गुरुवार, 19 जुलाई 2012

जैसलमेर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर ..जयपुर से आई विशेष जांच टीम

जैसलमेर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर ..जयपुर से आई विशेष जांच टीम
टीम ने कच्ची बस्तियों को कच्ची बस्ती मानने से किया इनकार
नाम कच्ची बस्ती, बने हुए हैं बंगले
loading...

जैसलमेर  बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक में गत माह जैसलमेर की कच्ची बस्तित्यो के गौरख धंधे नाम से चली श्रंखला बदज समाचारों की मुख्यमंत्री के आदेशो के बाद जयपुर से जांच दल ने जैसलमेर पहुँच काची बस्तियों की जांच की ,टीम ने काची बस्तियों में बने आलिशान बंगलो तथा सुविधाओ को देख कच्ची बस्ती मानने से इनकार कर रिपोर्ट स्वायत शाशन विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपने की बात कही ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने जैसलमेर में कच्ची बस्तियों में पनपे भू माफियो को लेरकर जोरदार खुलाशा किया था .जिस शहर की कच्ची बस्तियों में आलीशान मकान बने हुए हैं वहां आईएचएसडीपी जैसी योजनाओं का मतलब ही नहीं है। यह योजना तो झुग्गी झोपडिय़ों वाली कच्ची बस्तियों के लिए हैं, जैसलमेर की कच्ची बस्तियां तो ऐसी नहीं है। जैसलमेर में चल रही आईएचएसडीपी योजना की जांच करने जयपुर से आई एजी ऑडिट टीम ने यह टिप्पणी की है। टीम ने यह टिप्पणी कर इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डवलपमेंट प्रोजेक्ट पर ही प्रश्र चिह्न लगा दिया है।

गौरतलब है कि कच्ची बस्तियों के विकास के लिए सरकार ने आईएचएसडीपी योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत कच्ची बस्तियों में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

साथ ही साथ सर्वेधारियों को कच्चे मकान से पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जा रही है। जैसलमेर में इस योजना के तहत 6 करोड़ से भी अधिक खर्च हो चुके हैं।

जहां सरकार करोड़ों रुपए लुटा रही है वहां ऑडिट टीम ने जैसलमेर की कच्ची बस्तियों को कच्ची बस्तियां ही मानने से इंकार कर दिया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस योजना के तहत जैसलमेर को मिलने वाला बजट रुक सकता है।

यहां तो आलीशान मकान बने हुए हैं : जैसलमेर शहर की कच्ची बस्तियों में आालीशान मकान बने हुए हैं। आडिट टीम ने जब निरीक्षण किया तो उन्हें कई बस्तियों में शानदार जैसलमेरी पत्थरों से बने मकान दिखाई दिए। इन्हें देखने पर ही उन्होंने योजना पर सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार कच्ची बस्तियों में जिस समय सर्वे हुआ तो उस समय नगरपालिका के कर्मचारियों की मिलीभगती से कई भूमाफियाओं ने कब्जे कर सर्वे नंबर ले लिए थे। रातों रात कब्जे हो गए और लोगों को 900 रुपए में भूखंड मिल गया। वर्तमान में शहर की बबर मगरा व गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में पहले से ही सर्वाधिक पक्के मकान बने हुए हैं।


प्रथम फेज के तहत पहली किश्त 21 हजार 94 रुपए की एडवांस और कुर्सी तल तक काम पूरा होने पर दूसरी किश्त 21 हजार 94 रुपए की दी जानी है। वहीं छपना लेवल तक काम पूरा होने पर तीसरी किश्त 24 हजार 610 रुपए की तथा काम पूरा होने पर चौथी किश्त 3500 रुपए की दी जानी है। इसी प्रकार द्वितीय फेज में पहली किश्त 33 हजार 297, दूसरी किश्त 33 हजार 297, तीसरी किश्त 38 हजार 847 तथा चौथी किश्त 5550 रुपए है।

आईएचएसडीपी योजना के तहत शहर की कच्ची बस्तियों में विकास कार्य करवाए जाने हैं। नगरपरिषद द्वारा शहर की कच्ची बस्तियों में सीवरेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट व पानी निकासी संबंधी कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए भी सरकार इस योजना के तहत सर्वेधारियों को मकान बनाने के लिए सहायता राशि भी दे रही है। जैसलमेर में दोनों फेज मिलाकर कुल 2400 सर्वेधारियों को मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जानी है। प्रथम फेज में चिह्नित सर्वेधारियों को चार अलग अलग किश्तों में 70 हजार 298 तथा द्वितीय फेज में चिह्नित सर्वेधारियों को चार किश्तों में 1 लाख 10 हजार 991 रुपए दिए जाने हैं।

जयपुर से आई टीम ने शहर की कच्ची बस्तियों को कच्ची बस्तियां ही नहीं माना

581 पट्टा धारकों ने अब तक नहीं ली दूसरी किश्त तथा दूसरी किश्त लेने के बाद 362 ने अभी तक नहीं ली तीसरी किश्त

इधर जैसलमेर आयुक्त ने भी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर के बाद जांच के आदेश दिए थे ,.

जिला परिषद् सदस्य सहित पांच की मौत के बाद कपुरडी में सन्नाटा पसरा

जिला परिषद् सदस्य सहित पांच की मौत के बाद कपुरडी में सन्नाटा पसरा 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पांच व्यक्तियों की गंगानगर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर कपुरडी गाँव में सनात पसरा हें ,पूरा गाँव शोक में डूबा हें .सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर राजियासर के पास बुधवार शाम को ट्रक-कार की टक्कर में कार में सवार दो लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।मरने वालो में जिला परिषद् सदस्य उगराराम चौधरी भी शामिल हें .उगराराम कपुरडी में चले भूमि अवाप्ति के विरोध अभियान में प्रमुख नेता रहे थे .उनके निधन की खबर से  जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सूरतगढ़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। मृतक गांव कपूरड़ी (बाड़मेर) के रहने वाले बताए गए हैं। राजियासर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मिले पैन कार्ड में एक व्यक्ति का नाम सोनाराम जाट व एक का नाम उगमाराम लिखा है। 

कार में सवार लोग बीकानेर की ओर से आ रहे थे, जबकि ट्रक सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहा था। शाम पौनेे सात बजे राजियासर से एक किलोमीटर दूर कार व ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों की सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल महिला को राजियासर में तैनात 108 की मदद से श्रीगंगानगर रेफर किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर पूछताछ करने पर उगमाराम जिला परिषद सदस्य बताया गया है, जबकि सोनाराम ठेकेदार है। पुलिस ने पांचों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर कार को तोड़ कर शवों को बाहर निकाला गया।सभी पांच के शव बाड़मेर कपुरडी लाये गए हें .

बुधवार, 18 जुलाई 2012

PICS: लड़कियों का ये क्रूर पंचायती फरमान, फैसला सुन सब हैरान !

लखनऊ. यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव दुधाहेड़ी और मोघपुर में युवतियों ने पंचायत बुलाकर जींस न पहनने और मोबाइल न रखने का संकल्प लेते हुए ऐसा न करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस पंचायत में नाखुन नहीं बढ़ाने सहित कई फैसले लिए गए। लड़कियों की इस पंचायत ने पश्चिमी यूपी के लोगों को चौंका दिया है। पंचायत की अगुवाई कर रही किशोर उम्र की वैशाली ने कहा, ‘जब इटली से आकर सोनिया गांधी भारतीय पहनावा पहनती है तो हम क्यों नही पहनते। हमें भी जींस छोड़ कर सलवार- कुर्ता ही पहनना चाहिए।’
PICS: लड़कियों का ये क्रूर पंचायती फरमान, फैसला सुन सब हैरान  !  PICS: लड़कियों का ये क्रूर पंचायती फरमान, फैसला सुन सब हैरान  ! 
इस पंचायत में शामिल किशोरियों ने बागपत के असारा गांव की मुस्लिम बिरादरी की पंचायत से जारी फरमान का काफी कुछ समर्थन किया। वैशाली और सोनम बलियान का कहना था कि जींस पहनना और मोबाइल रखना ही महिलाओं के शोषण का कारण बनता है, इसलिये आज वे संकल्प लेती है कि अब न तो जींस पहनेंगी और न गांव में रहते बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल करेंगी। किशोरियों ने दूसरे गांव की सभी लडकियों को जगाने का एलान भी किया। पंचायत की संचालक सोहनबीरी ने चेतावनी दी कि अगर कोई इस फैसले को नहीं मानेगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
 लव मैरिज का विरोध इस फतवे में 'लव मैरिज' के बारे में कहा गया कि इस तरह की शादियां लंबे समय तक नहीं चलती हैं। प्रेम विवाह के ही संबंध में पूछे गए सवाल पर मुफ्तियों ने कहा कि अगर लड़की सच्चे मन से दृढ़ निश्चय के साथ इस्लाम कुबूल करती है और निकाह इस्लामिक रीति रिवाज से ही होता है तो ही शादी जायज है। सूबे के बागपत जिले में पंचायत ने अनोखा तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा कि गांव की 40 साल तक की कोई महिलाएं व युवतियां बाजार नहीं जाएंगी। पंचायत का तर्क है कि ऐसा करने से छेड़खानी की घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी। बागपत के आसरा गांव में लगाई गई इस पंचायत में मुस्लिम बिरादरी के कई लोग शामिल हुए थे और महिलाओं की आजादी को कैद करने का यह अनोखा फरमान सुना दिया गया।पंचायत ने कहा कि गांव के बाहर लगने वाले बाजार में 40 साल उम्र तक की कोई महिला नहीं जाएगी। साथ ही इस उम्र तक की महिलाएं गांव या उससे बाहर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगी। पंचायत ने साफ किया अगर इस फरमानों का किसी ने उल्लंघन किया तो फिर पंचायत लगाई जाएगी और उसमें उसकी सजा तय की जाएगी बॉडी स्कैन गैरइस्लामिक मुजफ्फरनगर। मुसलमानों की प्रमुख संस्था देवबंद दारूल उलूम ने पूरे शरीर का स्कैन न कराने का फतवा जारी किया है। उसने इसे शरीयत कानून के खिलाफ बताया है। एक सवाल का जवाब देते हुए फतवा जारी किया गया था। इज्जत खातिर दी जाती है मौत मेरठ। खाप पंचायतों के फैसले कि अपने गोत्र में शादी नहीं कर सकते हैं। शादी करने के बाद आपको सजा के तौर पर गांव से बहिष्कृत कर दिया जाता है। यहां तक कि कई जगहों पर प्रेमी युगल की हत्या तक कर दी जाती है।

आयकर अधिकारी की कार से तीन लाख से भरा बैग चोरी


जयपुर। त्रिपोलिया बाजार में बुधवार दोपहर बदमाशों ने आयकर अधिकारी की कार के पास 10-20 रुपए के नोट गिराकर ड्राइवर का ध्यान हटाया और कार में रखा तीन लाख रुपए से भरा बैग चुरा ले गए। चोरी गया बैग अधिकारी के मामा का था। सूचना मिलने पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि वारदात के शिकार मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी मुकेश मीणा मानसरोवर में एक स्कूल में लैक्चर हैं। वे अपनी भांजी आयकर अधिकारी रोशंता मीना और भांजे समयवीर सिंह के साथ जोरावर सिंह गेट स्थित आयुर्वेद संस्थान में भर्ती अपनी बहन मिलने उनके साथ कार में जा रहे थे। रोशंता कुछ बर्तन खरीदने त्रिपोलिया बाजार गईं।





स्कार्पियों कार को पार्किंग में खड़ा करने के बाद वे तीनों दुकान नंबर 107 पर बर्तन खरीदने चले गए। कार में ड्राइवर मुकेश बैठा था। तीन युवक कार के पास आए और 10-20 रुपए के नोट गिराकर ड्राइवर को उसके नोट गिरने की कहीं। ड्राइवर ने रुपए से मना कर दिया। इसके बाद तीनों युवक इधर-उधर हो गए। कुछ देर बाद वे वापस लौट। उन्होंने ड्राइवर को फिर से रुपए गिरे होने की कही और बातों में लगा लिया।

इसी दौरान एक युवक ने कार के दूसरी ओर का गेट खोलकर बैग चुरा लिया। युवकों के जाते ही ड्राइवर ने पीछे की सीट पर देखा तो बैग गायब था। तब उसने चिल्लाकर मुकेश, रोशंता और समयवीर सिंह को बुलाया। लेकिन उन युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।

PHOTOS: पुलिस ने स्टूडेंट्स पर भांजी लाठियां

PHOTOS: पुलिस ने स्टूडेंट्स पर भांजी लाठियां   PHOTOS: पुलिस ने स्टूडेंट्स पर भांजी लाठियां PHOTOS: पुलिस ने स्टूडेंट्स पर भांजी लाठियां  PHOTOS: पुलिस ने स्टूडेंट्स पर भांजी लाठियां 

जयपुर। राजस्थान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष के रिएडमिशन पर रोक के विरोध में और राजस्थान कॉलेज में एक छात्र की हॉस्टल के छात्रों द्वारा पिटाई किए जाने के मामले में छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया।

इस दौरान छात्रों ने कुलपति सचिवालय और यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके मामले पर काबू पा लिया। पुलिस ने राजस्थान कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, सतवीर चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कानाराम जाट सहित कई छात्रों को पकड़ा और थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक किसी छात्र की गिरफ्तारी नहीं दिखाई थी।

पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्रों के मामूली चौगटे आई है। उधर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा, सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कुलपति सचिवालय का घेराव करके विरोध जताया।


क्या था मामला:राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राजस्थान कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के रिएडमिशन पर रोक लगाई है। अनुशासन का पालन नहीं करने पर यह रोक लगाई गई है। इस रोक को हटाने के लिए सुरेंद्र चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन किया। उधर राजस्थान कॉलेज के एक छात्र के साथ मंगलवार को मारपीट हुई थी। नॉन हॉस्टल के छात्रों ने शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया। बदले में मिले पुलिस के डंडे।

महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 को


महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 को


बाड़मेर   भादरेश में महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 जुलाई को मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य रेवंत दान एवं सोहनलाल जैन ने बताया कि भादरेश में चारण कुल चिंतामणी ईसरा सो परमेसरा से विभूषित महात्मा ईसरदास बारहठ का 554वां जन्मोत्सव शनिवार सावण सुदी द्वितीय को भादरेश में मनाया जाएगा। इसके सुबह 7 से 9 बजे तक आरती तथा ९से११बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी। महाप्रसादी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। महोत्सव से एक दिन पहले शुक्रवार को रात 10.0० बजे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात के गायक कलाकार जयदेव एंड पार्टी तथा योगेश बोगसा एंड पार्टी की ओर से भजन, चिरजाएं तथा काव्य पाठ प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सी.डी देवल तथा अध्यक्षता पूर्व सांसद मेजर मानवेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल, राज वेस्ट पावर भादरेस के प्रबंधक कमलकांत, जनता दल पूर्व अध्यक्ष अर्जुनदान देथा, नाहर सिंह जसोल, कमिश्नर इन्कमटेक्स करणीदान देथा, भारतीय राजस्व सेवा के रघुवीरसिंह बोगसा, नारायण बारेट, शिव एसडीएम नखतदान बारहठ व वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान देथा होंगे।

आयोजन समिति के सदस्य अभयकरण एवं संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आई श्री कंकु केसर मां गढ़वाड़ा राजसमंद व पूज्य स्वामी प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ का सान्निध्य रहेगा।

भाजपा व एनडीए की एकता को बल मिलेगा


भाजपा व एनडीए की एकता को बल मिलेगा
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने अपने पिता की जीत के लिए लक्ष्मीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना की
जैसलमेर बाड़मेर- जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह जसोल को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति का दावेदार बनाए जाने से भाजपा व एनडीए की एकता को बल मिलेगा।

जैसलमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं पुत्र होने के नाते खुश हूं कि मेरे पिता को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। जहां तक मेरा मानना है कि उनका अनुभव और उनके भारतीय राजनीति में योगदान को देखते हुए वे इस पद के योग्य उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी व एनडीए में इतने वर्षों की सेवाओं को देखते हुए उन्हें इस बार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि जसवंत सिंह का व्यक्तिगत संपर्क है और सभी पार्टियों में उनकी अच्छी छवि है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बेहतर छवि के कारण जाने जाते हैं। इसलिए उनकी जीत की संभावनाएं ज्यादा है। मैं कामना करता हूं कि उनकी जीत भारतीय राजनीति को नई दिशा देगी और देश के विकास में अहम योगदान साबित होगी। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बनाए जाने पर जैसलमेर बाड़मेर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जसवंत सिंह के पुत्र एवं पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने अपने पिता की जीत के लिए सोमवार की रात्रि में दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।

डींगल भाषा के महान संत ईश्वरदास की जयंती पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान

डींगल भाषा के महान संत ईश्वरदास की जयंती पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता शंघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर जिले के भादरेश गाँव में शनिवार को आयोजित होने वाली मरुधरा के महान संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्शव पर आयोजित कार्यक्रम के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की जोधपुर संभाग के उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार भादरेश में आयोजित होने वाले संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विद्वान लोग शामिल हो रहे हें ,राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शमिलित करने की मांग को लेकर बाड़मेर में समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में भादरेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .राजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की भादरेश में हस्ताक्षर अभियान की तयारी पूर्ण कर ली गयी हें .उन्होंने बताया परिषद् के पदाधिकारियों को जिम्मेदारिय दी गयी हें

भाई ने रेप के बाद तेल छिड़का,90 फीसदी जली

भाई ने रेप के बाद तेल छिड़का,90 फीसदी जली
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कुरावली थाना इलाके में बुधवार को एक लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसके चचेरे भाई ने जिंदा जला दिया। युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार कुरावली कस्बा के कौआटौला में एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को अकेला पाकर उसके साथ दुराचार किया। बात खुलने के डर से उसने मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया। लड़की को 90 प्रतिशत जली अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ् मामला दर्ज करा दिया गया है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव
संबंधित ग्राम पंचायतों मे निषेधाज्ञा जारी

बाडमेर,18 जुलाई। जिले में पंचायत समिति धोरीमना की ग्राम पंचायत गुडामालानी, सोनडी व गंगासरा, पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सेवनियाला, पंचायत समिति िव की ग्राम पंचायत फोगेरा व बीजावल, पंचायत समिति बाडमेर की ग्राम पंचायत राणीगांव व मारूडी तथा पंचायत समिति चौहटन की ग्राम पंचायत मिठडाउ में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव के मद्दे नजर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 144 के तहत उक्त ग्राम पंचायतों की सीमा में निषेधाज्ञा जारी की है। उप चुनाव 20 जुलाई को कराये जाएगें।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त ग्राम पंचायतों की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अपने पास विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय भास्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दुक, एम.एल. गन आदि तथा अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छूरी, बरछी, गुप्ती, खूखरी, वल्लभ, कटार, धारिया, बघनख जो किसी धातू से भास्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर लेकर नहीं घूम सकेगा व न ही इनका प्रदार्न कर सकेगा। परन्तु वे व्यक्ति जो निक्त एवं अति वृद्ध है और लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते वे लाठी का प्रयोग सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी।

आदो के अनुसार कोई भी व्यक्ति उक्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कानून एवं लोक भांति भंग करने से संबंधित, साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे नहीं लगायेगा, न ही भाशण/उद्बोधन देगा, न ही जुलूस, प्रदार्न, धरना, पहापडाव, पुतला जलावेगा, न ही ऐसे पेम्पलेट, पोस्टर चुनाव सामग्री छपवायेगा, छापेगा या वितरण करेगा या वितरित करवायेगा, न ही ऐसे ऑडियो, वीडियों कैसेट के माध्यम से किसी प्रकार का प्रचार करेगा अथवा करवायेगा।

कोई भी व्यक्ति उक्त ग्राम पंचायतों में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति उक्त पंचायत समिति की ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, कार्यपालक मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, सभा एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं कर सकेगा। साथ ही बिना अनुमति लाउड स्पीकर आदि अन्य ध्वनि प्रसारक यन्त्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा।

यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा। यह आदो 23 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।


अनुज्ञापत्रों के शस्त्रों को जमा कराने के निर्दश  

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव निश्पक्ष एवं भय रहित वातावरण में सम्पन्न करवाये जाने हेतु आयुद्ध नियमों के तहत जारी अनुज्ञापत्रों के भास्त्रों को पुलिस सुरक्षा में रखवाने के निर्दो दिए है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

उन्होने पंचायत समिति धोरीमना की ग्राम पंचायत गुडामालानी, सोनडी व गंगासरा, पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सेवनियाला, पंचायत समिति िव की ग्राम पंचायत फोगेरा व बीजावल, पंचायत समिति बाडमेर की ग्राम पंचायत राणीगांव व मारूडी तथा पंचायत समिति चौहटन की ग्राम पंचायत मिठडाउ की सीमा में निवास कर रहे समस्त भास्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को आदो दिया है कि वे अपने 12 बोर गन, राईफल, पिस्टल, रिवाल्वर एवं एम.एल. गन को संबंधित पुलिस थाने में अस्थाई रूप से जमा करावें। संबंधित थानाधिकारी उक्त भास्त्रों को एक रजिस्टर में दर्ज कर मालखाना में सुरक्षित रखेंगे तथा 23 जुलाई के पचात संबंधित अनुज्ञापत्रधारी को उनका भास्त्र लौटाया जाएगा।

नियन्त्रण कक्ष स्थापित
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में टेलीफोन नम्बर 02982222226 पर राउण्ड दी क्लॉक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की है।

आदोानुसार नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित होंगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982220007 तथा निवास 02982 220008 है।

संबंधित स्थानों पर अवका घोशित
जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उप चुनाव 20 जुलाई को कराये जाएगें।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मतदान होगा, मतदान के दिन संबंधित स्थानों पर 20 जुलाई को सार्वजनिक अवका घोशित किया है।

0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज सिवाना आएगें
बाडमेर, 18 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज सिवाना आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 19 जुलाई को प्रातः 6.00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सिवना आएगें तथा सामाजिक समारोह में िरकत करने के बाद सायं 6.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 20 तथा 21 जुलाई को जोधपुर व रामदेवरा में लोगों के अभाव अभियोग सुनने के बाद 21 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 22 जुलाई को समदडी से प्रातः 6.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे रामसर जाएगे तथा अम्बेडकर छात्रावास का उद्घाटन, मेघवाल समाज छात्रावास के िलान्यास कार्यक्रम के पचात रामसर से प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे समदडी पहुंचेगे।

मेघवाल 23 व 24 जुलाई को पादरू तथा 25 जुलाई को समदडी में जन सुनवाई करने के बाद 26 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे सिवाना में मॉडल स्कूल के िलान्यास समारोह में िरकत करेंगे तथा सिवाना से प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे समदडी पहुचेगे। इसके पचात वे 27 जुलाई को प्रातः7.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

-3-

स्वाधीनता दिवस समारोह 2012 कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक कल
बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कियें जाने वाले विभिन्न कार्योंक्रमों के निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कान्फ्रेस हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित उपस्थित होने के निर्दो दिए हैं।

0-

छात्रवृति राि बैंक खाते में जमा
बाडमेर, 18 जुलाई। अल्पसंख्यक समुदाय विद्यार्थियों के लिए उत्तर मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स योजना के अन्तर्गत वशर 201112 की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत छात्रवृति की राि छात्रों के बैक खाते में जमा करवा दी गई हैं।

कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि मेरिट कम मीन्स एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वशर 201112 की राज्य सरकार से स्वीकृत राि विद्यार्थियों के बैक खाते में जमा करवा दी गई है। उन्होने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति में 145 विद्यार्थियों की राि 9,98,659रूपये एवं मेरिट कम मीन्स में 5 विद्यार्थियों की राि 1,39,500रूपये जमा करवाई गई है। यदि किसी विद्यार्थी के खाते में राि जमा नहीं हुई हो तो वह अपनी बैंक भाखा से सम्पर्क करें।

0-

खुद जसवंत को है जीत का भरोसा

खुद जसवंत को है जीत का भरोसा

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को यकीन है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बहाने एनडीए का कुनबा बढ़ाने में मदद मिलेगी। सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए में जो थोड़ा बहुत बिखराव हुआ था,वो अब एकजुट हो गया है। दिल्ली में उनके आवास पर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  से विशेष साक्षात्कार में सिंह उम्मीदों से भरे नजर आए।

एनडीए ने 16 जुलाई को सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था। भैरोंसिंह शेखावत के बाद सिंह राजस्थान से दूसरे उम्मीदवार होंगे। शेखावत तो एनडीए सरकार के वक्त उपराष्ट्रपति बन गए थे, लेकिन सिंह के लिए वोटों का गणित इतना आसान नहीं है। सिंह ने कहा कि उम्मीदवार हूं इसलिए उम्मीद लेकर चल रहा हूं।

सिंह मानते हैं कि नम्बर गेम मुश्किल और कठिन है। यह दिख भी रहा है, लेकिन चुनाव मात्र आंकड़ों का चुनाव नहीं हैं। इन चुनावों में आंकड़ों से परे सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों का गणित नेगेटिव है, क्या वो पॉजिटिव हो सकता है, ये वक्त बताएगा। क्या राष्ट्रपति चुनाव में संगमा का साथ देकर एनडीए ने गलती की, के सवाल पर जसवंत सिंह ने कहा कि एनडीए और बीजेपी नहीं चाहते थे कि यूपीए को वॉकओवर दिया जाए।

पहले कलाम को उम्मीदवार बनाना चाहते थे, उनके इनकार के बाद संगमा को समर्थन देने का फैसला किया गया। सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर यूपीए और एनडीए दोनों में बिखराव आ गया था। अब यूपीए ने अपना घर संभाल लिया है। सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वे उनसे वोट मांगेंगे जिन्होंने पहले समर्थन किया था और अब भी तैयार हैं। एनडीएके पुराने सहयोगी रहे एआईडीएमके की नेता जयललिता, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और बीएसपी की मायावती से भी वो समर्थन की अपील करेंगे।

चार मासूमों के साथ पिता ने खाया जहर

चार मासूमों के साथ पिता ने खाया जहर
अजमेर. आर्थिक तंगी से परेशान शहर के गौतम नगर निवासी एक पिता दिलीप ने सोमवार रात अपने चार बच्चों वर्षा, रवि, गीता और टीकम के साथ जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर पांचों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार है।

दिलीप का आरोप है कि केसरगंज बाबू मोहल्ला स्थित सूर्यदेव शर्मा आर्य माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उसके दो बच्चों की टीसी के बदले 10 हजार रूपए मांगे। उसके पास रूपए नहीं हैं तथा रूपए मांगने से आहत होकर उसने सामूहिक आत्महत्या के लिए यह कदम उठाया है। टीसी नहीं मिलने से वह बच्चों का दूसरे विद्यालय में प्रवेश नहीं करा पा रहा था। घटना के वक्त दिलीप की पत्नी मीना पीहर गई हुई थी। डीएवी संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक वाई.डी. जिज्ञासु का कहना है कि टीसी के बदले रकम मांगी है तो दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशंसनीय कदम उठाते हुए गुटखे पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने गुटखे के उत्पदान,भंडारण और विक्रय पर पाबंदी लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि गुटखे पर प्रतिबंध के संबंध में केन्द्रीय विधि मंत्रालल से राय लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

जनता का सहयोगी जरूरी
उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी को लागू करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। हालांकि गहलोत ने माना कि सरकार की ओर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुटखा,पान मसाला नहीं खाने और बीड़ी और सिगरेट नहीं पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधा काम कर दिया है। अब आधा काम जनता को करना है। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार गुटखे पर पाबंदी लगा चुकी है।

25 हजार से 10 लाख तक का जुर्माना
गहलोत ने बताया कि चोरी छिपे गुटखे के उत्पादन,भंडारण,विक्रय करने वालों पर 25 हजार से 10 लाख का जुर्माना लगेगा।

125 करोड़ का नुकसान
गहलोत ने बताया कि गुटखे पर पाबंदी से सरकार को 125 करोड़ का नुकसान होगा।

बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू पाबंदी से बाहर
सरकार ने बीड़ी,सिगरेट और तंबाकू पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। गहलोत ने कहा कि तंबाकू पर प्रतिबंध के लिए केन्द्र सरकार को कानून बनाना होगा।

दो बड़े ग्रुप के 17 ठिकानों पर आयकर छापे


 
जयपुर। आयकर विभाग की ओर से बुधवार सुबह शहर में दो अलग-अलग ग्रुप के 17 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे गए है। इनमें 16 ठिकाने जयपुर के हैं और एक ठिकाना कोटपूतली में है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक पहला ग्रुप रियल एस्टेट, गारमेंट्स, जवाहरात व्यवसाय व सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज संचालन से जुड़ा है। दूसरा ग्रुप रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा है। सीतापुरा में एक स्टोन पाउडर की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट भी है।
विभाग की ओर से अंबाबाड़ी स्थित ग्रुप 1 के आवास, एक विवाह स्थल, सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, सी स्कीम, कोटपूतली सहित 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जुटी हुई थी। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई का खुलासा गुरुवार तक होगा। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। आयकर विभाग ने दोपहर तक इस बात का खुलासा नहीं किया था कि 16 ठिकानों से क्या-क्या बरामद किया गया।
ग्रुप 1 के यहां मिलेगी करोड़ों की अघोषित आय: आयकर विभाग के मुताबिक रियल एस्टेट, जवाहरात और इंजीनियरिंग कॉलेज के व्यवसाय से जुड़े व्यापारी के यहां करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। इस ग्रुप से जुड़े व्यवसायियों के यहां अघोषित लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और पर्चियां मिली है।

चिंकारा का शिकार नहीं किया, मांस ख़रीदा था जवानों ने!

बाड़मेर थलसेना के युद्धाभ्यास ‘सुदर्शन शक्ति’ के दौरान बाड़मेर के निंबला गांव में चिंकारा शिकार के मामले में सेना ने जवानों को शिकार करने की बजाय सिर्फ मांस खरीदने का ही दोषी माना है। झांसी में इस मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी हो गई है। इधर, वन विभाग ने इस मामले में पर्याप्त सबूत होने का दावा करते हुए सैन्य अफसरों को 31 अगस्त को फिर से तलब किया है। गौरतलब है कि मामला उजागर होने के बाद सेना व वन विभाग में जांच को लेकर ठन गई थी।  
सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के दौरान वन विभाग के डीएफओ को बुलाया था, लेकिन वे जांच के लिए नहीं गए थे। दूसरी ओर वन विभाग ने भी नोटिस भेजकर सैन्य अफसरों को तलब किया था।

युद्धाभ्यास के दौरान निंबला गांव में सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट कैंप कर रही थी। गत वर्ष नवंबर में बाड़मेर के डीएफओ बीआर भादू ने इस कैंप पर छापा मारा था। इस दौरान तीन चिंकारा के कटे हुए सिर व मांस बरामद हुआ था। सेना की जिप्सी में भी खून के निशान पाए गए थे।