बुधवार, 18 जुलाई 2012

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशंसनीय कदम उठाते हुए गुटखे पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने गुटखे के उत्पदान,भंडारण और विक्रय पर पाबंदी लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि गुटखे पर प्रतिबंध के संबंध में केन्द्रीय विधि मंत्रालल से राय लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

जनता का सहयोगी जरूरी
उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी को लागू करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। हालांकि गहलोत ने माना कि सरकार की ओर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुटखा,पान मसाला नहीं खाने और बीड़ी और सिगरेट नहीं पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधा काम कर दिया है। अब आधा काम जनता को करना है। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार गुटखे पर पाबंदी लगा चुकी है।

25 हजार से 10 लाख तक का जुर्माना
गहलोत ने बताया कि चोरी छिपे गुटखे के उत्पादन,भंडारण,विक्रय करने वालों पर 25 हजार से 10 लाख का जुर्माना लगेगा।

125 करोड़ का नुकसान
गहलोत ने बताया कि गुटखे पर पाबंदी से सरकार को 125 करोड़ का नुकसान होगा।

बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू पाबंदी से बाहर
सरकार ने बीड़ी,सिगरेट और तंबाकू पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। गहलोत ने कहा कि तंबाकू पर प्रतिबंध के लिए केन्द्र सरकार को कानून बनाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें