आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने पर
नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,के तत्वाधान में राजस्थानी छात्रा परिषद् और राजस्थानी मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट परीक्षा के दिन नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जाएगा ,समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ओम पुरोहित कागद तथा राणा के चेयरमेन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल नाशी करने को लेकर नौ सितम्बर को कला दिवस मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की इस दिन आरटेट के समस्त परिक्षार्थियो को काली पट्टी भेंट की जाएगी जिसे विरोधस्वरूप बाँध कर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ,इसके लिए राजस्थानी मोतियर परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर के सानिध्य में एक कम्मेती का गठन किया गया हें ,समिति महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ने बताया की समिति में रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,राजेंद्र सिंह भीयांड ,तेजा राम हुड्डा ,गणेश भील को शामिल कर इन्हें कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए रविवार को स्थानीय महावीर पार्क ग्यारह बजे में बैठक आयोजितकी जाकर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे ,उन्होनेर बताया की परीक्षा से एक दिन पहले बाड़मेर के समस्त जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,साहित्यकारों ,कवी तथा लेखको को भी काली पट्टी भेंट कर सहयोग की अपील की जायेगी .
नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,के तत्वाधान में राजस्थानी छात्रा परिषद् और राजस्थानी मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट परीक्षा के दिन नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जाएगा ,समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ओम पुरोहित कागद तथा राणा के चेयरमेन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल नाशी करने को लेकर नौ सितम्बर को कला दिवस मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की इस दिन आरटेट के समस्त परिक्षार्थियो को काली पट्टी भेंट की जाएगी जिसे विरोधस्वरूप बाँध कर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ,इसके लिए राजस्थानी मोतियर परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर के सानिध्य में एक कम्मेती का गठन किया गया हें ,समिति महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ने बताया की समिति में रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,राजेंद्र सिंह भीयांड ,तेजा राम हुड्डा ,गणेश भील को शामिल कर इन्हें कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए रविवार को स्थानीय महावीर पार्क ग्यारह बजे में बैठक आयोजितकी जाकर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे ,उन्होनेर बताया की परीक्षा से एक दिन पहले बाड़मेर के समस्त जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,साहित्यकारों ,कवी तथा लेखको को भी काली पट्टी भेंट कर सहयोग की अपील की जायेगी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें