शनिवार, 1 सितंबर 2012

नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज


खेल को खेल की भावना से खेले चौधरी
नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बाड़मेर 1 सितम्बर । 56वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस व बैण्डमिंटन प्रतियोगिता का ाुभारम्भ स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर हमीरपुरा में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रमुख मदन कोर की अध्यक्षता में व चौहटन प्रधान ाम्मा बानो के अति विशठ आतिथ्य में एवं समाज सेवी छगनलाल जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खीची, समाज सेवी ताराचंद परमार के विशट आतिथ्य में ाुरू हुई।

इस दोरान आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए।

उन्होने कहा कि इस प्रतियोगी युग में हमें खेल कूद गतिविधियों के साथ साथ शिक्षा पर भी अधिक जोर देना होगा। तभी हम उच्च पदो तक पहुंच पाऐगें। उन्होने कहा कि छात्रछात्राऐं एक लक्ष्य निर्धारित कर चले। और उस लक्ष्य को पाने का मन में सदैव जज्बा रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिला प्रमुख मदन कोर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताऐं प्रेम भाव व आपसी भाईचारे को बाती हैं। उन्होने कहा कि खेलकूद अब केवल मनोरंजन ही नही व्यवसाय बन गया हैं, खेलकूद प्रतियोगिता में ईनाम के तौर पर करोड़ों रूपऐ मिलने लग गए है। वहीं उन खिलाड़ियो को राट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिल रहा है। इसलिए आप भी ऐसा प्रयास करें, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो सकें । इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिविशठ अतिथि चौहटन प्रधान ाम्मा बानो ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में हार या जीत की परवाह नही करनी चाहिए। जो टीम हार जाती हैं, उन्हे अगली बार गल्लतियों को सुधारते हुए अधिक मेहनत से खेलना चाहिए, ताकि विजयश्री प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ मुकेश जैन ने कहा कि खेलकूद से मन स्वच्छ रहता हैं, इसलिए हमें सदैव अपनी रूचि के अनुसार खेल को खेलना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खींची, समाज सेवी छगनलाल जाटव व ताराचंद परमार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेलो की महत्वता के बारे में बताया। कार्यक्रम की ाुरूआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं विधालय की बालकबालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। वहीं विधालय संरक्षक उमर फारूक गौरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विधालय परिवार द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत, सम्मान किया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने विधिवत्पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोाणा की। कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्रबंधक खेतराज राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं संचालन खेमीचंद सोलंकी ने किया। स्वागत भाण विधालय प्रधानाध्यापक दिनेश खत्री ने दिया।

इस अवसर पर जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, सुरेश जाटोल, प्रेम परिहार, टीकमाराम गोयल, अमृतलाल जाटोल, सपना चौहान, गोरधनसिंह जहरीला, महेश कुमार दादाणी, दुर्गा भार्गव, सीमा परमार, सविता व्यास, जगदीश, पिं्रयका चौहान, धमेन्द्र फुलवारिया, मीर मौहम्मद, बरकत खां, हिमामुदी, पंकज परिहार, चम्पालाल बेनिवाल, रमेश जोशी, लखदान चारण, खीमराज पंवार, सवाईसिंह, पदमाराम, अमृत जैन, गुणेशाराम, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें