरी आदि के कई मामले दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान शुरू किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दायम पुत्र बचू मुसलमान नि. समो की ाणी ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हमजा पुत्र रहमतला नि. समो की ाणी वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के लड़के को रोककर मारपीट कर फसल नष्ट करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गणपत पुत्र आईदानराम जाट नि. मुो की ाणी ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम जेठा पुत्र पुरखाराम जाट नि. मुो की ाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा धोखाधड़ी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुस्तगीस की जमीन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3श्री भगाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. नेड़ी नाडी ने मुलजिम श्रीराम पुत्र रामूराम विश्नोई नि. नेड़ीनाडी वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वागाराम पुत्र अचलाराम जाट नि. लूणाकला ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम जीयाराम पुत्र मालाराम जाट नि. लूणाकला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की मस्टरोल हाजरी में काट छाट कर मजदूरी के पैसे नही देना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
लाधूसिह पुत्र उतमसिंह राजपुरोहित नि. डण्डाली ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम मानसिह पुत्र अगरसिंह राजपुरोहित नि. डण्डाली वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व दीवार को तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज


खेल को खेल की भावना से खेले चौधरी
नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बाड़मेर 1 सितम्बर । 56वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस व बैण्डमिंटन प्रतियोगिता का ाुभारम्भ स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर हमीरपुरा में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रमुख मदन कोर की अध्यक्षता में व चौहटन प्रधान ाम्मा बानो के अति विशठ आतिथ्य में एवं समाज सेवी छगनलाल जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खीची, समाज सेवी ताराचंद परमार के विशट आतिथ्य में ाुरू हुई।

इस दोरान आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए।

उन्होने कहा कि इस प्रतियोगी युग में हमें खेल कूद गतिविधियों के साथ साथ शिक्षा पर भी अधिक जोर देना होगा। तभी हम उच्च पदो तक पहुंच पाऐगें। उन्होने कहा कि छात्रछात्राऐं एक लक्ष्य निर्धारित कर चले। और उस लक्ष्य को पाने का मन में सदैव जज्बा रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिला प्रमुख मदन कोर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताऐं प्रेम भाव व आपसी भाईचारे को बाती हैं। उन्होने कहा कि खेलकूद अब केवल मनोरंजन ही नही व्यवसाय बन गया हैं, खेलकूद प्रतियोगिता में ईनाम के तौर पर करोड़ों रूपऐ मिलने लग गए है। वहीं उन खिलाड़ियो को राट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिल रहा है। इसलिए आप भी ऐसा प्रयास करें, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो सकें । इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिविशठ अतिथि चौहटन प्रधान ाम्मा बानो ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में हार या जीत की परवाह नही करनी चाहिए। जो टीम हार जाती हैं, उन्हे अगली बार गल्लतियों को सुधारते हुए अधिक मेहनत से खेलना चाहिए, ताकि विजयश्री प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ मुकेश जैन ने कहा कि खेलकूद से मन स्वच्छ रहता हैं, इसलिए हमें सदैव अपनी रूचि के अनुसार खेल को खेलना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खींची, समाज सेवी छगनलाल जाटव व ताराचंद परमार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेलो की महत्वता के बारे में बताया। कार्यक्रम की ाुरूआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं विधालय की बालकबालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। वहीं विधालय संरक्षक उमर फारूक गौरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विधालय परिवार द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत, सम्मान किया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने विधिवत्पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोाणा की। कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्रबंधक खेतराज राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं संचालन खेमीचंद सोलंकी ने किया। स्वागत भाण विधालय प्रधानाध्यापक दिनेश खत्री ने दिया।

इस अवसर पर जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, सुरेश जाटोल, प्रेम परिहार, टीकमाराम गोयल, अमृतलाल जाटोल, सपना चौहान, गोरधनसिंह जहरीला, महेश कुमार दादाणी, दुर्गा भार्गव, सीमा परमार, सविता व्यास, जगदीश, पिं्रयका चौहान, धमेन्द्र फुलवारिया, मीर मौहम्मद, बरकत खां, हिमामुदी, पंकज परिहार, चम्पालाल बेनिवाल, रमेश जोशी, लखदान चारण, खीमराज पंवार, सवाईसिंह, पदमाराम, अमृत जैन, गुणेशाराम, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुनाबाव स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद की

बाड़मेर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद

थार एक्सप्रेस कड़ी सुरक्षा के बीच गई
 

मुनाबाव स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद की


बाड़मेर गुरूवार देर रात्रि बाड़मेर रेल वे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बाड़मेर रेलवे स्टेशन सहित आज मुनाबाव में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे,जहा से आज पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस आनी जानी थी ,सूत्रानुसार बाड़मेर रेल वे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के चौबीस घंटे बाद कोई हरकत नहीं हुई .मगर पुलिस इसे महज अफवाह फेलाने की कारस्तानी मान ढील नहीं दे कर आज भी बाड़मेर में रेल वे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई ,वही आज शनिवार को पकिस्तान मुनाबाव के बीच थार एक्सप्रेस चलने का दिन होने के कारण मुनाबाव रेल वे स्टेशन पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंद कर पुरे स्टेशन की गहनता से जांच की गई ,बम निरोधक दस्ते ने भी पूर्ण जांच कर तस्दीक की ,मुनाबाव स्टेशन पर पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने सुरक्षा संभाली ,थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चली ,मुनाबाव स्टेशन पर पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियो ने इंतजामात को देखे ,

"ठाकरे परिवार भी मूलत: बिहार से है"

"ठाकरे परिवार भी मूलत: बिहार से है"

नई दिल्ली। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के बिहारियों को घुसपैठिया करार देने के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कई रजनीतिक दलों ने राज की खिंचाई की है।

कांग्रेस महासचिव दिगिवजय सिंह ने शनिवार को कहा कि राज का परिवार बिहार का रहने वाला है। यह परिवार पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार में बस गया था। वहां से ये मुंबई आ गए।

दिग्विजय ने कहा, अगर आप मुंबई के इतिहास पर नजर डालें तो यह मछुआरों का शहर है। बाकी शेष लोग वहां आकर बसे हैं।

कांग्रेस जिम्मेदार: तिवारी
जेडी यू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस सबके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। केंद्र और महाराष्ट्र में शासन करने वाली पार्टी राज को बढ़ावा दे रही है। यह संवैधानिक अधिकार को चुनौती है।

उन्होंने कहा, राज ने अपनी रैली में कहा कि पुलिस कमिश्नर का तबादला होना चाहिए और उनका तबादला कर दिया जाता है। क्या महाराष्ट्र सरकार यह संकेत दे रही है कि राज वहां की सरकार से भी बड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि राज ने धमकी दी है कि अगर बिहार सरकार मुंबई के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है तो बिहारियों को घुसपैठिया करार देकर महाराष्ट्र से बाहर निकाल दिया जाएगा।

राज की पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के खिलाफ हिंसक अभियान चला चुकी है। राज ने मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार के मुख्य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एक बिहारी युवक की गिरफ्तारी पर नाखुशी जताई है। इस युवक को 11 अगस्त को आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


ठाकरे ने पत्र के बारे में कहा, बिहार के मुख्य सचिव ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है, बिहार के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस को बिहार सरकार से संपर्क करना चाहिए। अगर मुंबई क्राइम ब्रांच उनके राज्य से किसी व्यक्ति को बिहार सरकार की जानकारी में लाए बिना गिरफ्तार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राज ने कहा, अगर बिहार सरकार जांच में रोड़ा बनती है तो मेरी पार्टी महाराष्ट्र में मौजूद हर बिहारी को घुसपैठिया बनाएगी और उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर देगी। अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था। मैं बिहार के मुख्य सचिव को बताना चाहूंगा कि आपके राज्य के कारण महाराष्ट्र में अपराध काफी बढ़ गया है।

अब्दुल कादिर मोहम्मद यूनुस अनसारी 19 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया था। उसे 11 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। असम व म्यांमार में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था।

बेकार लाइक्स को हटाएगा फेसबुक

बेकार लाइक्स को हटाएगा फेसबुक

सान फ्रांसिस्को। फेसबुक ने उन लाइक्स को हटाने की कवायद शुरू कर दी है जिन्हें लोगों ने उस वेब पेज में रूचि न रखने के बावजूद क्लिक कर दिया है। फेसबुक सुरक्षा दल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फेसबुक की शर्तों का उल्लंघन करके हासिल किए गए लाइक्स को इस साइट के पेजों से हटाने के लिए हमने हाल ही में अपने स्वचालित प्रयासों को बढ़ा दिया है।

यह है लाइक्स का खेल

ये नए स्वचालित प्रयास गलत तरीके से हासिल किए गए लाइक्स को हटा देंगे। फेसबुक ने अपने यूजरों को किसी पेज को पसंद करने के लिए लाइक का आइकॉन दिया हुआ है। किसी पेज को मिलने वाले लाइक्स की बड़ी संख्या उस पेज को फैन काउंट स्टेटस दे सकता है।

1 प्रतिशत तक कम होंगे लाइक्स

इनमें अधिकतर वे पेज शामिल हैं जो किसी ब्रांड के प्रति समर्पित हैं। फेसबुक ने कहा कि कोई झूठा लाइक किसी का भी फायदा नहीं करता। फेसबुक का यह सुधार पेजों पर ज्यादा रूचिकर सामग्री डालने के लिए पेज निर्माता को प्रेरित करेगा। इससे ब्रांडों को अपने प्रशंसकों का एक सच्चा जुड़ाव देखने को मिलेगा। फेसबुक के अनुसार संदिग्ध लाइक्स से निपटने के लिए किसी पेज के प्रशंसकों की संख्या का लगभग एक प्रतिशत कम किया जा सकता है।

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्यवाही कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से शांति भंग के आरोप में ग्यारह जनों को गिरफ्तार किया हें,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षैत्र में ग्यारह गैर सायलो को शांतिभंग के आरोप गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्रयागसिंह पुत्र केसरसिंह राजपुत उम्र 24 साल नि0 नरसिंगो की ढाणी , हरलालराम पुत्र तगाराम जाति मेगवाल उम्र 45 साल नि0 उगा, निहालखॉ पुत्र लुणेखॉ मगनियार उम्र 40 साल, तनेरावसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 30 साल नि0 नरसिंगो की ाणी, पदमसिंह पुत्र मुलतानसिंह राजपुत उम्र 37 साल नि0 उगा, मिश्रीसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 50 साल नि0 नरसिंगो की ाणी एवं जोरेखॉ पुत्र लूणेखॉ मगणियार उम्र 43 साल नि0 उगा को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा सरहद रामग से गिरफतार किया गया। दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गॉधी कॉलोनी से मुकेश पुत्र घेवरलाल खटीक उम्र 21 साल नि0 गॉधी कॉलोनी व दीपक कुमार पुत्र भेरूलाल खटीक उम्र 20 साल नि0 गॉधी कॉलोनी, मीथुन पुत्र हीरालाल नि0 गीता आश्रम व ओमप्रकाश पुत्र पपूराम खटीक नि0 गीता आश्रम को नरेश कुमार हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा तथा उदाराम पुत्र दाउराम भील को भगवानसिंह सउनि द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।

नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने पर


नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,के तत्वाधान में राजस्थानी छात्रा परिषद् और राजस्थानी मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट परीक्षा के दिन नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जाएगा ,समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ओम पुरोहित कागद तथा राणा के चेयरमेन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल नाशी करने को लेकर नौ सितम्बर को कला दिवस मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की इस दिन आरटेट के समस्त परिक्षार्थियो को काली पट्टी भेंट की जाएगी जिसे विरोधस्वरूप बाँध कर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ,इसके लिए राजस्थानी मोतियर परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर के सानिध्य में एक कम्मेती का गठन किया गया हें ,समिति महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ने बताया की समिति में रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,राजेंद्र सिंह भीयांड ,तेजा राम हुड्डा ,गणेश भील को शामिल कर इन्हें कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए रविवार को स्थानीय महावीर पार्क ग्यारह बजे में बैठक आयोजितकी जाकर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे ,उन्होनेर बताया की परीक्षा से एक दिन पहले बाड़मेर के समस्त जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,साहित्यकारों ,कवी तथा लेखको को भी काली पट्टी भेंट कर सहयोग की अपील की जायेगी .

15-16 सितम्बर को प्रथम ॔उदयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल’



उदयपुरजयपुर 01 सितम्बरः झीलों की नगरी, महाराणा प्रताप की भूमि उदयपुर में फिल्मी दुनिया के नये नजारे और नजराने देखने को मिलेंगे। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ट्रस्ट द्वारा 1516 सितम्बर को प्रथम ॔उदयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के बाद उदयपुर में यह आयोजन होगा। इसके पीछे मंशा है राजस्थान को विश्व भर में एक ’मॉडल स्टेट’ बनाना।

इससे स्थानीय लोगों को मनोरंजन और संदेश तो मिलेगा ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां की कला व संस्कृति तथा पर्यटन को नये आयाम मिलेंगे।

उदयपुर पूरी दुनिया और फिल्मी दुनिया से सीधे जुड़ सकेगा।

समारोह में 21 देशों की 47 फिल्मों का प्रदेर्शन होगा।

समारोह के दौरान युवाओं के लिए फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग की वर्कशाप होगी । फिल्म इंडस्ट्री के नामी गिरामी फिल्म मेकर वर्कशाप लेने मुम्बई से उदयपुर पहुचेंगे।

समारोह का आगाज 15 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे कंतचंद ।नकपजवतपनउ.ॅमेजमतमद र्वदम ब्नसजनतंस ब्मदजमत में होगा। समारोह का आयोजन कंतचंद ।नकपजवतपनउ और ब्मसमइतंजपवद डंसस में होगा।




इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

गौरतलब है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जिफ पिछले चार वर्षों से जयपुर में आयोजित हो रहा है। इस वर्ष 2012 में 70 देशों से चयनित 178 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था।

समारोह में भाग लेने हेतु कोई भी इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन ूण्रपिपिदकपंण्वतह

राज और लालू आमने-सामने

राज और लालू आमने-सामने
मुंबई। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने धमकी दी है कि अगर बिहार सरकार मुंबई के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है तो बिहारियों को घुसपैठिया करार देकर महाराष्ट्र से बाहर निकाल दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज की पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के खिलाफ हिंसक अभियान चला चुकी है। राज मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया है कि बिहार के मुख्य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एक बिहारी युवक की गिरफ्तारी पर नाखुशी जताई है। इस युवक को 11 अगस्त को आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ठाकरे ने पत्र के बारे में कहा, बिहार के मुख्य सचिव ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है, बिहार के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस को बिहार सरकार से संपर्क करना चाहिए। अगर मुंबई क्राइम ब्रांच उनके राज्य से किसी व्यक्ति को बिहार सरकार की जानकारी में लाए बिना गिरफ्तार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राज ने कहा, अगर बिहार सरकार जांच में रोड़ा बनती है तो मेरी पार्टी महाराष्ट्र में मौजूद हर बिहारी को घुसपैठिया बताएगी और उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर देगी। अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था। मैं बिहार के मुख्य सचिव को बताना चाहूंगा कि आपके राज्य के कारण महाराष्ट्र में अपराध काफी बढ़ गया है।

अब्दुल कादिर मोहम्मद यूनुस अनसारी 19 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया था। उसे 11 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। असम व म्यांमार में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था।

सेक्स के लिए क्लर्क को बनाया मैनेजर!

सेक्स के लिए क्लर्क को बनाया मैनेजर!

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में शनिवार को एक अय्यासी की "फेक्ट्री" का भांडाफोड हुआ है। फेक्ट्री मालिक यहां अपनी महिलाकर्मियों को प्रमोशन का लालच देकर हवश का शिकार बनाता था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रमोशन की इसी योग्यता के आधार पर एक महिला क्लर्क को कंपनी की मैनेजर बना दिया गया। लेकिन अब उसी मैनेजर ने आरोपी उद्योपति के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जयपुर पुलिस के अनुसार यह "फेक्ट्री" यहां विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थिति है। फेक्ट्री मालिक पर उसी की मैनेजर ने देहशोषण आरोप लगाया है। महिला की ओर से दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि है कि फैक्ट्री मालिक कई सालों से उसका देहशोष्ाण करता रहा है और ऎसी वह अकेली पीडिता नहीं है।

टोंक फाटक निवासी 38 साल की यह महिला पिछले कई सालों से विश्वकर्मा के रोड न. 9 स्थित इस फैक्ट्री में कार्यरत है। उसने आरोप लगाया है कि क्लर्क के पद पर काम की शुरूआत करने के बाद उसे कई तरह का प्रलोभन देकर फैक्ट्री मालिक ने मैनेजर बना दिया। पिछले तीन-चार साल से फैक्ट्री मालिक उसका देहशोष्ाण करता था।

पैसों के लिए शर्लिन ने किया सेक्स

पैसों के लिए शर्लिन ने किया सेक्स

मुंबई। एडल्ट मैगजीन "प्लेब्वॉय" के लिए न्यूड होने वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह किसी सैक्सी फोटो को लेकर नहीं बल्कि पैसे लेकर सेक्स करने को लेकर चर्चा में है। खुद शर्लिन ने कहा है कि अब भी उसे इस काम के लिए आफॅर आते हैं।

शर्लिन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर पहले "जस्ट अ गर्ल" लिखा जिसको स्वीकारते हुए टि्वट किया कि डियर ऑल,सबसे पहले मैं यह क्लियर कर देना चाहती हूं कि इन कनफेशंस का मकसद पब्लिक सिम्पथी बटोरना नहीं है। इनका मकसद यह भी नहीं है कि बुरी लड़की अच्छी बन गई। मैं कुछ बताना चाहती हूं।

उसने लिखा कि मुझे अब भी अपने टि्वटर अकाउंट पर ऎसे कई लोगों के ऑफर मिलते हैं जो पैसे देकर मेरे साथ सेक्स करना चाहते है। वहीं इस बात को भी कबूला कि मैं कई बार पैसों के लिए सेक्स कर चुकी हूं और मैं सेक्स को उस वक्त एंजॉय करती हूं। गौरतलब है कि शर्लिन ने प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए कुछ समय पहले न्यूड फोटो शूट करवाया था।

प्रसव के दौरान अस्‍पताल में बनाया महिला का एमएमएस!

प्रसव के दौरान अस्‍पताल में बनाया महिला का एमएमएस!  प्रसव के दौरान अस्‍पताल में बनाया महिला का एमएमएस! 

दुर्ग. छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आजकल एक अश्‍लील पूल पार्टी आयोजित होने के चलते विवाद और चर्चा में है ही, अब दुर्ग में भी शर्मसार होने वाली एक घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर एक महिला का प्रसव के दौरान एमएमएस बनाने का आरोप लगा है। हद तो यह है कि आरोपों से नाराज अस्पतालकर्मी मरीजों की जान से खेलने लगे हैं। डॉक्टर्स भी उनका साथ दे रहे हैं। शुक्रवार को अस्‍तपाल के तमाम कर्मचारी और डॉक्‍टर, दोनों कुछ घंटों के लिए हड़ताल पर चले गए। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अस्पताल में काम ठप रहा। इस दौरान आए मरीजों, यहां तक कि प्रसव के लिए आईं महिलाओं को भी लौटा दिया गया।


27 अगस्त को कैंप-1 भिलाई की शबनम बानो को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। प्रसव वार्ड में डॉक्टर समेत 11 लोग थे। शबनम की जेठानी खुर्शीद ने यह शिकायत की थी कि शबनम के प्रसव के दौरान वहां मौजूद अस्पताल के स्टाफ द्वारा मोबाइल से वीडियो क्लिपिंग तैयार की जा रही थी। इसका विरोध करने पर वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने उनके साथ बदसलूकी की और धमकाया। मामले में 29 अगस्त को खुर्शीद की रिपोर्ट पर 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने उसी दिन 7 लोगों को सस्पेंड कर दिया। अब अस्‍पताल के डॉक्‍टर्स और कर्मचारी निलंबन का विरोध कर रहे हैं।
विरोध में दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन और डॉक्टर्स के संगठन एक हो गए हैं। शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ ने एकजुट होकर जिला अस्पताल से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्टरेट पहुंचे। अस्पताल में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सभी निलंबित कर्मचारियों व इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो सोमवार को फिर रैली निकालकर विरोध करेंगे।
डॉक्‍टर्स और कर्मचारी दोपहर 12 बजे ड्यूटी पर लौटे। इस दौरान मरीजों को खासी परेशानी हुई। इमरजेंसी के लिए तैनात डॉक्टर्स ने सामान्य मरीजों की जांच न कर उन्हें बैरंग लौटा दिया। इस बीच प्रसव के लिए आईं दो मरीजों को भी सीधे लौटा दिया गया। डॉक्‍टर और कर्मचारी हड़ताल को जायज ठहरा रहे हैं वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि आरोपों की जांच करवाई जा रही है और जल्‍द ही स्थिति साफ हो जाएगी। 
 कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि यदि जांच में एमएमएस बनाने की बात गलत साबित होती है तो शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। जचकी के दौरान काम में बाधा डाली गई। वहां 6 महिलाएं भर्ती थीं। व्यवधान होने से अगर किसी के साथ अप्रिय स्थिति निर्मित होती तो इसका जवाबदार कौन होता। ऐसी हालत में तो कर्मचारी असुरक्षित रहेंगे। कर्मचारियों के बारे में कोई नहीं बोल रहा है। सब अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने में लगे हैं। गलत रंग देकर राजनीति से जुड़े लोगों ने बहुत गलत किया है।   चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि एमएमएस बनाने का आरोप बेबुनियाद है। इसे बेवजह तूल दिया गया, जिससे डॉक्टर्स व कर्मचारियों का मनोबल गिरा है। जिला अस्पताल की छवि को आघात लगा है। केवल आरोप लगाने पर ही अस्पताल प्रबंधन ने 11 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। बेहतर होता कि जांच के बाद कार्रवाई की जाती।



गहलोत की सियासती चाल से मारवाड़ की जाट राजनीती में आया भूचाल


गहलोत की सियासती चाल  से मारवाड़ की जाट राजनीती में आया भूचाल

बाड़मेर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के बाड़मेर दौरे ने कांग्रेस में असंतुष्टो की खाई को और छोड़ा कर दिया .सोनिया के दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संसद हरीश चौधरी को प्रमुख जात नेता के रूप में सोनिया के समक्ष प्रस्तुत कर नए विवाद को जन्म दे दिया .गहलोत की यह चल वरिष्ठ जाट नेताओ राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी ,अल्प्संखयक मामलात मंत्री अमीन खान को तथा उनके समर्थको को फूटी आँख नहीं सुहाया .गहलोत जात विरोधी मने जाते रहे हें ,जिस प्रकार विधान सभा चुनावो में उन्होंने जात उम्मीदवारों का सफाया किया बाद में परसराम मदेरण परिवार को कांग्रेस की राजनीति से दरकिनार किया ,अब वैसी हालत बाड़मेर के जात नेताओ की लग रही हें ,गहलोत ने हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम को दरकिनार कर संकेत दिया की उनके समर्थक जात नेताओ की ही उनके राज में चंडी होगी ,सोनिया के दौरे में जात नेताओ के साथ हुए रूखे व्यवहार से समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता खासे नाराज़ हें ,कार्यकर्ताओ का विरोध समाचार पत्रों की दहलीज़ तक पहुँच गया .गहलोत हरीश चौधरी को मारवाड़ की राजनीती में जातो का कद्दावर नेता बनाने में जुटे हें ,ऐसे में कांग्रेस के पुराने वफादार जात नेताओ में अपने राजनितिक भविष्य को लेकर खलबली मच गई हें ,गहलोत का ,मेवाराम जैन को तवज्जो देना नए समीकरणों का आगाज़ हें ,


कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाड़मेर और जयपुर दौरे में पार्टी के अंदरूनी सियासत के तनाव और बदले हुए समीकरण खुलकर सतह पर आए। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को जहां मंच पर बिठाने के बावजूद बोलने का मौका नहीं दिया गया, वहीं सरकार में वरिष्ठ मंत्री हेमाराम चौधरी और विधायक कर्नल सोनाराम जैसे नेता नीचे से निहारते रहे।

मंच पर पार्टी के सांसद हरीश चौधरी का सियासी सिक्का चला। इसे हैरानीजनक इसलिए माना गया कि पिछले दिनों सीडी कांड में चर्चित हुए विधायक मेवाराम जैन ने सोनिया का आभार जताया और केंद्रीय मंत्री तथा प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक के बार-बार कुर्ता खींचने के बावजूद सरकार की तारीफों के जमकर पुल बांधे।  कांग्रेस के नए-पुराने प्रमुख नेताओं से बात कर इन समीकरणों को समझने की कोशिश की तो सोनिया के दौरे में कांग्रेस का नया सियासी चेहरा सामने आया। पूरे संसाधन झोंककर भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पांव और ज्यादा मजबूती से जमाए रख सकें। अलबत्ता, वे जहां बाड़मेर में बेहतर पॉलिटिकल मैनेजर होने का संदेश दे गए, वहीं जयपुर में उनका सफल शो उस समय दरक गया, जब अफसरों की लीपापोती से नाराज लोग सामने आए। पहले गहलोत के न चाहते हुए विरोधी जयपुर में सोनिया का कार्यक्रम बनवाने में सफल रहे। इससे उनके सियासी प्रबंधन को धक्का लगा। अब कांग्रेस के सियासी समीकरण आने वाले दिनों में करवट बदलते नजर आ रहे हैं।

--

स्वर्णनगरी में तय हुआ हेरिटेज रूट


स्वर्णनगरी में तय हुआ हेरिटेज रूट



 जैसलमेर   स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानी अब हेरिटेज वॉक करते हुए शहर का भ्रमण करेंगे। रास्ते में कलात्मक हवेलियां, नक्काशीदार मकान और अन्य कई ऐतिहासिक स्थान उन्हें नजर आएंगे। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में जैसलमेर में हेरिटेज वॉक के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। अब तक ठंडे बस्ते में नजर आ रही इस योजना पर अब कार्य शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा हेरिटेज वॉक का रूट तय कर दिया गया है। इस पर प्रस्ताव बनाए जाकर 50 लाख रुपए खर्च होंगे।

यह रहेगा रूट

हेरिटेज वॉक के लिए रूट तय कर दिया गया है। जिसके तहत किले के मुख्य द्वार से होकर सालमसिंह की हवेली, शारदा पाड़ा, पटवा हवेली, नथमल हवेली और मुख्य बाजार होते हुए वापस किले के द्वार तक के मार्ग को हेरिटेज वॉक घोषित किया गया है। सैलानी किले के द्वार से रवाना होकर सालमसिंह की हवेली को देखते हुए शारदा पाड़ा में जैसलमेरवासियों का रहन सहन तथा यहां बने मकानों को निहारेंगे। इसके बाद भीतरी हिस्से से ही पटवों की हवेली पहुंचेंगे और उसके बाद नथमल हवेली को देखते हुए मुख्य बाजार में प्रवेश करेंगे।
हेरिटेज रूट पर भ्रमण करेंगे सैलानी निर्धारित किए गए रास्ते का होगा काया कल्प

50 लाख से होगा कायाकल्प

शहरी क्षेत्र में निर्धारित किए गए हेरिटेज वॉक के रास्ते का 50 लाख की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से इस मार्ग पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। आकर्षक लाइटिंग, रोड व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस रास्ते पर चलने वाले सैलानी जैसलमेर की कलात्मकता व ऐतिहासिकता से रूबरू होंगे।

वास्तविक जैसलमेर को निहारेंगे सैलानी
हेरिटेज वॉक का उद्देश्य यही है कि यहां आने वाले सैलानियों को वास्तविक जैसलमेर से रूबरू करवाया जाए। सैलानी इस मार्ग पर चलते हुए कलात्मक हवेलियों के साथ साथ यहां के लोगों की जीवन शैली को भी करीब से निहारेंगे। साथ ही इस मार्ग पर पर्यटन व्यवसायियों का अड्डा भी बन जाएगा। रास्ते भर में कई दुकानें व शो रूम खुल सकते हैं।

यह समस्या भी आ सकती है सामने

हेरिटेज वॉक के रास्ते में कई इलाके रहवासी भी है। इन रास्तों में सैलानियों को हेरिटेज लुक से रूबरू करवाना है। ऐसे में यहां के वाशिंदों को अपने मकानों का बाहरी हिस्सा जैसलमेरी शैली में ही रखना होगा। सूत्र बताते हैं कि इस मार्ग पर पुरातत्व विभाग भी देखरेख कर सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी को मकान आदि की मरम्मत व निर्माण करवाने के लिए स्वीकृति लेनी पड़े। वर्तमान में किले के नजदीकी क्षेत्रों में यह परेशानी बनी हुई है और अब हेरिटेज वॉक पर भी यह परेशानी लोगों के सामने आ सकती है।